इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi)

0

इंटरनेट के फायदे! क्या आपने कभी कल्पना की है कि अगर इंटरनेट ना होता तो आपका क्या होता है। हमे पता है आपने कभी इसके बारे में नहीं सोचा होगा, परंतु हम बता दें कि अगर इंटरनेट वर्तमान के समय में भी बंद कर दिया जाए, तो हमारे कई काम अटक सकते हैं।

इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi)

यहां तक कि दुनिया में हाहाकार भी मच सकता है क्योंकि इंटरनेट अब हमारे दैनिक जीवन की आवश्यकता बन चुका है, क्योंकि इंटरनेट से ऐसे कई फायदे प्राप्त होते हैं जो हमारे लिए बहुत ही काम के साबित होते हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में चर्चा करते हैं कि आखिर “इंटरनेट क्या है” और “इंटरनेट के फायदे क्या है (Advantages Of Internet)”


इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट ही वह चीज है, जिसकी वजह से दुनिया भर में मौजूद कोई एक कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर के साथ ऑनलाइन जुड़ा हुआ है। इंटरनेट के अगर पूरे नाम के बारे में चर्चा की जाए तो इसका पूरा नाम इंटरकनेक्टेड नेटवर्क होता है। इसका अगर हिंदी में मतलब निकाला जाए तो ऐसा नेटवर्क जो दो कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम करता है।

इंटरनेट के द्वारा स्टैंडर्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे संक्षेप में आई पी कहा जाता है। दुनियाभर में जितने भी कंप्यूटर मौजूद हैं उन सभी का अपना खुद का व्यक्तिगत ip-address होता है। ip-address के द्वारा किसी भी कंप्यूटर का वेरिफिकेशन किया जा सकता है अर्थात उसकी पहचान की जा सकती है।


इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi)

हमें जब कभी भी ऑनलाइन किसी भी काम को करना होता है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही ख्याल आता है कि हमें सबसे पहले अपने डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करना चाहिए अर्थात इंटरनेट चालू करना चाहिए।

क्योंकि हमें भी यह अच्छे तरीके से पता है कि बिना इंटरनेट को चालू किए हुए हम आगे बढ़ ही नहीं सकते हैं, ना तो हम किसी भी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं, ना ही कोई गेम डाउनलोड कर सकते हैं ना ही नौकरी का फॉर्म भर सकते है।

आइए अब चलते हैं मुख्य आर्टिकल पर और जानते हैं कि इंटरनेट के लाभ क्या है अथवा इंटरनेट के फायदे क्या है (Advantages of Internet) अथवा इंटरनेट के बेनिफिट क्या है।


ऑनलाइन शॉपिंग

इंटरनेट ने हमें यह मौका दिया है कि हम घर बैठे ही शॉपिंग कर सके। हमारे देश में ही करोड़ों लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और दूसरी शॉपिंग वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी वेबसाइट पर लाखों की मात्रा में अलग-अलग प्रोडक्ट मौजूद होते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं और घर बैठे बैठे ही अपना आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे बड़ा बेनिफिट हमें यह प्राप्त होता है कि हमें आइटम की खरीदारी करने के लिए दुकान पर चलकर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। हमें बस अपना इंटरनेट डाटा ऑन करना होता है और उसके बाद किसी भी ब्राउजर में अपनी मनपसंद शॉपिंग वेबसाइट को ओपन करना होता है।

उसके पश्चात अपने पसंदीदा आइटम की बुकिंग करके डिलीवरी एड्रेस डालना होता है और पेमेंट कर देनी होती है। इसके पश्चात 5 से 7 दिनों के अंदर ही हमें हमारा आइटम हमारे घर पर ही प्राप्त हो जाता है। यहां तक कि इंटरनेट के द्वारा ही हम अपने आइटम की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि हमारा आइटम किस जगह पर पहुंचा हुआ है और कब तक हमें डिलीवर हो जाएगा।


घर बैठे पैसे कमाना

इंटरनेट के द्वारा सामान्य से सामान्य व्यक्ति को पैसे कमाने की सुविधा घर बैठे दी जाती है। अगर आपके अंदर कोई कौशल है तो आप अपने कौशल का इस्तेमाल करके इंटरनेट से काम प्राप्त कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आपको आर्टिकल लिखना आता है तो आप इंटरनेट के अलग-अलग ब्लॉग से आर्टिकल लिखने का काम हासिल कर सकते हैं और आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको एप्लीकेशन का निर्माण करने आता है या फिर आपको वेब डिजाइनिंग करने आती है अर्थात आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आता है या फिर ऐसा ही कोई काम आपको आता है, तो आप इससे संबंधित कामों को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं और क्लाइंट या फिर कंपनी के लिए काम करके घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं। इस प्रकार से अपनी फाइनेंसियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी इंटरनेट हमारे लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।

