किसी प्रतियोगी एग्जाम की अगर आप तैयारी कर रहे हैं और आपके पास ऑफलाइन कोचिंग करने का समय नहीं है तो आप इंडिया की बेस्ट कोचिंग एप्लीकेशन अथवा इंडिया की बेस्ट लर्निंग एप्लीकेशन बाय जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या आप जानते है कि BYJU’S क्या है? Byju’s App क्या है? (BYJU’S IN HINDI)
बाय जूस प्लेटफार्म के साथ 70 मिलियन से भी अधिक यूजर जुड़े हुए हैं जो यह साबित करता है कि वास्तव में यह प्लेटफार्म स्टडी करने के लिए बेस्ट एजुकेशन प्लेटफार्म है। आप यहां पर विभिन्न कोर्स से संबंधित वीडियो देख सकते हैं।
आपको यहां पर हर सब्जेक्ट कैटेगरी के वीडियो मिलेंगे। इसके अलावा आप यहां से कोर्स की खरीदारी भी कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि BYJU’S क्या है? Byju’s App क्या है? (BYJU’S IN HINDI) और “बाय जूस एप्लीकेशन से स्टडी कैसे करें?”
BYJU’S क्या है? Byju’s App क्या है? (What is BYJU’S in Hindi)
इसे ऑनलाइन लर्निंग एप्लीकेशन अथवा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म समझ सकते हैं। बाय जूस प्लेटफार्म पर केजी क्लास से लेकर के कक्षा 12वीं तक की ऑनलाइन क्लास की स्टडी करवाई जाती है।
यह प्लेटफार्म आपको सीईटी, जीएमएटी तथा जीआर एग्जाम की तैयारी करवाता है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन भी आप इस प्लेटफार्म के द्वारा कर सकते हैं।
यहां पर आप यूपीएससी, आई ए एस, एसएससी की एग्जाम की भी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। यह प्लेटफार्म इतना लोकप्रिय इसलिए हुआ है क्योंकि यहां पर पढ़ाने वाले जो टीचर हैं वह अपने अपने सब्जेक्ट के एक्सपर्ट है और अपने इलाके में उनकी गिनती टॉप टीचर की लिस्ट में होती है।
आपको इस प्लेटफार्म पर पढ़ाई से संबंधित हजारों वीडियो अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से आप आसानी से चीजों को समझ सकते हैं और घर बैठे वीडियो के द्वारा हर चीज को समझ करके आप अपनी स्टडी कर सकते हैं। बाईजूस का हिंदी में मतलब ऊर्जा का स्त्रोत और अंग्रेजी में सोर्स ऑफ एनर्जी होता है।
BYJU’S के फाउंडर कौन है?
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बाय जूस को खोजने वाले व्यक्ति भारत देश के केरल राज्य में रहते हैं जिनका नाम बाईजू रवींद्रन है। इन्होंने अपनी सरनेम का इस्तेमाल करके ही इस प्लेटफार्म का नाम बाईजूस रखा और यही बाय जूस के फाउंडर भी हैं।
इस प्लेटफार्म की स्थापना करने के पहले रविंद्रन एक स्कूल में पढ़ाने का काम करते थे परंतु इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने के बाद 1 से 2 साल के अंदर ही उनकी गिनती अरबपतियों की लिस्ट में हो गई।
क्योंकि बाय जूस लोगों के बीच इतना सक्सेसफुल हुआ कि आज इसके साथ जुड़े हुए हर व्यक्ति को फायदा हो रहा है। टीचर भी फायदा ले रहे हैं,विद्यार्थियों को भी फायदा हो रहा है साथ ही एप्लीकेशन के फाउंडर बाईजू रवींद्रन को भी फायदा हो रहा है।
BYJU’S के निर्माण का आईडिया कहाँ से आया?
