Bitcoin Kya Hai? – What Is Bitcoin In Hindi? दोस्तों बिटकॉइन का नाम तो आपने पक्का कहीं ना कहीं सुना ही होगा, और हो सकता है की Bitcoin को ख़रीदा और बेचा भी हो। लेकिन अगर आप बिटकॉइन के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की बिटकॉइन क्या है? (What Is Bitcoin In Hindi) कब बना और किसने बनाया? कैसे काम करता है? उपयोग और फ़ायदे? & All about bitcoin in hindi?
दोस्तो आपने अक्सर मोबाइल या टीवी में ख़बरों को सुनते समय आपने bitcoin के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन कभी आपने बिटकॉइन बटुए के बारे में पूरी जानकारी लेने की कोशिश की। दोस्तों बिटकॉइन पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में एक प्रसिद्ध मुद्रा बन चुकी है। जिस वजह से कई लोग bitcoin में निवेश भी रहे हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग क्या है – Net Banking Information In Hindi
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या है – What Is Debit & Credit Card In Hindi
परन्तु क्या आपको bitcoin के बारे में पूरी जानकारी है। क्या bitcoin आपके लिए फायदेमंद है? तो यदि आप bitcoin के बारे में पूरी जानकारी सरल एवं स्पस्ट शब्दों में पाना चाहते हैं। तो खुशखबरी यह है कि आजकल एक आपके लिए ही है।
जिसमें आप जानेंगे कि बिटकॉइन क्या है? – What Is Bitcoin In Hindi? cryptocurrency क्या होती है? बिटकॉइन के फायदे तथा नुकसान क्या है? तथा इसका इतिहास क्या है? चलिये बिना समय गवाये सबसे पहले जानते हैं कि बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है? – What Is Bitcoin In Hindi
यह भी पढ़े: IFSC कोड क्या है किसी भी Bank का IFSC Code कैसे निकाले
अनुक्रम
बिटकॉइन क्या है? – What Is Bitcoin In Hindi
बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है जिसमें लेन-देन का रिकॉर्ड रखा जाता है। अर्थात यह एक virtual currency है जिसे हम छू नहीं सकते हैं परन्तु खर्च कर सकते हैं। अतः यह बाकी की मुद्राओं से अलग होती है। इस मुद्रा का इस्तेमाल अंतराष्ट्रीय लेन-देन के लिए भी किया जाता है। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं भारत में रुपये तथा अमेरिका में डॉलर मुद्रा चलती है। ठीक उसी तरह इंटरनेट की मुद्रा को बिटकॉइन कहा जाता है।।
तो दोस्तों अब यहाँ आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस मुद्रा को कौन नियंत्रित करता है? जैसा कि हमने जाना यह बाकी मुद्राओं से भिन्न है अतः यह Decentralized मुद्रा होती है मतलब इसे न तो कोई बैंक ऑथॉरिटी और न ही कोई प्राइवेट संस्था कंट्रोल करती है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल यूज़र्स द्वारा किया जाता है जी हाँ दोस्तों इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि जिस तरह इंटरनेट का कोई विशेष व्यक्ति मालिक नहीं है ठीक उसी तरह बिटकॉइन का भी कोई ऑफिशियल मालिक नहीं है जो इसे कंट्रोल करता है।
बिटकॉइन का उपयोग हम किसी भी ऑनलाइन लेनदेन या पेमेंट के लिए कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन लेन-देन के लिए सबसे फास्ट तथा कुशल जरिया माना जाता है। क्योंकि बाकी ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम की तुलना में इसमें ना तो हमें किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है ना ही किसी बैंक के नियम शर्तों का पालन करना होता है अतः आप सीधे अपने बिटकॉइन वॉलेट से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
आजकल दुनिया में बड़े-बड़े डेवलपर्स बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा कंपनियां बिटकॉइन मुद्रा को लेनदेन के लिए स्वीकार कर रही हैं। दोस्तों bitcoin के अलावा जब हम ऑनलाइन वॉलेट से पेमेंट तथा ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके लिए हमें बैंक के नियम एवं शर्तों का पालन करना पड़ता है और पेमेंट करने के बाद हमारे लेन-देन की सारी जानकारी हमारे बैंक अकाउंट statement में होती है ।
परंतु यदि हम बात करें बिटकॉइन की तो जैसा कि हमने जाना कि इसका कोई मालिक नहीं है तो इसमें आपके द्वारा किये गई लेन-देन तथा अन्य रिकॉर्ड पब्लिक खाते में दर्ज होते हैं जिसे blockchain कहा जाता है। ब्लॉकचेन प्रमाणित करता है कि ट्रांजैक्शन कंप्लीट हुआ है या नहीं। दोस्तों शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹65000 के आसपास थी परंतु अभी आप आज बिटकॉइन के प्राइज को इंटरनेट पर चेक करें तो आप पाएंगे कि 1 बिटकॉइन लगभग ₹70,0000 से भी अधिक के बराबर है मतलब यदि आपको एक बिटकॉइन खरीदना है तो आपको ₹700000 चुकाने होंगे.
