इस बात में कोई दो राय नहीं की एक तरफ इंटरनेट ने हमारी जिन्दगी पहले से कहीं आसान कर दी है, तो दूसरी तरफ समाज को गलत दिशा में धकेलने में भी आज यह अहम् भूमिका निभा रहा है। आज हम इंटरनेट के नुकसान के बारे में जानिंगे।
जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह अगर इंटरनेट का प्रयोग सही चीजों के लिए किया जाए तो इंटरनेट एक वरदान से कम नहीं है लेकिन अगर इंटरनेट का उपयोग गलत कार्यों के लिए किया जाए तो इंटरनेट एक श्राप बन जाता है।
इसलिए आज हम ख़ास तौर पर इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इंटरनेट के नुकसान की चर्चा करेंगे। ताकि आप इन्टरनेट का सही फायदा भी उठा सके, और साथ ही इससे पड़ने वाले गलत प्रभावों से भी खुद को बचा सकें। तो आइये सबसे पहले जानते हैं की “इंटरनेट क्या है?”
इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है जो दुनिया भर में मौजूद अरबो कंप्यूटर को एक दूसरे से और वर्ल्ड वाइड वेब के माध्यम से जोड़ता है। इंटरनेट के द्वारा दुनियाभर में जितने भी कंप्यूटर मौजूद है उन सभी कंप्यूटर को चलाने वाले यूजर को जोड़ने के लिए स्टैंडर्ड इंटरनेट प्रोटोकोल सूट का इस्तेमाल किया जाता है जिसे अंग्रेजी में टीसीपी/आईपी कहा जाता है।
इंटरनेट को स्थापित करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर और दूसरे वायरलेस तथा नेटवर्किंग तकनीकी जैसे केबल का इस्तेमाल किया गया है। वर्तमान समय में इंटरनेट दुनिया भर में मौजूद कंप्यूटर के बीच इंफॉर्मेशन और डाटा सेंड करने का या फिर पाने का बहुत ही तेज साधन बन गया है।
इंटरनेट को एक नेटवर्क भी कहा जाता है, क्योंकि यह स्विच, राउटर और टेलीफोन लाइन तथा दूसरे कम्युनिकेशन डिवाइस और चैनल का इस्तेमाल करके दुनिया भर में मौजूद कंप्यूटर और सरवर को जोड़ता है और एक नेटवर्क क्रिएट करता है।
इंटरनेट क्या है? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
इंटरनेट के नुकसान (Disadvantages of Internet in Hindi)
#1. समय बर्बादी का मुख्य कारण!
आज इंटरनेट सेवा सस्ती और सुलभ है। इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, और इसका सबसे बड़ा कुप्रभाव यह पड़ा है की आज बच्चे, जवान और शादी शुदा लोग अपने अनमोल समय को सही चीजों में खर्च करने की बजाय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के लिए करते हैं।
आजकल लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सोच के साथ आते हैं की वह कुछ समय का ब्रेक लेकर मनोरंजन करेंगे और फिर वह घंटों इसमें बिता देते हैं। इसी कारण लोग अपना काम समय से पूरा नहीं कर पाते हैं। यह इंटरनेट का बहुत बड़ा नुकसान है जिससे लोगो को बचना चाहिए और अपने समय को सोच समझ कर ही खर्च करना चाहिए ताकि आप पर कोई दबाव नहीं आए।
#2. पोर्नोग्राफी का बढ़ता ग्राफ!
आप इंटरनेट की मदद से कुछ भी सर्च करके देख सकते हैं, पर दुर्भाग्य से लोग अच्छा कंटेंट जितना सर्च नहीं करते उससे ज्यादा तो लोग गलत कंटेंट खोजना और देखना पसंद करते हैं।
उदाहरन के लिए पोर्नोग्राफी कंटेंट का कम उम्र के बच्चों और देश के युवाओं पर बड़ा दुष्प्रभाव पढ़ रहा है। थोड़ी देर के मनोरंजन के लिए इस तहर के कंटेंट की लत लगने के कारण युवा गलत रास्ते पर चला जाता है और कुछ गलत कदम उठा लेता है।
ऐसे में वह अपनी जिंदगी बर्बाद कर देता है इसलिए इंटरनेट के नुकसान में पोर्नोग्राफी और गलत कंटेंट भी शामिल है।
#3. फ्रॉड और चीटिंग के बढ़ते मामले!
