Apple का सबसे महंगा iPhone 2023 में (क़ीमत 2 लाख*)


Apple का सबसे महंगा iPhone… नमस्कार दोस्तो, आज का हमारा यह आर्टिकल एपल कम्पनी के सबसे महंगे मोबाइल्स के बारे हैं। पिछले आर्टिकल्स में आपके ओप्पो के सबसे महंगे मोबाइल्स, oneplus के सबसे महंगे मोबाइल्स के बारे में बताया है। आज का यह आर्टिकल एपल के सबसे महंगे मोबाइल्स के बारे में होने वाला है, यदि आप भी पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छी तरह से अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।

Apple का सबसे महंगा iPhone 2023 में (क़ीमत 2 लाख*)

दोस्तो यदि आप भी 2023 में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है और आपको एक अच्छे ब्रांड का महंगा स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल पूरी तरह से आपके लिए ही है, इस आर्टिकल में हम आपको हर एक Apple का सबसे महंगा iPhone मोबाइल फ़ोन और स्मार्टफ़ोन के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। हम आपको मोबाइल्स की विशेषताओं, उन्हें खरीदने के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।


यह लेख एपल कम्पनी के सबसे महंगे मोबाइल के बारे में है, हर एक मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी लेख में दी गई है। यदि आपको भी एपल कम्पनी का अच्छा सा मोबाइल अपने लिए सिलेक्ट करना है तो इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आप कोई भी जानकारी मिस ना करें।

Apple का सबसे महंगा iPhone 2023 में

एपल कंपनी के स्मार्टफोन इनके यूनीक फीचर्स , बेहतरीन कैमरा क्वालिटी , ब्रिलियंट सॉफ्टवेयर क्वालिटी , सिक्योरिटी के मामले में सबसे उपर और अट्रैक्टिव डिजाइन के लिए जानी जाती है। यह कम्पनी बाकी स्मार्टफोन की कंपनियों से बहुत अलग है।


आपको लगभग हर एक स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन देखने को मिलते है, परंतु एपल कम्पनी की सबसे खास बात यह है की इस कंपनी का अपना खुद का अलग सॉफ्टवेयर होता है जो की केवल एपल मोबाइल्स में ही होता है।एपल कंपनी के मोबाइल्स में हर एक डिवाइस खुद एपल कम्पनी ही मनुफैक्चर करती है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एपल कंपनी के मोबाइल्स बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत महंगे होते है। आज हम आपको एपल कम्पनी के सबसे महंगी कीमत वाले मोबाइल्स (Apple का सबसे महंगा iPhone) के बार में बताने जा रहे है। एपल कम्पनी के सबसे महंगे मोबाइल्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

1. Apple iPhone 14 Pro Max

आज की हमारी Apple का सबसे महंगा iPhone की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आता है एपल कंपनी का Apple iPhone 14 Pro Max  यह मोबाइल एपल कंपनी के द्वारा 7th September 2022 को लॉन्च किया गया था । यह मोबाइल सबसे महंगा स्मार्टफोन है, इस मोबाइल की कीमत ₹183990 है ।


इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी परचेज कर सकते है। ऑफलाइन परचेज करने के लिए आपको किसी भी नजदीकी एपल स्टोर पर जाना होगा और यदि आप इसे ऑनलाइन परचेज करने की सोच रहे है तो इसे आप किसी भी e commerce वेबसाइट जैसे की फ्लिपकार्ट , एमेजॉन से परचेज कर सकते है। आप इसे EMI पर भी ले सकते है , इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्कता पड़ेगी।

यह मोबाइल चार अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ आता है, सभी वेरिएंट्स में आपको एक बराबर RAM कैपेसिटी देखने को मिलती है परंतु स्टोरेज कैपेसिटी अलग-अलग है एप्पल कंपनी का यह मोबाइल 1tb इंटरनल स्टोरेज , 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आता है।

View Latest Price


विशेषताएं:

