एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में छोटी से छोटी बात जानने के बाद अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं और खुद भी एक एफिलिएट मार्केटर बनना चाहते हैं।
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? आज के समय में हर कोई ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहता है अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Meesho App से पैसे कैसे कमाए?
लेकिन Affiliate marketing करके पैसे किस तरह से कमाए जाते हैं इसका सही तरीका मालूम ना होने की वजह से कई बार लोग मेहनत करने के बाद भी Affiliate marketing से पैसे नहीं कमा पाते हैं। पर अगर आप ने तय कर लिया है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएंगे तो इस आर्टिकल में बताई गई बातों को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें। क्यूकी आज इस आर्टिकल में आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
बिना ज़्यादा मेहनत के घर बैठे बैठे पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। हालांकि ये बात अलग है कि Affiliate marketing में आपको कंपटीशन भी बहुत ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन इससे पैसे कमाना उतना ही ज्यादा आसान है।
पर अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले आपको अपनी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी। एफिलिएट मार्केटिंग से लोग किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –
1. धैर्य बनाए रखें
अगर आप चाहते हैं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा पाए तो आपको खुद में बहुत धैर्य रखना होगा क्योंकि ये कोई ऐसा काम नहीं है कि जिसे शुरू करने के बाद अगले दिन से ही आपको पैसे मिलने शुरू हो जाए।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में थोड़ा समय लगता है लेकिन अगर एक बार आपका वजन चल गया तो फिर आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके ही इतने ज्यादा पैसे कमा लेंगे जितना की लोग अपनी नौकरी से भी नहीं कमा पाते हैं।
इतना ही नहीं जब आप कोई Affiliate program join करते हैं तो आपको वो प्रोग्राम मिलेगा या नहीं इसके लिए भी दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ता है मतलब अगर आप में धैर्य नहीं होगा तो आप कभी भी एफिलिएट मार्केटिंग नहीं कर पाएंगे।
2. Content वाली वेबसाइट create करें
आप अपनी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपनी एक मार्केटिंग कर सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया में अधिकतर हमारे दोस्त और रिश्तेदार होते हैं जो खरीदने में हमेशा ही बहाना करते हैं।
इसीलिए इन चीजों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है अपनी खुद की वेबसाइट create कर लेना क्योंकि अपनी वेबसाइट के जरिए आप अनजान लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए मना भी सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर बहुत ही अच्छे content बनाकर डालने होंगे ताकि दूसरे लोग आपके कॉन्टेंट को देखकर attract हो और आपने जिस प्रोडक्ट के बारे में अपनी वेबसाइट में बताया है उसे वो खरीद लें।
अक्सर लोग वेबसाइट तो बना लेते हैं लेकिन वो एफिलिएट मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनका content का विषय तो कुछ और होता है लेकिन वो एफिलिएट मार्केटिंग किसी दूसरे ही प्रोडक्ट की करते हैं जो कि बिल्कुल ही गलत तरीका है।
अगर आपने सोच लिया है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके ही पैसे कमाएंगे तो आपको review blog या फिर वेबसाइट बनानी चाहिए क्योंकि इस तरह की वेबसाइट पर आप अपने पसंद के किसी भी प्रोडक्ट को review कर सकते हैं और review करने के बाद उस प्रोडक्ट की affiliate link वेबसाइट में डाल सकते हैं।
ऐसा करने से लोगों का विश्वास आपके ऊपर बढ़ेगा और आप एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे क्योंकि जब आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बताने के बाद उन्हें कोई लिंक देंगे तो लोग उस प्रोडक्ट को चेक करने के लिए उस पर क्लिक करेंगे ऐसे में अगर आप को CPC से पैसा मिलता है तो आप ऐसे ही पैसे कमा लेंगे।
लेकिन अगर इस तरीके से आप का पैसा नहीं बन रहा है पर लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके product देखने के बाद उसे खरीद लेते हैं तो आप प्रोडक्ट को बेचकर उससे मिलने वाले profit को एंजॉय कर सकते हैं।
3. Google से traffic लाने की कोशिश कीजिए
अगर आप चाहते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग करके आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो जाए तो आपको अपना पूरा ध्यान पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट को grow करने पर देना होगा आपको बहुत ही अच्छी तरीके से अपने वेबसाइट की SEO करनी होगी ताकि आपका वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर rank करें और आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलें।