आप गूगल पर bitcoin price टाइप कर पता कर सकते हैं कि अभी एक bitcoin कितने rupees या doller का है।। दोस्तों हालांकि बिटकॉइन की कीमत समयानुसार कम यहां बढ़ती रहती है तथा यह इसके मार्केट डिमांड के आधार पर कम या अधिक होती है।
बिटकॉइन को हम सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिस्ट कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि आप आप बिटकॉइन wallet में coins को स्टोर कर सकते हैं। यह कुछ इस तरह से होता है जैसे हम हमारे पास कागजी मुद्रा होती है तो हम उसे एक बटुए में रखते हैं तथा जरूरत पड़ने पर दुकानदार को देते हैं। ठीक उसी तरह बिटकॉइन वॉलेट में बिटकॉइन करंसी रखी जाती है। Bitcoin वॉलेट बनाने के लिए हमें अकाउंट create करना होता है जिसमें आपको एक यूनिक id प्राप्त होती है।
और जब आप एक बिटकॉइन मुद्रा कमाते हैं तो आपको उस अकाउंट आईडी की जरूरत पड़ती है उस मुद्रा को अपने अकाउंट में डालने के लिए। खास बात यह है कि जब आप बिटकॉइन को किसी व्यक्ति को बेचते हैं तो आप अपनी भारतीय मुद्रा में उन पैसों को डायरेक्ट बैंक में प्राप्त कर सकते हैं। दो दोस्तों इस तरह आप समझ चुके होंगे कि बिटकॉइन क्या है? आपने अक्सर क्रिप्टोकरंसी का नाम सुना होगा चलिये अब हम जानते हैं कि क्रिप्टोकरंसी क्या होती है?
क्रिप्टोकरंसी क्या होती है? – What Is Cryptocurrency In Hindi
दोस्तों यदि क्रिप्टोकरंसी को सरल शब्दों में समझें तो क्रिप्टोकरंसी को डिजिटल मुद्रा भी कहा जाता है। यह डिजिटल संपत्ति होती है जिसका इस्तेमाल प्रोडक्ट तथा सर्विसिस को खरीदते समय भुगतान के रूप में किया जाता है.
दोस्तों यदि हम ऑफलाइन दुनिया की बात करें तो हमें यदि किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना होता है तो हम उस व्यक्ति को पेमेंट करते हैं वहीं दूसरी तरफ इस ऑनलाइन दुनिया में क्रिप्टोकरंसी pear-to-pear इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के रूप में कार्य करती है। और इसमें सरकार, संस्था या कोई अन्य कंपनी हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इसलिए आमतौर पर कहा जाता है कि क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल गलत उद्देश्य के लिए भी किया जा सकता है।
तो दोस्तों इस प्रकार आप समझ चुके होंगे कि क्रिप्टोकरंसी होती क्या है? यदि हम क्रिप्टोकरंसी के उदाहरण को लें तो सबसे अच्छा उदाहरण बिटकॉइन है। तो दोस्तों इस प्रकार हम बिटकॉइन के बारे में अनेक चीजें सीख चुके हैं। अब हम जानते हैं कि बिटकॉइन के फायदे क्या क्या हैं?