  • इसमें आपको 6.7 inch ओलेड स्क्रीन मिलता है।
  • मोबाइल में 48 MP + 12 MP + 12 MP  का ट्रिपल रीयर कैमरा है।
  • इसमें आपको की बड़ी 6 GB RAM के साथ-साथ 1TB की बहुत बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है।
  • इसमें 4323 mAh की बड़ी बैटरी बैकअप आपको मिलती है।
  • मोबाइल में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 है।
  • यह मोबाइल आपका iOS v16 प्रोवाइड करवाता है।
  • मोबाइल मैं 120HZ का  Refresh Rate है।
  • मोबाइल में 1600nits (typical), 2000 nits peak brightness, HDR Display, True Tone, Haptic Touch जैसे फीचर्स इनबिल्ट है।
  • इसमें आप4K @ 60 fps UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Apple Bionic A16 Chipset वाला Hexa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 12 MP का Front Camera है।
  • यह मोबाइल 15W MagSafe Wireless Charging को सपोर्ट करता है।

फायदे:

  • आप को बहुत बड़ा स्टोरेज कैपेसिटी मिलता है जिससे कि आपका फिर सारा डाटा एक ही फोन मैं स्टोर कर सकते हैं।
  • मोबाइल में ट्रिपल रियल कैमरा है।
  • इसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • मोबाइल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • इसमें hexa कोर प्रोसेसर है।
  • इसमें काफी बड़ी डिस्प्ले साइज मिलता है जिसमें 1600 nits की ब्राइटनेस है।
  • मोबाइल में फास्ट चार्जिंग है।
  • इसमें आपको लेटेस्ट ios मिलता है।

नुकसान:

  • इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है।
  • यह मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।
  • मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा है।

Features:

Display 6.7-inch Super Retina XDR display with Pro Motion
Camera Pro 48MP camera system (Ultra Wide, Wide, and Telephoto)
Front Camera 12MP True Depth camera
Chip A16 Bionic chip,6-core CPU with 2 performance cores and 4 efficiency cores, 5-core GPU, 16-core Neural Engine
Capacity 128GB, 256GB, 512GB, 1TB
Camera and Video Pro camera system: 48MP Main, 12MP Ultrawide, and 12MP 2x Telephoto with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, Smart HDR 4, and 4K Dolby Vision HDR video up to 60 fps
Front Camera 12MP True Depth front camera with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, and Smart HDR 4
Power and Battery Video playback: Up to 29 hours , Video playback (streamed): Up to 25 hours , Audio playback: Up to 95 hours 20W adapter or higher (sold separately) , Fast-charge capable: Up to 50% charge in around 30 minutes with 20W adapter or higher (available separately)
Warranty Apple-branded hardware product and accessories contained in the original packaging (“Apple Product”) come with a One-Year Limited Warranty.
Height 6.33 inches (160.7 mm)
Width 3.05 inches (77.6 mm)
Depth 0.31 inch (7.85 mm)
Weight 8.47 ounces (240 grams)

Check On Amazon

2. Apple iPhone 14 Pro

दूसरे नंबर पर आता है एप्पल कंपनी का Apple iPhone 14 Pro यह मोबाइल एपल कंपनी के द्वारा 7th September 2022 को लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 14 Pro की कीमत ₹179900 है , परंतु यदि आप इसे अमेजॉन से परचेज करते हैं तो आपको 4% डिस्काउंट मिलता है और यह मोबाइल आपको ₹173000 में मिल जाएगा।

इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी परचेज कर सकते है। यदि आप इसे ऑनलाइन परचेज करने की सोच रहे है तो इसे आप एमेजॉन से परचेज कर सकते है। यदि आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है।

यह भी मोबाइल चार अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसने पहला 1tb इंटरनल स्टोरेज , दूसरा 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज, तीसरा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और चौथा 128GB इंटरनल स्टोरेज केपेसिटी वाला है।


