[FREE] बस वाला गेम डाउनलोड करे (Top Bus Wala Game)

2

दोस्तों अगर आपको बस चलाने वाला गेम पसंद है और आप बस बाला गेम धूँड रहे हो तो यह पोस्ट सिर्फ़ आपके लिए ही है क्यूकी आज इस पोस्ट में हम Top 10 Best बस वाला गेम के बारे में जानिंगे।

[FREE] बस वाला गेम डाउनलोड करे (Bus Wala Game)


friends क्या आप लोग आपके Android device पर बस चलाने वाला गेम खेलना चाहते हैं अगर हां तब आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम लोग आप लोगों को 10 Best Bus Wala Game के बारे में बताएंगे।

टॉप 10 बेस्ट बस चलाने वाला गेम एंड्रॉयड फोन के लिए कौन सा है? Best bus game for Android? Bus simulator game for Android in Hindi? क्या आप लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और आप लोग एक अच्छा बस चलाने वाला गेम का तलाश कर रहे हैं अगर हा तब आप लोग हमारे नीचे बताया गया 10 Best Bus Wala Game को खेल सकते हैं मैं आज आप लोगों को जितना भी बस चलाने वाला गेम के बारे में बताऊंगा।

10 बेस्ट बस वाला गेम

आप लोग उन Top 10 Bestबस वाला गेम for Android in Hindi को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।


1. Bus Simulator Indonesiabus simulator Indonesia

Bus Simulator Indonesia भी एक बहुत अच्छा बस चलाने वाला गेम है इस गेम पर आप लोगों को बहुत सारा challenging level देखने को मिल जाता है जिम level को आप लोगों को जीतना पड़ता है इस गेम पर अगर हम लोग इस गेम के reviews के बारे में बात करें तो आप लोगों को इस गेम का 10,00,000 से भी ऊपर review देखने को मिल जाएगा गूगल प्ले स्टोर पर आप लोग इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameBus Simulator Indonesia
Ratings4.4
Size968MB
Downloads100M

Download

2. Bus Simulator 2023bus simulator 2023

हां दोस्तों माना कि यह गेम हाल ही में लॉन्च हुआ है पर इस गेम पर आप लोगों को बहुत अच्छा अच्छा फीचर देखने को मिल जाता है जो कि आप लोगों को इसी और अन्य गेम पर देखने को नहीं मिलता आप लोग इस गेम को खेलकर यह अनुभव कर सकते हैं कि बहुत बड़ा बड़ा बस कैसे चलता है और इस गेम को आप लोग बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को Top 10 Best बस वाला गेम बताया के बारे में।

App NameBus Simulator 2023
Ratings4.2
Size774MB
Downloads5M

Download

3. City Coach Bus SimulatorCity coach bus 2020

क्या आप लोग कभी भी मोबाइल में बस चलाने वाला गेम खेलें हैं अगर नहीं तब आप लोग इस City coach bus 2020 गमे को अभी अपने फोन में डाउनलोड कीजिए क्योंकि इस Achcha bus chalane wala game पर आप लोगों को बहुत अच्छा ग्राफिक्स और एनिमेशन देखने को मिल जाता है अगर आप लोग इस गेम को खेलेंगे तब आप लोगों को लगेगा कि आप लोग सच में ही बस चला रहे हैं।


आप लोगों को इस bus chalane wala app 2020 पर बहुत सारा challenging task देखने को मिल जाता है जिसको की आप लोगों को कंप्लीट करना पड़ता है गेम पर। और अगर हम लोग इस गेम के sound के बारे में बात करें तो आप लोगों को real बस में जो साउंड सुनने को मिलता है वही इंजन का आवाज आप लोगों को इस City coach bus 2020 game पर भी सुनने को मिलता है।

App NameCity Coach Bus Simulator
Ratings3.9
Size61MB
Downloads10M

Download

4. Coach Bus Simulatorcoach bus simulator

क्या आप लोग पब्जी की तरह आपके दोस्तों के साथ यह बस चलाने वाला गेम खेलना चाहते हैं अगर हां तब आप लोग इस Coach Bus Simulator game को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इस game पर आप लोगों को मल्टीप्लेयर feature देखने को मिल जाता है जो कि आप लोगों को किसी और बस चलाने वाला गेम पर देखने को नहीं मिलता अगर आप लोग इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप लोग गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।


App NameCoach Bus Simulator
Ratings4.4
Size110MB
Downloads10M

Download

5. Bus Simulator 17bus simulator 17

Bus Simulator 17 गेम पर भी आप लोगों को मल्टीप्लेयर फीचर देखने को मिल जाता है जिसके मदद से आप लोग आपके दोस्तों के साथ एक साथ मिलकर बस चलाने वाला गेम को खेल सकते हैं।