ऑनलाइन बैंकिंग

इंटरनेट की वजह से ही यह पॉसिबल हो पाया है कि हम घर बैठे बैठे ही अपने बैंकिंग से संबंधित कामों को ऑनलाइन निपटा सकते हैं। जिस काम को करने के लिए हमें बैंक में जाना होता है और लंबी लाइन लगानी पड़ती है साथ ही अपना समय भी खराब करना पड़ता है, उसी काम को हम अपने घर बैठे बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं।


जैसे कि आप घर बैठे इंटरनेट के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस की चेकिंग कर सकते हैं, किसी भी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट भी देख सकते हैं अथवा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा इंटरनेट के द्वारा आप नई चेक बुक रिक्वेस्ट कर सकते हैं, एटीएम पिन चेंज कर सकते हैं, एटीएम कार्ड पाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को भी बदल सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट कर सकते हैं, बिजली का बिल भर सकते हैं और ऐसे ही अन्य कई काम ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अंजाम दिए जा सकते हैं।

डोनेशन और फंडिंग

अगर आपको किसी भी प्रकार के पैसे की आवश्यकता है तो इसके लिए आप इंटरनेट पर फंडिंग कैंपेन चालू कर सकते हैं। इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के डोनेशन कैंप का आयोजन समय-समय पर होता रहता है, जहां पर लोग आपकी समस्याओं को समझते हैं और उसके पश्चात सहायता के तौर पर आपकी आर्थिक सहायता करते हैं।

इंटरनेट से डोनेशन पाने के लिए बस आपको अपनी बात को प्रस्तुत करने की आवश्यकता है और साथ ही ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करने के लिए अपने यूपीआई आईडी या फिर बैंक अकाउंट भी लेना है। इसके पश्चात व्यक्ति अपनी इच्छा के मुताबिक आपको डोनेशन देता है।

आप भी चाहे तो इंटरनेट के माध्यम से किसी व्यक्ति की सहायता करने के लिए उसे डोनेशन दे सकते हैं या फिर उसके लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा काफी तेजी से कम समय में अधिक से अधिक फंड इकट्ठा हो जाता है, क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं। इसलिए आपकी बात दुनिया भर के अरबों लोगों के पास तक पहुंच जाती है।

मनोरंजन

घर बैठे या फिर किसी भी जगह पर मनोरंजन करने के लिए इंटरनेट हमारे लिए काफी काम का साबित होता है। आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो इंटरनेट के द्वारा मनोरंजन की प्राप्ति कर रहे हैं। आपको किसी भी प्रकार का गाना क्यों ना सुनना हो, किसी भी प्रकार का वीडियो क्यों ना देखना हो या फिर कोई फिल्म देखनी हो , कोई गेम खेलना हो, इन सभी कामों के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन और वेबसाइट आपको मिल जाती है, जहां पर बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और मनोरंजन कर सकते हैं।

आप चाहे तो इंटरनेट के द्वारा यूट्यूब की सहायता से पुराने से पुराने गाने से लेकर के नए से नए गाने को सर्च कर सकते हैं और वीडियो इत्यादि देख सकते हैं। इंटरनेट आपको मनोरंजन करने के कई तरीके उपलब्ध करवाता है। आप इंटरनेट के द्वारा कॉमेडी, पॉलिटिक्स और अन्य कई कैटेगरी से संबंधित वीडियो देख सकते हैं।

डाटा ट्रांसफर

थोड़े समय के अंतराल में अपने किसी भी प्रकार की फाइल को या फिर किसी भी प्रकार के डाटा को एक जगह से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए दूसरे व्यक्ति के पास तक इंटरनेट के द्वारा पहुंचाया जा सकता है।

पहले जहां किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काफी अधिक समय लगता था, वहीं अब इंटरनेट की वजह से यह काम कभी-कभी तो 1 से 2 सेकेंड के अंदर और कभी-कभी 1 मिनट के अंदर ही हो जाता है।

वर्तमान के समय में हम ईमेल, व्हाट्सएप जैसी एप्लीकेशन के द्वारा सरलता से अपना डाटा और फाइल किसी भी व्यक्ति की ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं या फिर उसके व्हाट्सएप अकाउंट पर भेज सकते हैं और सामने वाला व्यक्ति भी ऐसा कर सकता है। इस प्रकार से इंटरनेट से डाटा ट्रांसफर करना बहुत ही आसान और तेज बना दिया है।

लोकेशन ट्रैकिंग

इंटरनेट के द्वारा आपको जीपीएस की सुविधा दी जाती है। जीपीएस का इस्तेमाल करके आप अपने घर बैठे बैठे ही किसी भी जगह की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं अर्थात किसी भी लोकेशन की इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको गूगल मैप का इस्तेमाल करना चाहिए। गूगल मैप के द्वारा आप किसी भी लोकेशन को देख सकते हैं और साथ ही साथ गूगल मैप की सहायता से आप अपनी मनपसंद की जगह पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं।