View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 6.1 inch का बड़ा ओलेड स्क्रीन मिलता है।
  • मोबाइल में 48 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल रीयर कैमरा है।
  • इसमें 12 MP का Front Camera है।
  • इसमें आपको की बड़ी 6 GB RAM के साथ-साथ 1TB की स्टोरेज मिलती है।
  • मोबाइल Bluetooth v5.3, WiFi, NFC को सपोर्ट करता है।
  • यह मोबाइल आपका iOS v16 प्रोवाइड करवाता है।
  • मोबाइल मैं 120HZ का  Refresh Rate है।
  • मोबाइल में 1600nits (typical), 2000 nits peak brightness, HDR Display, True Tone जैसे फीचर्स है।
  • इसमें आप4K @ 60 fps UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Apple Bionic A16 Chipset वाला Hexa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 3200 mAh की बड़ी बैटरी बैकअप आपको मिलती है।
  • मोबाइल में 15 watt की MagSafe Wireless Charging है।

फायदे:

  • मोबाइल में फास्ट चार्जिंग है।
  • इसमें आपको लेटेस्ट ios मिलता है।
  • इसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • मोबाइल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • इसमें hexa कोर प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज कैपेसिटी काफी ज्यादा है
  • मोबाइल में ट्रिपल रियल कैमरा है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले ओलेड टाइप की है।

नुकसान:

  • फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है।
  • यह मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।
  • मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा है।
  • स्क्रीन का रेजोल्यूशन सिर्फ 1179 x 2556 pixels है।
  • मोबाइल का वजन 206 ग्राम है।

Features:

Price From: ₹1,22,999.00
Display 6.1-inch Super Retina XDR display with Pro Motion
Camera Pro 48MP camera system (Ultra Wide, Wide, and Telephoto)
Front Camera 12MP True Depth camera
Face/Touch ID Face ID
Chip A16 Bionic chip,6-core CPU with 2 performance cores and 4 efficiency cores, 5-core GPU, 16-core Neural Engine
Water resistant Rated IP68 (maximum depth of 6 meters up to 30 minutes) under IEC standard 60529
Charging Compatible with Mag Safe accessories and Qi wireless chargers
Power and Battery Video playback: Up to 23 hours,  Video playback (streamed): Up to 20 hours,  Audio playback: Up to 75 hours 20W adapter or higher (sold separately),  Fast-charge capable Up to 50% charge in around 30 minutes with 20W adapter or higher (available separately)
Height 5.81 inches (147.5 mm)
Width 2.81 inches (71.5 mm)
Depth 0.31 inch (7.85 mm)
Weight 7.27 ounces (206 grams)
Fingerprint Sensor No
Front Video Recording 4K

Check On Amazon

3. Apple iPhone 13 Pro Max

आज की हमारी एप्पल कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है Apple iPhone 13 Pro Max एपल कंपनी का यह मोबाइल September 14, 2021 को लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 13 Pro Max की कीमत ₹155000 है।

आप इस मोबाइल को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं,यदि आप इसे ऑनलाइन परचेज करने की सोच रहे है तो इसे आप एमेजॉन से परचेज कर सकते है। यदि आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

यह भी मोबाइल चार अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसने पहला 1TB इंटरनल स्टोरेज , दूसरा 512 GB इंटरनल स्टोरेज, तीसरा 256 GB इंटरनल स्टोरेज और चौथा 128GB इंटरनल स्टोरेज केपेसिटी वाला है।

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 6.7 inch का बड़ा ओलेड स्क्रीन मिलता है।
  • मोबाइल में  12MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल रीयर कैमरा है।
  • इसमें 12 MP का Front Camera है।
  • इसमें आपको की बड़ी 6 GB RAM के साथ-साथ 1TB की स्टोरेज मिलती है।
  • मोबाइल Bluetooth v5.3, WiFi, NFC को सपोर्ट करता है।
  • यह मोबाइल आपका iOS v15 प्रोवाइड करवाता है।
  • इस मोबाइल में Small Notch Display है।
  • मोबाइल मैं 120HZ का  Refresh Rate है।
  • मोबाइल में HDR display, True Tone, Wide color (P3), Haptic Touch, Super Retina XDR display With Pro Motion जैसे फीचर्स है।
  • इसमें आप 4K @ 24 fps UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Apple Bionic A15 Chipset वाला 3.22 GHz का Hexa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 4352 mAh की बड़ी बैटरी आपको मिलती है
  • मोबाइल में 15 watt की Wireless Charging है।

फायदे:

  • मोबाइल में फास्ट और वायरलेस चार्जिंग है।
  • इसमें आपको लेटेस्ट ios मिलता है।
  • इसमें आप 24FPS पर 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • इसमें hexa कोर प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज कैपेसिटी काफी ज्यादा है।
  • इसमें आपको Lightning Port मिलता है।
  • मोबाइल की मोटाई सिर्फ 7.65 mm है।
  • मोबाइल में ट्रिपल रियल कैमरा है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले ओलेड टाइप की है।

नुकसान:

  • मोबाइल में एफएम रेडियो अवेलेबल नहीं है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है।
  • मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा है।
  • यह मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।

Features:

Display 6.7-inch Super Retina XDR display with Pro Motion
Capacity 128GB, 256GB, 512GB, 1TB
Splash, Water, and Dust Resistant All-glass and surgical-grade stainless steel design, water and dust resistant (rated IP68 – maximum depth of 6 meters up to 30 minutes)
Camera & Video Triple 12MP cameras with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, Smart HDR 4, and 4K Dolby Vision HDR video up to 60 fps
Front Camera 12MP True Depth front camera with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, and Smart HDR 4
Battery Life Video playback: Up to 28 hours , Video playback (streamed): Up to 25 hours , Audio playback: Up to 95 hours 20W adapter or higher (sold separately),  Fast-charge capable: Up to 50% charge in around 30 minutes with 20W adapter or higher
In the Box iPhone with iOS 15, USB-C to Lightning Cable, Documentation
Height 6.33 inches (160.8 mm)
Width 3.07 inches (78.1 mm)
Depth 0.3 inch (7.65 mm)
Weight 8.46 ounces (240 grams)

Check On Amazon

4. Apple iPhone 12 Pro Max

अगले स्थान पर आता है Apple iPhone 12 Pro Max , इस मोबाइल को कंपनी के द्वारा 13th October 2020 मैं लांच किया गया था, इस मोबाइल की कीमत ₹1,31,799 है।

आप इस मोबाइल को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं,यदि आप इसे ऑनलाइन परचेज करने की सोच रहे है तो इसे आप एमेजॉन से परचेज कर सकते है। यदि आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

यह भी मोबाइल चार अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसने पहला 512gb इंटरनल स्टोरेज , दूसरा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और तीसरा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। यह एक 5G मोबाइल है।

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 6.7 inch का बड़ा Super Retina XDR Display मिलता है।
  • मोबाइल में  12MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल रीयर कैमरा है।
  • इसमें 12 MP का Front Camera है।
  • इसमें आपको की बड़ी 6 GB RAM के साथ 512gb की स्टोरेज मिलती है।
  • यह मोबाइल आपका iOS v14 प्रोवाइड करवाता है।
  • इस मोबाइल में 458 ppi है।
  • मोबाइल मैं 120HZ का  Refresh Rate है।
  • इसमें आप 4K @ 24 fps UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Apple Bionic A15 Chipset वाला 3.1 GHz का Hexa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 3687 mAh की बैटरी आपको मिलती है
  • मोबाइल में Wireless Charging है।

फायदे:

  • मोबाइल में फास्ट और वायरलेस चार्जिंग है।
  • इसमें आप 24FPS पर 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • इसमें hexa कोर प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा है।
  • यह मोबाइल आपको 240 fps तक का फ्रेम रेट उपलब्ध करवाता है।
  • इसमें आपको Lightning Cable मिलता है।
  • मोबाइल की मोटाई सिर्फ 7.4 mm है।
  • मोबाइल में ट्रिपल रियल कैमरा है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले ओलेड टाइप की है।

नुकसान:

  • मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा है।
  • यह मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।
  • मोबाइल में एफएम रेडियो अवेलेबल नहीं है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है।
  • डिवाइस का वजन सिर्फ 228 ग्राम है।

Features :