यह भी पढ़े: बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है और कैसे बचाये
बिटकॉइन के फायदे – Benefits Of Bitcoin In Hindi
No Tax
जैसे कि हम जानते हैं कि bitcoin में एक यूजर दूसरे यूजर के वॉलेट में पेमेंट करता है। तथा उसमें किसी तीसरे थर्ड पार्टी का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। इस वजह से जब भी आप बिटकॉइन के जरिए खरीदारी करते हैं तो उस पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता।
Min Trass Fee
Bitcoin से विदेशी खरीदारी में या पैसों के लेन-देन के दौरान यह शुल्क या विनिमय लागत शामिल होती है। परंतु बिटकॉइन लेन-देंन में कोई मध्यस्थ संस्था या सरकार की भागीदारी नहीं होती। जिस वजह से यह शुल्क लागत काफी कम होती है। जो यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद होता है और इससे ट्रांजैक्शन भी अधिक तेजी से पूरी होती है।
Mobile Payment
अन्य पेमेंट सिस्टम की तरह बिटकॉइन यूज़र्स इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपने coins का इस्तेमाल कहीं भी कभी भी कर सकते हैं। जिसका मतलब आप जब चाहे तब किसी प्रोडक्ट या सर्विस की bitcoin के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
No Third Party Interruption
जब आप bitcoin के माध्यम से ट्रांजैक्शन या पेमेंट सेंड तथा रिसीव करते हैं। इस स्थिति में सरकार, बैंक का किसी संस्था यूजर्स को अपने नियम तथा कानून नहीं थोप सकते। यह पीयर टू पीयर होता है तथा यूजर का बेहतर अनुभव ही इस सिस्टम की प्राथमिकता है। इस प्रकार मुद्रा के लेन-देन में थर्ड पार्टी का कोई हस्तक्षेप नहीं होता.
बिटकॉइन का इस्तेमाल विश्व भर में कहीं भी किया जा सकता है आप एक देश से दूसरे देश में बिटकॉइन मुद्रा Receive कर सकते हैं। साथ ही उस मुद्रा को send भी सकते हैं यही वजह है कि डिजिटल दुनिया में लेनदेन के लिए Bitcoin आज एक महत्वपूर्ण पेमेंट सिस्टम बन चुका है.
जिस तरह हमारे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड को बैंक किन्ही समस्याओं की वजह से Block कर सकता है उस तरह बिटकॉइन को नहीं किया जा सकता। अर्थात बिटकॉइन अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया जा सकता. बिटकॉइन में निवेश करना भी फायदेमंद का सौदा हो सकता है, क्योंकि अक्सर देखा गया है। बिटकॉइन में यदि आप निवेश करते हैं तो अच्छे रिटर्न की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। परंतु ऐसा आप मार्केट की पूरी जानकारी एवं अपने स्वयं के risk पर ही करें।
इस इस तरह बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी के अनेक सारे फायदे हैं चलिए अब हम bitcoin का इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान के बारे में जान लेते हैं?
बिटकॉइन के नुकसान?
