फ़ेसबुक पर Date of Birth कैसे Change करें?

28

दोस्तों अगर आप फ़ेसबुक पर अपनी जन्म तिथि बदलना चाहते हो और आपको उसका ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है, आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की dob change करने की लिमिट ख़त्म होने के बाद भी 2 बार, 4 बार या फिर कितनी भी बार अपनी फ़ेसबुक पर Date of Birth कैसे Change करें?

बहुत बार एसा होता है की हम अपने Facebook account को seriously ना लेकर उसमें कोई भी fake Date Of Birth enter कर देते हैं। लेकिन बाद में हम जब उसको change करना चाहते है तो Facebook हमें allow नही करता! क्यूँकि Facebook only Real Date Of Birth allow करता है, और आप उसको बार बार change नही कर सकते।


फ़ेसबुक पर अपनी Date of Birth कैसे Change करें?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ेसबुक ऐप ओपन करे। फिर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल को ओपन कर ले।

स्टेप 2: अब प्रोफाइल में थोड़ा नीचे आने के बाद आपको See your about info का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसपर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करके Basic info पर आकर edit बटन पर क्लिक करे।


स्टेप 4: अब basic info में आने के बाद आपको Edit in account center पर क्लिक करना है।


स्टेप 5: अब पहेले की तरह फ़ेसबुक आपको डायरेक्ट dob change करने का ऑप्शन नहीं देता है अगर आप अपनी dob बदलना चाहते हो तो आपको Contact us वाले लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: अब यहाँ पर आपको dob change करने का एक फॉर्म मिल जाएगा जिसको भरकर आपको सबमिट करना है।


  • सबसे पहले अपनी रियल डेट ऑफ़ बर्थ भरें।
  • उसके बाद रीज़न में (This is my real date of birth) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको your id वाले ऑप्शन में अपना कोई भी एक id proof अपलोड करना है जिसमे आपका फोटो और जन्म तिथि साफ़ साफ़ दिखायी दे रही हो।
  • उसके बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक कर देना है।

अब 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपका dob change हो जाएगा।

यह भी पढ़े: Best Facebook Tips & Tricks In Hindi


Previous articleiPhone की Battery Health कैसे बढ़ाये? (6 कारगर तरीक़े)
Next articleकिसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

28 COMMENTS

  1. Comment:ya it’s very useful , amazing sir bda wala thanq sir mera to 1hour me hi change ho gya jbki mai fb d.o.b limit crash kr chuka tha bahut bahut dhanywad SIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here