अगर आपको किसी जगह पर जाना है और आपको उस जगह पर जाने का रास्ता पता नहीं है तो इसमें जीपीएस आपकी सहायता करता है। जीपीएस के द्वारा यह भी बताया जाता है कि आपकी गाड़ी कितनी स्पीड में चल रही है। जीपीएस के द्वारा आप आसानी से यह भी पता कर सकते हैं कि आपके आसपास कौन सा एटीएम सेंटर मौजूद है और आपके आसपास पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन बिक्री

इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन बिक्री भी करी जा सकती है। हमारे देश में ही ऐसे कई लोग हैं, जो ऑनलाइन बिक्री करके घर बैठे ही पैसे कमा रहे हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग पूरी दुनिया भर में किया जा रहा है।

इसलिए जब आप ऑनलाइन बिक्री इंटरनेट के माध्यम से करते हैं तब आपको पहले से ही भारी मात्रा में लोग मिलना शुरू हो जाते हैं जिसकी वजह से आप काफी अच्छा पैसा शुरुआत में ही कमाना चालू कर देते हैं।

कनेक्टिविटी

दुनिया के किसी भी देश में या फिर दुनिया के किसी भी जगह पर रहने वाले व्यक्ति के साथ हम आसानी से इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं और उसके साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर सकते हैं।

इसके लिए हम सामने वाले व्यक्ति को इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं या फिर वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं या फिर उसे टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टडी

पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि इंटरनेट के द्वारा विद्यार्थी पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। इसके लिए बस उन्हें इंटरनेट पर जाना होता है और संबंधित कीवर्ड को सर्च करना होता है। इसके बाद तुरंत ही उन्हें अपनी इच्छा के मुताबिक रिजल्ट हासिल हो जाता है, जिससे पढ़ाई करना काफी आसान हो गया है।

अगर विद्यार्थी के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल पैदा होता है तो वह गूगल क्रोम, ओपेरा मिनी या फिर दूसरे लोकप्रिय ब्राउज़र के द्वारा आसानी से इंटरनेट की सहायता से अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

यहां तक कि होमवर्क, निबंध लेखन और अन्य स्टडी के कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है।

घर बैठे काम

पहले के समय में जब इंटरनेट इतना अधिक प्रचलित नहीं था या फिर इंटरनेट नहीं था, तो ऐसी अवस्था में लोगों को काम करने के लिए अपने घर से बाहर निकल कर ऑफिस जाना पड़ता था, परंतु वर्तमान के समय में इन सभी में काफी बदलाव हो गया है।

हम अब घर बैठे ही अपने ऑफिस से संबंधित कामों को इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन अंजाम दे सकते हैं। इंटरनेट की बढ़ती हुई उपयोगिता की वजह से कई कंपनियां अब अपने वर्करों को घर बैठे काम करने की सुविधा प्रदान करती हैं।

इंटरनेट की सहायता से हम दुनिया के अलग-अलग जगह पर रहने वाले लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं, अपने वर्क को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और ऑनलाइन मीटिंग भी अटेंड कर सकते हैं।

ऑनलाइन जॉब एप्लीकेशन

इंटरनेट पर बहुत सारे जॉब पोर्टल मौजूद हो गए हैं, जहां से आप आसानी से अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं और उन नौकरी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन इंटरव्यू भी दे सकते हैं। इस प्रकार से इंटरनेट हमारे लिए नौकरी ढूंढने में और नौकरी प्राप्त करने में भी बहुत ही सहायक साबित हो रहा है।

किसी भी प्रकार की नौकरी की जानकारी पाने के लिए आप इंटरनेट पर अलग-अलग नौकरी देने वाली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, वहां पर आपको नौकरी देने वाली कंपनी या फिर व्यक्ति का एड्रेस और फोन नंबर भी मिल जाता है साथ ही नौकरी की डिटेल भी मिल जाती है।

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स

आपके घर में जो डिवाइस मौजूद होते हैं, इंटरनेट उन्हें स्मार्ट बनाने का काम करता है। आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। एग्जांपल के तौर पर आप वाशिंग मशीन, एसी और टीवी इन सभी को इंटरनेट के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग

कंप्यूटर और दूसरे डिवाइस को क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ जुड़ने में मदद करने वाला इंटरनेट ही है। आपकी जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी होती है, जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर जैसे हार्डवेयर चीजों का वर्चुअल वर्जन क्रिएट करने के लिए किया जाता है।

अगर किसी यूजर के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद है तो वह आसानी से क्लाउड कंप्यूटिंग के डाटा को किसी भी जगह पर बैठे हुए एक्सेस कर सकता है।

