how to cancel or delete all sent friend request on facebook in one click in hindi? फेसबुक पर Send Friend Request को Cancel कैसे करें? अगर आपने फेसबुक पर बहुत सारे unknown peoples को friend request भेज दी है, और आप उनको cancel और delete करना चाहते हो तो आज आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की facebook पर all Send Friend Request को एक साथ cancel और delete कैसे करें?
बहुत से लोग अपने facebook friends increase करने के लिए unknown peoples को friend request send करते है, फेसबुक पर एक साथ Multiple Friend Request Send कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन अगर आप फेसबुक पर All Send Friend Request को One Click में Cancel और Delete करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Facebook पर Send Friend Request को Cancel कैसे करें?
- Facebook Photo Tag Verification को Bypass कैसे करें?
- Facebook पर Add Friend Option को Hide/Disable कैसे करें?
फेसबुक पर सभी Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें? और फेसबुक पर All Friend Request को एक साथ Accept Reject कैसे करे? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Facebook पर Send Friend Request Cancel कैसे करें?
अगर आप अपने कंप्यूटर में Google Chrome Browser use नहीं करते तो, Chrome Extensions को Mozilla Firefox में Install कैसे करें? और Google Chrome Extensions को Android फ़ोन में कैसे चलाये? तो उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
फेसबुक पर Send Friend Request को Cancel कैसे करें?
#1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में chrome browser में login कर ले.
#2: Login करने के बाद send friend rqst के page पर जाये।
#3: अब आपके सामने आपकी सारी send friend request show हो जयिंगे।
#5: Inspect पर क्लिक करने के बाद console पर क्लिक करें।
#6: Console पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक box सा open हो जायेगा, अब आपको नीचे दिए गए code को उसमे copy करके paste कर देना है.
javascript:var inputs = document.getElementsByClassName('_54k8 _56bs _56bt');
for(var i=0; i<inputs.length;i++) {
inputs[i].click();
}
#7: Code paste करने के बाद एक एक करके आपकी All Send Friend Request Cancel होना start हो जयिंगे।
Now you are Done!
तो दोस्तों इस तरह से आसानी से one click में अपनी All Send Friend Request को एक साथ cancel और delete कर सकते हो.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की how to cancel or delete all sent friend request on facebook in one click in hindi? फेसबुक पर Send Friend Request को Cancel कैसे करें?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
badiya jaankari hai sir, mere liye bhut helpful post hai ye.
thanks & keep visit.