आप लोगों को इस गेम पर बहुत तरह के bus देखने को मिल जाता है जिन बस को आप लोग गेम में इस्तेमाल भी कर सकते हैं पर सभी बस को पाने के लिए आप लोगों को मिशन को कंप्लीट करना पड़ता है। आप लोग इस बेहतरीन गेम को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameBus Simulator 17
Ratings4.3
Size367MB
Download100M

6. Public Transport Simulatorpublic transport simulator

Public Transport Simulator एक बहुत ही अच्छा गेम है इस गेम पर आप लोगों को ट्रांसपोर्ट का सामान को पहुंचाने होता है और उसके बदले मैं मिशन कंप्लीट होता है।

इस बेहतरीन बस चलाने वाला गेम का साइज कम होने के कारण आप लोग बहुत आसानी से और किसी भी मोबाइल में इस गेम को खेल सकते हैं।

App NamePublich Transport Simulator
Ratings4.2
Size65MB
Downloads50M

Download

7. World Bus Driving Simulatorworld bus driving simulator

अभी मैं आप लोगों को जो गेम के बारे में बताने जा रहा हूं वह गेम एक बहुत ही अच्छा बस चलाने वाला गेम है और अगर हम लोग गेम के बारे में बात करें तो गेम शुरू होता है ब्राजील शहर में जहां आप लोगों बस चलाना होता है।

इससे आपका बस चलाने का अनुभव होता है और आप लोग इस गेम के माध्यम से देख सकते हैं कि ड्राइवर कैसे बस चलाते हैं क्या क्या करते है इसका अनुभव आप लोग World Bus Driving Simulator game से ले सकते हैं।

App NameWorld Bus Driving Simulator
Ratings4.2
Size691MB
Downloads10M

Download

8. Mobile Bus Simulatormobile bus simulator

Mobile Bus Simulator game एक बहुत ही अच्छा गेम है क्योंकि आप लोग इस गेम को खेलकर असली में बस चलना सीख सकते हैं और अगर हम लोग इस गेम के ग्राफिक्स और एनिमेशन के बारे में बात करें तो आप लोगों को इस गेम पर बहुत अच्छा एनिमेशन देखने को मिलता है।

अगर आप लोग इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तब गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameMobile Bus Simulators
Ratings4.2
Size60MB
Downloads50M

Download

9. Heavy Bus Simulatorheavy Bus simulator

Heavy bus simulator यह एप्लीकेशन बाकी सब एप्लीकेशन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा अच्छा है क्योंकि इस गेम पर आप लोगों को बहुत अच्छा 3D ग्राफिक्स और साथ ही में अच्छा साउंड इफेक्ट देखने को मिलता है जो कि आप लोगों को किसी और गेम पर देखने को नहीं मिलता अगर आप लोग इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप लोग इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameHeavy Bus Simulator
Ratings4.0
Size96MB
Downloads50K

Download

10. Bus Simulator: Ultimatebus simulator ultimate

Bus Simulator : Ultimate आप लोगों को इस गेम पर 13 तरह के नए-नए बस देखने को मिल जाता है जिसको कि आप लोग गेम खेलने के वक्त इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अगर आप लोगों के मोबाइल में सिर्फ 1GB रैम है तब भी आपको इस गेम को बहुत आसानी से और smoothly खेल सकते हैं।

App NameBus Simulator Ultimate
Ratings3.6
Size48MB
Downloads500K

Download

आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को Top 10 Best बस वाला गेम बताया के बारे में।

FAQ

Q: सबसे अच्छी Bus Simulator Game कौन सी है?

Ans : सबसे अच्छी बस सिमुलेटर गेम “बस सिम्युलेटर इंडोनेशिया” है। क्योंकि यह गेम काफी समय से है और यह काफी ज्यादा पॉपुलर भी है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसमें अपने मोड को इंस्टॉल भी कर सकते हो। इसमें काफी सारे मैप्स आते हैं लेकिन आप अपना मैप भी इस में ऐड कर सकते हैं।

Hope की आपको Top 10 Best [FREE] बस वाला गेम डाउनलोड करे (Top Bus Wala Game) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous article[BEST] ट्रेन वाला गेम डाउनलोड करे (Train Wala Game)
Next article[BEST] गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे (Gadi Wala Game)
मेरा नाम अभिषेक सिंह है मैं बिहार के पटना का निवासी हूं। मैंने B.Sc (Physics) से ग्रेजुएशन किया है और मुझे एंड्राइड मोबाइल की काफ़ी जानकारी है। में इस ब्लॉग पर बेस्ट एंड्राइड ऐप्स से जुड़े लेख लिखता हूँ जिनको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में बेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here