आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Sudhar) कैसे करें? अगर आपके आधार कार्ड में कोई information गलत हो गयी है, और आप उसको बदलना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म की तरीक (Date of Birth), Gender को online update और change कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में.
अगर आपसे आधार कार्ड बनवाते समय गलती से कोई गलत information डल गयी है, तो अब आपको tension लेने की कोई जरुरत नहीं है, क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Sudhar) कैसे करें? आप अपने आधार कार्ड में online कोई भी correction or sudhar कर सकते हो, और उसमे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म की तरीक (Date of Birth), Gender और Email Address को online update और change भी कर सकते हो.
- आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें?
- आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
Contents
[Online] Aadhaar Card Update Process क्या है?
- Login With Your Aadhaar Card.
- Data Update Request.
- Upload Your Document.
- Select BPO Service, then Submit.
आप जो भी अपने आधार कार्ड में changes करोगे, वो तुरंत Update नहीं होगा, कुछ verification process के बाद आपके आधार कार्ड की Detail Change हो जाएगी, और आपको sms द्वारा inform भी कर दिया जायेगा।
[Online] Aadhaar Card में आप क्या क्या Changes कर सकते हो?
#1 Name: आप अपना नाम change कर सकते हो जिसके लिए आपको Passport, Driving License, Voter iD में से कोई एक document upload करना होगा।
#2 Gender: अपनी VoterID upload करके आप अपना Gender Update कर सकते हो.
#3 Date Of Birth: DOB change करने के लिए आपको PAN card, Birth Certificate, Voter ID, Passport में से कोई एक document upload करना होगा।
#4 Address: आप अपना पता भी बदल सकते हो जिसके लिए आपको Voter ID, Driving license, Passport, Bank Account Detail, Telephone Bills etc/ में से कोई एक document upload करना होगा।
#5 Mobile Number: Mobile Number change करने के लिए आपको अपने new number को OTP से verify करना होगा।
#6 Email Address: Email ID Update करे के लिए आपको अपने new email id को OTP mail से verify करना होगा।
आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Sudhar) कैसे करें?
#1: सबसे पहले आपको https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/update की साइट पर जाना है.
#2: अब अपना Aadhaar Number or Captcha code डाले और Send OTP पर क्लिक करे.
#3: अब आपके registered phone number पर एक OTP आएगा, उसको enter करें।
#4: अब आप अपने आधार कार्ड में क्या क्या changes और updates करना कहते हो उसको select करे.(यहां पर मैंने सिर्फ example के लिए email को choose किया है, आप कुछ भी कर सकते हो.)
#5: अब अपनी New Email ID डाले और Submit Update Request पर क्लिक करें।
#6: Ab I conform that… पर mark करके Modify पर क्लिक करे.
Now All Done! अब Minimum 24 Hour में आपका Information Update हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म की तरीक (Date of Birth), Gender को online update और change कर सकते हो.
उम्मीद है आपको आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Sudhar) कैसे करें? इस बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- फेसबुक के लिए Fake Govt Proof ID Card कैसे बनाये?
- Fake Aadhaar Card Maker से नकली आधार कार्ड कैसे बनाये?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bhut he acchi post hai sir aapne mere bhut badi provlm solve kar de thanks.
thanks & keep visit.
thank you sir, mere adhar card me sucessfully phone number change ho gya.
thanks & keep visit.