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के पश्चात बायजू रविचंद्रन के द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए एक स्कूल ज्वाइन किया गया और वहां पर वह बच्चों को पढ़ाने लगे और बच्चों को पढ़ाने के दरमियांन हीं उनके मन में एक ऐसा आईडिया उत्पन्न हुआ जिसके द्वारा वह टीचर और बच्चों को एक साथ किसी प्लेटफार्म पर ला सकें।
इससे बच्चे भी घर पर रहकर पढ़ाई कर सके साथ ही टीचर भी बच्चों को पढ़ा करके कमाई कर सके और इस प्रकार से बाय जूस प्लेटफार्म की स्थापना की गई और देखते ही देखते इसके साथ विद्यार्थी और टीचर दोनों ही जुड़ते चले गए और इस प्रकार से वर्तमान में 70 मिलियन से अधिक विद्यार्थी बाय जूस के साथ पंजीकृत हो चुके हैं और इसके पास तकरीबन 4.5 मिलियन पेड सब्सक्राइबर भी हैं।
BYJU’S के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
साल 2019 में बाय जूस को मोस्ट वैल्युएबल एजुकेशन कंपनी कहा गया था क्योंकि उस समय इसकी टोटल संपत्ति 6 बिलियन डॉलर के आसपास थी और वर्तमान में यह संपत्ति 8 से 9 बिलियन डॉलर के आसपास में पहुंच चुकी है।
बाय जूस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बॉलीवुड के अभिनेता शाहरूख खान काम करते हैं। साल 2019 में बाय जूस ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर भी अपनी एडवर्टाइजमेंट को प्रिंट करवाना स्टार्ट किया।
BYJU’S के प्रोडक्ट और सर्विस
आपको बाय जूस प्लेटफार्म पर कुछ चीजें फ्री में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाती है परंतु कुछ चीजों को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा प्रोडक्ट मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर केजी क्लास से लेकर के 12वीं क्लास तक के कोर्स को बेचा जाता है साथ ही हर कोर्स के दाम भी अलग-अलग होते हैं।
इसके अलावा प्लेटफार्म मुख्य तौर पर गणित और साइंस जैसे सब्जेक्ट पर फोकस करता है। हालांकि एक बात यह भी है कि इस पर जो कोर्स है वह थोड़े से महंगे होते हैं। इसलिए मिडिल क्लास वालों के लिए इस एप्लीकेशन पर मौजूद कोर्स को खरीदना थोड़ा सा मुश्किल साबित होता है।
BYJU’S APP को प्राप्त अवार्ड
अपनी लॉन्चिंग के बाद से लेकर के अभी तक बाय जूस प्लेटफार्म को विभिन्न प्रकार के अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से प्रमुख अवॉर्ड की लिस्ट निम्नानुसार है।
2017- CNBC TV: 18 Young Turks Of The Year Winner
2017- Amazon Mobility Award For Established Education: App Of The Year Winner
2017- Express IT Award – Individual Award: Newsmaker Of The Year Winner
2017- Business Standard: Start Up Of The Year Winner
2018- EY Entrepreneur Of The Year : Startup Winner
2018- NASSCOM Design4India: Design Award Winner
2018- Google Design Award Winner
2020- ED: tech Company Of The Year At Indian Education Congress Winner
2020- ET Now Business Leader Of The Year: Best Startup Winner
BYJU’S APP के फायदे?
BYJU’S App क्या है यह तो आप जान गए है अब बाय जूस एप्लीकेशन के एडवांटेज क्या है अथवा बाय जूस एप्लीकेशन के लाभ क्या है, आइए इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
● आपको इसमें सभी चीजें डिजिटल एनिमेशन वीडियो के तौर पर समझाई जाती है। इसलिए आप सभी चीजों को आसानी से समझ सकते हैं।
● प्लेटफार्म पर क्लास को आप ज्वाइन कर ही सकते हैं साथ ही आपको यहां पर क्विज भी मिलता है जिसकी वजह से आपका दिमाग मजबूत बनता है और आपके सोचने समझने की शक्ति में भी बढ़ोतरी होती है।
● आप प्लेटफार्म के द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं जिसकी वजह से आप के समय की काफी बचत होती है साथ ही ऑफलाइन क्लास आने जाने का जो खर्चा होता है वह भी बच जाता है।
● अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आ रही है तो आप चाहे तो वीडियो को बार-बार रिवाइंड करके भी देख सकते हैं और सही प्रकार से समझ सकते हैं।
● आपको एप्लीकेशन पर लगभग हर सब्जेक्ट पर वीडियो मिल जाते हैं। इसलिए आपको किसी अन्य प्लेटफार्म पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
● एप्लीकेशन सरलता से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसलिए ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां-वहां भटकने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
BYJU’S APP के नुकसान?
