[10 BEST] ऐप छुपाने का ऐप डाउनलोड करे (FREE)

4

अगर आप अपने अपने android मोबाइल फ़ोन में कोई App Hide करना चाहते हो या छुपाना चाहते हो और आप Apps छुपाने का App धूँड रहे हो तो यह पोस्ट आप ही के लिए है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में हम ऐप छुपाने का ऐप के बारे में जानिंगे।

[10 BEST] ऐप छुपाने का ऐप डाउनलोड करे (FREE)


अगर आप अपने android मोबाइल फ़ोन में कोई भी app hide करना या छुपाना चाहते हो तो लास्ट पोस्ट में मैंने आपको बताया था की Koi Bhi App Hide Kaise Kare? but अगर आपको उस method में कोई problem आ रही है, ओर आप app hide करने का app या app छुपाने का app तलाश रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम ऐप छुपाने का ऐप के बारे में जानिंगे।

Guys बहुत बार एसा होता है की हमारे फ़ोन में कोई एसा personal application install होता है, जिसको हम दूसरों को नही दिखाना चाहते, तो एसे में आपको अपने उस app को hide करना पड़ता है,  कुछ smartphones में तो already app hide करने का feature होता है, लेकिन अगर आपके android mobile phone में app hide करने का या app छुपाने का option नही है तो आप किसी third-party application की help से अपने private app को hide करना पड़ेगा।

10 बेस्ट ऐप छुपाने का ऐप

#1 Apex Launcher:


Guys Apex Launcher App hider के साथ साथ एक launcher भी है, तो अगर आप अपने old smartphone design और User interface से bore हो चुके हो, तो आप इसको try कर सकते हो।

Apex Launcher को install करने के बाद आपके android smartphone का user interface बिलकुल change हो जाएगा, ओर आपके फ़ोन में app hide करने का option भी आ जाएगा।

Apex Launcher Setting में App Drawer में जाकर आप आसानी से अपने किसी भी एक या बहुत से applications को hide कर सकते हो।


और App Hide करने के इलावा और भी बहुत से features आपको मिल जयिंगे Apex Launcher में। तो अगर आप एक Best App Chupane Ka App धूँड रहे हो तो एक बार इसको try कर सकते हो।

Features:

  • Personalized Themes & Icon Pack Center
  • Efficiency
  • Easy to Use
  • Effects
  • Optimize
  • Customization
  • Manage with Ease
  • Hide Apps
  • Locker
  • Gesture Operation
  • Themes to Explore
  • Backup

Download

#2 Solo Launcher:


अब अगर आपको Apex Launcher का Design पसंद नही है, या फिर आपको Apex Launcher में कोई problem आ रही है तो आप Solo Launcher को try कर सकते हो। 

Solo Launcher भी एक best android launcher application है, जिसमें आपको App hide करने के एलवा ओर भी बहुत से extra features मिलते है।

Features:

  • Clean & Boost
  • Quick Gestures
  • DIY with Photos
  • Beautiful Themes
  • Beautiful Wallpaper
  • Solo Now
  • Visualized Settings
  • Smart HomeScreen Icon Management
  • Smart Widgets

Download


#3 S Launcher:

अगर आपको samsung phones का design पसंद है, तो आप इस S Launcher को try कर सकते हो। और इसमें भी आपको app hider के इलावा और भी बहुत से features मिल जयिंगे।

Features:

  • Customizable icon size and icon label
  • Customizable desktop grid size
  • Lock, Unlock desktop
  • Infinite scrolling on desktop and dock
  • Hide apps in drawer
  • Scrollable dock, customizable dock pages and number of dock icons
  • Screen orientation
  • Set default screen for desktop
  • Edit shortcut icons and text
  • Enable/Disable wallpaper scrolling
  • Resize any widget

Download

#4 App Hider:

अब अगर आप अपने फ़ोन में किसी तरह का कोई launcher download नही करना चाहते, लेकिन app hide करना चाहते हो तो आप इस App Hider application को try कर सकते हो।

इसमें आपको आपको App Hide करने के इलावा Dual App और Photos & Videos को hide करने का option भी मिलता है।

Features:

  • Hide Apps
  • Clone Apps (Dual Apps)
  • Hide Photos (Hide Pictures) Hide Videos
  • Hide Myself
  • 64-bits Supported
  • Android 8 Oreo supported

Download

#5 Hide App:

अब अगर आपको App Hider application में कोई Problem आ रही है, तो आप Hide App Application को try कर सकते हो, यह भी बिलकुल उसी की तरह है। 

Features:

  • Hide apps (Hide Icon)
  • Support PIN lock
  • Support auto backup and restore (After you reinstall AppHider, the previous hide apps can be restored back.)
  • More advanced phones optimize features to boost apps and free up storage space. Including Cache Clean, Phone Boost and App Notification Clean .etc.