Display 6.7-inch (17 cm diagonal) Super Retina XDR display with True Tone
Capacity 128GB, 256GB, 512GB
Splash, Water, and Dust Resistant All-glass and surgical-grade stainless steel design, water and dust resistant (rated IP68)
Camera and Video Triple 12MP cameras with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, Smart HDR 3, and 4K Dolby Vision HDR video up to 60 fps
Front Camera 12MP TrueDepth front camera with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, and Smart HDR 3
Power and Battery Video playback:Up to 20 hours, Video playback (streamed):Up to 12 hours, Audio playback:Up to 80 hours, 20W adapter or higher (sold separately), Fast-charge capable: Up to 50% charge in around 30 minutes with 20W adapter or higher
In the Box iPhone with iOS 14, USB-C to Lightning Cable, Documentation
Warranty Apple-branded hardware product and accessories contained in the original packaging (“Apple Product”) come with a One-Year Limited Warranty. 
Height 6.33 inches (160.8 mm)
Width 3.07 inches (78.1 mm)
Depth 0.29 inch (7.4 mm)
Weight 8.03 ounces (228 grams)

Check On Amazon

 5. Apple iPhone 11 Pro

आज की हमारी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है Apple iPhone 11 Pro, इस मोबाइल को कंपनी के द्वारा September 2020 में लांच किया गया था, इस मोबाइल की कीमत ₹1,00,699 है। यदि आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

यह भी मोबाइल चार अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसने पहला 512gb इंटरनल स्टोरेज , दूसरा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और तीसरा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। यह एक 4G मोबाइल है।

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 5.8 inch का बड़ा OLED Screen मिलता है।
  • इसमें आपको की बड़ी 4 GB RAM के साथ 512gb की स्टोरेज मिलती है।
  • यह मोबाइल आपका iOS v13 प्रोवाइड करवाता है।
  • इस मोबाइल में 458 ppi है।
  • मोबाइल मैं True Tone display, Wide colour display, Haptic Touch जैसे फीचर्स है।
  • मोबाइल में  12MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल रीयर कैमरा है।
  • इसमें 12 MP का Front Camera है।
  • इसमें आप 4K @ 24 fps UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Apple A13 Bionic Chipset वाला 2.65 GHz का Hexa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 3190 mAh की बैटरी आपको मिलती है।
  • मोबाइल में Bilateral Wireless Charging है।

फायदे:

  • स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा है।
  • यह मोबाइल आपको 240 fps तक का फ्रेम रेट उपलब्ध करवाता है।
  • मोबाइल Bluetooth v5.0, WiFi, NFC को सपोर्ट करता है।
  • मोबाइल की मोटाई सिर्फ 7.4 mm है।
  • मोबाइल में ट्रिपल रियल कैमरा है।
  • मोबाइल में फास्ट और Bilateral वायरलेस चार्जिंग है।
  • इसमें आप 24FPS पर 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • इसमें hexa कोर प्रोसेसर है।
  • डिवाइस का वजन सिर्फ 188 ग्राम है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले ओलेड टाइप की है।

नुकसान:

  • मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा है।
  • यह मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है।

Features :

Display 5.8-inch Super Retina XDR display with HDR and True Tone
Capacity 64GB, 256GB, 512GB
Splash, Water, and Dust Resistant Water resistant to a depth of 4 metres for up to 30 minutes (IP68)
Camera and Video Triple 12MP cameras (Ultra Wide, Wide, Telephoto) with Portrait mode, Night mode, Auto Adjustments, next-generation Smart HDR and 4K video up to 60 fps with extended dynamic range
Front Camera 12MP TrueDepth front camera with Portrait mode, Smart HDR, 4K video recording up to 60 fps and slo-mo video support for 1080p at 120 fps
Power and Battery Up to 18 hours video playback; up to 11 hours video streaming
In the Box iPhone, EarPods with Lightning Connector, Lightning to USB Cable, 5W USB Power Adapter, Documentation
Warranty 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase
Height 144.0 mm (5.67 inches)
Width 71.4 mm (2.81 inches)
Depth 8.1 mm (0.32 inches)
Weight 188 grams (6.63 ounces)

Check On Amazon

6. Apple iPhone 13 Mini

आज की हमारी इस एप्पल के सबसे महंगे मोबाइल की लिस्ट में आखरी नंबर पर आता है एप्पल कंपनी का Apple iPhone 13 Mini, इस मोबाइल को एप्पल कंपनी के द्वारा 14th September 2021 को लांच किया गया था, इस मोबाइल की ₹94900 कीमत है।