BYJU’S App क्या है यह तो आप जान गए है अब आप यह जान ले कि जिस प्रकार से बाय जूस के कुछ फायदे हैं उसी प्रकार से इसके कुछ नुकसान भी है जिसकी जानकारी नीचे बताए अनुसार है।
● बाय जूस एप्लीकेशन पर जो कोर्स होते हैं वह थोड़े से महंगे होते हैं। इसलिए आर्थिक तौर पर संपन्न विद्यार्थी कोर्स तो खरीद लेते हैं परंतु जो विद्यार्थी मिडिल क्लास के होते हैं अथवा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है उन्हें कोर्स खरीदने में थोड़ी सी समस्याएं होती है।
● अगर आप ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में इंटरेस्ट नहीं है तो आपको इस प्लेटफार्म की जगह पर ऑफलाइन पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
● अगर आपके पास रोजाना पढ़ाई करने के लिए 1 से 2 घंटे हो तभी आपको इस प्लेटफार्म पर आना चाहिए और अगर आपका समय काफी व्यस्त रहता है तो आपको ऑफलाइन पढ़ाई पर अधिक समय व्यतीत करना चाहिए।
BYJU’S APP डाउनलोड कैसे करें?
लर्निंग एप सरलता से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा एप्पल एप स्टोर पर भी एप है। फिलहाल नीचे हम गूगल प्ले स्टोर से बाय जूस एप्लीकेशन डाउनलोड करने की विधि बता रहे हैं।
1: सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
2: गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
3: अब कीपैड की सहायता से बाय जूस लर्निंग एप लिखें।
4: अब सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
5: अब फर्स्ट नंबर पर बाय जूस लर्निंग एप दिखाई देगी, उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
6: अब बगल में जो इंस्टॉल वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करें।
अब थोड़ी ही देर के पश्चात एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।
BYJU’S APP पर अकाउंट कैसे बनाएं?
बाय जूस लर्निंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अथवा इंस्टॉल करने के बाद आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने आप को इस पर पंजीकृत करना होता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करना होता है।
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टॉल बाय जूस लर्निंग एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: बाय जूस लर्निंग एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद लॉगिन एक्सेस को अलाउड कर दें।
3: अब आपको अपनी क्लास का सिलेक्शन कर लेना है।
4: अब निश्चित जगह में आपको अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और अपने जिले का सिलेक्शन करना है और उसके पश्चात रजिस्टर वाली बटन पर क्लिक करना है।
5: अब आपके द्वारा दिए हुए फोन नंबर पर एक ओटीपी बाय जूस प्लेटफार्म के द्वारा सेंड किया जाएगा। उस ओटीपी को आपको इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है और वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
6: अब एक सवाल आपकी स्क्रीन पर आएगा जिसका जवाब आपको देना है।
सवाल का जवाब देने के पश्चात बाय जूस लर्निंग एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाता है। आप इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और पढ़ाई से संबंधित हजारों वीडियो को फ्री में देख सकते हैं।
BYJU’S APP का इस्तेमाल कैसे करें?
