अगर आप एक Blogger हैं, तो आप यह जानते ही होंगे की Google search images copyright होती है. और उन्हें आप अपने article में directly use नहीं कर सकते। इसलिए अगर आप गूगल से फ्री images डाउनलोड करने का तरीका ढून्ढ रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की गूगल से कॉपीराइट फ्री फोटो कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप अपने Blog की post में Google search की images को download करके directly use कर रहे ही, तो आप बहुत बड़ी mistake कर रहे है, क्युकी google search की सभी images copyright होती है, और आप उन्हें without permission use नहीं कर सकते।
- किसी भी Photo और Image का Size कम कैसे करें?
- गूगल के 10 मज़ेदार टिप्स & ट्रिक्स (Google Tricks In Hindi)
दोस्तों आज में आपको Google search की images को बिना किसी Copyright Issue के डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से Google images को भी अपने article में use कर सकते हो. वैसे आपको अपने Blog की post में Free Stock Images को ही Use करना चाइये।
गूगल से कॉपीराइट फ्री फोटो कैसे डाउनलोड करें?
#Tarika1:
Step1: सबसे पहले आप जो भी image download करना चाहते हैं उसको google पर search करें।
Step2: अब images पर क्लिक करके, Setting में जाये।
Step3: Setting पर क्लिक करने के बाद Advanced Search पर क्लिक करें।
Step4: अब थोड़ा नीचे आकर usage rights में free to use or share पर क्लिक करके advanced search पर क्लिक करे.
Step5: अब जितने भी images आयंगे, almost सभी copyright free होंगे.
यह भी पढ़े: किसी भी Image और Photo से Watermark कैसे हटाए?
अब उनको आसानी से use कर सकते हो.
#Tarika2:
Step1: अपने किसी भी Image को search करे, और tools पर क्लिक करे.
Step2: Tools पर क्लिक करने के बाद, usage right पर क्लिक करे.
Step3: अब Labeled for reuse with modification पर क्लिक करे.
अब आपको यहां पर almost सभी copyright free images मिल जयिंगे।
Bonus Tip: दोस्तों फोटो को डाउनलोड करने के बाद अगर आपको लगता है की यह Image भी Copyright हो सकती है तो आप TinEye की साइट पर जाकर image को upload करके या फिर URL को search करके आसानी से यह पता कर सकते हो की वो फोटो कहा कहा पर Use की गयी है.
तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की गूगल से कॉपीराइट फ्री फोटो कैसे डाउनलोड करें?
- Google Search Trend में क्या चल रहा है कैसे जाने?
- Google Image Search Tool से किसी भी फोटो की डिटेल कैसे निकाले?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Very usefull info.. Thanks for sharing.
nice post bahut achi tarah se samja ya detail me.
Thanks for visit guys, keep visiting.
wow I do not know about image copy write so thanks for tall
bhahut hi aachha post likha hai sir aapne …yh mujhe pata nhi tha..thanks