इस पोस्ट पर हम Dream11 पर टीम कैसे बनाये? के तरीके के बारे में बताएंगे, जो लोग Dream11 पर काफी लंबे समय से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, परंतु उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर Dream11 से पैसा कमाने के लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा।
बता दें कि ड्रीम11 से पैसा कमाने के लिए आपको इस ऐप पर फेंटेसी टीम का निर्माण करने की आवश्यकता होगी और जहां तक हमें पता है कि जो लोग पहली बार Dream11 के बारे में जानते हैं, उन्हें इस प्लेटफार्म पर टीम बनाने का तरीका पता नहीं होता है।
यदि आप ड्रीम11 के जरिए पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो Dream11 पर टीम कैसे बनाये? के तरीके के बारे में जानना जरूरी है, क्यूंकि तभी जाकर ही आप ड्रीम11 से पैसे कमा सकेंगे, तो चलिए Dream11 पर टीम कैसे बनाये के तरीके के बारे में जानते है।
Dream11 क्या है?
Dream11 को आप गेम खेलने वाला या पैसा कमाने वाला एप भी समझ सकते हैं। मुख्य तौर पर Dream11 एक फेंटेसी गेम प्लेटफार्म है, जिस पर आपको क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बेसबॉल जैसे खेलों में शामिल होकर पैसा कमाने के लिए फेंटेसी टीम का निर्माण करने की सुविधा मिलती है।
ऐसे लोगों के लिए ड्रीम11 एक बहुत ही शानदार और पावरफुल एप्लीकेशन है जो मामूली सा पैसा लगाकर लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए कमाने की इच्छा रखते हैं। ड्रीम11 की वजह से ही कई लोग यहां पर टीम बनाकर के करोड़पति बनने में कामयाब हो चुके हैं।
Dream11 पर टीम बनाकर अभी तक कितने लोगों ने कितने रुपए कमाने में सफलता प्राप्त की है, इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आपको Dream11 में ही विनर वाले सेक्शन में जाना होता है, वहां पर आपको विजेता लोगों के नाम और उनके द्वारा जीती गई रकम दिखाई देती है, जो इस बात की पुष्टि करती है कि यह रियल पैसा देने वाला गेम एप्लीकेशन है।
ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाते हैं?
Dream11 प्लेटफार्म पर जितने भी गेम उपलब्ध है, उन सभी गेम में शामिल होने के लिए और रियल पैसा कमाने के लिए आपको टीम बनाने की आवश्यकता होती है। कुछ गेम यहां पर ऐसी है, जिसमें आपको 11 मेंबर की टीम का निर्माण करना होता है और कुछ गेम के अंदर आपको 7 मेंबर तो कुछ में 5 मेंबर की टीम का निर्माण करना होता है।
Dream11 पर ज्यादा क्रिकेट वाले गेम के अंदर लोग टीम बनाना पसंद करते हैं, क्योंकि Dream11 पर क्रिकेट में ही ज्यादा पैसे जीतने का मौका लोगों को प्राप्त होता है और यहां पर एंट्री फीस भी कम है। क्रिकेट में सिर्फ ₹49 लगाकर और टीम बनाकर करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं तथा 1 से 3 दिन के अंदर अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में भी हासिल कर सकते हैं।
Dream11 पर टीम कैसे बनाये?
हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप और स्क्रीनशॉट की सहायता से यह बताने का प्रयास किया हुआ है कि Dream11 पर आप अपनी टीम का निर्माण कैसे कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट की सहायता से आपको टीम का निर्माण करने में काफी आसानी होगी और आप झटपट Dream11 फेंटेसी टीम बनाने में सफल होंगे।
1: Dream11 पर Team बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा कनेक्शन को चालू करना है और उसके बाद आपको Dream11 App के आइकन पर क्लिक करना है। आइकन पर क्लिक करते ही Dream11 एप्लीकेशन Open होगी।
2: Dream11 ऐप Open हो जाने के बाद आपको होम पेज पर अलग-अलग गेम के नाम दिखाई देते हैं। जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी इत्यादि। इनमें से आप जिस खेल से संबंधित टीम का निर्माण करना चाहते हैं, उस खेल के ऊपर क्लिक करें। हम यहां पर क्रिकेट वाले पर क्लिक कर रहे हैं।
3: क्रिकेट के खेल पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे क्रिकेट से ही संबंधित बहुत सारी अलग-अलग इनाम वाली और अलग-अलग एंट्री फीस वाली प्रतियोगिता दिखाई देंगी, आपको जिस प्रतियोगिता में शामिल होना है, उसके ऊपर क्लिक करना है।
4: अब इसके बाद आपको फिर से एक बार अलग-अलग इनाम वाली और अलग-अलग एंट्री फीस वाली प्रतियोगिता दिखाई देंगी और सबसे नीचे आपको क्रिएट टीम वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी क्रिएट टीम ऑप्शन पर क्लिक करें।
5: अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर टीम बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। इसके अंतर्गत आपको दोनों ही टीम में से 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की आवश्यकता होती है।
6: अब आप जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहते हैं, उसके सामने जो प्लस वाला आइकन बना हुआ है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से वह खिलाड़ी आपकी टीम में शामिल हो जाता है। इसी प्रकार से आपको विकेटकीपर, बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर लेना है और उसके बाद सबसे नीचे जो नेक्स्ट बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
7: अब जो अगला पेज आपकी स्क्रीन पर आया है, उसमें आपको अपने dream11 टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन करना है। आप जिस खिलाड़ी को कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके सामने जो C वाला आइकन है, उस पर क्लिक करें और जिसे वाइस कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके सामने जो VC वाला आइकन है, उस पर क्लिक करें और उसके बाद सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इसके पश्चात अगर आप किसी प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, तो प्रतियोगिता के सामने जो हरे रंग का बॉक्स है, उस पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपको ज्वाइन बटन मिलेगी, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आप प्रतियोगिता में शामिल हो जाएंगे। हालांकि तभी आप ज्वाइन बटन पर क्लिक करने पर प्रतियोगिता में शामिल होंगे जब आपके Dream11 वॉलेट में एंट्री फीस भरने के लिए पर्याप्त पैसा होगा।
ध्यान दे: यदि आप Dream11 पर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम बना रहे हैं, तो आपको दोनों टीमों में से मिलाकर के 11 खिलाड़ियों की टीम बनाना होगा, जिसके अंतर्गत आपको कम से कम 1 विकेट कीपर, दो से पांच बल्लेबाज, दो से चार ऑलराउंडर और एक से पांच गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना पड़ता है।
इसके साथ ही आपको टीम का चयन करने के पहले यह भी देखने की आवश्यकता होती है कि मैच का आयोजन कौन सी जगह पर हो रहा है और जहां पर मैच का आयोजन हो रहा है वहां पर मैदान की पिच कैसी है?
तथा उस जगह पर पहले बल्लेबाजी करने पर कितने मैच जीते गए हैं और पहले गेंदबाजी करने पर कितने मैच जीते गए हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी Dream11 टीम बनाना चाहिए।
Dream11 में सबसे अच्छा और जीतने वाला टीम कैसे बनाये?
Dream11 पर टीम कैसे बनाये? इसकी जानकारी प्राप्त करना ही काफी नहीं है बल्कि आपको इस बात की भी जानकारी प्राप्त करना है कि आखिर आपको Dream11 पर सबसे अच्छा टीम कैसे बनाना चाहिए, इसलिए नीचे आपको Dream11 पर सबसे अच्छा टीम बनाने का तरीका बताया जा रहा है –
1: खिलाड़ी का रिकॉर्ड निकालें
ड्रीम11 पर टीम बनाने से पहले आप जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रहे हैं उनके द्वारा पहले जो मैच खेले गए हैं, उनके रिकॉर्ड को निकालने की आवश्यकता होती है।
ऐसा करना इसलिए आवश्यक होता है क्योंकि आपको यह पता चल पाता है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस दे रहा है और कौन सा खिलाड़ी खराब परफॉर्मेंस दे रहा है। इससे आपको अपनी टीम में अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करने में सहायता प्राप्त होता है। खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को निकालने के लिए बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है।
2: मैच लोकेशन पता करें
Dream11 में आप जिस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम बना रहे हैं, उसके बारे में यह पता करें कि प्रतियोगिता का आयोजन कौन सी जगह पर यानी किस लोकेशन पर हो रहा है।
साथ ही यह भी देखें कि उस लोकेशन पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा जीतती है या फिर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ज्यादा विजेता बनती है और उसी के हिसाब से अपनी टीम के अंदर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज की संख्या को घटाएं अथवा बढ़ाएं।
3: पिच की जानकारी हासिल करें
जहां पर मैच खेला जा रहा है, वहां की पिच कैसी है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। पिच से बाउंड्री की लंबाई कितनी है, इसके बारे में भी पता करें। अगर बाउंड्री की लंबाई छोटी है तो अपनी टीम में ऐसे बल्लेबाजों को शामिल करें जो ऑलराउंडर है, क्योंकि ऑलराउंडर अच्छा बल्लेबाजी करते हैं जिस कारण आपको ड्रीम11 पर ज्यादा रन आपको प्राप्त होते हैं।
अगर पिच की लंबाई ज्यादा है तो आपको अपनी टीम में बॉडी से मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा अगर पिच स्पिनरों के लिए अच्छी है तो टीम में स्पिनर खिलाड़ियों को वरीयता दें और अगर फास्ट बॉलर के लिए अच्छी है तो फास्ट गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को वरीयता दें।
4: कितने रन बन सकते हैं, पता करें
जिस जगह पर मैच है, वहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कितने रन बनाए हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कितने रन बनाए हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करें और यह देखें कि क्या पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा रन बनाने में सफल होती है?
