पिछले कुछ सालो में हमारे देश में बैंकिंग सुविधाओं का काफी तेजी से विस्तार हुआ है। जन धन योजना जैसी उच्च स्तरीय बैंकिंग योजनाओ के चलते देश में रहने वाले अधिकतर लोगों के पास वर्तमान समय में बैंकिंग सुविधाओं का एक्सेस आ चूका है। अगर आपको नहीं पता की आख़िर एटीएम (ATM) क्या होता है, तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की ATM क्या है? कैसे काम करता है? प्रकार एवं फ़ायदे और एटीएम का इस्तेमाल कैसे करे?
आज के समय में देश में रहने वाले अधिकतर लोगों के पास उच्च स्तरीय बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने की सुविधा मौजूद है जिनमे ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम जैसी बैंकिंग सुविधाएं भी शामिल है। ATM एक ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा आसानी से कही भी और किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं।
अगर आप एटीएम के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते कि आखिर ATM क्या है? कैसे काम करता है? तो यह लेख पूरा पढ़े।
एटीएम की फुल फॉर्म – ATM Full Form in Hindi
इस बात में कोई दो राय नहीं कि वर्तमान समय में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में से एक सुविधा एटीएम भी है, जो लोगों को कहीं भी और किसी भी समय पर उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने और साथ ही उनके बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने व अन्य कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका देता है।
आज के समय में देश में रहने वाले करोड़ो लोग एटीएम का उपयोग करते हैं लेकिन काफी सारे लोग आज भी एटीएम के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते और ना ही इसके कार्य करने की प्रक्रिया को समझते हैं। इस लेख में हम आपको एटीएम की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे और बताएंगे कि आखिर ATM क्या है? लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर एटीएम की फुल फॉर्म क्या होती है?
तो जानकारी के लिए बता दे की एटीएम (ATM) की फूल फॉर्म होती है ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ (Automated Teller Machine) जिसे हिंदी में ‘स्वचालित गणक मशीन’ भी कहा जाता है। अगर इसे थोड़ा आसान तरिके से समझा जाये तो आप कुछ इस तरिके से समझ सकते है:
A : Automated
T : Teller
M : Machine
एटीएम वर्तमान समय में लोगो के द्वारा सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में से एक है जो वर्तमान समय में लाखो की संख्या में लोगो के द्वारा कई तरीको से इस्तेमाल की जाती है। आज के समय में देश में लाखो एटीएम मशीन मौजूद है।
और करोड़ो एटीएम यूजर मौजूद है जो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो एटीएम के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते। एटीएम के बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी और उससे पहले हम आपको इसकी ATM Ki Full Form भी बता चुके है।
ATM क्या है? (What is ATM in Hindi)
वैसे तो तेजी, रिलायबिलिटी और कम्फर्ट के चलते वर्तमान समय में मुख्य रूप से युवा UPI के साथ पेमेंट्स करना पसंद करते है और बहुत ज्यादा पेमेंट्स UPI के साथ हो भी रहे है लेकिन आज भी काफी सारे लोग Cash का इस्तेमाल करते है।
जब भी किसी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से Cash निकलवाना होता है, उसके द्वारा सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला तरीका होता है ATM अर्थात Automated Teller Machine जो वाकई में काफी तेज और बेहतर तरीका होता है।
जन धन योजनाओ जैसी योजनाओ के चलते वर्तमान समय में भारत में रहने वाले अधिकतर लोगो के पास बैंकिंग सुविधाए आ चुकी है और लोग बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग भी काफी करते है। सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में से एक सुविधा एटीएम (ATM) भी है।
जो लोगो के द्वारा उपयोग तो काफी ज्यादा की जाती है लेकिन लोग इसके बारे में जानते बेहद ही कम है। तो ऐसे में अगर आप एटीएम के बारे में नही जानते तो सामान्य सी बात है की आपके दिमाग में यह सवाल आएगा की सही की एटीएम क्या है?