इंटरनेट की मदद से आज बहुत से लोग लाखो करोड़ों कमाते है लेकिन इसी के साथ अब फ्रॉड और चीटिंग करने वाले लोगो की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ गई है। इंटरनेट की मदद से डकैत, स्कैमर्स भोले भाले लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हैं।
वे किसी को लॉटरी का लालच भी देते हैं। जैसे एग्जांपल के लिए कुछ धोखेबाज लोग इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन मैसेज करके जानकारी देते हैं की आपको पांच लाख की लॉटरी लगी है, इतना टैक्स लगा है और आप ये जानकारी भर दो फिर हम आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देंगे।
और इन बातों में आकर जैसे ही व्यक्ति अपना बैंक अकाउंट डिटेल उनका साथ शेयर करता है तो पाटा है उसके खाते से पैसा कट चुका है, अतः इंटरनेट का एक यह भी नुकसान है की इसके कारण फ्रॉड और चीटिंग के केस बहुत बढ़ गए हैं।
#4. इंटरनेट की लत लग जाती है!
कभी काम के लिए तो कभी मनोरंजन के लिए आज के समय में अधिकतर लोगों के लिए उनका साथी उनका मोबाइल या कंप्यूटर है! लेकिन जब हम मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो नशीले पदार्थों की भाँती हमें इसकी भी लत लग जाती है और फिर कुछ घंटे भी बिना इंटरनेट के रह्पाना मुश्किल हो जाता है।
इंटरनेट की लत लगना बहुत ही बुरा होता है, इसकी वजह से हमें अनेक तरह की शारीरिक या मानसिक समस्या उत्पन हो जाती है, अतः हमें इन्टरनेट का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए, अगर एक बार इसकी लत लग जाए तो यह आसानी से नहीं छूटती है।
#5. डिवाइस में वायरस व हैकिंग की समस्या!
जब भी हम मोबाइल, कम्प्यूटर जैसे किसी भी डिवाइस का प्रयोग इंटरनेट चलाने के लिए करते हैं, तो ऐसी स्तिथि में उस डिवाइस में वायरस आने या उसे हैक करने का जोखिम सदा ही बना रहता है! जिससे डिवाइस में स्लो स्पीड की समस्या और हैकिंग की समस्या भी उत्पन हो सकती है।
वायरस आने के कारण कोई भी हैकर हमारे डिवाइस को बड़ी ही आसानी से हैक कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल कई कंप्यूटर और डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।
अगर एक बार भी हैकर ने किसी भी वायरस की मदद से आपके डिवाइस को हैक कर लिया तो इसके बाद आपके सामने बड़ी समस्या आ जायगी क्योंकि हैकर आपके डिवाइस की सभी जानकारी को प्राप्त कर लेगा और फिर वह आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है।
#6. साइबरबुलिंग की समस्या!
इंटरनेट के प्रयोग से लोगों को धमकाने और उत्पीड़न करने की प्रक्रिया को साइबरबुलिंग कहते है। इसमें ऑनलाइन लोगो को धमकी देने के साथ साथ और ब्लैकमेल किया जाता है। साथ ही इस प्रक्रिया में गंदी फोटो, वीडियो और गलत भाषा और धमकियों का इस्तेमाल होता है।
आजकल जैसे जैसे इंटरनेट तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में लोग अपने मजे के लिए लोगो को बुलिंग करते है। इंटरनेट की भाषा में इसी बुलिंग को साइबरबुलिग कहते है। जैसे जैसे इंटरनेट तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह साइबरबुलिंग के केस भी तेजी से बढ़ रहे है।
#7. इंटरनेट रिचार्ज पर अधिक पैसे की बर्बादी होती है!
हालाँकि आजकल लोग इंटरनेट की मदद से पैसा कमाते हैं, लेकिन जो लोग इंटरनेट की मदद से पैसा कमाते हैं उनकी संख्या काफी कम है। लेकिन ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं! आजकल इंटरनेट के दाम पहले की अपेक्षा कम हो चुके हैं और लोगों को अच्छी गति के साथ इन्टरनेट सेवायें मिल रही है।
पर चूँकि आज घर में 2 ये उससे अधिक स्मार्टफोन हैं ऐसे में आप सोच सकते हैं जिन परिवारों की आमदनी कम है उनकी आय का बड़ा हिस्सा जो किसी और जरूरी कार्यों पर खर्च किया जा सकता था वह इन्टरनेट पैकेज पर खर्च होता है।
#8. गलत अफवाहों का उड़ना!