जब आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा तो ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देखेंगे और आपके प्रोडक्ट के बिकने के चांस उतने ज्यादा हो जाएंगे जिसके बाद आप आसानी से अपने प्रोडक्ट दूसरों को बेचकर एफिलिएट मार्केटिंग से कमीशन पा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करते समय कुछ लोग सिर्फ ज्यादा कमीशन देने वाले प्रोडक्ट पर ध्यान देते हैं पर आपको ऐसा नहीं करना है! अच्छा कमीशन बनाने वाले प्रोडक्ट देखने के साथ-साथ आपको ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करना है।
जिसे लोग गूगल पर search करते हो क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगी और आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे नहीं कमा पाएंगे।
4. अपने affiliate link को ज्यादा click पाने के लिए optimize करें
कुछ लोग होते हैं जिन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नहीं होता लेकिन वो एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन कर लेते हैं और प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके सोशल मीडिया पर और वेबसाइट पर शेयर करने लगते हैं।
लेकिन दूसरे लोग उनके प्रोडक्ट को नहीं खरीदते हैं क्योंकि ये लोग प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए जो लिंक डालते हैं वो बहुत बड़ी होती है जिसकी वजह से अधिकतर लोग ऐसी लिंक को फर्जी समझ लेते हैं और इस तरह के लिंक पर क्लिक करना avoid करते हैं।
अगर आप नहीं चाहते कि दूसरे लोग आपके साथ ऐसा करें तो आपको किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले उसे link shortening site का इस्तेमाल करके छोटा कर लेना चाहिए।
ऐसा करने से आपके प्रोडक्ट की link देखने में ना सिर्फ अच्छी लगेगी बल्कि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उस लिंक पर क्लिक करेंगे। इस तरीके से आप अपने product की लिंक को customise करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Product की Quality test और review करें
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपको उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए क्योंकि प्रोडक्ट की जांच कर लेने के बाद जब आप अपने कस्टमर को अच्छी और क्वालिटी वाली प्रोडक्ट प्रमोट करेंगे तो लोग आपके द्वारा recommend की गई चीजों को खरीदना पसंद करेंगे।
6. Product की demand check कीजिए
लोग एफिलिएट मार्केटिंग शुरू तो कर देते हैं लेकिन ये देखते ही नहीं है कि जिस प्रोडक्ट कि उन्होंने एफिलिएट मार्केटिंग शुरू की है उसकी डिमांड मार्केट में है या नहीं यानी कि लोग इस प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते हैं या नहीं!
Affiliate marketer अक्सर ज्यादा से ज्यादा कमीशन देने वाले प्रोडक्ट का ही प्रमोशन करते हैं लेकिन आपको किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले आपको देखना चाहिए कि जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करने वाले हैं उसे खरीदने के लिए लोग हैं या नहीं।
जब आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट की पूरी मार्केट डिमांड चेक करके उसे प्रमोट करना शुरू करेंगे तो आपके एफिलिएट प्रोडक्ट बिकने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे क्योंकि तब आप ऐसे ही प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे जिसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा होगी।
7. नए तरीकों को use कीजिए
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के बाद अलग-अलग तरीकों को आजमाना होगा और देखना होगा कि क्या करने से आपके audience ज्यादा प्रोडक्ट खरीदते हैं।
या यूं कहें कि आप यह देख सकते हैं कि आपकी ऑडियंस को किस तरह के प्रोडक्ट खरीदना पसंद है। Experiment पर Experiment करने के बाद ही आप ऐसा तरीका ढूंढ पाएंगे जिससे आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा sale करके कमीशन कमा सके।
Affiliate Marketing से आप कितने पैसे कमा सकते हैं?
भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ Affiliate marketing मार्केटिंग करके महीने के 1 लाख रुपए आसानी से कमा लेते हैं और वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो बहुत मेहनत करने के बाद भी अपनी एक मार्केटिंग से सिर्फ 10 से 20 हजार रुपए ही कमा पाते हैं। Affiliate marketing करके आप कितने पैसे कमाएंगे ये पूरी तरह से आपके प्रोडक्ट, लगन और मेहनत पर निर्भर करती है।
Affiliate Marketing करके आप 1 दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?
ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ज्यादा आसान होता है और अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे हैं तो आप सिर्फ एक बार मेहनत करके यहां से जितने चाहे उतने रुपए कमा सकते हैं। कुछ लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके एक दिन में ₹1000 कमाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के दम पर दिन के ₹100000 कमाते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए जब आप अपने पसंद का affiliate marketing program ज्वाइन कर लेते हैं तो अपना प्रोडक्ट दूसरों को बेचने के लिए आपको ऑडियंस की जरूरत होती है! अगर आपने अभी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचा ही है तो आप नीचे बताए गए तरीकों से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं!
1. Blog बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करें
एफिलिएट मार्केटिंग करने के वैसे तो कई सारे रास्ते होते हैं लेकिन अधिकतर लोग अपना Blog बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वो अपने ब्लॉग में उस प्रोडक्ट के बारे में ही बताते हैं जिसका प्रमोशन वो करना चाहते हैं।
जिसके बाद जब लोग उस प्रोडक्ट को सर्च करते हैं और उसके बारे में पढ़ते हैं तो प्रोडक्ट को खरीदने के लिए वो प्रोडक्ट की जानकारी के नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं।
ब्लॉग बना कर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना इसीलिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि लोग किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी पाने के लिए सबसे पहले Google search करते हैं तो इस तरह से प्रोडक्ट की जानकारी देकर आप लोगों को अपना प्रोडक्ट खरीदने के लिए मना सकते हैं।
2. YouTube के द्वारा Affiliate marketing करें
आपने देखा होगा कि आजकल लोग review वाले यूट्यूब चैनल बनाना पसंद कर रहे हैं क्योंकि लोग product की review देखने के बाद ही ऑनलाइन कोई सामान खरीदते हैं। तो ऐसे में अगर आप Affiliate marketing करना चाहते हैं तो दूसरों की तरह आप भी review channel बनाकर ये काम शुरू कर सकते हैं।
इस तरह से Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक Youtube चैनल क्रिएट करना होगा और अपने यूट्यूब चैनल पर आपको उन products का review video बनाना होगा जिसे आप affiliate करना चाहते हैं।
उस प्रोडक्ट पर पूरी वीडियो बनाने के बाद आप उस प्रोडक्ट का buying affiliate link अपने video के description पर डाल दीजिए। जब आपकी ऑडियंस आपके द्वारा बताई गई प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगी तो इसके बदले आप को कुछ कमीशन प्रॉफिट के रूप में दे दिया जाएगा।
3. Instagram page बना कर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें
ज्यादातर लोग इस तरीके से काम करके ही एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा रहे हैं। आजकल हर किसी का इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज होता है अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर कोई पेज है जहां आपके पास कुछ अच्छे audience हैं।
तो आप इंस्टाग्राम से भी affiliate marketing शुरू कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट का affiliate link अपने Instagram profile bio में डालना होगा। जिसके बाद जो लोग आपके इंस्टाग्राम को follow कर रहे हैं जब वो लोग आपके द्वारा दिए गए link पर क्लिक करके आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उसका कमीशन आपको दे दिया जाएगा।
इंस्टाग्राम पर आप न सिर्फ bio में प्रोडक्ट की लिंक डालकर Affiliate marketing शुरू कर सकते हैं बल्कि आप चाहे तो आपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने product से संबंधित पोस्ट बनाकर अपने पोस्ट में प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देकर पोस्ट के नीचे प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक दे सकते हैं।
जब लोग आपके पोस्ट में प्रोडक्ट के बारे में पढ़कर आपके लिंक पर क्लिक करेंगे और आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कमीशन दे दिया जाएगा।
4. WhatsApp group बनाकर Affiliate marketing करें।
अगर आप अपनी एक मार्केटिंग करना चाहते हैं लेकिन आपके सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है या फिर आपका कोई YouTube channel नहीं है जिसमें आप अपने affiliate product link को promote कर सके तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने WhatsApp से भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
