एसे होता है Facebook Account Hack! जानें पूरा प्रोसेस एवं बचाव के टिप्स

256

फ़ेसबुक अकाउंट हैक के बारे में आजकल काफी ज्यादा चर्चे हो रहे हैं। आए दिन हैकर द्वारा Facebook Account Hack करने के नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं। जिसकी मदद से वह आसानी से किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आईडी को मिनटों में हैक कर लेते हैं।

आजकल हैकर फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए फिशिंग का सहारा लेते हैं। जिसके जरिए आसानी से वह अपने विक्टिम की सारी डिटेल्स जैसे की यूजरनाम और पासवर्ड पता कर लेते हैं। 


Spyware & Malware से Facebook Account Hack कैसे होता है?

1. सबसे पहले हैकर के द्वारा आपके स्मार्टफोन में चुपके से SPY Apps जैसे कि mSPY, FlexiSpy, uMobix नामक ऐप को इंस्टॉल करवाया जाता है।

2. ये ऐप स्पेशल तरीके से डिजाइन की जाती है जोकि इंस्टॉल होने के बाद आपके फोन में हाइड हो जाती है। जिससे आपको पता नहीं चलता है की आपके फोन में कोई ऐप इंस्टॉल हुई है।

3. अब इसके बाद ये SPY Apps आपके कॉल हिस्ट्री, फाइल्स, लॉग्स, डाटा, चैट्स, मीडिया फाइल्स, यूजरनेम, पासवर्ड इत्यादि को ट्रैक करती है।

4. इसके बाद यह ट्रैक की गई इनफॉर्मेशन को हैकर तक पहुंचा देती है। जिसके बाद हैकर आपकी डिटेल से फेसबुक में लॉगिन हो जाएगा और आपके अकाउंट का एक्सेस ले लेगा।


अब वह आपके फेसबुक अकाउंट से किसी भी प्रकार का गलत कार्य कर सकता है। वहीं आपके दोस्तों को लगेगा कि वह आप कर रहे हैं।

कैसे बचाव करें?

  • किसी भी प्रकार की SPY एप्स को फोन में इंस्टॉल हुआ दिखे तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।
  • किसी भी अंजान एप्स को फोन में इंस्टॉल न करें।
  • कोई भी ऐप का MOD वर्जन प्रयोग न करें।
  • ऐप इंस्टालिंग के लिए आप हमेशा प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें।

फिशिंग से फेसबुक आईडी हैक कैसे होती है?

1. फिशिंग से फेसबुक आईडी को हैक करने के लिए हैकर्स सबसे पहले आपको एक फेसबुक Login Page लिंक भेजते हैं जोकि पूरे तरीके से फेसबुक के ऑफिशियल लॉगिन पेज की तरह ही दिखता है।Fake login

2. अब इसके बाद जैसे ही आप वहां पर Username तथा Password डालकर Login पर क्लिक करोगे तो वहां आपको कोई एरर आयेगा।


3. लेकिन आपकी सभी Details हैकर के पास चली जायेगी। फिर हैकर उस डिटेल्स के माध्यम से आपके फेसबुक आईडी को अपने पास लॉगिन करेगा।

4. अब वह आपके आईडी से किसी से पैसे मांग सकता है, कुछ गलत और अश्लील चीज़ें पोस्ट कर सकता हैं। वहीं आपके दोस्त को लगेगा कि वह आप ही हो।

कैसे बचाव करें?

  • सबसे पहले फेसबुक लॉगिन करते वक्त ध्यान रखें कि आप Facebook.com पर ही लॉगिन कर रहे हैं।
  • हमेशा फेसबुक की ऑफिशियल ऐप से ही लॉगिन करने की कोशिश करें।
  • फेसबुक लॉगिन को ब्राउजर से लॉगिन न करें।
  • किसी भी अन-ऑफिशियल लिंक और स्पैम लिंक पर क्लिक न करें।
  • अपनी फेसबुक से संबंधित कोई भी इनफॉर्मेशन किसी अन्य व्यक्ति के साथ बिल्कुल भी शेयर न करें।

फेसबुक अकाउंट हैक होने पर क्या करें?

  • अगर आपको लग रहा है कि कोई और आपका फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है तो तुरंत पासवर्ड को बदल लीजिए।
  • फेसबुक अकाउंट में साथ अपना रिकवरी फोन नंबर जरूर ऐड करें।
  • अपने फ़ेसबुक अकाउंट में two-factor authentication का इस्तेमाल करें।
  • फेसबुक से “Log Out From All Device” करें।

यह भी पढ़ें;


Previous articleफ़ेसबुक पर सभी Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें?
Next articleकिसी भी पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाये?
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

256 COMMENTS

  1. Hello Sir I am from Pakistan And I only understand the Hinglish language. I mean kai jo Hindi/Urdu ab mai comment mai lekh raha ho wo wala Urdu/Hindi use kare, agr aap seraf Hindi use kary gy to hum wos ko nahe samaj skty, Kindly apny posts ko hinglish mai post kare

  2. Sir ak or mather hotaa h fb hack karne ka jiss m fb ka passward aapn aap save ho jataa h vo kase keyya jataa h please sir jaldi hi koa post kejia

  3. Sir Maine apne friend k mobile me id log in kri thi ..usne number aur password change ke Diya hai ..sir plzzz help me….ye kaise theek hoga

  4. Hello sir.
    Me apna fb account ka password bhul gaya hu or jis no se mene account khola tha vo no gum gaya he to. me apna account kese chalu kr sakta hu.
    Plz help me sir.

  5. Sir,koi mera fb account hack ker raha hai. Messege me facebook se otp reset code aaya tha,na hi maine forgotton password kiya tha aur nahi me password bhula hu. Kya hum jaan sakte hai ki kon hack ker raha hai

  6. अच्छा बताया हुआ है भाई अपने इस पोस्ट में बहुत हे he ठीक तरेह से बताया हुआ है धन्येवाद इनफार्मेशन देने ke लिए

  7. Sir Kisi ne meri fb id login karke Mera mobail no hata Diya or wo id email se bhi ad nhi thi to usko wapas kese laye
    Sir please 🙏 help

  8. Sir kisi ne meri fb id login karke mera mobile number hata diya or wo id email se bhi add nhi thi to unko wapas kese laye
    Sir please 🙏 help me

  9. Mera account open ho gaya lekin mujhe yah problem a rahi hai ling ki Sher nahin ho rahi hai

    This site can’t be reachedCheck if there is a typo in aplication2yu.ga.
    DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here