ब्लॉग क्या है? – What Is Blog In Hindi

15

Blog Kya Hai? – What is Blog in Hindi? दोस्तों internet पर आपने बहुत सारे blogs तो देखे और पढ़े होंगे, लेकिन अगर आप ब्लॉग के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो की आख़िर ब्लॉग क्या होता है? तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की ब्लॉग क्या है? (What Is Blog In Hindi) ब्लॉग कितने प्रकार का होता है? ब्लॉग के फ़ायदे? What Is Blog Meaning In Hindi? और All About blogging & blog in hindi? 

दोस्तों आज इंटरनेट पर रोजाना लाखों नए blog बनते हैं। दोस्तों यदि आप टेक्नोलॉजी की जानकारी रखना पसंद करते हैं तो आपने अक्सर blog का नाम सुना होगा। या blog बनाने के विषय पर सुना हो।


पंरतु सवाल यह है कि आखिर यह ब्लॉग क्या होता है? और इसे जानना हमारे लिए क्यों जरूरी है। दोस्तों यदि आप भी blog के बारे में जानना चाहते हैं तो खुशख़बरी यह है कि आज का यह लेख इसी विषय पर है जिसमें हम विस्तारपूर्वक सरल एवं स्पस्ट भाषा में समझेंगे कि ब्लॉग क्या है? (What Is Blog In Hindi) ब्लॉग कितने प्रकार का होता है? तथा इसके क्या-क्या फायदे हैं? तथा ब्लॉग का इतिहास क्या है? 

तो दोस्तों ब्लॉग के विषय पर पूरी जानकारी पाने के लिए आज के इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। चलिये बिना समय को नष्ट किये सबसे पहले हम जानते हैं कि ब्लॉग क्या है? – What Is Blog In Hindi

यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग क्या है – What Is Blogging In Hindi


ब्लॉग क्या है? – What Is Blog In Hindi

सरल शब्दों में ब्लॉग की परिभाषा समझे तो इंटरनेट यूजर्स के लिए एक ऐसी वेबसाइट जहां कोई व्यक्ति अपने इंटरेस्ट (रुचि) के आधार पर किसी भी विषय पर नियमित रूप से लिखता है तो वह ब्लॉग कहलाता है। ब्लॉग में इमेजेस तथा links भी होते हैं, जिससे इंटरनेट यूजर उन लिंक्स पर क्लिक कर ब्लॉग में उपलब्ध अन्य जानकारियों तक पहुँचते हैं। दोस्तों ब्लॉग में किसी एक लेखक या लेखकों के समूह द्वारा किसी टॉपिक पर अपने विचार शेयर किए जा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर FutureTricks भी एक ब्लॉग है। जिसके लेखक आपके लिए समय-समय पर उपयोगी जानकारियां इस वेबसाइट पर लाते हैं।


तो दोस्तों इस तरह हमने बेहद आसान शब्दों में जाना कि ब्लॉग क्या होता है। अब हम जानते हैं ब्लॉग का उद्देश्य क्या होता है जिसे जानने के बाद आप समझ पाएंगे कि आखिर ब्लॉग क्यों बनाया जाता है। दोस्तों ब्लॉग बनाने के कई उद्देश्य हो सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप ब्लॉगिंग के जरिए अपने बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक में लोगों को जानकारी दे सकते हैं।

क्योंकि एक व्यवसाई के रूप में अपने उत्पादों या सर्विसेज को बेचने के लिए आपको कस्टमर की आवश्यकता पड़ती है और यदि आपका नया या पुराना बिजनेस है तो ब्लॉगिंग उस बिजनेस के बारे में लोगों को बताने में सहायता करती है। इसलिए आप का मुख्य उद्देश्य होता है कि अपने ब्लॉग को serp (search engine result Page) में ऊपर लाना तथा ब्लॉग की दृश्यता में वृद्धि करना।