Affiliate marketing करने के लिए आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का एक ग्रुप बनाना होगा! जैसे मान लीजिए आप Makeup या फिर skin care products की एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं तो आपको अपने व्हाट्सएप पर ऐसे लोगों का ग्रुप बनाना होगा जो मेकअप के सामान खरीदने में इंटरेस्ट रखते हैं।
इसके बाद जब आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में उन प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक डालेंगे तो वो लोग जब आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उसका कमीशन आपको दे दिया जाएगा।
5. Facebook page बनाकर Affiliate marketing करें
कुछ लोगों के फेसबुक पर बहुत सारे फ्रेंड होते हैं या फिर उनके फेसबुक पेज पर बहुत सारे followers होते हैं! अगर आपके पास भी आपके फेसबुक पेज में followers हैं तो आप फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक पर Affiliate marketing करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित कोई पोस्ट या वीडियो बनाकर डाल देना है और प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में या फिर कमेंट में डाल देना हैं।
जब लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर एक करके आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उसका कुछ परसेंट आपको कमीशन के तौर पर दे दिया जाएगा। इस तरीके से आप काफी आसानी से फेसबुक से Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate marketing program कैसे Join करें?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं ये बात जानने के बाद भी कई बार लोग इससे पैसे नहीं कमा पाते हैं क्योंकि उन्हें Affiliate marketing program join करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आपको ये परेशानी झेलनी ना पड़े इसीलिए हमने आपको नीचे कुछ Top affiliate marketing program join करने का तरीका बताया है –
Flipkart Affiliate Marketing Program Join करके पैसे कैसे कमाए?
फ्लिपकार्ट के बारे में तो आप सभी जानते होंगे फ्लिपकार्ड आज के समय में बहुत ही अच्छा ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसने लोगों को अपनी सर्विस से इतना खुश किया हुआ है कि लोग अधिकतर फ्लिपकार्ट सही सामान खरीदना पसंद करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी फ्लिपकार्ट से ही सामान खरीद लेते हैं तो आप Flipkart affiliate marketing program join कर सकते हैं। इस affiliate marketing program को join करने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना होगा –
1. Flipkart affiliate marketing program ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Flipkart open करना होगा और बाएं तरफ सबसे ऊपर दिखाई दे रहे 3 horizontal line पर क्लिक कर देना हैं।
2. इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको कुछ इस तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो अब आप को my account पर क्लिक कर देना है।
3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।
4. तो आप इस पेज को थोड़ा सा scroll कर लीजिए, scroll करने पर आपको नीचे Earn with Flipkart के नीचे Flipkart creator studio देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
5. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज देखने को मिलेगा, यहां पर आप को सबसे नीचे दिखाई दे रहे start earning के बटन पर सीधे क्लिक कर देना हैं।
6. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आप के सामने ये पेज ओपन होगा। अगर आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप उसे चुन सकते हैं या फिर आप के यूट्यूब पर ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आप उसको सुन सकते हैं।
7. यहां पर मैंने यूट्यूब का चुनाव किया है इसलिए मेरे सामने ये पेज ओपन हुआ है, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको यहां पर अपने यूट्यूब चैनल के लिंक डाल देनी है और फिर next के बटन पर क्लिक कर देना है।
8. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आप नए पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको एक यूट्यूब वीडियो का एक लिंक देखने को मिलेगा।
9. तो आप उस पर क्लिक करके वीडियो में चले जाइए और वहां पर कमेंट बॉक्स में hello Flipkart comment कीजिए।
10. इतना कर लेने के बाद ही आपका Flipkart affiliate marketing program join हो जाएगा।
लेकिन इतना कर लेने के बाद ही आप सीधा फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग शुरू नहीं कर पाएंगे! इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद फ्लिपकार्ट 15 दिनों का समय लेकर और आपके द्वारा दी गई जानकारी को चेक करने के बाद आपको इनफॉर्म करेगा कि आपको Flipkart affiliate marketing के लिए चुना गया है या नहीं।
Amazon Affiliate Marketing Program Join करके पैसे कैसे कमाए?
