iPhone Jailbreak Kya Hai or Kaise Kare? [Full Guide]

6

अगर आप अपने iPhone या iPad को Jailbreak करने का सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपके काफ़ी काम आ सकता है? क्यूँकि आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की iPhone Jailbreak क्या होता है? और कैसे हम अपने किसी भी iPhone को jailbreak कर सकते हैं?

Apple iPhone iOS Jailbreak Kya Hai?

अगर आप एक apple iPhone या iPad user हो तो आप जानते ही होगे की iOS में कितने restrictions होते हैं। जैसे android phone को root करने के बाद आप उसको अपने हिसाब से customize कर सकते हो। ठीक वेसे ही ios को भी jailbreak करने के बाद उसमें लगे सारे restrictions और limitations खतम हो जाते हैं और अपने iPhone और iPad को भी आप jailbreak करने के बाद customize कर सकते हो।


अगर आप अपने iPhone या iPad में app lock करना चाहते हो या call recording करना चाहते हो तो jailbreak करने के बाद आप यह सब आसानी से कर सकते हो।

Jailbreak is Legal or Illegal?

बहुत लोगों का कहना और मानना है की Apple iPhones को jailbreak करना illegal है. हाँ यह बात सही है की Apple अपने iOS को jailbreak करना allow नही करता है, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नही है की अपने iPhone और ipads को jailbreak करना illegal है।

पहले iOS Jailbreaking को illegal consider किया जाता जाता था, लेकिन फिर US Court ने यह बात clear कर दी की jailbreaking किसी भी user का  अधिकार है और जो भी अपने iPhones या iPads को jailbreak करना चाहता है वो कर सकता है।

इसलिए अब अपने किसी भी iPhone और iPad को Jailbreak करना Legal है। चलिए अब देखते है की iOS को jailbreak करने के फ़ायदे और नुक़सान क्या क्या हैं?


यह भी पढ़े: iPhone Ka Lock Kaise Tode?

Types of Jailbreak in Hindi

#1 Untethered Jailbreaking:

अगर आप Untethered Jailbreaking करते हो तो आपका iPhone restart होने के बाद आपकी jailbreaking खतम हो जाएगी, और आपको बापस से पूरी process करनी होगी।

#2 Semi-Tethered Jailbreaking:

अगर आप Semi-Tethered Jailbreaking करते हो तो आपके iPhone के restart होने के बाद jailbreaking खतम हो जाएगी, लेकिन jailbreak के software को open करते ही आपका iPhone बापस jailbreak हो जाएगा।


#3 Tethered Jailbreaking:

अगर आप Tethered Jailbreaking करते हो तो आपका iPhone fully jailbreak हो जाएगा। और restart करने पर भी jailbreak ही रहेगा।

अब अगर आप अपना iPhone या iPad को jailbreak करना चाहते हो तो नीचे बताए गये steps को ठीक से follow करे।

Apple iPhones ko Jailbreak Kaise Kare?

अगर आप अपना कोई भी iPhone या iPad jailbreak करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना iOS Version पता करना होगा। अपना iOS version पता करने के लिए setting > General > About > Software Version में देखे।


यहाँ में आपको iOS 12 को jailbreak करने का तरीक़ा बता रहा हु, अगर आपका iPhone और iPad में भी iOS 12 version है तो आप नीचे बताए गये steps को follow करके आसानी से अपने iPhone को jailbreak कर सकते हो।

iOS 12 – iOS 12.1.2. Ko Jailbreak Kaise Kare?

Requirements:

  • Min Battery Charge 70%
  • iOS 12 – iOS 12.1.2.
  • Compatible devices: iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus

iOS 12 – iOS 12.1.2 को jailbreak करने के लिए नीचे बताए गये steps को carefully follow करे।

  • सबसे पहले अपने iPhone या iPad में safari browser open करे, और https://jailbreaks.fun/ की site पर जाए।
  • अब आपको Apps में से uncover वाले App पर click करके उसको open करना है, और फिर get पर click करके install करना है। (install होने में थोड़ा time लग सकता है, so pls wait)
  • install होने के बाद Settings-> General -> Device Management. में जाकर trust app पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको uncover App को open करना है, और Jailbreak पर click करना है, then आपको iPhone, या iPad jailbreak होना start हो जाएगा। (jailbreak होते समय बीचे में आपका iPhone restart हो सकता है, so don’t worry about it)
  • अब अगर एक बार में आपका iPhone jailbreak ना हो, तो आपको uncover app को दोबारा open करके jailbreak पर click करना है।
  • जब आपका iPhone successfully jailbreak हो जाएगा, तब on होने के बाद उसमें Cydia app आ जाएगा।

Now you are Done!


अब आपका iPhone और iPad successfully jailbreak हो चुका है, अब आप उसमें Cydia tweaks use कर सकते हो।

Previous articleXiaomi Redmi (MI) Phones Me Software Kaise Dale
Next articleफ्री फायर का बाप कौन है? (Free Fire Ka Baap Kaun Hai)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here