अगर आपको नहीं मालूम कि आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या लिंक है और आप यह पता करना चाहते हैं तो आज की हमारी यह पोस्ट आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे? आपके लिए ही है।
अपने आधार कार्ड से जुड़ी अनेक जानकारियां ऑनलाइन पाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर आप जा सकते हैं। यहां से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा लिंक है यह भी चेक कर सकते हैं। तो फिर चाहे अगर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना हो या फिर इसे वेरीफाई करना हो यह काम बड़ी आसानी से हो सकता है।
- आधार कार्ड कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें?
- आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
बस आपके पास एक मोबाइल होना चाहिएं जिसमें इंटरनेट कनेक्शन हो, तो आप आसानी से घर बैठे अपने आधार में मोबाइल नंबर का पता कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो चलिए देखते हैं की आख़िर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक
जैसा कि हमने आपको बताया आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पता होना हर किसी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि जब आपको पता होता है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है तब आप आधार कार्ड से जुड़ी सारी ऑफलाइन ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर पाते हैं।
इसके अलावा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है और आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं कि आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? तो आप नीचे बताए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इन सभी तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड मैं कौन सा मोबाइल नंबर है यह जान सकते हैं!
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है ये पता लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है ! लेकिन अगर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पता लगाने में कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो कर सकते हैं –
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा! जैसा कि आप देख सकते हैं कि बाएं तरफ में आपको 3 horizontal lines देखने को मिलेंगे तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा menu box ओपन हो जाएगा जिसमें आप को कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। तो आप को उन सब में से Aadhar Service के ऑप्शन पर क्लिक कर दे रहा है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको verify registered mobile/email address का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे एक नए पेज पर redirect हो जाएंगे, इस पेज में आपको verify your number और verify your email का दो ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- तो आपको यहां पर अपना नंबर वेरीफाई करना है इसीलिए आप verify your number को सिलेक्ट कीजिए औरआगे बढ़े।
- इस विकल्प को चुनने के बाद आपको नए पेज पर अपना आधार नंबर डालना होगा।
- उसके नीचे आप वह मोबाइल नंबर डाल दीजिए जो आपको लगता है कि आपका मोबाइल नंबर हो सकता है!
- इतना कर लेने के बाद आपके सामने जो कैप्ट्चा नजर आ रहा है उसको आपको नीचे दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल देना हैं।
- अब आप नीचे दिए गए Send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आ जायेगा।
- जैसे ही आपका ओटीपी वेरीफिकेशन का प्रोसेस पूरा होगा वैसे ही आपकी स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड स्टेटस ओपन हो जाएगा।
- तो यहां पर आपको आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है!
- जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं इसमें आपको आपका आधार नंबर देखने को मिल रहा है और साथ में उसके बगल में exists लिखा हुआ मिल रहा है जिसका मतलब है आपका आधार नंबर active हैं।
- इसके बाद आपको आप के आधार कार्ड से जुड़ी दूसरी जानकारी जैसे आपकी Age, Male, Female सब लिखा हुआ देखने को मिलेगा।
- लेकिन सबसे नीचे आपको Mobile number के जगह पर आप को xxxx लिखा हुआ मिलेगा और उसमें आपको अपने मोबाइल नंबर का सिर्फ last 3 digit ही देखने को मिलेगा।
- तो आप उस तीन डिजिट को ध्यान से देखें और सोचें कि आप के किस मोबाइल नंबर के लास्ट में वो नंबर हैं। और फिर ये नंबर जान लेने के बाद आप पूरी process को दोबारा से कीजिए।
- जो मोबाइल नंबर आपने डाला था अगर वो नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आपको red alert दिखा कर बता दिया जाएगा कि जो नंबर आपने डाला है वो गलत है आपको कोई दूसरा नंबर डालना होगा।
जिसके बाद आप same process को रिपीट करके अपने आधार कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं।
इस तरीके को अगर आप फॉलो करते हैं तो आपके लिए आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगाना काफी आसान हो जाएगा और आप सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।
mAadhar App से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
अगर आपको वेबसाइट से आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने में कोई परेशानी हो रही है तो आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।
- अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से आधार कार्ड में रजिस्टर्ड अपना नंबर देखना चाहते हैं तो आप को उसके लिए सबसे पहले play store पर जाना होगा।
- और प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको mAadhaar App लिखकर सर्च करना होगा। आप इस एप्लीकेशन को जैसे ही सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने ये एप्लीकेशन आ हो जाएगा। तो आप इसके दाहिने तरफ दिखाई दे रहे install के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा जिसके बाद open पर क्लिक करके इसे ऑन कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन को आप जैसे ही ओपन करेंगे वैसे ही आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा तो आप उसे allow कर दीजिए।
- इसके बाद आपके सामने कुछ और जानकारी आ जाएगी, तो आप skip के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया terms & conditions का पेज ओपन होगा। तो इस पेज में आपको नीचे दिखाई दे रहे I consent के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना कर लेने के बाद आपको आपका भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा तो आप अपना भाषा चुन लेने के बाद continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा तो आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए।
- मोबाइल नंबर डाल देने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा, तो आपको उस ओटीपी को MAadhar App में दिए गए जगह पर डाल दीजिए और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने MAadhar App का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आ जाने के बाद आप को All service का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड से जुड़ी सारी सेवाएं प्रदान की जाएगी। तो यहां पर आपको verify mobile/email का भी एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- उस ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको I want to के नीचे verify mobile number, verify email ID के दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो आपको सीधे verify mobile number के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर आप जैसे क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, security captcha code लिखकर डालना होगा।
- तो आप सबसे पहले अपना आधार नंबर डाल दीजिए अब आप अपना वो मोबाइल नंबर डाल दीजिए जो आपके अनुसार आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो सकता है।
- आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको बहुत ही ध्यान से ऊपर दिखाई दे रहे captcha code को डालना होगा।
- Security captcha code डाल देने के बाद आप verify के बटन पर सीधे क्लिक कर दीजिए।
- Verify के बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको आपका आधार नंबर, आपकी उम्र, आपका जेंडर सब कुछ दिखा दिया जाएगा।
- और सबसे नीचे आपको मोबाइल नंबर की जगह पर अपने मोबाइल नंबर के आखिरी तीन नंबर देखने को मिलेंगे तो आप उससे अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।
Note – इस तरीके से तो आप अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर के आखिरी तीन नंबर जानने के बाद अपने नंबर के बाकी छह अंको का पता लगा सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको इस तरीके से पूरे 10 अंक मोबाइल नंबर दिखा दिया जाए तो ये चीज नहीं हो सकती है। क्योंकि आधार कार्ड के ऑफिशियल UIDAI के तरफ से ये परमिशन किसी को भी नहीं है।
- इस तरीके से आप MAadhar App का इस्तेमाल करके आसानी से अपने अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।
तो इस तरीके से MAadhar App से आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई कीजिए। तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे? की पूरी जानकारी मिल गई होगी।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें?
अगर आप टेक्निकल चीज़ें सही से नहीं कर पाते हैं या फिर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ने और फॉलो करने के बाद भी अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो आप नीचे बताए गई बातों को फॉलो कीजिए।
वैसे मैं आपको बता दूं कि आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के जितने भी तरीके होते हैं उन सभी तरीकों में यह तरीका सबसे ज्यादा आसान है क्योंकि UIDAI कस्टमर केयर के द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- UIDAI कस्टमर केयर के द्वारा अगर आप अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Dialer pad में जाना होगा।
- यहां आ जाने के बाद आपको UIDAI के कस्टमर केयर नंबर पर बात करने के लिए आपको 1947 डायल करना होगा क्योंकि ये UIDAI के कस्टमर केयर नंबर है।
- इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपका कॉल लग जाएगा और आपको सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा तो आपको अपनी जानकारी हिंदी में चाहिए इसीलिए जितने नंबर पर हिंदी भाषा बोली जाएगी आपको dialer pad पर उस नंबर को क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको कॉल पर जो भी बातें बोली जाएंगे आपको उसको बिल्कुल ध्यान से सुनना होगा और उसे फॉलो करना होगा।
- आप कॉल पर दिए जा रहे डायरेक्शन को फॉलो करते हुए dialer pad से नंबर press करते जाए!
