अगर आपका Ethical Hacking में interest है, और आपके पास कंप्यूटर और Laptop नहीं है, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी एंड्राइड फ़ोन में काली लिनक्स कैसे इनस्टॉल करे? और कैसे चलाये?
अगर आपको नहीं पता की Kali Linux क्या है? तो इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. Computer में kali Linux कैसे Intall करे? उसके बारे में मैंने आपको Last Article में बताया था।
अगर आप अपने Android मोबाइल फ़ोन में Kali Linux को Install करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन को Root करना पड़ेगा। Android मोबाइल फ़ोन को Root कैसे करे? उसकी जानकारी यहां है।
एंड्राइड फ़ोन में काली लिनक्स कैसे इनस्टॉल करे?
अपने Android मोबाइल फ़ोन में Kali Linux को Install करने के लिए आपको नीचे बताये गए कुछ Requirements को पूरा करना होगा।
Requirements:
- One Rooted Android Smartphone. [How To Root?]
- Busybox Installer. [Download]
- Linux Deploy. [Download]
- Android VNC Viewer. [Download]
- Minimum 4GB Free Space in Internal Memory.
- Android OS Version 2.1 or Higher.
- Your Mobile Battery Min 80% Charged.
- High – Speed Internet Connection.
अब में यहा आपको अपने Android मोबाइल फ़ोन में Kali Linux को Install करने के लिए 4 process बता रहा हु, आपको एक – एक करके चारो को पूरा करना है.
#1 Process: Root Your Smartphone.
अगर अभी तक आपने अपने Android मोबाइल फ़ोन को रुट नहीं किया है, तो सबसे पहले उसको Root कर ले. Android मोबाइल फ़ोन को Root कैसे करे? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
#2 Process: Install Busybox.
अब अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद अपने Rooted android phone में Busybox apk को डाउनलोड करके install कर ले, और फिर उसको ओपन करे और root permission allow करे और install पर क्लिक करे.
अब Install पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में BusyBox Successfully install हो जायेगा। अब #3 Process को पूरा करे.
#3 Process: Install Linux Deploy.
- सबसे पहले Linux Deploy apk को डाउनलोड करके install कर ले.
- फिर उसको open करने के बाद download button पर क्लिक करे.
- अब properties में जाये और Distribution option में Kali Linux option को choose करे.
- अब अपना Installation Path choose करे.
- अब सबसे ऊपर आ रहे option Install पर क्लिक करे.
Install पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड होने तक का इंतज़ार करे. Successfully Download हो जाने के बाद #4 Process को पूरा करे.
#4 Process: Install VNC Viewer.
- सबसे पहले VNC Viewer apk को डाउनलोड करने install कर ले.
- VNC Viewer apk को ओपन करने के बाद उसकी कुछ simple setting कर ले.
- अब Add new connection पर क्लिक करे.
- Address localhost और नाम में Kali select करे.
- फिर Connect पर क्लिक करे.
Connect पर क्लिक करे के बाद आपके Android मोबाइल फ़ोन में Kali linux open हो जायेगा. अब आप अपने Android मोबाइल में काली लिनक्स का इस्तेमाल कर सकते हो.
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो;
तो दोस्तों इस तरहा से आप आपने होने Android मोबाइल फ़ोन में चला सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चला गया होगा की किसी भी एंड्राइड फ़ोन में काली लिनक्स कैसे इनस्टॉल करे?
अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट Helpful लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हो.
bahi bohut achi post hai thanks for sharing with us and keep it up good work
Bhai Linux deploy me download ka option nahi de raha
Install ka option ayega, posts ke screenshots dekho.
Bhai install per click karunga to download hone lagega ????
Yes.
Thanx bhai ji
Hello sir
Such a nice article.
Are Bhai mere phone me ye bala vnc support nhi karta to koi dusra vnc ho to batana plz……
Hiii mujhe bhi back banna hai
Instahack website
Sir Aap kahaa se download karu link hai to bhejo plzzzz…..
Pls give ur contact information pls
Bro unrooted phone me Kali Linux install Kesa kare solution bata do