और मैच जीतने में सफल होती है या दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी के स्कोर को जल्दी कवर करती है। इससे भी आपको टीम में कौन से खिलाड़ियों को रखना है और कौन से खिलाड़ियों को बाहर निकालना है, इसका काफी हद तक अंदाजा आ जाता है।
5: यूट्यूब की सहायता लें
अगर आपको इस बात को समझने में दिक्कत हो रही है कि आखिर आपको शानदार dream11 टीम कैसे बनानी चाहिए, तो इन सभी झंझट से छुटकारा पाने के लिए आपको यूट्यूब की सहायता लेनी चाहिए।
यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल मौजूद हैं जो आपको बिल्कुल मुफ्त में ड्रीम टीम की एडवाइज देते हैं। आप उन चैनल के हिसाब से अपनी ड्रीम टीम बना सकते हैं। हालांकि हम यहां पर यह भी बताना चाहते हैं कि कोई भी चैनल आपको ड्रीम टीम देने के बदले में यह दावा नहीं करता है कि आप मैच का विजेता बनेंगे ही। इसलिए आपको हमेशा अपनी बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए।
6: कैप्टन और वाइस कैप्टन सोच समझकर बनाएं
Dream11 के अनुसार कैप्टन के द्वारा अच्छी परफॉर्मेस देने पर दोगुना पॉइंट मिलते हैं और वाइस कैप्टन अच्छी परफॉर्मेंस देता है तो डेढ़ गुना ज्यादा पॉइंट मिलता है। इसलिए आपको अपनी टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए।
कैप्टन, वाइस कैप्टन आप बल्लेबाज, ऑलराउंडर, गेंदबाज, विकेटकीपर किसी को भी बना सकते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि जिस टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन परफॉर्मेंस देते हैं, उस टीम को ड्रीम11 के गेम में पहला स्थान या फिर अच्छा स्थान मिलता है।
Dream11 Points System in Hindi
Dream11 पर पॉइंट कैसे मिलते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी और आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
Dream11 में 1 नंबर कैसे आए?
अगर आपको Dream11 कंपटीशन में एक नंबर अर्थात पहली पोजीशन हासिल करनी है तो टीम का निर्माण करने के बाद कैप्टन, वाइस कैप्टन का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए, क्योंकि कैप्टन अच्छा रहेगा तो दोगुना पॉइंट मिलेंगे और वाइस कैप्टन अच्छा रहेगा तो आपको डेढ़ गुना पॉइंट मिलेंगे, जिससे आपका ऑल ओवर पॉइंट्स अच्छा होगा।
मैच चालू होने से पहले आप पिच का एनालिसिस करके भी Dream11 में टीम बना सकते हैं और ज्यादा पॉइंट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा dream11 में एक नंबर आने के लिए आप यूट्यूब पर जो फ्री प्रिडिक्शन टीम मिलती है उनके साथ भी आगे बढ़ सकते हैं।
मैं कैसे एक Dream11 समूह में शामिल हो सकता हूँ?