- जब आप सारे निर्देशों को ध्यान से फॉलो करेंगे तो आपका कॉल कस्टमर केयर सर्विस में काम करने वाले व्यक्ति को लगा दिया जाएगा जो आपसे कॉल पर बात करने से पहले ही आपसे आपके आधार कार्ड की कुछ जानकारी पूछेगा तो आपको वो बता देना है।
- हो सकता है कि कस्टमर केयर वाले आपसे आपका आधार नंबर पूंछे तो आप उन्हें अपना आधार नंबर बता दीजिए।
- आधार नंबर बता देने के बाद कस्टमर केयर वाले आपके आधार नंबर से आप की जानकारी निकाल लेंगे जिसके बाद जब आप उनसे अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पूछेंगे तो वह आपको उसकी जानकारी दे देंगे।
इस तरीके से कस्टमर केयर में फोन करके आप आसानी से बिना किसी तामझाम के अपना आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।
लेकिन इस तरीके से अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को जानने के लिए पहले आपको कॉल पर बोली जा रही बातों को ध्यान से सुनना होगा और उसे फॉलो करना होगा क्योंकि अगर आप बातों पर ध्यान दे ही देंगे तो आप उनके दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो नहीं कर पाएंगे।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने का आसान तरीक़ा
अगर आपको ऑनलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने में कोई परेशानी हो रही है तो आप ऑफलाइन तरीके से भी अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑफलाइन तरीके से अगर आपको अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा।
Note – हो सकता है कि आपको लग रहा होगा कि हम आपको किसी दुकान में जाकर आधार नंबर पता करने के लिए कह रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है हम आपको उस जगह पर जाने के लिए कह रहे हैं जहां पर सिर्फ आधार कार्ड का ही काम किया जाता है। अगर आपको नहीं पता कि आपके इलाके में आधार सेंटर कहां है तो आप Google की मदद से ये जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- जब आप आधार सेंटर में जाए तो वहां पर आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना है या फिर अगर आपके पास आप के आधार कार्ड की xerox कॉपी है तो आप अपने साथ उसे ले जाइए और जब आप आधार सेंटर के ऑफिसर से मिले तो आप उन्हें वो कॉपी दे दीजिए।
- अगर आप के आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर नहीं लिखा हुआ है तो आधार कार्ड सेंटर का कर्मचारी आपसे आपका अभी का मोबाइल नंबर पूछेगा तो आपको उन्हें अपना मोबाइल नंबर बता देना है।
- मोबाइल नंबर बता देने के बाद वो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में
एक ओटीपी भेजेंगे तो अगर आपके मोबाइल पर वो ओटीपी आया है तो आपको उस ओटीपी को उन्हें बता देना है।
- ओटीपी बता देने के बाद आधार कार्ड सेंटर के कर्मचारी आपको अपना फिंगरप्रिंट देने के लिए कहेंगे।
- आपको उन्हें अपना फिंगरप्रिंट दे देना है, फिंगरप्रिंट दे देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वापस से एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- तो आप उन्हें ओटीपी बता दीजिए, ओटीपी बता देते के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
- और आपके मोबाइल पर E- KYC पूरी हो जाने का एक मैसेज आएगा तो यहां पर आपको ” Y ” लिखकर मैसेज भेज देना हैं।
इस तरह से आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा जिसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आना शुरू हो जाएगा और आप ऑनलाइन आधार सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। ऑफलाइन तरीके से आप आसानी से ना सिर्फ अपने आधार कार्ड के मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं बल्कि आप आप चाहे तो आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक भी कर सकते हैं।
ऑफलाइन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
कुछ लोगों को ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करने में परेशानी होती है अगर आपको भी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर पता करने का ऑनलाइन से समझ में नहीं आ रहा है या आपको उसे फॉलो करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो आप ऑफलाइन तरीके सभी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं!
- ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जानने के लिए आपको सबसे पहले पता करना होगा कि आपके इलाके का आधार कार्ड सेंटर कहां है!
- आधार कार्ड सेंटर के बारे में जानने के बाद आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में चले जाएं।
- आधार सेंटर में जाने के बाद आपको वहां के कर्मचारी को अपनी समस्या बताना होगा यानी कि आपको उनसे कहना होगा कि आप अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के बारे में जानना है।
- इसके बाद आधार कर्मचारी आपसे आपका आधार नंबर पूछेगा तो आपने अपने बारे उनको का आधार नंबर बता दीजिए!
- आपकी जानकारी का पुष्टि करने के लिए आधार कर्मचारी आपसे आपका फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन मांगेंगे। तो आपको फिंगरप्रिंट का निशान दे देना है।
- फिंगरप्रिंट की जांच कर लेने के बाद आपके आधार कार्ड से संबंधित सारी डिटेल्स उनके कंप्यूटर पर आ जाएगी जिसके बाद वो आपको देख कर बता देंगे कि आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है!
इस तरीके से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
अगर आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के बारे में जल्दी जानना है तो आप किसी भी साइबर कैफे या फिर किसी भी दुकान में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि उन लोगों को ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर निकालना होता है तो वो 5 से कम टाइम में आपको आपका आधार कार्ड बता देंगे।
इस तरीके से आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको 100 से 200 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं। क्योंकि दुकान वाले आधार कार्ड से संबंधित काम करने के लिए इस तरह की ही फीस चार्ज करते हैं।
कंप्यूटर से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
अगर आप कंप्यूटर के जरिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करके UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे तो आपको थोड़ा नीचे आकर Aadhar service के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन में आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको Verify Aadhar के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज में आ जाएंगे, इस पेज में आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है।
- आधार नंबर डालने के बाद आप मोबाइल नंबर डाल दीजिए और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे captcha code को डालकर send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको आपका ओटीपी मिल जाएगा।
- तो आपको उस ओटीपी को verify कर लेना है।
- जैसे ही आप ओटीपी को वेरीफाई करेंगे वैसे ही आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर आधार कार्ड से संबंधित सारी जानकारी दे दी जाएगी और अगर आपने पहले अपना मोबाइल नंबर दिया होगा तो आपके मोबाइल नंबर का आखिरी तीन डिजिट आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
- जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है!
तो बस इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करके ये जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें?
अगर आप अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना चाहते हैं तो आप ही काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं क्योंकि आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नंबर को वेरीफाई करना काफी ज्यादा आसान है।
ऐसे में अगर आप नहीं जानते है कि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे।
- वेबसाइट के होम पेज पर आ जाने के बाद आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर आ जाने के बाद आपको Aadhaar Services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको Aadhaar Paperless Offline e-kyc (Beta) का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- इस ऑप्शन को चुन लेने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर के जगह पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल देना है!
- आधार नंबर डालने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा, मोबाइल नंबर दर्ज कर देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे हैं कैप्चा कोड को दिए गए खाली जगह पर भरना है।
- इसके बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर दर्ज कर देना है।
- ओटीपी डाल देने के बाद जब आप का ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा तब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको आप के आधार कार्ड से संबंधित सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई दे देगी।
इस तरीके से आप आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए आपको क्या चाहिए?
