दोस्तों आज के समय में Computer हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन गया है जिसके बिना हम अपनी जिंदगी अब imagine भी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि अब सारी चीजें ऑनलाइन हो रही है तो उसे करने के लिए Computer की जरूरत होती है। आजके इस पोस्ट में हम कंप्यूटर की परिभाषा एवं कंप्यूटर से जुड़ी अन्य जानकारिया देखेंगे।
अब ऐसा कोई भी क्षेत्र बाकी नहीं है जहां आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल ना देखने को मिलता हो। ऐसे में अगर आपको Computer के बारे में जानना है और ये जानना है कि कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?
तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको Computer के बारे में पूरी detail जानकारी शेयर की है।
कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?
Computer एक ऐसा Electronic Device है जो data को process करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Computer, users से input लेकर अपनी Memory में जमा करता है। उसके बाद उस data को user के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर process करता है तथा उससे निकला Desire Output user को दिखाता है।
कंप्यूटर का अर्थ क्या है?
कंप्यूटर शब्द ” computare ” जो कि latin भाषा का शब्द है उससे और “compute” जो कि अंग्रेजी भाषा का शब्द है उस से लिया गया है, हिंदी में इसका मतलब होता है गणना करना! और क्योंकि कंप्यूटर को गणना करने के लिए बनाया गया था इसीलिए कंप्यूटर का नाम इन्हीं शब्दों के ऊपर रखा गया है। कुछ लोग कंप्यूटर को बहुत तेजी से गणना करने वाली मशीन भी कहते हैं।
और ये बात सही भी है क्योंकि कंप्यूटर का आविष्कार तेजी से गणना करने के लिए ही किया गया था। कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो मनुष्य की तरह कोई भी काम कर सकता है लेकिन वो मनुष्य की तरह गलती नहीं करता।
यहां तक कि मनुष्य लंबे समय तक काम करने के बाद काफी साथ जाते हैं लेकिन कंप्यूटर जितनी देर भी काम करें उसे थकान नहीं होती। वैसे तो शुरुआत में कंप्यूटर का आविष्कार सिर्फ मुश्किल कैलकुलेशन करने के लिए किया गया था।
लेकिन आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल कैलकुलेशन करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि कंप्यूटर के द्वारा कई सारी चीजें की जाती है। इसका इस्तेमाल गेम खेलने, टेलीविजन, टाइपराइटर, वीडियो प्लेयर जैसे कई सारी चीजें करने के लिए की जाती है।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
कंप्यूटर को हम कंप्यूटर के नाम से ही जानते है लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि कंप्यूटर का भी फुल फॉर्म होता है! वैसे अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको कंप्यूटर के कई सारे फुल फॉर्म मिल जाएंगे लेकिन उनमें से जो फुल फॉर्म सबसे ज्यादा माना जाता है वो है –
- C – Commonly
- O – Operated
- M – Machine
- P – Particularly
- U – Used For
- T – Technology
- E – Educational
- R – Research
Computer की Spelling क्या है?
आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल जिस प्रकार हम कर रहे हैं उस आधार पर कंप्यूटर की स्पेलिंग कुछ तरह बोली जा सकती है।
C= common
O= operating
M= machine
P= particularly
U= used
T= trade
E= education
R= research
यहां पर common operating machine कहने का मतलब है एक ऐसा यंत्र जो व्यवसाय, शिक्षा और खोजबीन में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है।
Analog Computer की परिभाषा
Analog computer एक ऐसा कंप्यूटर होता है जिसका इस्तेमाल फिजिकल क्वांटिटी की गणना करने या मापने के लिए किया जाता है। इन फिजिकल क्वांटिटीज में height, length, pressure और temperature आते है। इसके उदाहरण हैं tide predictors, operational amplifiers, electric integrators आदि।
