Steganography Kya Hai? Image Me Data Kaise Chupaye? क्या आपको पता है Steganography क्या होता है? अगर आपका Ethical Hacking में interest है, तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप Steganography का use करके अपने किसी secret data (information) को किसी image (photo), audio file में hide कर सकते हो।

Guys कभी कभी एसा होता है की हमें अपना कोई secret data को hide करना पड़ता है, या फिर किसी को send करना होता है। तो एसे में आप इस technique का use कर सकते हो, ओर आप अपने secret data को किसी भी image के अंदर hide करके उसको safe कर सकते हो, ओर उसको send कर सकते हो।
Guys अगर आप Tech Geek हो या फिर computer tricks में interested हो तो आपके लिए यह पोस्ट काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Steganography Kya Hai? Image Me Data Kaise Chupaye?
अगर आपका interest ethical hacking में है, तो Ethical Hacking क्या है? – What Is Hacking In Hindi ओर हैकर (Hacker) कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
Alert: यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए है , इसका कोई भी गलत उपयोग ना करे. 😉
Steganography Kya Hai?
Guys Steganography एक encryption technique है जिसका इस्तेमाल secret data को छुपाने में किया जाता है। Steganography की help से आप अपने किसी भी secret data को audio, video, image or text file में embed कर सकते हो।
Steganography word को two Greek words से लिया गया है जिसमें ‘stegos’ का मतलब है ‘to cover’ ओर ‘grayfia’ का मतलब है ‘writing’। जिसको हम ‘covered writing’, or ‘hidden writing’ भी कहे सकते हैं।
Hope अब आपको Steganography के बारे में काफ़ी कुछ पता चल गया होगा, ओर अब आप जान गये होगे की Steganography Kya Hai? & What is Steganography in Hindi?
तो चलिए अब देखते हैं की कैसे हम Steganography Technique का use करके अपने किसी भी data को image के अंदर hide कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Phishing Attack Kya Hai? Or Isse Kaise Bache?
Data Ko Image Me Hide Kaise Kare?
अपने किसी भी data को image में hide करने के लिए आपको एक Computer की ज़रूरत पड़ेगी. नीचे बताए गये steps को carefully follow करे;
Step1: सबसे पहेले अपने Computer Desktop पर एक folder create कर ले, ओर उसमें अपना Data or Image को copy कर ले।
Step2: यहाँ मैंने futuretricks name से folder create किया है, आप किसी भी name से कर सकते हो। अब आपके उस folder में 2 files होंगे।
2. वो image जिसमें आप अपने Data को hide करना चाहते हो।
Note: आपका जो image है, उसका file format (extension) jpg ही होना चाइए।
Step3: यहाँ पर Data एक text file है लेकिन आप किसी भी file को hide का सकते हो। अब Data file को WinRAR software से archive कर ले। उसके लिए right click करके Add to archive पर click करे।
cd desktop/futuretricks
copy /b image.jpg+file.rar image.jpg
Note: उपर दी गयी दोनो commands को अपने folder/image/file के name से change कर ले।
Step6: अब अगर आपने commands को ठीक से enter किया होगा तो 1 file copied का message आपको मिल जाएगा। जिसका मतलब है की आपका secret data file आपके image के अंदर hide हो चुकी है।
Step7: अब ऊपर से देखने में तो वो आपको only एक image ही show होगा, ओर आप आसानी से उसमें अपने secret data को hide करके safe कर सकते हो। अब अगर आप अपने Data को देखना चाहते हो तो simply us image को right click करके open with winrar select करे।
Step8: अगर आपके computer में यहाँ पर WinRAR को select करने का option नही आ रहा है तो आप choose default program में जाकर उसको select कर सकते हो।
Step9: अब आपको आपकी hidden file वहाँ पर show हो जाएगी। आप उस rar file की extension को बापस change करके jpg करके उसको बापस एक image file बना सकते हो।
तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप Steganography का use करके अपने किसी भी secret data को एक image में hide कर सकते हो।
- Mass Mailer Attack (E Bombing) क्या है और कैसे करें
- ब्रूट फाॅर्स अटैक (Brute Force Attack) क्या है और कैसे करें
Hope की अब आपको Steganography के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। ओर अब आप जान गये होगे की Steganography Kya Hai? Image Me Data Kaise Chupaye?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
nice post
Thanks for your comment. 😛
Great article ……
Thanks for your comment. 😛
nice article…..
Thanks & keep visiting.
Hi hai sr good information
cool trick bro….thanks for sharing
nice post
Sir ise mobile me kaise kre?
no yeh trick only pc ke liye hai.