आज के समय में इंटरनेट पर जितनी जल्दी अच्छी खबर नहीं फैलती उससे सौ गुना तेजी से कोई गलत खबर फैल जाती है। इंटरनेट का प्रयोग हर कोई करता है, इसलिए कुछ लोग अपने फायदे के लिए गलत अफवाह फैलाते हैं और फिर उसको इंटरनेट पर डाल देते है, फिर यह अफवाह चंद घंटो में दूसरे राज्य तक चली जाती है।
कई बार देखा गया है की कोई गलत अफवाह इतनी फ़ैल जाती है की लोग उस खबर को सच मान लेते है, और विवाद की स्तिथि में सबसे पहले सरकार की तरफ से इंटरनेट सेवा को बंद किया जाता है ताकि कोई गलत अफवाह न फैला पाए।
#9. इंटरनेट की वजह से रिश्तों में बढ़ती दूरियां!
अब पहले की अपेक्षा लोग एक दूसरे के साथ मिलने और समय बिताने के स्थान पर ऑनलाइन बातचीत करना अधिक पसंद करते हैं!
फ़ोन के बढते उपयोग के परिणामस्वरूप लोग अपनी एक छोटी सी फोन की दुनिया को ही संसार मान लेते है। आज के समय में लोग परिवार के बिना तो रह लेंगे लेकिन बिना इंटरनेट के नही रह पाएंगे।
#10. बेवजह shopping पर पैसा बर्बाद करना!
आज इन्टरनेट की मदद से शौपिंग करना बहुत आसान हो चुका है। आज हर कोई इंटरनेट पर आकर शॉपिंग करता है, प्रायः लोग ऐसी चीज भी खरीदते हैं जिनकी उनको कुछ खास जरूरत भी नहीं होती है अंततः वह अपना समय और पैसे दोनो बर्बाद करते हैं।
#11. गेम खेलने की लत लगना!
आपको इंटरनेट पर एक से एक बढ़कर गेम देखने को मिल जाएंगे। जिनको लोग बड़े ही चाव से खेलते है अभी कुछ सालो से लोगो के भीतर ऑनलाइन गेमिंग का भूत सवार हुआ है। इसमें बहुत से फेमस गेम शामिल है जैसे, pubg मोबाइल और फ्री फायर, जीटीए बाइक सिटी आदि।
इन सभी गेम्स को खेलने की युवाओं को बहुत ही ज्यादा आदत लग गई है जिसके कारण उनके स्वाथ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। जैसे इन सभी गेम्स के कारण बहुत से हादसे भी होते रहते है, बच्चे चिड़चिड़े हो जाते है और फिर वह ज्यादा किसी से बात करना पसंद नहीं करते हैं। जो की खतरनाक है।
#12. स्वास्थ्य से जुडी समस्याएं!
अगर किसी चीज का जरूरत से ज्यादा प्रयोग किया जाता है तो उससे बीमारी हो जाती है, नीचे आपको उन ख़ास बीमारियों के बारे में बताया गया है जो प्रायः ज्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल से होती हैं।
1. आंखो की रोशनी पर दबाव
इंटरनेट का प्रयोग हम अपने फोन या लैपटॉप और कंप्यूटर पर करते है, ऐसे में इन्टरनेट का उपयोग करने के दौरान हम जितना ज्यादा स्क्रीन के सामने बैठते हैं, उतना हमारी आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इससे आंख में आसूं आने, जलन होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। इन्टरनेट का यह दुष्प्रभाव हम अपने आस पास लोगों में भी देख सकते हैं।
2. माइग्रेन की समस्या
बहुत देर तक मोबाइल, लैपटॉप पर इंटरनेट का प्रयोग करने से माइग्रेन जैसे बड़ी समस्या होने लग जाती है। इसमें आपके सिर में बहुत तेज दर्द होने लगता है, ऐसा प्रतीत होता है जैसे सिर फटने वाला है। माइग्रेन की समस्या ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करने से होती है। इसलिए डॉक्टर हमें कम से फोन का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
3. वजन बढ़ने की समस्या
आजकल हर कोई इंटरनेट का प्रयोग करना जानता है, इसलिए कई सारे लोग घर बैठे फोन में वीडियो देखते है या तो ऑनलाइन गेम खेलते है। वहीं आजकल वर्क फ्रॉम होम कल्चर की वजह से नौजवान और बड़े भी बाहर की ज्यादा कोई एक्टिविटी नही करते! वह भी अपने फोन, लैपटॉप में अपने कामकाजी कार्य करते हैं, टाइमपास करते हैं जिससे वजन बढ़ने की समस्या उत्पन हो जाती है।
4. डिप्रेशन
इंटरनेट की वजह से डिप्रेशन की समस्या भी सामने आई है क्योंकि आजकल हर कोई इंटरनेट की दुनिया में हीरो बनना चाहता है और वह इसके लिए दिन रात अपने फोन में लगा रहता है। दूसरों को आकर्षित कर प्रसिद्धि पाने की चाहत उसके भीतर इस कदर बढ़ जाती है की ऐसा न होने पर वह निराश हताश हो जाता है और वह डिप्रेशन में चले जाता है।