अगर आपके दिमाग में यह सवाल है कि आखिर ATM क्या है? तो जानकारी के लिए बता दे की ATM आज के समय में देश में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में से एक है जो एक मशीन होती है। जिसके द्वारा बैंक अकाउंट से आसानी से एक कार्ड जिसे कि डेबिट कार्ड या फिर एटीएम कार्ड कहा जाता है का उपयोग करते हुए पैसे निकाले जाते है। सरल भाषा में, यह एक मशीन होती है जो बैंक जगह जगह लगाते है जिससे की उनके ग्राहक बिना बैंक आये भी बैंक से पैसे निकलवा सके।
बैंक में हजारो ही नहीं बल्कि लाखो-करोड़ो लोगो का अकाउंट होता है और सामान्य तौर पर देखा जाता है की बैंक की हर शाखा में हजारो लोगो के बैंक अकाउंट होते है जो अपने अकाउंट सम्बंधित किसी ना किसी काम से बैंक आते ही रहते है। और साथ ही कई लोग बैंक अकाउंट खुलवाने और अन्य कामो से भी बैंक में आते है जैसे की लोन आदि लेने के लिए। ऐसे में सामान्य सी बात है की बैंक में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है, इसी समस्या का निवारण करता है एटीएम, जिसके द्वारा आप बिना बैंक जाए ही बैंक खाते से पैसे निकलवा सकते हो।
किसी भी व्यक्ति जिसका किसी बैंक में अकाउंट है वह केवल अपने बैंक के एटीएम से ही नहीं बल्कि अन्य बैंकों के एटीएम से भी पैसे निकलवा सकता है जिसमें कुछ बार के लिए उसका कोई शुल्क नहीं लगता परंतु निर्धारित सीमा से अधिक बार दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने पर कुछ रुपए चार्ज देना पड़ता है। परन्तु शहरों में तो करीब-करीब हर बैंक के काफी सारे एटीएम होते हैं तो यह दिक्कत नहीं आती। एटीएम का उपयोग करते हुए लोग आसानी से और किसी भी समय पर बैंक खाते से पैसे निकलवा पाते हैं।
ATM अर्थात Automated Teller Machine का उपयोग करते हुए मुख्य रूप से लोग अपने बैंक अकाउंट से पैसे ही निकलवाते हैं तो ऐसे में काफी सारे लोग यह बात नहीं जानते कि एटीएम से ना केवल पैसे निकलवाए जाते हैं बल्कि बैंक अकाउंट में पैसे जमा भी करवाए जाते हैं। तो ऐसे में काफी सारे लोग एटीएम का उपयोग करते हुए बिना बैंक जाए अपने बैंक अकाउंट में पैसे भी जमा कर देते हैं, जो एटीएम के सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है और लोग भी इसका काफी फायदा उठाते हैं।
ATM कैसे काम करता है?
एटीएम अर्थात ऑटोमेटिक टेलर मशीन एक तरह का डाटा टर्मिनल होता है जो आप को बैंक से जोड़ने का काम करता है, और बिना बैंक जाए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने और अन्य उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। इस डाटा टर्मिनल से मोनीटर, की-बोर्ड, माउस जैसे इनपुट और आउटपुट डिवाइस जुड़े होते है और यह एक होस्ट प्रोसेसर से भी जुड़ा होता है, जो आपको बैंक से जोड़ता है।
जैसे ही आप एटीएम में अपना डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड आदि डालते हो, वैसे ही होस्ट प्रोसेसर के पास आपकी जानकारी पहुंच जाती है जिससे आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ जाते हो और उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से एटीएम से पैसे निकाल पाते हो। यानी कि ATM अर्थात Automated Teller Machine एक ऐसा माध्यम होती है जो आपको बिना बैंक जाये आपको बैंक से जोड़ती है और अपना बैंक अकाउंट एक्सेस करने का मौका देती है जिससे आप उससे पैसे निकलवा पाते हैं।
अगर थोड़ा विस्तार से इसको समझा जाए तो हमारे पास जो डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड होता है उसके पीछे एक मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है और इस मैग्नेटिक स्ट्रिप में पहचान संख्या आदि के साथ कुछ अन्य जरूरी जानकारीया एक कोड के रूप में शामिल होती है।
जब आप कार्ड को मशीन में डालते हो और प्रोसेस करते हो तो यह सभी जरूरी जानकारी को पढ़ लेता है और उसके बाद यह सारी जानकारिया होस्ट प्रोसेसर तक पहुंच जाती है जो आपको बैंक से जोड़ता है और कुछ इस तरह से आप अपना बैंक अकाउंट एक्सेस कर पाते है।