दूसरी ओर यदि आप इस ऑनलाइन दुनिया में blog नहीं बनाते हैं तो आप की वेबसाइट इंटरनेट पर ऑर्गेनिक रूप से visible नहीं होगी परन्तु ब्लॉग बनाने से आप इंटरनेट पर सरलतापूर्वक खोजे जा सकते हैं। तो दोस्तो यह आवश्यक नहीं है कि आप केवल बिजनेस उद्देश्य के लिए ही अपना ब्लॉग बनाएं। आप चाहें तो यदि आपके पास लोगों को कुछ बताने का या सिखाने के लिए जानकारी है तो आप उसे अपने ब्लॉग के जरिए शेयर कर सकते हैं।


यदि वह जानकारी यूज़र्स के लिए फायदेमंद होती है तथा उससे आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ता है तो आप उससे ऑनलाइन income भी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरय blog आपको relevant audience के साथ जोड़ने का कार्य करती है।

तो दोस्तों इस प्रकार संक्षेप में कहें तो इंटरनेट के जगत में ब्लॉग अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है तथा यह ब्लॉग पर्सनल या फिर बिजनेस किसी भी उद्देश्य से बनाया जा सकता है. तो दोस्तो blog के विषय पर आगे बढ़ते हुए अब हम जानते हैं कि आखिर एक user द्वारा कितने प्रकार के blog बनाए जा सकते हैं। Blog तैयार करते समय सही प्रकार का blog चुनना बेहद आवश्यक है क्योंकि blog का प्रकार ब्लॉक के उद्देश्य को समझाता है जो आपके goals तक पहुचने में सही strategy को निर्धारित करता है

ब्लॉग के प्रकार – Types of Blog in Hindi

दोस्तो आप की आवश्यकता के अनुसार सबसे अच्छे blog के प्रकार को चुनने के लिए हम यहाँ 12 प्रकार के blogs के बारे में जानेंगे।


Personal Blog

इस प्रकार के blog आमतौर पर किसी खास तरह की ऑडियंस को टारगेट नहीं करते हैं इनका उद्देश्य अपने विचारों अर्थात जनकारियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होता है।

ब्लॉगर अपनी रूचि अनुसार टेक्नोलॉजी, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स आदि विषय पर लिखते हैं। तथा उन लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं जो इस तरह की जानकारी लेना पसंद करते हैं। अतः पर्सनल ब्लॉग में एक लेखक सिर्फ स्वयं का नॉलेज तथा अनुभव शेयर करता है।

Personal Brand Blog

यह blog किसी ब्लॉगर को एक ब्रांड के रूप में show करते हैं यह अपने फील्ड के विशेषज्ञ के रूप में स्वयं को प्रस्तुत करते हैं जैसे कि leader, स्पीकर या फिर टीचर आदि। यह किसी विशेष सब्जेक्ट पर या आमतौर पर कोचिंग, सलाहकार, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि विषय पर नॉलेज शेयर करते हैं।

तथा इस ब्लॉग के जरिए लोगों को ई-बुक, चेकलिस्ट गाइड आदि फ्री सामग्री प्रदान करते हैं. इनका मुख्य उद्देश्य लीड जेनरेशन के लिए ऑडियंस के साथ बेहतर कनेक्शन स्थापित करना होता है।

Corporate Blog

इस प्रकार के blog का मुख्य उद्देश्य अपने व्यवसाय में प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज के लिए blog के ट्रैफिक को बढ़ाना होता है। जिससे अधिक से अधिक कस्टमर उनके व्यवसाय के बारे में जान सके। और sales में व्रद्धि हो।

Personal Service Blog

इस प्रकार के blog का मकसद व्यवसाय में दी जा रही सेवाओं के विषय पर चर्चा करना है। यह blog लोकल सर्विस जैसे कि गार्डन केयर, डॉग वाकिंग बेबीसिटिंग के लिए उपयोगी होते हैं। इस तरह के blog के लिए एक ब्लॉगर को हायर किया जाता है। ताकि वह इन सेवाओं को लोगों तक पहुंचा सके।