Digital Computer की परिभाषा
Digital computer एक ऐसा कंप्यूटर होता है जो यूजर द्वारा दिए गए data को binary form (0 और 1 अंक) में बदल कर काम करता है। ये quick programmable होते हैं मतलब की इन्हें तुरंत program किया जा सकता है। आज के समय में digital computer का एक अच्छा उदाहरण है calculator।
Laptop computer की परिभाषा
यह एक तरह का डिजिटल कंप्यूटर ही होता है लेकिन जिस तरह एक कंप्यूटर को बनाने में कई सारे पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है वह सारे पार्ट्स ही इसमें कुछ इस तरह fitted रहते हैं की आप इसे अपने साथ कही भी carry सकते है।
आप कहीं भी जाए जैसे ऑफिस या फिर कहीं ट्रैवल करना हो इसे आराम से ले जाए जा सकता है। इसे पावर सप्लाई आयन या फिर ली पॉलीमर बैटरी से दी जाती है जिसे ac adaptor की मदद से चार्ज किया जा सकता है। आज Apple, Dell, HP or Acer जैसी बड़ी कम्पनियां laptop बनाने के लिए famous है।
Hybrid computer की परिभाषा
हाइब्रिड कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर को कहते हैं जिसमें analog कंप्यूटर और डिटेल कंप्यूटर दोनों के गुण होते हैं। यह computer analog computer की तरह फिजिकल क्वांटिटी को अकाउंट या फिर मेजर कर सकता है और डिजिटल कंप्यूटर की तरह बायनरी फॉर्म (0 और 1) में भी काम कर सकता है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है पेट्रोल पंप में मौजूद fuel vending machine जो petrol मापने के लिए analog technology का इस्तेमाल करती है तथा screen पर उसकी price दिखाने के लिए digital technology का उपयोग करती है।
Workstation computer की परिभाषा
यह एक तरह का स्पेशल कंप्यूटर है जिसे टेक्निकल और सर्टिफिकेट रिसर्च पर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इसमें नॉर्मल कंप्यूटर के मुकाबला कहीं ज्यादा फास्ट प्रोसेसर होता है जो multi user operating system के तरह काम करता है।
इसका इस्तेमाल ज्यादातर CAD (computer aided design) और simulation से जुड़े कामों में किया जाता है।
Micro computer की परिभाषा
आज के समय में हम जिस कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं उसे ही माइक्रोकंप्यूटर कहा जाता है। इसमें दूसरे कंप्यूटर्स के मुकाबले central processing unit में Microprocessor होता है तथा इसका आकार भी बाकी दूसरे कंप्यूटर के मुकाबले छोटा होता है। इसका अच्छा उदाहरण कंप्यूटर लैपटॉप और टेबलेट है।
Mainframe computer की परिभाषा
यह कंप्यूटर एक तरह की हाई परफॉर्मेंस वाला कंप्यूटर होता है इसमें बहुत सारे मेमोरी और प्रोसेसर्स होते हैं जो एक साथ कई बिलियन कैलकुलेशन और transaction को process करने में सक्षम होते हैं।
Mainframe computer High security और ऐसे database जो commercial होते है उन्हे संभालता है।
Super computer की परिभाषा
Super computer उन कंप्यूटर्स को कहते हैं जो अपनी हाई स्पीड कैलकुलेशन और बहुत से कामों के लिए जानी जाती है। यह कंप्यूटर मॉडर्न तकनीकों से कुछ इस तरह programmed होता है की बड़ी आसानी से छोटी से छोटी गिनती और बड़ी से बड़ी कैलकुलेशंस को पूरा कर सकता है।
इसके कुछ मशहूर उदाहरण हैं MDGRAPE-3 जो protein structure की prediction और molecular dynamics के लिए इस्तमाल आता है तथा gravity pipe जिसे astrophysics में इस्तेमाल किया जाता है।
Server computer की परिभाषा
Server computer एक ऐसा कंप्यूटर है जो अपने नेटवर्क में अपने क्लाइंट कंप्यूटर्स के साथ जुड़कर उनको सर्विस प्रोवाइड करने का काम करता है।
सर्वर कंप्यूटर में एक साथ लाखों या करोड़ों यूजर्स का डाटा जमा रहता है और यहएक साथ कई यूजर्स के रिक्वेस्ट किए गए सर्विस को असिस्ट करने का काम करता है।
कंप्यूटर को कितने भागों में बांटा गया है?