एक बार जब आप इस तरह से अपने बैंक से जुड़ जाते है तो उसके बाद आपके निर्देश के अनुसार ऑटोमेटेड टेलर मशीन का Host Processor आप और आपके बैंक अकाउंट के बीच में Electronic Fund Transfer की प्रक्रिया को संभव बनाता है और इस तरह से आप एटीएम के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं। सरल भाषा में एटीएम एक माध्यम की तरह काम करता है जो आपको आपके बैंक अकाउंट से जोड़ता है जिससे आप उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि पैसे आदि निकालने का लाभ उठा पाते हैं।
एटीएम के उपयोग – Uses of ATM Card in Hindi
वर्तमान समय में एटीएम देश में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली उन बैंकिंग सुविधाओं में से एक है जो लोगो को काफी फायदा पहुंचा रही है क्युकी एटीएम की सुविधा के चलते कई काम लोगों के द्वारा बिना बैंक जाए ही किये जाते है तो ऐसे में उनका काफी समय बच जाता है जिसे उत्पादक कार्यों में लगाकर वह उस समय का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाते हैं।
जिनके चलते एटीएम एक काफी फायदेमंद सुविधा बन जाती है। अगर आप नहीं जानते की एटीएम के उपयोग क्या है, तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार है:
नगदी निकालना:
एटीएम के वैसे तो कई उपयोग है जिसके चलते एटीएम अर्थात Automated Teller Machine काफी फायदेमंद बन जाती है परंतु अगर बात की जाए इसके सबसे बड़े उपयोग की जिसके चलते लोग इसे सबसे ज्यादा उपयोग करते है तो वह है नगदी निकालना।
एटीएम के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से निर्धारित सीमा के अनुसार अपने बैंक अकाउंट से नगदी के रूप में पैसे निकाल सकता है और क्युकी व्यक्ति आसानी से अपने बैंक अकाउंट से नगदी निकाल सके, इसलिए ही जगह जगह एटीएम बनाए गए।
पैसा जमा करवाना:
अधिकतर लोग एटीएम का उपयोग वर्तमान समय में केवल पैसे निकालने के लिए करते हैं परंतु एटीएम के अन्य भी काफी सारे उपयोग है जिनमें से एक बड़ा उपयोग है कि एटीएम से पैसे जमा भी करवाए जा सकते हैं। जी हाँ, जिस तरह से आप ATM का उपयोग करके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल पाते हैं।
उसी तरह से एटीएम के द्वारा अपने Bank Account में पैसे जमा भी करवा सकते हैं और कई लोग इसी तरह से अपने अकाउंट में पैसा जमा करवाते हैं जो अकाउंट में पैसे जमा करवाने का एक तेज तरीका होता है।
Bank Balance चेक करना:
अगर कोई व्यक्ति वर्तमान समय में अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहता हो तो वह आसानी से विभिन्न यूपीआई एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता है और साथ ही Bank के खुद के Apps भी रहते हैं।
परंतु अगर कोई प्रौद्योगिकी का अधिक उपयोग ना करता हो तो ऐसे में Bank Balance Check करने का सबसे बेहतर तरीका है एटीएम। जी हाँ, ATM के द्वारा बेहद ही आसानी से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है और काफी सारे लोग बेहद ही आसानी से यह करते भी हैं।
Transaction की Statement प्राप्त करना:
वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपने Bank Account से हुए Transaction को चेक करने के लिए या तो डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करता है या फिर पासबुक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो एटीएम के द्वारा भी पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप डिजिटल माध्यमों का उपयोग नहीं करते हो और आपको तेजी से अपने पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट प्राप्त करनी हो तो एटीएम एक बेहतरीन तरीका है जिससे Transactions Statement निकालना आसान भी है।
अन्य उपयोग:
मुख्य रूप से हमने आपको ऊपर जो उपयोग बताए हैं वही उपयोग लोगों को एटीएम के बारे में पता होते हैं परंतु एटीएम के कई अन्य उपयोग भी है जैसे काफी सारे एटीएम के द्वारा मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है, लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इंश्योरेंस की फीस भरी जा सकती है और अन्य भी कई तरह की ऐसी सुविधाएं होती है जो अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग तरह के एटीएम ऑफर करते हैं और कई लोग इन सुविधाओं का लाभ भी उठाते हैं।
ATM का इस्तेमाल कैसे करे?