Repair Service Blog

जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है इस तरह के blog में ऑफर की जा रही सर्विसेज के बारे में बताया जाता है। यह ब्लॉग लोकल रिपेयर मेंटेनेंस सर्विस जैसे कि होम केयर, फर्नीचर रिपेयर आदि सेवाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए बनाया जाता है। इस तरह के ब्लॉग के लिए एक ब्लॉगर की आवश्यकता होती है जो इन सेवाओं को लोगों तक पहुंचा सके।

इस तरह के ब्लॉक तब सफल होते हैं जब लोकल ऑडियंस तक इनकी reach बढ़ जाती है।

Niche Blog

Niche ब्लॉग विशेष टॉपिक के आधार पर बनाए जाते हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति क्रिकेट के विषय पर ब्लॉग बनाता है तथा उसी विषय पर जानकारियां देता है तो वह एक niche ब्लॉक कहलायेगा। यहां कुछ blog के उदाहरण दिए गए हैं।

  • Finance
  • Sports
  • Business
  • WordPress
  • Food
  • Writing
  • Cars
  • Music
  • Games
  • Movies

दोस्तों niche किसी भी विषय पर हो सकता है और ज्यादातर यह blog काफी अधिक सक्सेसफुल होते हैं। क्योंकि लोगों का इन blogs में इंटरेस्ट अधिक होता है और low traffic होने पर भी यह अपने काम के प्रति जुनून के साथ लगे रहते हैं।

Affiliate Blog

इस प्रकार के ब्लॉग का कंटेंट किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को बताता है, तथा ब्लॉगर अपने blog में किसी प्रोडक्ट के reviews या ट्यूटोरियल के जरिए लोगों को इंफॉर्मेशन तथा अपनी सलाह देते है।

और अंत में उस प्रोडक्ट का affiliate लिंक दिया जाता है कि आप यहां से खरीद सकते हैं और यदि कोई व्यक्ति उस लिंक से सामान खरीदना है। तो ब्लॉगर को कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। दोस्तों ऑनलाइन कमाई के लिए affiliate ब्लॉग वर्तमान समय में प्रसिद्ध हैं।

तो दोस्तों इस प्रकार रुचि तथा प्रोफेशन के आधार पर कई तरह के BLOG हो सकते हैं। अतः blogging में सफल होने के लिए सही प्रकार के blog में फोकस करना बेहद आवश्यक है। दोस्तों हम इस तरह आप blog क्या है? ब्लॉक के प्रकार के बारे में जान चुके हैं अब हम जानते हैं कि आखिर ब्लॉग बनाने अर्थात ब्लॉगिंग के क्या-क्या फायदे होते हैं?

ब्लॉग और ब्लॉगिंग के फ़ायदे?

ब्लॉगिंग स्वयं के विचारों को तथा खुद को व्यक्त करने का एक सरल माध्यम है। ब्लॉगिंग आपको समान विचारधारा वाले लोगों से जोड़ने का कार्य करती है उदाहरण के लिए यदि आप क्रिकेट प्रेमी है तथा क्रिकेट की जानकारियां अपने ब्लॉग में शेयर करते हैं तो केवल क्रिकेट प्रेमी लोग ही आपके आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे।

ब्लॉगिंग आपको अपने फील्ड में स्वयं को विशेषज्ञ के रूप में खुद को स्थापित करने का शानदार माध्यम है. ब्लॉगिंग कम्युनिटी का निर्माण करती है अर्थात ब्लॉगिंग के जरिए आप किसी समूह को आपस में जोड़ सकते हैं। ब्लॉगिंग करने से नए मित्र, बिजनेस क्लाइंट बनते हैं। क्योंकि आपके ब्लॉग की reach बढ़ती है।