बिटकॉइन मुद्रा में निवेश करना जोखिम भरा इसलिए है क्योंकि समय में परिवर्तन के साथ मुद्रा में भी परिवर्तन आता रहता है। कुछ समय पहले एक बिटकॉइन लगभग ₹10 लाख तक हो गया था परंतु वर्तमान समय में ₹700000 है। इस तरह बिटकॉइन बाजार समय-समय पर बदलता रहता है। अतः लंबे समय/भविष्य में बिटकॉइन मुद्रा के नुकसान से बचने के लिए इस मार्केट पर निगरानी रखना अत्यंत आवश्यक है। तथा कम निवेश के साथ इसे शुरू करना फायदेमंद रहता है।
सीमित उपयोग। जी हां कई ऐसे ऑनलाइन stores हैं जहाँ खरीदारी करने के बाद वर्तमान समय पर बिटकॉइन मुद्रा स्वीकार नहीं की जाती। तो हम कह सकते हैं इस मुद्रा का इस्तेमाल सीमित मात्रा में होता है।
दोस्तों सरल शब्दों में कहें तो क्रिप्टोकरंसी एक तकनीकी आधारित मुद्रा है। अतः इसमें साइबर अटैक्स होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। जिसके लिए हैकिंग का इस्तेमाल होता है तथा एक बार यदि आपकी बिटकॉइन मुद्रा दूसरे व्यक्ति के पास चली जाती है तो कोई उसको वापस नहीं कर सकता। क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं बिटकॉइन मुद्रा किसी सरकारी या संस्था द्वारा नहीं कंट्रोल नियंत्रित की जाती इसलिए बिटकॉइन मुद्रा के खोने की जिम्मेदारी स्वयं की होती हैं। बिटकॉइन को ponze स्कीम भी कहा जाता है.
इस टेक्नोलॉजी को आये लगभग 10 ही साल ही हुए हैं अतः भारत जैसे कई विकासशील देशों में कहीं ऐसे लोग हैं जिन्हें बिटकॉइन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं है। तो यह भी मुख्य कारण है कि इसका इस्तेमाल आज भी limited users द्वारा किया जाता है। साथ ही पिछले कुछ सालों में bitcoin currency सिस्टम में सुधार हेतु परिवर्तन किए गए हैं। तथा संभावना है कि आने वाले समय में इस तकनीक में सुधार हेतु अधिक परिवर्तन होंगे। जिससे अधिक यूज़र्स इस करेंसी का इस्तेमाल कर सके।
अतः अंत में bitcoin यूज़र्स के लिए यही कहा जा सकता है कि वर्तमान समय बिटकॉइन मुद्रा को अपनाने उसमें सावधानीपूर्वक निवेश करने का है। अब आप जान गये होगे की बिटकॉइन क्या है? और इसके एवं नुक़सान क्या है? चलिए अब बिटकॉइन के इतिहास के बारे में जानते है।
- याहू (Yahoo) क्या है? – What Is Yahoo In Hindi
- गूगल क्या है और किसने बनाया – What Is Google In Hindi
बिटकॉइन का इतिहास – History Of Bitcoin In Hindi
वर्ष 2008 में दुनिया वित्तीय संकट से गुजर रही थी जब बैंक और सरकारी प्रणाली के लिए कागजी मुद्रा कार्य नहीं कर रही थी। तथा लोग सिस्टम से सवाल पूछ रहे थे. इस स्थिति में वर्ष 2008 में 18 अगस्त 2008 को एक डोमेन नेम www.bitcoin.org (वेबसाइट का नाम) रजिस्टर किया गया। और तब से लेकर अब तक किसी भी व्यक्ति को यह पता नहीं चला कि यह डोमेन आखिर किस व्यक्ति ने रजिस्टर किया।
तथा 2 हफ्ते बाद Satoshi Nakamoto नामक एक व्यक्ति या ग्रुप के लोगों ने 9 पेज के डॉक्यूमेंट को पब्लिश किया जिसमें Nakamoto ने pear-to-pear इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम के बारे में बताया। उसके बाद Nakamoto कौन था यह कोई व्यक्ति था या कंपनी थी। इसके बारे में अब तक लोगों को पता नहीं चला है। तो दोस्तों इस तरह बिटकॉइन का इतिहास रहस्यमई है।
भारत में बिटकॉइन कैसे कमाए?