Computer जिस तरह से काम करता है उस आधार पर इसे चार भागों में बांटा जा सकता है।
Input Unit — ये Unit user से data और निर्देश लेते हैं जैसे Keyboard , Mouse , Scanner आदि।
Memory Unit – यह एक Storage की जगह होती है जहां user के द्वारा दिए गए Data को कभी भी जरूरत पड़ने पर रखा और निकाला जाता है। जैसे hard disk, RAM आदि ।
Processing Unit – यहां पर user के दिए गए data को process किया जाता है जो कि user द्वारा निर्देशित किए गए हैं जैसे micro Processor इसी प्रोसेसिंग यूनिट का हिस्सा है।
Output Unit –इस Unit में user के द्वारा दिए गए data और निर्देश का Output निकलता है। जैसे Monitor या Printer आदि।
आज के समय में Computer का इस्तमाल काफी जगहों में किया जाता है। जैसे Banking Service, Business, बड़े बड़े कारखानों में, कस्टमर सर्विस Service, घरों में, marketing में, Travel Service में, Infrastructure में, खोज बीन करने में, invention तकनीकों में तथा और भी बहुत सारे जगहों में इसका इस्तेमाल होता है।
कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer in Hindi)
Computer का इतिहास आज से करीब 200 साल से भी ज्यादा पुराना है। उस समय Cambridge University के एक Mathmatician Charles Babbage ने ऐसी इंजन बनाई जिससे Mathmatics की जा सकती थी। इस Machine में 20 अंको की सटीक Mathmatics की जा सकती थी तथा Alzebra के हिसाब भी आसानी से हल किए जा सकते थे।
इसीलिए Charles Babbage को Computer के इतिहास का जनक कहा जाता है। Babbage के इस अविष्कार को पूरा करने में Lady Ada Lovelace का बहुत बड़ा योगदान था क्योंकि वो इस analytical engine को बनाने के लिए पूरे दुनिया की सबसे पहली Programmer बनी।
इसके करीब 100 सालों के बाद Alan Turing ने लोगों के सामने एक ऐसा Universal Machine का Concept बताया जो Theoritically रूप से किसी भी चीज़ की Mathmatics कर सकता था। इसके बाद J.B. Atanasoff जो Lowa University से थे, उन्होंने Turing के बताए Concept से एक Computer बनाने की कोशिश भी की थी पर वह नाकाम रहे।
लेकिन University of pennsylvania के दो प्रोफेसरों ने काफी ठोस कोशिशों के साथ एक Computer बना दिया जिसका नाम Electronic Numerical Integrator and Calculator(ENIAC) था।
दिखने में ये एक पूरे रूम जितना बड़ा और उसमे करीब 18 हजार से ज्यादा Vacuum की Tubes थी। इसके करीब 2 साल बाद अमेरिकी सरकार के आदेश के आधार पर univac पर काम किया गया और उसे ऐसा Computer बनाया गया जो Trade और Business के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
कुछ सालों बाद univac से Vacuum की Tubes हटाकर Transistor लगाए गए जिसे Intigrated Circuits के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था जो आज के समय के Computer में processor Chip कहलाते है।
कई सालों बाद कुछ कंपनियां Computer बनाने में कामयाब हुई जैसे ibm, Apple और bell Laboratories। यह कंपनियां उस समय के Computer बनाने में important योगदान रखती है। बाद में Apple ने अपना एक Personal Computer बनाने की घोषणा की जिसने 1976 में पूरे Electronics के बाजार पर कब्जा कर लिया और इसके कुछ समय बाद ही Microsoft Windows आ गया।
उस समय इन दोनों कंपनियों ने ही पूरा Electronics का बाजार संभाला और टिके रहे जो अभी तक Business संभाले हुए हैं एवं बाकी सब कंपनियां सिर्फ इतिहास बन कर रह गई।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको कंप्यूटर की परिभाषा से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफुल लगा होगा।
FAQ
चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है, चार्ल्स बैबेज एक बहुत ही मशहूर दार्शनिक, गणितज्ञ, वैज्ञानिक और मैकेनिकल इंजीनियर थे।
कंप्यूटर की मशीनी भाषा होती है, जिसे कोडिंग या प्रोग्रामिंग भी कह सकते हैं।
भारत में कंप्यूटर की शुरुआत 1952 में हुई थी।
कंप्यूटर का सबसे पहला नाम ENIAC था, इसका पूरा नाम electronic numerical integrated and computer था।
कंप्यूटर की 5 पीढ़ियां होती हैं !
कीबोर्ड में 110 से 115 बटन होते हैं!
कंप्यूटर का मुख्य उद्देश्य यूजर से इनपुट लेकर उसे प्रोसेस करके मनचाहे आउटपुट यूजर को देना होता है।
दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर चीन का तियान्हे-2 हैं ये एक सुपर कंप्यूटर है जो 1 सेकेंड के अंदर 33 हजार 860 कैलकुलेशन से ज्यादा कैलकुलेशंस करता है।
भारत का सबसे पहला कंप्यूटर ISIJU हैं, ये कंप्यूटर 1966 में भारत में लाया गया था और क्योंकि ये कंप्यूटर Indian Statistical Institute ( ISI ) और Jadavpur University (JU) में इंस्टॉल किया गया था इसीलिए इसका नाम शॉर्ट में ISIJU रखा गया था।
अमेरिका के द्वारा बनाया गया frontier को दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर माना जाता है।
कंप्यूटर की खोज 1946 ई में हुई थी।
एक कंप्यूटर CPU, memory और इनपुट आउटपुट डिवाइस से मिलकर बना होता है।
भारत के पास 40 से ज्यादा सुपर कंप्यूटर जिसका इस्तेमाल वो अलग-अलग काम के लिए करते हैं।
दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कंप्यूटर की परिभाषा समझ में आ गई होगी! साथ ही कंप्यूटर से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी भी आप को मिल गई होगी।
यह भी पढ़े:
इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्यूटर की परिभाषा (Computer Definition in Hindi) एवं कंप्यूटर से संबंधित हर एक चीज के बारे में बताने का पूरा प्रयास किया है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
हम अपने ब्लॉग में आपके लिए ऐसे आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं अतः हमारे ब्लॉग से भी जुड़े रहें।