बाय जूस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद जब एप्लीकेशन के होम पेज पर आप चले जाते हैं तो आपको नीचे दिए गए फीचर दिखाई देते हैं।
● Contact Us
● Subscribe Now
● Learning Analysis
● Parent Connect
● Quizzo
● Live Class
● Bookmarks
● Notification
● Share The App
1: Notification
बाईजूस एप्लीकेशन के द्वारा आपको जितने भी नोटिफिकेशन दिए जाते हैं वह सभी नोटिफिकेशन आपको इसी जगह पर दिखाई देते हैं।
2: Parent Connect
यहां पर आप अपने अभिभावकों को कनेक्ट कर सकते हैं ताकि आपके अभिभावक आप किस प्रकार से पढ़ाई कर रहे हैं और आपकी कितनी तरक्की हो रही है इसके बारे में जान सकें। हालांकि इसके लिए आपको अपने अभिभावकों के मोबाइल में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा।
3: Quizzo
यहां पर आपको अलग-अलग टॉपिक पर विभिन्न प्रकार के क्वीज दिखाई देते हैं। आप जिस सब्जेक्ट के ऊपर आधारित क्विज को खेलना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करके प्ले वाली बटन को दबाकर के क्विज खेलना प्रारंभ कर सकते हैं और यह टेस्ट कर सकते हैं कि आपको उस सब्जेक्ट के बारे में कितनी जानकारी है।
4: Live Class
एप्लीकेशन पर जितनी भी लाइव क्लास चल रही होती है वह सभी यहां पर दिखाई देती है। आप चाहें तो लाइव क्लास को रिवाइंड करके भी देख सकते हैं।
5: Share the app, Contact Us, Subscribe Now
शेर द एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा कांटेक्ट अस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बाय जूस की टीम के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं साथ ही सब्सक्राइब नाउ वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप इस प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर बन सकते हैं।
6: Learning Analysis
अपनी स्टडी को पूरी तरह से एनालिसिस करने के लिए आप लर्निंग एनालिसिस वाले फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
7: Bookmark
आपने एप्लीकेशन पर जिस किसी भी चीज को बुकमार्क किया हुआ होगा वह आपको यहां पर दिखाई देता है।
बाईजूस कोर्स लेना सही है अथवा नहीं?
अगर आपको सही प्रकार से अंग्रेजी भाषा आती है तो आपको अवश्य ही बाय जूस प्लेटफार्म से कोर्स की खरीदारी करनी चाहिए परंतु आपकी अंग्रेजी भाषा अगर कमजोर है तो आपको कोर्स को नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इस एप्लीकेशन पर जो वीडियो है वह अधिकतर अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है।
क्योंकि यह कंपनी बेंगलुरु से संचालित होती है। इसलिए इस पर पढ़ाने वाले अधिकतर टीचर साउथ भारत के ही हैं और वहां पर अधिकतर अंग्रेजी भाषा का ही प्रचलन है। हालांकि अगर बाय जूस प्लेटफार्म के द्वारा लोकल भाषा अथवा हिंदी भाषा में कोर्स निकाला जाता है तो आप यहां से कोर्स की खरीदारी कर सकते हैं।
BYJU’S का उपयोग कैसे करें?
इस एप्लीकेशन का यूज करना बहुत ही सरल है। अगर आपका स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर है तो आप इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इसके अलावा आईडी तैयार करने के लिए आपके पास फोन नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए। एप्लीकेशन में लॉग इन करने के बाद आपको पैरंट या फिर स्टूडेंट में से किसी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करना होता है। अगर आप अभिभावक है तो आपको पैरंट और अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको स्टूडेंट वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना होता है।
पैरंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप यह देख सकते हैं कि आपका बच्चा किस प्रकार से स्टडी कर रहा है और उसकी प्रोग्रेस क्या है। इसके अलावा स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप बाय जूस एप्लीकेशन पर स्टडी कर सकते हैं और इनके द्वारा बेचे जाने वाले कोर्स की खरीदारी कर सकते हैं।
BYJU’S में जॉब कैसे पाए?
बाय जूस प्लेटफार्म पर नौकरी पाने के लिए आपको बाय जूस की अधिकारिक कैरियर वेबसाइट पर जाना होगा। अगर वेबसाइट पर किसी नौकरी की वैकेंसी दी हुई है तो आपको वहां पर वैकेंसी दिखाई देगी।
इसके पश्चात आप नीचे जो अप्लाई नाऊ वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर सकते हैं और उसके पश्चात आगे की प्रक्रिया को करके आप बाय जूस में नौकरी हासिल कर सकते हैं।
BYJU’S में टीचर कैसे बने?