ब्लॉगिंग आपको पैसिव इनकम पाने में सहायता करती है अर्थात यदि आपने एक ब्लॉग सेटअप कर दिया है और अब high ट्रैफिक आता है तथा ब्लॉग प्रसिद्ध बन चुका है। इस स्तिथि में यदि आप कुछ सप्ताह/महीने काम नहीं भी करते हैं तो आपको ब्लॉग से आय मिलती रहती है।

ब्लॉगिंग में आप दूसरों को जानकारी देकर उनकी मदद करते हैं। जिससे हमें नई चीज़े सीखने की प्रेरणा मिलती है तथा स्वयं का ज्ञान बढ़ता है। दोस्तों इस तरह blogging के अनेक फ़ायदे हैं। आज के इस लेख में बस इतना ही उम्मीद है आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपने blog के विषय में नई जानकारियां हासिल की होंगी। 

Blog Niche का कैसे चुनाव करें?

दोस्तों blogging में पैसा है, पहचान है लेकिन यह तभी संभव है जब आपके ब्लॉग में क्वालिटी content होगा।  और एक सफल blog की नींव वहीं से शुरू होती है जब आप अपने Blog के Niche (कैटेगरी) का चुनाव करते हैं।

Interest

आपका खेल, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन जिस भी niche में इंटरेस्ट है। आप उस से रिलेटेड अपना ब्लॉग बना सकते है। मान लीजिए आपको Food रेसिपी बनाना बेहद पसंद है। तो आप इंटरनेट पर अपना एक Food Blog बना सकते हैं। जिसमें आप रेगुलर लोगों को नई नई रेसिपी बनाना, खाना बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, अर्थात फूड से रिलेटेड टॉपिक्स शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप किसी दूसरे के Blog को देखकर उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू कर देते हैं और उनकी जानकारियां Copy करने लगते हैं तो आपका ब्लॉग सफल नहीं हो पाएगा। क्योंकि लोग आपको पढ़ना क्यों पसंद करेंगे जब आप किसी दूसरे की कॉपी करेंगे। अर्थात आप अपने खुद के इंटरेस्ट के Niche पर ब्लॉग बनाएं।

दोस्तों आपकी सुविधा के लिए हम यहां पर आपके सामने कुछ ब्लॉग niche की लिस्ट शेयर कर रहे हैं आपका इन में से जिस भी टॉपिक पर इंटरेस्ट हो आप उस पर अपना एक Blog बना सकते हैं।।

• Travelling Blog
• Fashion Blog
• Finance and Investment Blog
• Technical Blog
• Digital Marketing Blog
• News Blog
• Health Blog
• Movie and Music Blog
• Relationships blog
• Family and home blog
• Education and career
• Social networks
• Politics and society
• Gaming
• Hobbies

• Fitness and sports

Searchable

दोस्तों blog niche फाइंड कर चुके हैं तो यह देखना भी जरूरी है कि आपके niche से रिलेटेड इंटरनेट पर कोई सर्च करता है या नहीं। क्योंकि यदि आप किसी ऐसे Niche को फाइंड कर लेते हैं जिस पर कोई search नहीं करता तो आपकी इंफॉर्मेशन कोई पढ़ेगा ही नहीं? और पढ़ेगा नहीं तो आप उससे पैसे भी नहीं कमा पाएंगे।

तो आपको इंटरेस्ट के साथ-साथ ऐसे niche को सर्च करना है जिस पर लोग सर्च भपाकरते हैं और दोस्तों याद रखें ऐसे niche को choose करना ज्यादा बेहतर है जिस पर ज्यादा कंपटीशन ना हो इससे आपको उस टॉपिक पर Rank करने में आसानी होगी।

तो दोस्तों मुझे आशा है यदि आप इन दोनों टिप्स को फॉलो करते हुए एक नए ब्लॉग की शुरुआत करेंगे। तो जरूर आप के लिए आगे ब्लॉगिंग journey शानदार होगी अब हम आगे बढ़ते हैं.