Download

#6 Hide Apps:

इसके एलवा अब अगर आपको ऊपर बताए गये सारे apps को try करने के बाद आपका काम नही बनता है, तो आप इस last app को try कर सकते हो।

अगर आप एक Best App Chupane Ka App धूँड रहे हो तो यह आपके एक best app हो सकता है।

Features:

  • Lock your apps with a “secure” but “easy to unlock” pattern.
  • Hide your pictures by locking the gallery and photo apps.
  • Keep your data secure from prying eyes.
  • Totally free – always free.
  • Works flawlessly even with the latest versions of Android!
  • Set your own settings, lock type, themes.

Download

#7 Hide U : Calculator Lock:

Hide U Calculator lockअगर आप किसी भी केलकुलेटर एप्लीकेशन से अपनी एप्स छुपाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि यह नॉर्मल आपके स्मार्टफोन में एक केलकुलेटर की तरह एप्लीकेशन दिखेगी। लेकिन यह केलकुलेटर नहीं बल्कि ऐप छुपाने का ऐप है। आप इसकी सहायता से आसानी से अपनी किसी भी एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं।

Features:

  • Disguised as a well designed calculator
  • Lock photo and videos behind the calculator
  • Smart app lock to protect privacy
  • Hide app easily
  • Download videos in different format
  • Privacy keeper for safe browsing
  • Safeguard your memories
  • Easy to use interface
  • With 50M+ downloads
  • With 4.3* ratings

Download

#8 Hyde App Hider:

Hyde App Hiderअगर आप ऊपर दी गई केलकुलेटर एप्लीकेशन की सहायता से अपनी एप्स छुपाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। हालांकि यह भी काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसका इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा अपनी ऐप को छुपाने के लिए किया जाता है। अगर आपके स्मार्टफोन में कोई ऐसी ऐप है जो कि बाकी अन्य एप्लीकेशन से नहीं छुप रही है तो आप हाइड एप हाइडर का प्रयोग कर सकते हैं।

Features:

  • Hide app in safe privacy space
  • Secure folders
  • Safe and private app hider
  • Hide photos and videos
  • Hide Chats in messanger
  • Set a pattern lock
  • Protect your privacy
  • With 1M+ downloads
  • With 4.1* rating on Playstore

Download

#9 Clock Vault – Hide Photos, Videos:

Clock Vaultअगर आप कोई क्लॉक एप्लीकेशन की सहायता से अपनी फोटोस या एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं तो फिर क्लॉक वोल्ट आपके लिए काफी बढ़िया एप्लीकेशन साबित हो सकती है। यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में एक नॉर्मल क्लॉक की तरह ही दिखाई देगी। लेकिन इसके अंदर आप अपनी सभी एप्लीकेशन, फोटो तथा वीडियोस को छुपा सकते हैं।

Features:

  • Hide Photos behind a secret clock
  • Hide Apps & Videos behind a clock
  • Private gallery
  • Secret locker
  • Discrete button
  • Instant hide
  • Customize locker
  • Multiple lock themes
  • Snooper alert
  • Built in browser

Download

#10 Notepad Vault – AppHider :

notepad vaultअगर आप क्लॉक एप्लीकेशन की सहायता से अपनी ऐप को नहीं छुपाना चाहते हैं तो आप नोटपैड वोल्ट का प्रयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से अपनी सभी एप्लीकेशन तथा फोटोस और वीडियोस को अच्छे तरीके से हाइड कर सकते हैं। एक बार जब हाइट हो गई तब उन्हें किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही आप नोटपैड वोल्ट ऐप हाईडर के फीचर्स नीचे देख सकते हैं।

Features:

  • Disguise icon
  • Hide app without Root
  • Hide photos and videos
  • Dual app supported
  • Dedicated incognito mode
  • Snooper alert (With new update)
  • Small in size
  • With 1M+ downloads

Download

तो दोस्तों यह है वो कुछ top best android app जिसकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी android mobile phone में कोई भी app hide कर सकते हो।

उम्मीद है की अब आपको ऐप छुपाने वाले ऐप्स के बारे में पता चल गया होगा, और आपको ऐप छुपाने का ऐप की यह list पसंद आयी होगी।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको [10 BEST] ऐप छुपाने का ऐप डाउनलोड करे (FREE) का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleiPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks in Hindi)
Next articleगेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट
मेरा नाम अभिषेक सिंह है मैं बिहार के पटना का निवासी हूं। मैंने B.Sc (Physics) से ग्रेजुएशन किया है और मुझे एंड्राइड मोबाइल की काफ़ी जानकारी है। में इस ब्लॉग पर बेस्ट एंड्राइड ऐप्स से जुड़े लेख लिखता हूँ जिनको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में बेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here