एटीएम का उपयोग नियमित तौर पर हम सभी करते है और एटीएम के द्वारा प्रदान की जाने वाली कई सुविधाओं जैसे की Bank Account से नगदी निकालना, पैसा जमा करवाना, Bank Balance चेक करना, Transaction की Statement निकलवाना आदि का लाभ भी उठाते है परन्तु उसके बावजूद भी एटीएम से जुड़ी पूरी जानकारी कई लोग नहीं रखते।
कई लोग ऐसे भी है जो एटीएम का वर्तमान समय में ठीक से उपयोग करना नहीं जानते क्योंकि पहले उनके पास यह सुविधा मौजूद नहीं थी। सामान्य सी बात है कि अब आप यह भी जानना चाहेंगे की आखिर एटीएम का उपयोग कैसे करे तो जानकारी के लिए बता दे की एटीएम का उपयोग करना बेहद ही आसान है। एटीएम का उपयोग करने से जुड़ी प्रक्रियाए कुछ इस प्रकार है:
ATM से नगदी कैसे निकले?
अगर आपके पास हाल ही में एटीएम की सुविधा आई है और आप इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य सी बात है की इससे संबंधित कई सवाल आपके दिमाग में होंगे और उनमें से काफी सारे सवाल ATM के उपयोग से जुड़े हुए भी होंगे।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एटीएम का उपयोग कैसे करें तो एक मुख्य सवाल यह भी होगा कि आखिर ATM से नकदी कैसे निकाले, तो जानकारी के लिए बता दे की ATM से नगदी निकलने की प्रकिया कुछ इस प्रकार है:
Step 1: सबसे पहले अपना Debit Card (एटीएम कार्ड) लेकर आपके सबसे नजदीक जो एटीएम हो या फिर आप जिस भी एटीएम से पैसे निकलवाने जा रहे हो, उस पर जाएं।
Step 2: जब आप एटीएम पहुंच जाए तो एटीएम मशीन में आपको एटीएम स्लॉट दिखाई दिखाई देगा, जिसमे आपको एटीएम कार्ड एंटर करना होगा।
Step 3: जब आप एक बार आपका एटीएम कार्ड सटीक रूप से प्रोसेस हो जायेगा तो उसके बाद सबसे पहले आपको भाषा चुनने को कहा जायेगा तो ऐसे में अपनी भाषा चुने।
Step 4: एक बार जब आप भाषा का चुनाव कर लेंगे तो उसके बाद आपको कई विकल्प दिखेंगे जिनमे से एक विकल्प होगा Withdrawal या नकदी का, उस पर क्लिक करे।
Step 5: इसके बाद आपसे चुनने को कहा जायेगा की आप अपने किस प्रकार के अकाउंट से पैसे निकालना चाहते है तो ऐसे में Savings के विकल्प पर क्लिक करे।
Step 6: इसके बाद आपसे राशि एंटर करने को कहा जायेगा, तो जितने पैसे आप एटीएम से निकलवाना चाहते है, उतना अमाउंट एंटर करे और एंटर पर क्लिक करे।
Step 7: इसके बाद आपसे सुरक्षा पिन मांगी जाएगी जो आपने एटीएम के लिए सेट की हुई होगी, तो ऐसे में उस पिन को एंटर करे।
Step 8: अब अगर आप आपने सही तरिके से प्रक्रिया का अनुसरण किया है और कोई गलती नहीं की तो ऐसे में आपके अकाउंट से पैसे कट जायेंगे और नगदी एटीएम से निकल जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखे।
तो कुछ इस तरह से ऊपर बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करके आप बेहद ही आसानी से एटीएम का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक अकाउंट से नगदी निकलवा सकते हैं। एटीएम का आविष्कार मुख्य रूप से इसी के लिए हुआ था और वर्तमान समय में लोग अधिकतर अपने बैंक अकाउंट से नगदी निकलवाने के लिए ही एटीएम का इस्तेमाल करते हैं।
एटीएम के इतिहास के बारे में बाद में बात करेंगे लेकिन उससे पहले हम आपको एटीएम को उपयोग करके अन्य काम करने के तरीकों के बारे में बताएंगे।
ATM से Bank Balance कैसे चेक करे?
