बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले? मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? अगर आपके पास आपका आधार नंबर VID, Enrolment Id नहीं है? और आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें? (Aadhaar Card Kaise Nikale In Hindi?)
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है, की हमसे हमारा आधार कार्ड कहि गुम हो जाता है, और हमें अपना आधार नंबर भी नहीं पता होता। तो ऐसे case में अगर आपको आपका आधार कार्ड डाउनलोड करने में Problem हो सकती है. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की बताऊंगा की मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें? (Aadhaar Card Kaise Nikale In Hindi?)
- आधार कार्ड सुधार (Aadhaar Card Sudhar) कैसे करें?
- आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
दोस्तों यहां में आपको दो तरीके बता रहा हु, आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, अगर आपके पास अपना आधार नंबर है, तो आप first & simple method से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो. लेकिन अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप अपने Registered मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड को निकाल सकते हो.
आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें?
#1 Method: Using Aadhaar Number
#1: सबसे पहले आपको https://eaadhaar.uidai.gov.in/ की साइट पर जाना है, और अपनी Details Enter करनी है.
- अपना आधार नंबर डाले।
- अपना पूरा नाम डाले।
- अपना पिन कोड डाले।
- Captcha Code डाले।
- Request Otp पर क्लिक करें।
#2: अब Terms & Conditions को Agree करे और मोबाइल नंबर Confirm करे.
#3: फिर आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा,
#4: Otp डालने के बाद Download Aadhaar पर क्लिक करे.
अब आपका आधार कार्ड Pdf file में डाउनलोड हो जायेगा, जो की Password Protected होगा, जिसको ओपन करने के लिए अपने नाम के सुरु के चार अक्छर (4 Words in Capital) और Year of Birth डाले।
आपका पासवर्ड किस तरहा का बनेगा, उसे समझने के लिए आप नीचे दिए गए इमेज को देख सकते है.
अब आपका Aadhaar Card Successfully Download & Open हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरहा से आसानी से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की आधार नंबर VID, Enrolment Id से आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें?
यह भी पढ़े: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अब अगर आपके पास आधार नंबर VID, Enrolment Id नहीं है तो जानते है की मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें? (Aadhaar Card Kaise Nikale In Hindi?)
#2 Method: Using Mobile Number
#1: सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in/ की साइट पर जाना है और Aadhaar Enrolment में Retrieve Lost UID/EID पर क्लिक करना है.
#2: अब Retrieve Lost UID/EID पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा।
- अपना पूरा नाम डाले।
- अगर आपके आधार कार्ड में Email Account Add है तो उसे डाले।
- अपना Registered मोबाइल नंबर डाले।
- Captcha Code डाले।
- Send Otp पर क्लिक करे.
#3: अब आपके Registered मोबाइल नंबर Otp आएगा, उसको डाले। otp डालने के बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर आ जायेगा।
अब आप अपने आधार नंबर से आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की आधार नंबर VID, Enrolment Id और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें? (Aadhaar Card Kaise Nikale In Hindi?)
- फेसबुक के लिए Fake Govt Proof ID Card कैसे बनाये?
- Fake Aadhaar Card Maker से नकली आधार कार्ड कैसे बनाये?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
badiya post hai sir, mobile number se aadhar card nikalne ka accha tarika bataya hai aapne.
thanks & keep visit.