जब कभी भी एफिलिएट मार्केटिंग करने की बात कह जाती है तो लोगों के जहन में सबसे पहला नाम Amazon का ही आता है क्योंकि Amazon affiliate marketing program में बाकी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम की तुलना में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसमें आपको काफी अच्छा tools भी मिलता है तो अगर आप Amazon affiliate marketing program को join करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते हैं –
1. Amazon affiliate marketing program से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन ऐफ़िलिएट की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर चले जाने के बाद आप को sign in करना होगा, तो आप यहां mobile number डाल दीजिए।
3. अब आप को अपना नाम और पासवर्ड डालना होगा, इसके बाद आप continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
4. और फिर अपने mobile number को verify कर लीजिए।
5. Mobile number verify कर लेने के बाद आप Amazon के main page पर आ जायेंगे।
6. इस पेज को आपको नीचे कर लेना है, यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा तो यहां पर आपको Affiliate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
7. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप इस तरह के पेज पर आ जाएंगे। इस पेज में आपको sign up का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
8. इस बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप को अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर जैसे सारी जानकारी डालनी है ।
9. इसके बाद आपको अपने वेबसाइट या फिर इंस्टाग्राम या युटुब चैनल का लिंक यहां पर डाल देना है।
Note – ध्यान रहे यहां पर आप वही लिंक डालने जहां आप एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन करेंगे।
10. अब आपको बाकी की जानकारी भरनी होगी और आपको उन products का चुनाव करना होगा जो आप प्रमोशन करके सेल करना चाहते हैं।
11. इतना कर लेने के बाद आप जैसे ही submit बटन पर क्लिक कर देंगे वैसे ही आप Amazon affiliate marketing program का हिस्सा बन चुके होंगे।
eBay Affiliate Marketing Program से पैसे कैसे कमाए?
Flipkart और Amazon की तरह eBay अभी अपना एप्लीकेट मार्केटिंग प्रोग्राम है तो अगर आप इसे ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई बातों को फॉलो कर सकते हैं –
1. eBay affiliate marketing program join करने के लिए आपको सबसे पहले eBay Affiliate की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आप उस पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल कर लीजिए यहां पर आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे और उन्हीं में आपको Affiliates का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ये पेज देखने को मिलेगा जैसा कि आप देख सकते हैं यहां पर आपको sign in with eBay का एक बटन देखने को मिल रहा है तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
4. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जाएगा यहां पर आप Facebook, Google, email किसी से भी लॉगिन कर सकते हैं तो आप लॉगिन कर लीजिए।
5. अब आपको यहां पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा।
6. आप किसी बिजनेस के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं इसलिए आपको personal account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
7. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड जैसी चीजें डालने के बाद create account के बटन पर क्लिक कर देना है।
8. अब आपको यहां पर company का नाम और अपनी बाकी की जानकारी डालने के लिए कहा जाएगा तो आप यहां पर अपने यूट्यूब चैनल का नाम और अपनी सभी जानकारियों को डाल दीजिए।
9. इतना कर लेने के बाद आपको अब ये चुनना होगा कि आप किस तरह के product का प्रमोशन करेंगे! मतलब एक तरह से आप यह समझ सकते हैं कि यहीं पर आपको अपना Niche सिलेक्ट कर लेना पड़ेगा।
10. अब आप को बताया जाएगा कि जिस कैटेगरी को आपने चुना है उस कैटेगरी के अंदर किस प्रोडक्ट में आपको कितना कमीशन दिया जाएगा!