जिन कार्यो के लिए ATM का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है उनमे से एक कार्य यह भी है की ATM का उपयोग करके आप बेहद ही आसानी से अपना Bank Balance चेक कर सकते है। जो लोग डिजिटल बैंकिंग माध्यमों का इस्तेमाल करते है।
वह तो अपने अकाउंट का बैलेंस उन माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए चेक कर लेते हैं परंतु काफी सारे लोग डिजिटल बैंकिंग एप्प्स को नहीं समझ पाते। ऐसे में ATM से भी Bank Balance चेक किया जा सकता है, जिसके लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
Step 1: सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड या फिर कहा जाये तो डेबिट कार्ड लेकर किसी नजदीकी ATM पर जाये जहा आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाए।
Step 2: एटीएम पहुंचने के बाद एटीएम में आपको एक स्लॉट दिखाई देगा, जिसमे आपको अपना एटीएम कार्ड अर्थात डेबिट कार्ड एंटर करना है।
Step 3: एक बार जब आपका डेबिट कार्ड प्रोसेस हो जायेगा तो सबसे पहले आपसे भाषा चुनने को कहा जायेगा, तो जिस भी भाषा में आप एटीएम को एक्सेस करना चाहते हो, उसे चुने।
Step 4: भाषा चुनने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जिनमे से एक विकल्प होगा Balance Inquiry करके, उस पर क्लिक करे।
Step 5: इसके बाद आपको पिन एंटर करने को कहा जायेगा, अब आपको अपने द्वारा सेट की गयी एटीएम पिन एंटर करनी है।
Step 6: इसके बाद आपको स्क्रीन पर यह दिख जायेगा की आखिर आपके अकाउंट में कितने पैसे है अर्थात आपको आपका बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।
इस तरह से ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करके आप बेहद ही आसानी से यह पता कर पाओगे की आखिर ATM का उपयोग करते हुए आप कैसे बेहद ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो, तो अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो तो एटीएम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
कई लोग एटीएम के इन उपयोगो के बारे में नहीं जानते लेकिन कई इन फीचर्स का काफी उपयोग करते है तो ऐसे में अगर आप चाहो तो आप भी इन फीचर्स का उपयोग कर सकते हो।
ATM से Bank Statement कैसे निकाले?
अगर आप ATM का उपयोग करते हुए Bank Statement या फिर कहा जाये तो Transaction की Statement निकालना चाहते हो तो इसके लिए मौजूद तरीको में से एक तरीका है ATM से Bank Statement निकालना।
जी हाँ, कई लोग है जो इसके बारे में नही जानते होंगे लेकिन अगर आप चाहो तो आप बेहद ही आसानी से एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो और कई लोग ऐसा करते भी है। अगर आप नहीं जानते की एटीएम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, तो इससे संबंधित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
Step 1: सबसे पहले अपने किसी नजदीकी ATM में जाये और ध्यान रखे की आपका डेबिट कार्ड आपके साथ ही रहे।
Step 2: एटीएम में जाने के बाद आपको ATM Machine में दिख रहे Slot के अंदर अपना एटीएम कार्ड या फिर कहा जाये तो डेबिट कार्ड डाले।
Step 3: एक बार जब आपका डेबिट कार्ड सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाएगा, उसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जिनमे से आपको Mini Statement के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4: इसके बाद आपसे पिन मांगी जाएगी, तो आपको अपनी Pin एंटर करनी है जो आपने एटीएम के आने के बाद सेट की थी।
Step 5: इसके बाद एटीएम से एक पर्ची निकल जाएगी जिसमे आपके आखिरी कुछ ट्रांजेक्शन की जानकारी होगी और इस तरह से आप Bank Statement निकाल पाओगे अपने एटीएम से।
इस तरह से आप बेहद ही आसानी से ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए एटीएम का इस्तेमाल करके अपनी बैंक स्टेटमेंट निकाल पाओगे। एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा का लाभ काफी सारे लोग उठाते हैं ।
परंतु कई लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी में नहीं है तो ऐसे उन्हें अपने पिछले ट्रांजैक्शन की जानकारी लेने के लिए बैंक जाकर पासबुक को अपडेट करवाना पड़ता है। परन्तु क्युकी आपको इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के बारे में पता लग गया है तो आप आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा पाओगे।