Ideas for New Blog in Hindi

दोस्ती यदि आप हिंदी में अपना एक नया ब्लॉग शुरू करने जा रहे हैं। तो यहां हम आपके साथ कुछ blogging ideas  शेयर करने जा रहे हैं जो आपकी ब्लॉगिंग जर्नी में आपके लिए मददगार साबित होंगे।

How, What, Why? Topics

यदि आपको अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि किस टॉपिक पर blog बनाया जाए तो बता दें इंटरनेट पर What, how जैसे टॉपिक्स काफी ज्यादा चलते हैं। जैसे कि आप खुद ही दिन भर में कहीं ऐसे टॉपिक सर्च कर लेते होंगे जिनमें why, how, what आता हो.

तो यदि आप भी informational Blog बनाते हैं। जो कि क्या? कैसे? से संबंधित है, तो आपके किसी भी अन्य Blog की तुलना में अधिक सफलता पाने के chances बढ़ जाते है

Top 10

टॉप टेन से रिलेटेड topics भी काफी ज्यादा search होते हैं। इंटरनेट पर सबसे अच्छा क्या है यह सर्च करने वाले लोग काफी ज्यादा हैं। example के लिए आप खुद को ही ले लें तो संभव है कि आप यदि इंटरनेट पर अपने लिए बेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Top 10 smartphone search करेंगे।

इसी तरह आप किसी niche में topics को टॉप टेन के आधार पर बांटकर अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बना सकते हैं। दोस्तों आपके लिए फायदे की बात यह है कि english में top 10 blogs की तुलना में अभी हिंदी में काफी कंपटीशन कम है।

Own Research

उपरोक्त आइडियाज के साथ-साथ एक ब्लॉगिंग आईडिया पाने का बेहतरीन तरीका है कि आप खुद ही रिसर्च करें? कि इंटरनेट पर लोग ज्यादा क्या सर्च करते हैं? लोगों को क्या पसंद है? ताकि ब्लॉग शुरू करने में और उसमें ट्रैफिक लाने में काफी आसानी हो.

तो यह पता करने के लिए कि ऑडियंस को सबसे ज्यादा किस में इंटरेस्ट है। आप Blog, यूट्यूब चैनल में लोगों के कॉमेंट्स को पढ़ सकते हैं कि वहां वे किस किस तरह के सवाल, टॉपिक्स पर जानकारी हासिल करना चाहते हैं, एवम् उन्हें पढ़ना पसंद करते हैं। यदि आप ऑडियंस को समझ लेते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग फील्ड में Grow करने में काफी आसानी होगी।

Politics Blog

आप जानते होंगे कि भारत में राजनीति में बड़ी संख्या में लोग दिलचस्पी रखते हैं। और अपने फेवरेट लीडर की तारीफ किए बिना नहीं रहते। यदि आपको भी राजनीति में इंटरेस्ट है तो आप एक पॉलिटिक्स ब्लॉग् बना सकते हैं। पॉलिटिक्स Blog की जब बात हो तो भारत में thelallantop.com ब्लॉग काफी मशहूर है जहां पर आप को राजनीति से संबंधित खबरें हिंदी भाषा में बेहतरीन अंदाज में मिल जाती है।

दोस्तों यह थे हमारे पर्सनल ब्लॉगिंग Opinion आपको यह ब्लॉगिंग ideas कैसे लगे आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं।

F.A.Qs

Blog का क्या अर्थ है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है, जहां पर व्यक्ति सामान्यतः अपनी इच्छा एवं यूजर्स की आवश्यकता के अनुरूप किसी भी टॉपिक) मुद्दे पर आर्टिकल लिखता है। एक ब्लॉग पोस्ट में सामान्यतया आर्टिकल के साथ साथ images, लिंक दिखाई देते हैं जिससे पाठक को जानकारी अच्छे से समझ आ सके!

एक ब्लॉग पर किसी जानकारी को पढ़ने के बाद लोग अपने विचारों को कमेंट सेक्शन के माध्यम से पहुंचा सकते हैं। आधुनिक समय में ब्लॉगिंग इंटरनेट की मदद से किसी कोने में बैठ कर अपने ज्ञान को दुनिया तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है।

ब्लॉग लेखन क्या है?