एडवर्टाइजमेंट

अगर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस चलाते हैं या फिर आप कोई आइटम ऑनलाइन बेचने का काम करते हैं तो उसके प्रमोशन के लिए आप एडवर्टाइजमेंट भी इंटरनेट के द्वारा कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई एडवर्टाइजमेंट प्लेटफार्म मौजूद है जहां पर आप थोड़ा सा पैसा देकर अपनी सर्विस या फिर अपने आइटम की एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं। ऐसा करने से आपके बिजनेस की तरक्की होती है और अधिक से अधिक कस्टमर आपको प्राप्त हो जाते हैं।

प्रसिद्ध होना

यह इंटरनेट का ही कमाल है कि पहले जहां लोगों को फेमस होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था, वही अब घर बैठे बैठे ही लोग प्रसिद्ध हो जा रहे हैं। वर्तमान के समय में शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन के द्वारा काफी जवान लड़के और लड़कियां है, जो भारत के अलावा दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गए हैं।

इस प्रकार से आप भी चाहे तो इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं और शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन पर वीडियो बनाकर के फेमस हो सकते हैं। एक बार फेमस हो जाने के बाद आपको अलग-अलग कंपनी के द्वारा ब्रांड प्रमोशन के लिए भी बुलाया जाता है और इसके बदले में आपको पेमेंट भी की जाती है।

समाचार पाना

पहले के समय में देश और दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी पाने के लिए हमें अपने घर तक समाचार पेपर आने का इंतजार करना पड़ता था। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह था कि जो घटनाएं घटित हुए थोड़े समय हो जाते थे, उनकी जानकारी हमको अगले दिन अखबार में मिलती थी परंतु अब इंटरनेट की वजह से जैसे ही देश और दुनिया में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है वैसे ही उसकी जानकारी हमें तुरंत ही प्राप्त हो जाती है।

क्योंकि टीवी पर जो न्यूज़ चैनल आते हैं, उनकी ऑफिशियल वेबसाइट भी अब इंटरनेट पर मौजूद हो चुकी है। ऐसे में हमें जानकारी पाने के लिए सिर्फ समाचार चैनल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर ही हमें कंटेंट के तौर पर और वीडियो के तौर पर अलग-अलग घटनाओं की जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे हम देश और दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं से हमेशा अपडेट रहते हैं। इसी का फायदा हमें सिविल सर्विस की परीक्षा में भी मिलता है, जब वहां पर ऐसे सवाल आते हैं जिसमें करंट अफेयर से संबंधित क्वेश्चन होते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग

अगर आप किसी भी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए आप उस जगह तक पहुंचने के लिए हवाई जहाज,रेलवे टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं अथवा बस टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए भी इंटरनेट आपकी सहायता करता है।

पहले के समय में टिकट बुकिंग के लिए हमें लंबी लाइन लगाने की आवश्यकता पड़ती थी, परंतु अब इंटरनेट के द्वारा सरलता से घर बैठे ही खुद से ही बस, ट्रेन और एरोप्लेन के टिकट की बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए आपको संबंधित एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल करना होता है। इसके अलावा आप इंटरनेट के द्वारा अब ओला, उबेर जैसी टैक्सी की भी बुकिंग जब चाहे तब कर सकते हैं।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर

इंटरनेट के द्वारा हम घर बैठे ही अपना मनपसंद खाना भी आर्डर करके घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन और वेबसाइट अवेलेबल है, जिसके द्वारा अपनी पसंदीदा चीज की बुकिंग हम कर सकते हैं। जैसे कि अगर आपको पिज्जा मंगवाना है तो इसके लिए आप ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्लीकेशन जैसे कि जोमैटो या फिर स्विगी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिल पेमेंट

चाहे आपको किसी भी प्रकार के बिल की पेमेंट क्यों ना करनी हो, आप यह सभी काम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा हम डीटीएच बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज के बिल की पेमेंट कर सकते हैं और ईएमआई भी भर सकते हैं। इसके लिए आपको संबंधित पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करना होता है।

FAQ:

इंटरनेट के 10 फायदे क्या है?

इंटरनेट के 10 फायदे आर्टिकल में बताए गए हैं।

इंटरनेट के लाभ और हानि क्या है?

इंटरनेट के फायदे और नुकसान की जानकारी भी आर्टिकल में दी गई है।

क्या इंटरनेट फ्री में चला सकते हैं?

नहीं

इंटरनेट की खोज किसने की?

Tim berner lee

भारत में इंटरनेट की शुरुआत किसने की?

विदेश संचार निगम लिमिटेड

Hope अब आप इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi) के बारे में अच्छे से जान गये होगे।

उमीद है आपको इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here