ATM के लाभ – Benefits of ATM in Hindi
अगर आप एटीएम के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो आपको एटीएम के लाभ के बारे में भी पता होना चाहिए जिनके चलते एटीएम इतना लोकप्रिय बना। एटीएम के मुख्य लाभ कुछ इस प्रकार है:
● एटीएम मशीन जगह जगह पर होती है तो ऐसे में अपने बैंक अकाउंट की शाखा में जाए बिना ही एटीएम के द्वारा पुरे देश में कही से भी पैसे निकाले जा सकते है।
● एटीएम मशीन सातो तीन और चौबीस घंटे चलती है तो ऐसे में आप एटीएम का लाभ लाभ उठाते हुए कभी भी अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवा सकते हो।
● एटीएम मशीन के बारे में एक खास बात यह भी है कि यह बैंकिंग कम्युनिकेशन गोपनीयता प्रदान करता है, जो इसे सुरक्षित बनाता है।
● एटीएम मशीन के कई लाभों में से एक लाभ यह भी है की एटीएम मशीन के द्वारा ग्राहकों को नए करेंसी नोट्स उपलब्ध करवाए जाते है जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।
● एटीएम मशीन से सड़े गले नोट आने की संभावनाए ना बराबर होती है तो ऐसे में एटीएम मशीन से निकले हुए नोटों के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होती।
● एटीएम मशीन बैंक कर्मचार्यो के कार्यभार को कम करने में तो सहायक है ही सही और साथ में ग्राहकों को भी तेजी से सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका देती है।
● एटीएम की सुविधा वैसे तो आये दिन काम आती रहती है लेकिन ट्रेवलिंग के दौरान यह वाकई में काफी फायदेमंद रहती है क्युकी इसके होते हुए आपको नगदी की चिंता नहीं करनी पड़ती।
ATM कैसे बनी लोगो की पसन्दीदा बैंकिंग सुविधा
इस बात में कोई दो राय नहीं है की आज के समय में भारत में आप लोगो से पूछे की उनकी सबसे पसंदीदा बैंकिंग सुविधा कौनसी है तो ऐसे में अधिकतर लोगो का जवाब UPI ही होगा, जिसने लोगो के बैंकिंग सुविधाओं के अनुभव को काफी उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है।
लेकिन आज से कुछ सालो पहले तक यह जवाब ATM के रूप में मिलता और आज भी सभी लोग एटीएम को सबसे बेहतरीन बैंकिंग सुविधाओं में से एक मानते हैं लोगों की पसंदीदा बैंकिंग सुविधाओं में से एक भी है। ऐसे में एक एक सवाल यह भी आता है कि आखिर एटीएम लोगों की पसंदीदा बैंकिंग सुविधा कैसे बन गई? तो जानकारी के लिए बता दे की एटीएम के आविष्कार और विस्तार से पहले बैंक से जुड़े हर काम के लिए बैंक जाना पड़ता था।
फिर चाहे वह पैसे निकलवाना हो या फिर पैसा जमा करवाना परंतु एटीएम के आने के बाद यह प्रक्रिया काफी बदल गई और लोग बैंकों की जगह एटीएम जाने लगे जिससे उनका काफी समय बचने लगा और साथ ही बैंकों में भीड़ भी कम होने लगी जिससे अन्य कार्यों के लिए बैंक जाने वाले लोगों का भी फायदा हुआ।
एटीएम के आने से बैंकों में आने वाली भीड़ कम हुई तो ऐसे में कर्मचारियों का काम भी कम हुआ और एटीएम के आने के बाद से बैंकिंग सुविधाओं का और भी तेजी से विस्तार होने लगा और काफी सारे बैंक इस सुविधा का उपयोग करते हुए काफी तेजी से विस्तार करने लगे। जिसके चलते अधिक लोगों के पास बैंकिंग सुविधाएं पहुंची और उन्हें इन सुविधाओं का उपयोग करके आर्थिक तौर पर अधिक बेहतर बनने में मदद मिली। यही कारण है कि एटीएम वर्तमान समय में लोगों की पसंदीदा बैंकिंग सुविधाओं में से एक है।
एटीएम का इतिहास – History of ATM in Hindi
एटीएम आज के समय में भारत में एक लोकप्रिय या फिर कहा जाये तो सामान्य बैंकिंग सुविधा बन चूका है और देश में रहने वाले करोड़ों लोग इसका उपयोग भी करते हैं परंतु ऐसे काफी कम लोग है जो एटीएम के इतिहास के बारे में जानते है।
जी हाँ, आपको यह जानकारी हैरानी होगी लेकिन एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने ही एटीएम को बनाया था। एटीएम को बनाया था जॉन शेफर्ड बैरोन ने और आपको यह जानकारी हैरानी होगी की एटीएम का निर्माण करने वाले जॉन शेफ़र्ड बैरोन भारत में जन्मे ब्रिटिश मूल के व्यक्ति ही थे।
एटीएम की शुरुआत हुई थी 27 जून 1967 को ब्रिटेन के लंदन से जो बैंकिंग सिस्टम की शुरुआत का केंद्र माना जाता है। एटीएम बनाने का आइडिया आया था उन्हें एक चॉकलेट मशीन को देखकर, जब उन्होने सोचा था की मशीन चॉकलेट दे सकती है तो पैसे क्यों नहीं?