ऊपर हमने आपको आधार कार्ड से रजिस्टर नहीं कहेंगे लिंक मोबाइल नंबर पता करने के जितने भी तरीके बता रहे हैं आप उन तरीकों का इस्तेमाल कभी कर पाएंगे जब आपके पास ये चीजें होंगी –
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए आपके पास आपके आधार कार्ड नंबर का होना अनिवार्य है क्योंकि बिना आधार कार्ड नंबर के आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता नहीं लगा सकते हैं।
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप के पास मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में से कोई एक गैजेट होना ही चाहिए क्योंकि बिना इसके आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता करने के लिए बताएं गए steps को फॉलो नहीं कर पाएंगे।
- इसके अलावा आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके आधार कार्ड से लिंक आपके मोबाइल नंबर का पता लगा सके।
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?
दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के बाद अगर आपको यह मिलता है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप नीचे बताएगा तरीके को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक कर सकते हैं वह भी सिर्फ 5 मिनट में!
- इस तरीके से आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको वहां पर Get Aadhaar के ऑप्शन में जाकर Book an Appointment पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज जाएगा तो यहां पर आपको Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां पर आप को अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है।
- कैप्चा कोड डाल देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा तो आपको उस ओटीपी को वेरीफाई करने के लिए Submit OTP & Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने पर आप से “What Do You Want To Update” में पूछा जाएगा कि आप को क्या अपडेट करना है ? यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आप proceed के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा, यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिख कर डाल देना हैं।
- और फिर से एक बार आप को send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।
- तो आप को अपनी जानकारी वेरीफाई करने के लिए अपने मोबाइल नंबर पर आए उस ओटीपी को यहां डाल देना हैं व फिर से Save and Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको दिखाई दे रहे terms & conditions के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है। इस बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आप उस पर submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना कर लेने के बाद आपको बुक अपॉइंटमेंट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी तो आपको उस जानकारी का एक प्रिंट आउट ले लेना है।
- इस प्रिंटआउट को आप ले लीजिए और फिर अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाकर उन्हें अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहे।
इस तरीके से आप आसानी से अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते हैं और आधार कार्ड में मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
अगर आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक था लेकिन अब वह मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है या फिर कहीं खो गया है या बंद हो गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप ऑनलाइन तरीके से अभी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के कई सारे तरीके होते हैं तो उनमें से कुछ सबसे आसान तरीकों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
पहला तरीक़ा
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाना होगा!
- आधार कार्ड सेंटर में जाने के बाद आपको वहां के कर्मचारी को अपनी समस्या बतानी होगी और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अपडेट/ करेक्शन फॉर्म भरना होगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भर देना है और सभी जानकारियों को ठीक से पढ़ने के बाद फॉर्म को आधार कार्ड सेंटर के कर्मचारियों को जमा कर देना है।
- फॉर्म जमा करने के साथ आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ₹50 फीस देनी पड़ेगी।
- जब आप अपना फॉर्म और पैसा कर्मचारी को जमा कर देंगे तो वे आपको URN ( update request number ) एक छोटी सी रसीद में दे देंगे।
- इस नंबर को डाल कर आप ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं कि आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं।
इस तरीके से आप आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं! वैसे मैं आपको बता दूं कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए देने के बाद 90 दिनों के अंदर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है।
तो अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में समय लग रहा है तो आपको ध्यान रखना होगा क्योंकि 90 दिन यानी कि 3 महीने के अंदर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
दूसरा तरीक़ा
आजकल लोगों के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ज्यादा आसान हो गया है यहां तक कि अगर उनका पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कहीं खो जाए तब भी वह अपने नए नंबर को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं या यूं कहें कि अपडेट कर सकते हैं।
क्योंकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी होता है ताकि आधार कार्ड की सारी सुविधाओं का लाभ आपको आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिल सके।
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने इलाके के नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाएं।
- इसके बाद आप को आधार एनरोलमेंट फॉर्म भर देना है!