आज कई सारे लोग Bitcoin में इंटरेस्ट ले रहे हैं विशेषकर आज के युवा एवं निवेशक तो बता दें बिटकॉइन को आप एक गोल्ड की भांति ही खरीदारी कर सकते हैं। भारत में कई ऐसी वेबसाइट है जहां से यूजर्स बिटकॉइन्स खरीद सकते हैं, यहां पर हम प्रमुख वेबसाइट की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
वेबसाइट से आप live वर्तमान एक बिटकॉइन की कीमत भी आसानी से चेक कर सकते हैं।
Unocoin
Unocoin एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एवं वॉलेट है। जिसके जरिए भारतीय उपयोगकर्ता बिटकॉइन को सरलता पूर्वक खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं। Unocoin की शुरुआत 2013 में बेंगलुरु इंडिया में की गई थी और आज लगभग 7 साल हो चुके हैं और इंटरनेट पर Unocoin इंडिया की एक टॉप बिटकॉइन वेबसाइट में से एक है।
यह वेबसाइट दावा करती है कि उसके डेढ़ लाख से भी ज्यादा यूजर्स हैं, तो यहां हमने इस वेबसाइट का review शेयर किया है जिसमें आप जानेंगे इस वेबसाइट का कैसे फायदे ले सकते हैं? साथ है आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Unicon Features In Hindi
इस साइट को डेवलपर्स द्वारा बेहतर तरीके से कस्टमाइज किया गया है। आप इस वेबसाइट पर Easily बिटकॉइन से संबंधित अनेक टास्क पूरा कर सकते हैं एवं उपलब्ध जानकारी पढ़ सकते हैं।
INR
यह चूंकि भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बनाई गई साइट है। जो भारतीय मुद्रा को स्वीकार करती है, इसका मतलब है कि आपको जरूरी नहीं doller से ही पेमेंट करनी है आप भारतीय रुपीस में बिटकॉइन खरीद करते हैं।
0% Volatility Risk
यदि बिटकॉइन की कीमत में तेजी से गिरावट बढ़ोतरी होती है तो आप चाहे तो बिटकॉइन को Store भी कर सकते हैं और उसे कभी भी sale कर सकते हैं।
इसके अलावा वेबसाइट को secure बनाने के लिए 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन फीचर भी दिया गया है, जिससे कोई भी यूजर आपके अकाउंट पर आपकी बिना मर्जी के sign in ना कर सके।
Unicon के नुकसान?
Unicon से bitcoin को खरीदने के लिए आपको Unicon ऐप को इंस्टॉल करना होगा। क्योंकि ऐप में ही यह सुविधा दी गई है।
इसके अलावा कुछ forms में unicon से रिलेटेड ग्राहको के negative रिव्यूज भी देखे गए थे। तो दोस्तों इन points को पढ़ने के साथ-साथ एक बार जरूर आप Unicon की वेबसाइट पर विजिट करें।
क्या Bitcoin Illegal है?
दोस्तों दरअसल भारत में भी कई ऐसे उपयोगकर्ता है जो बिटकॉइन में आज निवेश कर रहे हैं। इसके जरिए पेमेंट करते हैं लेकिन कभी भी सरकार बिटकॉइन का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित नहीं करती है हालाकि यह समझना भी जरूरी है कि बिटकॉइन को खरीदना, बेचना, ट्रेडिंग करना माइनिंग करना भारतीय कानून के खिलाफ नहीं है।
दोस्तों ध्यान दें पिछले वर्ष 2018 में RBI ने बैंकों को इसलिए बैन कर दिया था ताकि वे क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज करने के लिए खाता ना खोल सके। और ग्राहकों को आरबीआई ने यह सूचना दी थी कि वे क्रिप्टो लेनदेन के लिए बैंकिंग प्रणाली का इस्तेमाल ना करें।
आज भी बड़ी संख्या में लोग भारत में बिटकॉइन के बारे में जानते तक नहीं भारतीय सरकार एवं आरबीआई बिल्कुल भी नहीं चाहती कि वह लोगों को इस वर्चुअल करेंसी के प्रति जागरूक करें। और किसी तरह की बिना जानकारी के कोई इस मुद्रा का उपयोग कर अपना नुकसान करें।
लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं कि बिटकॉइन illegal है, इंडिया में। बस आपका यह समझना जरूरी है कि आप बिटकॉइन buy करने या sell करने के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसलिए यदि आप आसपास , दोस्तों को देख सकते हैं वे इस उम्मीद में बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे हैं कि उनको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलेगा। साथ ही आप किसी अन्य देश जहां यूजर्स बिटकॉइन एक्सेप्ट करते हैं उनके साथ प्रोडक्ट्स एंड services को sell & buy कर सकते हैं।
Bitcoin में मिनिमम कितना invest किया जा सकता है?
