किसी भी एंड्राइड फ़ोन में काली लिनक्स कैसे इनस्टॉल करे?

14

अगर आपका Ethical Hacking में interest है, और आपके पास कंप्यूटर या Laptop नहीं है, तो आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी काली लिनक्स OS को इनस्टॉल करके उसका इस्तेमाल कर सकते हो।

अगर आप अपने Android मोबाइल फ़ोन में Kali Linux को Install करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन को Root करना पड़ेगा। Android मोबाइल फ़ोन को Root कैसे करे? उसकी जानकारी यहां है।


एंड्राइड फ़ोन में काली लिनक्स कैसे इनस्टॉल करे?

अपने Android मोबाइल फ़ोन में Kali Linux को Install करने के लिए आपको नीचे बताये गए कुछ Requirements को पूरा करना होगा।

Requirements:

  1. One Rooted Android Smartphone. [How To Root?]
  2. Busybox Installer. [Download]
  3. Linux Deploy. [Download]
  4. Android VNC Viewer. [Download]
  5. Minimum 4GB Free Space in Internal Memory.
  6. Android OS Version 2.1 or Higher.
  7. Your Mobile Battery Min 80% Charged.
  8. High – Speed Internet Connection.

अब में यहा आपको अपने Android मोबाइल फ़ोन में Kali Linux को Install करने के लिए 4 process बता रहा हु, आपको एक – एक करके चारो को पूरा करना है.

#1 Process: Root Your Smartphone.

अगर अभी तक आपने अपने Android मोबाइल फ़ोन को रुट नहीं किया है, तो सबसे पहले उसको Root कर ले. Android मोबाइल फ़ोन को Root कैसे करे? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.

#2 Process: Install Busybox.

अब अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद अपने Rooted android phone में Busybox apk को डाउनलोड करके install कर ले, और फिर उसको ओपन करे और root permission allow करे और install पर क्लिक करे.


अब Install पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में BusyBox Successfully install हो जायेगा। अब #3 Process को पूरा करे.

#3 Process: Install Linux Deploy.

ऊपर की दोनों Process को पूरा करने के बाद आपको अब अपने फ़ोन में Linux Deploy install करना है. नीचे बताये गए points को carefully follow करे.
  1. सबसे पहले Linux Deploy apk को डाउनलोड करके install कर ले.
  2. फिर उसको open करने के बाद download button पर क्लिक करे.
  3. अब properties में जाये और Distribution option में Kali Linux option को choose करे.
  4. अब अपना Installation Path choose करे.
  5. अब सबसे ऊपर आ रहे option Install पर क्लिक करे.


Install पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड होने तक का इंतज़ार करे. Successfully Download हो जाने के बाद #4 Process को पूरा करे.

#4 Process: Install VNC Viewer.

ऊपर की तीनो Process को पूरा करने के बाद आपको अब अपने फ़ोन में VNC Viewer install करना है. नीचे बताये गए points को carefully follow करे.
  1. सबसे पहले VNC Viewer apk को डाउनलोड करने install कर ले.
  2. VNC Viewer apk को ओपन करने के बाद उसकी कुछ simple setting कर ले.
  3. अब Add new connection पर क्लिक करे.
  4. Address localhost और नाम में Kali select करे.
  5. फिर Connect पर क्लिक करे.

Connect पर क्लिक करे के बाद आपके Android मोबाइल फ़ोन में Kali linux open हो जायेगा. अब आप अपने Android मोबाइल में काली लिनक्स का इस्तेमाल कर सकते हो.


अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो;

यह भी पढ़ें;


Previous articleमोबाइल हैक करने का तरीका! जानें कैसे होता है फ़ोन हैक और कैसे बचे?
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये?
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here