एटीएम को बनाने पर काम शुरू करने के बाद उन्हें करीब करीब 2 साल लगे एक ATM अर्थात Automated Teller Machine बनाने में। एक रोचक बात यह है की जब उन्होंने एटीएम को बनाया था तब उन्होंने उसकी सुरक्षा पिन 6 नंबरों की ही रखी थी लेकिन क्युकी यह उनकी पत्नी के लिए याद करना आसान नहीं था।
तो ऐसे में उन्होंने एटीएम की पिन को 6 नंबरों से 4 नंबरों का कर दिया जो याद करने में अधिक आसान रहती है और इसे भूलने की सम्भावना भी 6 नंबरों की पिन से कम होती है। एटीएम को बनाने के बाद उससे पहली बार 10 पाउंड निकाले गए थे, और उसके बाद एटीएम को बैंकिंग सिस्टम ने परखना शुरू किया। जब जॉन शेफ़र्ड ने पहली बार एटीएम से पैसे निकाले थे तो इसके लिए उन्होंने किसी कार्ड का उपयोग नहीं किया था बल्कि उन्होंने पैसे चेक के द्वारा निकाले थे जो कार्बन 14 से प्रिंटेड था।
मशीन में चेक के डालने के बाद मशीन चेक का अकाउंट के साथ मिलान करती थी और उसके बाद उतने पैसे बाहर निकालती थी जितना चेक निर्देश देता था निकालने के लिए। जॉन शेफर्ड के द्वारा बनाए गए एटीएम को Barclays Bank जो की नॉर्थ लंदन के Enfield Town में मौजूद था ने पहली बार यूज किया और उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला जिसके बाद धीरे-धीरे यूनाइटेड किंगडम में यह प्रौद्योगिकी फैली और लोग इसका फायदा उठाने लगे। धीरे-धीरे इसमें विकास भी होता गया।
और चेक की जगह भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड आदि उपयोग होने लगे। यूनाइटेड किंगडम के बाद यह प्रौद्योगिकी पूरी दुनिया में फैलने लगी और कई देशो में पहुंची जिनमे भारत भी शामिल था। अगर भारत में एटीएम के इतिहास के बारे में बात की जाए तो भारत में 90 के दशक में एटीएम आ चुका था और सबसे पहला एटीएम आया था 1987 में मुंबई में जो एचएसबीसी बैंक की एक शाखा में लगाया गया था।
बैंकिंग सिस्टम भारत में अच्छा चल रहा था और लोग एटीएम मशीन लगने से पहले बैंक जा कर प्रत्यक्ष तौर पर लेनदेन किया करते थे लेकिन एटीएम के आने के बाद लोगों का जीवन भी आसान हुआ और कर्मचारियों को भी आराम मिला अर्थात बैंकिंग सिस्टम का विस्तार कम समय में तेजी से संभव हो पाया। साल 1987 में मुंबई के एचएसबीसी बैंक की शाखा में एटीएम लगने के बाद अगले 12 सालों में देश में 1500 से भी अधिक एटीएम लगाए गए। शुरुआत में बड़े शहरों में एटीएम की सुविधा पहुंची और उसके बाद छोटे शहरों में भी यह सुविधा पहुंचने लगी।
और वर्तमान समय में तो आपको ग्रामीण क्षेत्रों में भी एटीएम की सुविधा देखने को मिल जाएगी। निजी और सरकारी दोनों तरह के बैंकों ने ही लोगों तक एटीएम की सुविधा पहुंचाने पर काफी बल दिया और वर्तमान समय में यह सुविधा काफी फायदेमंद भी साबित हो रही है।
ATM उपयोगकर्ताओं को बरतनी चाहिए यह सावधानिया –
इससे संबंधित कुछ सावधानियां हैं जो आपको बरतनी चाहिए अन्यथा आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। यह सावधानिया कुछ इस प्रकार है:
1. अपने कार्ड को भी बिल्कुल उसी तरह से संभाल के रखे जिस तरह से आप अन्य जरूरी चीजें और पैसे संभाल कर रखते हैं क्योंकि आपका कार्ड गलत व्यक्ति के हाथ लगने पर आपके नुकसान का माध्यम भी बन सकता है।
2. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हो या फिर कोई अन्य काम कर रहे हैं और तब आपको कोई अन्य व्यक्ति ना देख रहा हो क्योंकि इस तरह से आपके साथ फ्रॉड होने की संभावनाए काफी बढ़ सकती है।
3. इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी एटीएम पिन साझा ना करें अन्यथा आपके एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं और इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।