परंतु अगर आप इसे ऐमेज़ॉन से परचेज करेंगे तो आपको 16% का डिस्काउंट मिलेगा और यह मोबाइल आपको ₹79990 में प्राप्त होगा, इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ आपके पास एक क्रिकेट कार्ड होना चाहिए

एप्पल कंपनी का या मोबाइल तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में आता है जिनमें से पहले नंबर पर 512gb स्टोरेज कैपेसिटी, दूसरे नंबर पर 256 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी और तीसरे नंबर पर 128GB स्टोरेज कैपेसिटी वाला वेरिएंट आता है। यह एक 5G मोबाइल है, इसमें आपको भिन्न-भिन्न के रंग भी मिल जाएंगे।

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 5.4 inch का OLED Screen मिलता है।
  • मोबाइल में 12 MP + 12 MP Dual Rear Camera है।
  • इसमें 12 MP का Front Camera है।
  • इसमें आपको की बड़ी 4 GB RAM के साथ 512 GB की स्टोरेज मिलती है।
  • यह मोबाइल आपका iOS v15 प्रोवाइड करवाता है।
  • इस मोबाइल में 476 ppi है।
  • मोबाइल में 1200 Nits की HDR ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसमें आप 4K UHD Video Recording से कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Apple Bionic A15 Chipset वाला 3.22 GHz का Hexa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 2438  mAh की बैटरी आपको मिलती है
  • मोबाइल में Wireless Charging है।

फायदे:

  • मोबाइल में फास्ट और वायरलेस चार्जिंग है।
  • इसमें आप 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • इसमें Hexa कोर प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा है।
  • इसमें आपको Large Notch Display मिलता है।
  • इसमें आपको Lightning Cable मिलता है।
  • मोबाइल की मोटाई सिर्फ 7.4 mm है।
  • डिवाइस का वजन सिर्फ 141 ग्राम है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले ओलेड टाइप की है।

नुकसान:

  • यह मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध नहीं है।

Features:

Display 5.4-inch (13.7 cm diagonal) Super Retina XDR display with True Tone
Capacity 64GB, 256GB, 512GB
Splash, Water, and Dust Resistant All-glass and surgical-grade stainless steel design, water and dust resistant (rated IP68)
Camera and Video Dual 12MP cameras with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, Smart HDR, and 4K Dolby Vision HDR video up to 30 fps
Front Camera 12MP True Depth front camera with Portrait mode, Depth Control, Portrait Lighting, and Smart HDR 4
Power and Battery Video playback :Up to 17 hours, Video playback (streamed):Up to 13 hours, Audio playback: Up to 55 hours, 20W adapter or higher (sold separately), Fast-charge capable: Up to 50% charge in around 30 minutes with 20W adapter or higher
In the Box iPhone with iOS 15, USB-C to Lightning Cable, Documentation
Warranty Apple-branded hardware product and accessories contained in the original packaging (“Apple Product”) come with a One-Year Limited Warranty.
Height 5.18 inches (131.5 mm)
Width 2.53 inches (64.2 mm)
Depth 0.3 inch (7.65 mm)
Weight 4.97 ounces (141 grams)

Check On Amazon

FAQ: 

Apple का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

Apple iPhone 14 Pro Max

Apple iPhone 14 Pro Max की क्या कीमत है?

इस मोबाइल की कीमत ₹183990 है।

एप्पल कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल कौन-कौन से है?

आर्टिकल में इस विषय के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी गई है

अब आपको Apple का सबसे महंगा iPhone के बारे में पता है, यदि आपने हमारा यह वाला एक अच्छी तरह से पढ़ा है तो है तो आपको एप्पल कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल के सभी फीचर्स, उन्हें खरीदने के फायदे और नुकसान पता है और आप अपने लिए एक अच्छा सा फोन सेलेक्ट करने के काबिल बन चुके हैं, हमें आशा है कि आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख से प्राप्त हुई होगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (Apple का सबसे महंगा iPhone) पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ताकि वह भी इस जानकारी का फायदा ले सकें।

अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है लेख को लेकर तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here