11. सभी जानकारियों को देख लेने के बाद आप जैसे ही submit के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका Form submit हो जाएगा और आप eBay affiliate marketing program का हिस्सा बन चुके होंगे।
तो इस तरह से आसानी से आप ebay affiliate program join करके उससे पैसे कमा सकते हो।
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा इसके बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कैसे करते हैं ये जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप सही तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू नहीं करेंगे।
तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करने तो लगेंगे लेकिन इसमें आपको उतनी सफलता हासिल नहीं होगी जितनी कि आपने सोचा था! अगर आप अपनी एक मार्केटिंग शुरू करने का step by step guide पाना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें –
1. Niche तय करें
एफिलिएट मार्केटिंग सुनने में तो बहुत ही छोटा शब्द लगता है लेकिन इसकी criteria बहुत बड़ी है। एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेच सकते हैं। इसीलिए लोग अक्सर एक साथ हर तरह के प्रोडक्ट को बेचना शुरू कर देते हैं जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।
अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग अच्छे से करना है तो आप को सबसे पहले तय करना होगा कि आप किस तरह का प्रोडक्ट बेचने से शुरुआत करेंगे! मतलब कि आपको शुरू में एक niche तय करना होगा और उसी के आधार पर प्रोडक्ट को बेचना शुरू करना होगा।
जैसे मान लीजिए आपने tech niche चुना है तो इसके अंदर जितने भी प्रोडक्ट आते हैं आप उसे प्रमोट करके भेज सकते हैं लेकिन इस कैटेगरी के अंदर आप कपड़े या फिर जूते प्रमोट करके नहीं बेच सकते। इसीलिए एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपको ध्यान से सोच कर अपना एक niche या फिर आसान भाषा में बोलूं तो कैटेगरी चुननी पड़ेगी।
2. Platform का चुनाव कीजिए
ऊपर हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक बताया है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं! वैसे आप एक समय पर एक से ज्यादा प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन शुरुआत करने के लिए आपको किसी एक प्लेटफार्म सही एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहिए क्योंकि अगर आप एक बार में ही सारे प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग करना शुरू कर देंगे तो आप कहीं भी सही से एफिलिएट मार्केटिंग नहीं कर पाएंगे और फेल हो जाएंगे।
3. अच्छे Affiliate program join कीजिए
ऑनलाइन आप को कई सारे ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाएंगे जिसे ज्वाइन करके आप काफी अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हर affiliate program के काम करने का तरीका अलग होता है।
और सबके पेमेंट करने का तरीका भी बिलकुल अलग होता है इसीलिए किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को join करने से पहले आपको उस प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
4. Content create करने पर ध्यान दीजिए
चाहे आप किसी भी माध्यम से Affiliate marketing करने का सोच रहे हो आपको पहले ऑडियंस जुगाड़ करने होंगे यही ऑडियंस बाद में आपके ग्राहक बनेंगे इसलिए आपको शुरुआत में बहुत ही अच्छा कटेंट बनाने पर ध्यान देना होगा।
क्योंकि अगर आप अच्छा content नहीं बनाएंगे तो कोई भी आपको follow नहीं करेगा और ना ही आप को सब्सक्राइब करेगा। ऐसे में अगर आप affiliate marketing करने के बारे में सोचेंगे तो भी आप affiliate marketing नहीं कर पाएंगे।
5. Audience बनाने में भी ध्यान दीजिए
सिर्फ अच्छा content बना देना ही काफी नहीं है आपको लोगों को खुद से कनेक्ट भी करना होगा क्योंकि जब लोग आप से जुड़े हुए होंगे तभी वो आपके द्वारा प्रमोट की गई चीजों को खरीदेंगे।
अगर आप चाहते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग में आपकी भी कमाई लाखों में हो तो आप को अपना पूरा ध्यान अच्छी ऑडियंस बनाने पर देना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास loyal audience होंगे तो आपके द्वारा प्रमोट की गई चीजों को जरूर खरीदेंगे।
ऐसे में अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत अच्छे पैसे कमा पाएंगे। तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको ऐफ़िलिएट मार्केटिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
FAQ
अगर आपके पास पहले से ही बहुत ज्यादा ऑडियंस है तो आप 1 दिन से ही एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई ऑडियंस नहीं है। तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में 6 महीने से लेकर साल भर तक का समय लग सकता है।
जी बिल्कुल, आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने का पूरा तरीका हमने आपको आर्टिकल में बताया है तो आप उसे जरूर पढ़ें।
एक एफिलिएट करने पर आपको 5% से लेकर 50% तक का कमीशन मिल सकता है।
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले niche तय करना होगा उसके बाद आपको अपने पसंद के एप्लीकेट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और फिर प्रोडक्ट के लिंक को प्रमोट करना होगा जब लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेंगे तो इसके बदले आपको कमीशन दिया जाएगा।
Affiliate बन कर पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आप घर बैठे बैठे काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी ज्यादा मेहनत किए बिना!
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? Affiliate marketing से पैसे कमाने से लेकर इस आर्टिकल में हमने आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने का भी पूरा तरीका बताया है।
यह भी पढ़े:
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीका
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
तो मुझे लगता है कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी अगर आपने Affiliate marketing से पैसे कमाना शुरू नहीं किया है तो जितनी जल्दी हो सके आप अपना काम शुरू कर दीजिए।
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।