5. नीद आने में समस्या
ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग करने से लोगो को सोने में भी काफी ज्यादा समस्या होती है, रात को सोने से पूर्व घंटों फ़ोन पर स्क्रोलिंग करना हो या किसी से ऑनलाइन बात करनी हो! इसका प्रभाव इंसान की नींद पर पड़ता है! पर्याप्त मात्र में न सोने की वजह से मनुष्य को कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियाँ हो सकती हैं।
#13. इंटरनेट की वजह से काम में मन नहीं लगता है
पहले भी इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों द्वारा सिर्फ इंपोर्टेंट कार्य के लिए किया जाता था। लेकिन आजकल इंटरनेट आम बात है और बड़ी ही आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
इन्टरनेट की आसानी से पहुँच के कारण कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है की अब लोगों में काम के प्रति आलस्य बढ़ रहा है! लोग घर में, दफ्तर में, स्कूल में जरूरी कार्यों को टालकर अपना समय इन्टरनेट पर फ़ालतू की सामग्री का उपभोग करने में लगा रहे हैं जिससे कीमती समय तो बर्बाद हो ही रहा है इससे स्ट्रेस, तनाव भी बढ़ रहा है।
#14. स्पैम ईमेल और विज्ञापन की समस्या
हम बहुत से जगह अपनी इमेल आईडी को शेयर कर देते हैं, ऐसे में कई फ्रॉड ऑनलाइन पोर्टल और कम्पनियां हमारी इमेल आईडी को बड़ी बड़ी एडवरटाइजमेंट कंपनी को बेच देती हैं फिर यह सब कम्पनियां हमे इमेल के माध्यम से स्पैमिंग कर अपने विज्ञापन लगातार भेजती रहती है।
इन विज्ञापनों में ये कभी किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचती हैं तो कभी यह आपको पैसे का लालच देकर लूटने का प्रयास करती हैं। यह कम्पनियां आपको ईमेल में बहुत से ऐसे लिंक सेंड करती है जिनमें आकर्षक डील्स, ऑफर्स की बात की जाती है, यह सब इमेल स्पैमिंग के अंदर आता है।
#15. इंटरनेट की मदद से राजनीतिक दलों का प्रोपेगंडा!
आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और इसलिए सभी राजनीतिक दलों के भी अपने अपने आईटी सैल हैं। यह सभी एक तरफ अपनी पार्टी की तारीफ करती हैं तो दूसरी तरफ अन्य पार्टी की इनके द्वारा बुराई की जाती है।
इन्टरनेट के माध्यम से आईटी सैल गलत अफवाहें फैलाती हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत खबर डालती है और ट्विटर पर गलत ट्रेंड चलाती है। इससे लोगो के बीच गलत प्रभाव पड़ता है।
इंटरनेट से जुड़े लोगो के कुछ सवाल और उसके जवाब
हम अपने मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर में जिन चीजों का प्रयोग करते है, यह सब इंटरनेट की मदद से ही सम्भव हो पाता है। इंटरनेट की हिंदी में तो अंतरजाल कहते है लेकिन इंटरनेट का पूरा नाम इंटरकनेक्टेड नेटवर्क है।
भारत में पहली सार्वजनिक रूप से इंटरनेट सेवा 15, अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड (bsnl) द्वारा शुरू किए गए थी। इसके बाद 1998 में सरकार ने इन्टरनेट को प्राइवेट (निजी) ऑपरेटर के लिए भी खोल दिया।
जवाब: इंटरनेट की खोज सयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी।
जवाब: इंटरनेट को दो छोटे शब्दों में बटा गया है, नेट और आईनेट।
आज हमने आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के नुकसान के बारे में बताया। अगर आपने हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ा होगा तो आपने इंटरनेट के नुकसान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली होगी।
- इंटरनेट क्या है? (What is Internet in Hindi)
- इंटरनेट कैसे चलता है? और इंटरनेट कैसे काम करता है?
- इंटरनेट के फायदे (Advantages of Internet in Hindi)
अगर आपका इंटरनेट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों के जवाब जरूर देंगे।