ब्लॉग लेखन से तात्पर्य ब्लॉग पर लिखे गए लेख (Article) से है। एक यूजर अपना ब्लॉग बनाकर उसमें Content Publish करता है तो वह ब्लॉग लेखन कहलाता है। विभिन्न प्रकार के ब्लॉग होते हैं, उसी के मुताबिक उन में कंटेंट लिखा जाता है। पर्सनल ब्लॉग में एक व्यक्ति अपने विचारों, आईडिया को शेयर कर सकता है जबकि educational blog में वह शिक्षा संबंधी पोस्ट कर सकता है।

ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए व्यक्ति को लिखे जाने वाली टॉपिक की समझ एवं पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। जिससे एक यूजर को ब्लॉग पोस्ट लिखने में आसानी हो।

Blog उदाहरण

गूगल पर अगर आप किसी भी तरह की जानकारी खोजें, तो आपको अमूमन यह जानकारी किसी ब्लॉग में मिलती है। मान लीजिए अगर आप सर्च करते हैं Blog से पैसे कैसे कमाए? तो आपको जो रिजल्ट्स में जानकारी मिलेगी वह भी ब्लॉग के माध्यम से मिलेगी।

और ब्लॉग के उदाहरण का एक बेहतरीन एग्जांपल है यह Futuretricks ब्लॉग, जिस पर अभी आप यह जानकारी पढ़ रहे हैं। आप education, lifestyle, food किसी भी कैटेगरी पर अपना ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉग कैसे बनाते हैं?

ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चयन करना जरूरी है जिसके बाद आप अपना ब्लॉग बनाने कि शुरुवात कर सकते हैं। अगर हम सबसे बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की बात करें! तो उसमें नाम आता है WordPress और Blogspot का अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Blog बनाने के लिए आप ब्लॉग्स्पॉट का इस्तेमाल कर सकते है।

और blogger.com पर जाकर Create a New Blog पर क्लिक करके आप महज 2 मिनट में ब्लॉग बना सकते है। दूसरी तरफ अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं, और उसे अपने मन मुताबिक डिजाइन और कस्टमाइज करने की इच्छा रखते हैं तो आप वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकते हैं। यह ब्लॉग भी wordpress पर बना हुआ है।

क्या फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं?

जी हां, आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, free में ब्लॉग बनाने के लिए आप ब्लॉगिंग प्लेटफार्म Blogger की मदद ले सकते है। Blogger गूगल द्वारा यूजर्स को दिया जाने वाला मुक्त प्लेटफार्म है, इसमें आर्टिकल पब्लिश करने ब्लॉग को मेंटेन करने के कोई पैसे नहीं लगते।

वहीं WordPress पर free blog बनाने के लिए आपको फ्री होस्टिंग, फ्री डोमेन की जरूरत होगी। और कई सारी वेबसाइट हैं जो आपको फ्री में यह दोनों चीज़ें उपलब्ध करवाती है।

तो अगर आप वाकई ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं और इसमें कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप सालाना तकरीबन 200 रुपए के शुल्क के साथ एक डोमेन खरीदकर और सस्ती hosting से ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको ब्लॉग से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की ब्लॉग क्या है? (What Is Blog In Hindi) ब्लॉग कितने प्रकार का होता है? ब्लॉग के फ़ायदे? What Is Blog Meaning In Hindi? और All About blogging & blog in hindi? 

यह भी पढ़े:

Hope की आपको ब्लॉग क्या है? – What Is Blog In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

15 COMMENTS

  1. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को बढ़ता हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करता हु. और में ऐसी आशा करता हु की आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहेंगे.

  2. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

  3. Nice post – मै आपकी वेबसाइट पर daily विजिट करता हु आप बहुत ही अच्छा लिखते है ….प्लीज आगे भी ऐसे ही helpful article provide कराते रहेगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here