ऐप डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड करें

4

किसी भी स्मार्टफोन यूजर के मन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर का नाम आता है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको लगभग हर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है इनमें से कुछ फ्री अथवा कुछ पेड एप्लीकेशन होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कोई भी एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जो की गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं होते हैं या कुछ समय के बाद उन्हें गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया जाता है। परंतु ऐसे एप्लीकेशन अन्य एप्लीकेशंस पर अवेलेबल है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से बैन्ड या पेड एप्लीकेशंस को डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते है की कौन-कौन से ऐप से एप्लीकेशन है जिन का इस्तेमाल करके आप अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।


कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन

1: Google Play Store

Playstore यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से बेहतर एप्लीकेशन नहीं हो सकती है। यहां पर हर एक एप्लीकेशन ट्रस्टेड होती है। यहां आपको पूरी डाटा सेफ्टी मिलती है। प्ले स्टोर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एप्लीकेशन हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही अवेलेबल होती है। 

गूगल प्ले स्टोर के ऊपर आपको तरह-तरह के गेम्स, वीडियो एडिटर, बुकिंग एप्लीकेशंस, सोशल मीडिया एप्लीकेशंस क्या कोई अन्य तरह के एप्लीकेशन मिल जाते हैं। इन सभी एप्लीकेशंस को आप फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

2: Aptoide

Aptoideहमारी इस लिस्ट में अगले स्थान पर Aptoide एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कोई भी यह गेम अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते है जिन्हे प्ले स्टोर पर बैन कर दिया जाता है या कभी-कभी कुछ एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर पेड होते हैं। 

ऐसे एप्लीकेशंस को आप Aptoide एप्लीकेशन की मदद से इजीली फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज केवल 19 एमबी है। एप्लीकेशन को Aptoide की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है।


Download

3: APKPURE

ApkpureAPKPURE एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। एप्लीकेशन में आपको 74+ लैंग्वेज देखने को मिलती हैं। इसी के साथ-साथ इसके लिए एंड्रॉयड वर्जन 4.4 से ऊपर होना चाहिए। एपीकेप्योर पर आपको तरह-तरह के गेम्स, एप्लीकेशन, न्यूज आर्टिकल्स देखने को मिल जाते हैं। यहां से आप कोई भी पेड या फ्री एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

कुछ ऐसे एप्लीकेशन जो गूगल प्ले स्टोर की तरफ से बैन कर दिए गए हैं, वह एप्लीकेशन भी यहां पर फ्री अवेलेबल है। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।


Download

4: 9Apps

9apps9Apps एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कोई भी प्रीपेड या बंद एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल का एंड्रॉयड वर्जन 3.0 से ऊपर होना चाहिए। 

9Apps पर आपको एप्लीकेशन के लिए तरह तरह के कैटेगरीज मिल जाती है। यदि आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो 9Apps आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। एप्लीकेशन इंस्टाल करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।


Download

5: MODAPK.NET

Modapkएप्लीकेशंस को डाउनलोड करने के लिए अगले स्थान पर MODAPK.NET वेबसाइट का नाम आता है। MODAPK.NET वेबसाइट का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। आप आसानी से कोई भी पेड एप्लीकेशन या फ्री एप्लीकेशन MOD APK वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

यहां पर आपको तरह-तरह के गेम्स तथा अन्य तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मिल जाते हैं। यदि आप भी कोई एप डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो MODAPK आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।


Download

6: Uptodown

UptodownUptodown कोई भी अप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है। यहां पर आपको सभी तरह के एप्लीकेशन देखने को मिल जाते हैं। इन एप्लीकेशन को आप आसानी से अपने मोबाइल में बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह एप्लीकेशन 47 से भी ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। यहां पर आप अलग कैटेगरी के एप्लीकेशन को ईजिली डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल रिचार्ज करने के लिए बेस्ट ऐप्स (पाएँ हर रिचार्ज पर कैशबैक)
Next article[FREE] गेम डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड करे
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

4 COMMENTS

  1. Sir yah article bohot hi accha hain.aapka eah article padh kar bohot hi accha laga sir aap blogging kitne din se kar rahe hain.aapka likhne ka tarika bohot hi accha hain.likhne ka style aesa hi hona chahiya per ek baat mujhe janna hain kya marathi mein blogging kar sakte hain kya.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here