- फॉर्म भरते समय आपको यहां पर वह मोबाइल नंबर लिखना है जो आप अपने आधार कार्ड में लिंक करवाना चाहते हैं या यूं कहें जिससे आप अपने आधार कार्ड पर अपडेट करना चाहते हैं।
- फॉर्म भर लेने के बाद आप उसे एक बार जांच परख लीजिए और उसे कर्मचारी को जमा कर दीजिए।
- इतना कर लेने के बाद आपको कर्मचारी को अपना आधार नंबर देने के साथ-साथ बायोमैट्रिक्स फिंगर प्रिंट देकर अपने आधार कार्ड की जानकारी को वेरीफाई करना होगा।
- सभी जानकारी को वेरीफाई कर लेने के बाद आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ₹50 फीस के तौर पर देनी होगी।
- इतना हो जाने के बाद आपका काम शुरू हो जाएगा और कर्मचारी आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे देगा जिसके द्वारा आप चेक कर सकते हैं कि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने का काम कितना हुआ है!
इस तरीके से आप आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए डाल सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट का स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपने ऊपर बताए गए तरीके से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट किया है तो आप नीचे बताएगा तरीके को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट का स्टेटस जान सकते हैं –
- आपको सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर my Aadhar में Get Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आ जाने के बाद आपको download Aadhar के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो यहां पर आपको check enrollment and update status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन में जाएगा!
- इस पेज में आपको अपना enrollment ID, URN, SRN नंबर में से कोई भी नंबर आपको नीचे डाल देना है।
Note – आपने अगर ऊपर बताए गए तरीके से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अप्लाई किया है तो उन्होंने आपको URN नंबर दिया होगा, आपको उस नंबर को यहां पर डाल देना है।
- नंबर डाल देने के बाद आप को captcha code भर कर submit के बटन पर क्लिक कर देंगे, जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको बता दिया जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर अभी आधार कार्ड में अपडेट हुआ है या नहीं।
इस तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए देने के बाद आप आसानी से उसकी जांच भी कर सकते हैं। तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पता करने से जुड़ू सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
FAQ;
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड में कौन सा नंबर जुड़ा है तो इसके लिए आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाकर Aadhar service पर क्लिक करना है और फिर verify Aadhar पर क्लिक करके अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है। ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने आप के आधार कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी तो आप देख सकते हैं कि आपके आधार कार्ड में कौन से नंबर जुड़ा है!
आधार कार्ड में नंबर चेंज करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना है वहां जाकर आपको update का फॉर्म भर देना है फॉर्म भर देने के बाद आपको उसमें अपना नया मोबाइल नंबर डालना है और ₹50 फीस कर्मचारी को दे देना है। जब आप फॉर्म भरने के साथ ₹50 फीस दे देंगे तो 90 दिनों के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएगा।
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आप को uidai.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको Get Aadhar में Book An Appointment के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आप अपने स्टेट को सिलेक्ट कीजिए और Proceed to Book Appointment के बटन पर क्लिक कर दीजिए इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई कर लीजिए। इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा तो यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर submit पर क्लिक कर दीजिए।
अगर आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर आया है तो आपको ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 90 दिनों का समय लगता है लेकिन कभी-कभी ये काम 30 दिनों में भी हो जाता है।
अगर आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना है या चेंज कराना है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाना होगा।
ऑनलाइन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर देखने के लिए सबसे पहले UIDAI के वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद वेरिफाई मोबाइल नंबर के बटन पर क्लिक कर दीजिए! यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर कैप्चा कोड सारी चीजें डाल कर verify बटन पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के स्क्रीन पर आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आ जाएंगी।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के बारे में कोई सीमा तय नहीं की गई है!
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको समझ में आ गया होगा कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे? इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के जितने भी तरीके होते हैं उन सभी तरीकों के बारे में बताया है तो उन सभी तरीकों में जो तरीका आप को आसान लगता है आप उस तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
तो साथियों आज की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करे? के बारे में अच्छे से जान गये होगे।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.