4. अपने एटीएम कार्ड या फिर कहा जाए तो डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी किसी भी व्यक्ति को ना देखें चाहे वह आपसे यह ही क्यों ना बोल रहा हो कि वह आपका जिस वित्तीय संस्था में अकाउंट है वहां से है, क्योंकि इस तरह से कई फ्रॉड होते हैं।
5. अगर आप डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें केवल सुरक्षित वेबसाइट से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें अन्यथा आपके साथ डिजिटल फ्रॉड हो सकता है और आपको नुकसान हो सकता है।
6. कभी भी अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो तुरंत उसकी शिकायत करें और उसे ब्लॉक करवा दें जिससे कि उस एटीएम कार्ड का फायदा उठाते हुए कोई भी व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट को एक्सेस ना कर पाए।
अगर आप एक एटीएम कार्ड यूजर है या फिर डेबिट कार्ड का उपयोग करते है तो सामान्य सी बात है की इसके आपको कई फायदे मिलते होंगे और आप कई सुविधाओं का लाभ उठाते होंगे लेकिन क्युकी इस कार्ड के द्वारा आपके बैंक अकाउंट को भी एक्सेस किया जा सकता है तो हमेशा सावधानीया बरतनी जरूरी हो जाती है।
ऐसे में अगर आप एटीएम कार्ड अर्थात डेबिट कार्ड का उपयोग करते हो तो बेहतर होगा की आप बताई गयी सावधानिया बरते जिससे की आपको कोई नुक्सान ना हो। तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको एटीएम और ATM से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की ATM क्या है? कैसे काम करता है? प्रकार एवं फ़ायदे और एटीएम का इस्तेमाल कैसे करे?
FAQ
एटीएम अर्थात ऑटोएटेड टेलर मशीन एक ऐसी मशीन है जो लोगों को बिना बैंक जाए उनका अकाउंट एक्सेस करते हुए कई तरह के काम जैसे की नगदी निकालना, बैलेंस इंक्वायरी करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना या फिर रिचार्ज आदि करने की सुविधा प्रदान करती है।
वैसे तो ऑटोमेटिक टेलर मशीन को मुख्य रूप से ATM के नाम से ही जाना जाता है परंतु इसे दुनिया के अलग-अलग देशों में कई लोग Cashpoint, Cash Machine और Hole in the Wall जैसे नामो से भी जानते है जो इसके लिए काफी ज्यादा उपयोग किये जाते है।
एटीएम एक मशीन है और इसकी विशेषता है आपके बैंक अकाउंट को बिना बैंक जाए एक्सेस करके उससे पैसे निकालने, पैसे जमा कराने, बैलेंस इंक्वायरी जैसी सुविधाए प्रदान करना।
वैसे तो एटीएम के कई उपयोग है लेकिन इसके प्रमुख कार्य के बारे में बात की जाये तो वह पैसे निकालना ही है क्युकी अधिकतर लोग एटीएम का उपयोग पैसे निकालने के लिए ही करते है।
एटीएम का जनक मुख्य रूप से जॉन शेफर्ड को माना जाता है परन्तु इसका श्रेय डोनाल्ड वेटलेज और डो डक सॉन्ग को भी माना जाता है जिन्होंने पैसे निकालने की मशीने बनाई थी।
ATM अर्थात Automated Teller Machine आज के समय में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में से एक है। लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है।
- Recharge Kaise Kare? Online Mobile Recharge Kaise Kare?
- बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें घर बैठे मोबाइल से
- Google Pay Account कैसे बनाये?
इस लेख में हमने ATM क्या है? कैसे काम करता है? प्रकार एवं फ़ायदे और एटीएम का इस्तेमाल कैसे करे? जैसे कई विषयो पर विस्तार से बात की है।
जिससे की आपको एटीएम की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिल पाए और आप एटीएम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एक ही लेख में प्राप्त कर सको।