यदि आप बिटकॉइन में invest करने का मन बना चुके हैं, और अब आप जानना चाहते हैं कि मिनिमम कितने रुपए से इसकी शुरुआत की जा सकती है। तो बात करें भारतीय मुद्रा की तो आप कम से कम ₹500 से बिटकॉइन में invest करने की शुरुआत कर सकते हैं।
दोस्तों इस समय इंटरनेट पर यदि आप एक बिटकॉइन की कीमत देखें तो यह लाखों में होगी लेकिन जरूरी नहीं सीधा आप एक बिटकॉइन खरीदें आप बिटकॉइन के एक भाग को खरीद कर इसमें इन्वेस्ट करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ ही दोस्तों शुरू करने से पूर्व भारत में leegally Bitcoin खरीदने की प्रोसेस यही है कि सबसे पहले आपको KYC कंप्लीट करनी होगी। अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड से केवाईसी आसानी से कंप्लीट की जा सकती है।
तो दोस्तों अब तक आप बिटकॉइन के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं। इसके अलावा आपको बता दें यदि आप बिटकॉइन पर निवेश करते हैं और इससे आपको रिटर्न मिलता है तो आपको इस पर टैक्स देना होगा क्योंकि भारतीय सरकार द्वारा यूजर के द्वारा की जानी वाली इन्वेस्टमेंट्स पर जो रिटर्न आता है उस पर टैक्स लगाया जाता है।
F.A.Qs
आज एक बिटकॉइन की कीमत 3 लाख से भी अधिक हो चुकी है। और लगातार यह बढ़ती जा रही है। अगर आप बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हैं, तो आप काफी कम मात्रा में शुरू कर सकते हैं। बता दें बिटकॉइन में पैसा निवेश करने और अपने बिटकॉइन्स को अपने पर्सनल वॉलेट में होल्ड करने के लिए Exchange का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है।
Coinshare, Unocoin जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको ऑनलाइन बिट कॉइन खरीदने और उसे अपने वॉलेट में स्टोर करने की भी सुविधा देते हैं। इसके अलावा आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के साथ person 2 person ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो LocalBitcoins.com के जरिए यह कर सकते हैं।
ध्यान दें आप जब भी ऑनलाइन बिटकॉइन Buy करने के लिए किसी भी exchange पर account बनाते हैं तो अपनी online security के लिए जरूरी है कि two factor authentication जरूर enable कर लें. और साथ ही अकाउंट सिक्योरिटी के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का भी चयन करें।
बिटकॉइन एक वर्चुअल मुद्रा होती है, जो वर्तमान में काफी कीमती मुद्रा बन चुकी है। यह सामान्य मुद्रा से बिल्कुल अलग होती है। हम इस मुद्रा को भौतिक रूप से नहीं इस्तेमाल कर सकते, ना ही हम इस के सिक्के को और ना ही नोट्स को छू सकते हैं
लेकिन इस बेशकीमती मुद्रा का इस्तेमाल हम ऑनलाइन सामान को खरीदने के लिए कर सकते हैं। लोग इस मुद्रा में निवेश के लिए बेहद इच्छुक रहते हैं क्योंकि तेजी से इस मुद्रा की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिटकॉइन नामक अंतराष्ट्रीय मुद्रा का कोई मालिक नहीं है। इस क्रिप्टोकरंसी को साल 2008 में Satoshi Nakamoto नामक एक व्यक्ति या फिर ग्रुप द्वारा शुरू किया गया था। जिसके बारे में आज भी इंटरनेट पर पर्याप्त जानकारी नहीं सामने आई है।