अगर आप अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं और आपको अंग्रेजी भाषा आती है तो आप बाय जूस पर टीचर बन कर के अपना ज्ञान विद्यार्थियों के साथ बांट सकते हैं और प्रसिद्ध हो सकते हैं। बाय जूस पर आप टीचर कैसे बनेंगे, इसकी प्रक्रिया नीचे बताए अनुसार है।
1: सर्वप्रथम आपको बाय जूस की आधिकारिक कैरियर वेबसाइट पर जाना है।
2: कैरियर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वैकेंसी देखनी है।
3: अब अगर वहां पर टीचर की वैकेंसी दिखाई दे रही है तो आपको उस वैकेंसी के ऊपर क्लिक कर देना है।
4: अब आपको वैकेंसी की योग्यता चेक करनी है।
5: अगर आपने जो पढ़ाई की है वहीं योग्यता वैकेंसी के लिए मांगी जा रही है तो आपको वैकेंसी के नीचे जो अप्लाई नाउ वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
6: अब आपकी स्क्रीन पर बाय जूस टीचर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर आपको नीचे दी गई जानकारियों को सही सही दर्ज करना है।
● Name
● Gender
● Age
● Email Id
● Graduation Degree
● Interested For Subjects
● Teaching Experience
● Present Working State
● Present working city
● Preferred State For Teaching
● Current Salary
● Teaching Video
● Upload Resume
7: इसके पश्चात आपको नीचे दिखाई दे रही सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना होता है।
8: अब बाय जूस टीम के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाती है और अगर आप एलिजिबल पाए जाते हैं तो इसकी सूचना आपको ईमेल के द्वारा अथवा फोन के द्वारा दी जाती है।
इसके पश्चात आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाता है जिसके अंतर्गत आपको बाय जूस की टीचर आईडी प्राप्त होती है। उस आईडी का इस्तेमाल करके आप एप्लीकेशन में लॉगिन हो सकते हैं और पढ़ाना प्रारंभ कर सकते हैं।
BYJU’S में टीचर बनने की योग्यता
ऐसे टीचर जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और जो कक्षा 4 से लेकर के कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को गणित और साइंस के सब्जेक्ट पढ़ा सकते हैं साथ ही उनके पास 1 साल से लेकर के 10 साल तक की टीचिंग का एक्सपीरियंस है वह बाय जूस प्लेटफार्म पर टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर टीचर बनने के लिए आपकी अंग्रेजी भाषा अच्छी होनी चाहिए साथ ही आपके पढ़ाने का कौशल अच्छा होना चाहिए और आपके पढ़ाने की कला भी अच्छी होनी चाहिए।
BYJU’S टीचर की सैलरी
बाय जूस एप्लीकेशन पर पढ़ाने वाले टीचर की सैलरी स्टार्टिंग में हर महीने ₹18000 से लेकर के 19000 रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा यह सैलरी कम अथवा ज्यादा भी हो सकती है।
क्योंकि अलग-अलग सब्जेक्ट को पढ़ाने के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाती है और जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे-वैसे सैलरी में बढ़ोतरी होती है। एक्सपीरियंस बढ़ने पर आप इस प्लेटफार्म के द्वारा सालाना तौर पर ₹900000 तक की सैलरी पाने के भी हकदार होते हैं।
FAQ:
बाईजू रवींद्रन
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म
आप टीचर बन करके इस पर विद्यार्थियों को पढ़ा करके पैसे कमा सकते हैं।
हर कोर्स की कीमत अलग-अलग होती है।
नहीं
हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको “BYJU’S App क्या है?” के बारे में जानकारी दी है।
Hope आपको BYJU’S क्या है? Byju’s App क्या है? (BYJU’S IN HINDI) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, ओर हेल्पफ़ुल लगा होगा।
दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख BYJU’S App क्या है? आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।