जी हां, थोड़ा सा यह अजीब जरूर लगता है कि इतनी प्रसिद्ध मुद्रा जिसके लिए लोग आज व्याकुल हो रहे हैं। उस के फाउंडर और owner से जुड़ी आज भी कई जानकारियां महज एक राज है।
अगर आप बिना पैसा खर्च किए बिटकॉइन खरीद कर इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप यह काम कर सकते हैं. कई सारी साइट्स जिनके affiliate program हैं जैसे coinbase, जिसमें अगर आप किसी यूजर को रेफर करते हैं तो आपको 10 टोकन फ्री मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप Bitcoin buy करने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा Xcoins नामक प्लेटफॉर्म का भी Bitcoin खरीदने और बेचने वाले मार्केटप्लेस के तौर पर उपयोग किया जाता है। यही नहीं इंटरनेट पर कुछ साइट्स हैं जहां पर आपको कुछ Tasks कंप्लीट करने होते हैं। जो आपको फ्री बिटकॉइन प्रदान करते हैं हालांकि कई लोग ऐसी साइट्स पर टास्क पूरा करने के बाद भी फ्री बिटकॉइन Earn नहीं कर पाते। क्योंकि ऐसे तरीके कम ही कारगर साबित होते हैं।
इंटरनेट पर प्रत्येक बिटकॉइन एक फाइल के तौर पर computer या एक स्मार्ट फोन में स्टोर होता है। बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट की तरह ही काम करता है एक यूजर digital wallet में बिटकॉइन स्टोर कर सकता है और जरूरत पड़ने पर एक यूजर इस बिटकॉइन को Sell कर सकता है. Buying Selling की यही प्रक्रिया बिटकॉइन में काम आती है। आज अनेक स्थानों पर बिटकॉइन का पेमेंट मेथड के तौर कर प्रयोग किया जाता है।
एक क्रिप्टो करेंसी की सुरक्षित लेनदेन के लिए decentralised technology का इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक की मदद से यूजर बिना बैंक गए इलेक्ट्रॉनिकली बिटकॉइन को स्टोर कर सकता है. इसमें अपने Name को भी मेंशन करने की जरूरत नहीं होती।
क्रिप्टो करेंसी distributed public laser पर काम करती है जिसे सामान्यतः ब्लॉकचेन भी कहा जाता है। यह एक ऐसा स्थान होता है जहां पर क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन का सारा रिकॉर्ड करेंसी फोल्डर्स द्वारा रखा जाता है। क्रिप्टोकरंसी की इन यूनिट्स को जिस प्रक्रिया के तहत बनाया जाता है उसे माइनिंग का जाता है। क्रिप्टोग्राफी वॉलेट की मदद से एक यूजर ब्रोकर से मुद्रा खरीद सकते हैं, तथा इस मुद्रा को स्टोर तथा Spend कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको बिटकॉइन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आपको आपके बिटकॉइन से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल चुके होंगे। और आप जान गये होंगे की बिटकॉइन क्या है? (What Is Bitcoin In Hindi) कब बना और किसने बनाया? कैसे काम करता है? उपयोग और फ़ायदे? & All about bitcoin in hindi?
यह भी पढ़े:
Hope की अब आप जान गये होगे की बिटकॉइन क्या है? कब बना और किसने बनाया? कैसे काम करता है? उपयोग और फ़ायदे? & All about bitcoin in hindi?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bahut acchi jankaari !!
thanks & keep visit.
आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
kafi acchi jankari share ki hai aapne bitcoin crypto currency ke bare me, thank you share karne ke liye.