Dream11 समूह में शामिल होने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से अथवा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से अपने स्मार्टफोन में Dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसके बाद फोन नंबर के द्वारा इस प्लेटफार्म पर अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
इस प्रकार से आप Dream11 ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। अगर आप यहां पर गेम खेलना चाहते हैं तो आपको यहां पर टीम का निर्माण करना होगा और एंट्री फीस भरकर गेम प्रतियोगिता में शामिल हो जाना होगा।
मैच शुरू होने के बाद मैं Dream11 पर अपनी टीम कैसे बदलूं?
Dream11 पर मैच चालू होने से पहले कई लोग यहां पर टीम बना लेते हैं और मैच चालू होने के आधे घंटे पहले जब अनाउंसमेंट होता है कि वास्तविक मैच में कौन-कौन से प्लेयर खेल रहे हैं तो काफी लोगों ने जो प्लेयर अपनी टीम में शामिल किए हुए होते हैं वह नहीं खेलते हैं।
ऐसे में वह अपनी ड्रीम11 टीम में बदलाव करने की इच्छा रखते हैं। यहां पर हम बताना चाहते हैं कि ड्रीम11 टीम में आप मैच शुरू होने से पहले ही बदलाव कर सकते हैं। एक बार मैच चालू हो जाने के बाद आप अपनी ड्रीम11 टीम में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं फिर चाहे आप मैच जीते या फिर मैच हारे।
Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?
Dream11 फेंटेसी प्रतियोगिता में 1 करोड़ जीतने के लिए सीधा और साफ़ फंडा यही है कि आपको पहला अथवा दूसरा स्थान लाना होगा। dream11 में आईपीएल के सीजन के दरमियान हीं दूसरे स्थान पर आप 10000000 जीत पाते हैं। इसके अलावा सामान्य दिनों में यहां पर जो प्रतियोगिताएं चलती है, उसमें पहला स्थान आने पर एक करोड़ मिलता है।
परंतु आईपीएल के सीजन के दरमियान पहले स्थान पर 20000000 और दूसरे स्थान पर 1 करोड़ मिलते हैं। अब आप dream11 पर एक करोड कमाना चाहते हैं तो आपको एक ऐसी टीम बनानी होगी, जिसमें सभी प्लेयर वास्तविक मैच में अच्छी परफॉर्मेंस दें साथ ही आपके जो कैप्टन और वाइस कैप्टन है, वह भी शानदार परफॉर्मेंस करें। इन्हीं की बदौलत आप dream11 में 1 करोड़ जीत सकते हैं।
ड्रीम11 में 1st Rank कैसे लाए?
Dream11 में नंबर वन रैंक हासिल करने के लिए स्पोर्ट्स प्लेयर और उनकी परफॉर्मेंस को समझना चाहिए, जिसके लिए आपको जो मैच चले गए हैं, उनकी रिसर्च करना चाहिए। इसके अलावा आपको टीम की परफॉर्मेंस का एनालिसिस करना भी आना चाहिए।
साथ ही आपको पिच की स्थिति, मौसम और दूसरे चीजों पर भी विचार विमर्श करना चाहिए और सबसे खास बात यह है कि Dream11 में टीम बनाने के बाद आपको टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन सोच समझ कर करना चाहिए, क्योंकि Dream11 पर नंबर 1 रैंक लाने में कैप्टन और वाइस कैप्टन बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका पालन करते हैं।
Dream11 कैसे जीते?
Dream11 जीतने के लिए टीम बनाने के दरमियान आपको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे कि टीम के अंदर कौन से खिलाड़ी खेल रहे हैं और उनकी पिछली परफॉर्मेंस कैसी है, इसके अलावा खेल का आयोजन कौन से मैदान पर हो रहा है।
जहां पर आयोजन हो रहा है वहां की पिच कैसी है। वहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कितना मैच जीत चुकी है और दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम कितना मैच जीत चुकी है। इसके अलावा बाउंड्री की लंबाई कितनी है और वहां पर चौके आसानी से मारे जा सकते हैं या फिर छक्के आसानी से मारे जा सकते हैं। सबसे मुख्य बात यह है कि Dream11 में जीतने के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी सोच-समझकर सिलेक्ट करें।
क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?
काफी लोगों के मन में यह सवाल पैदा होता है कि आखिर क्या dream11 वास्तव में प्लेयर को एक करोड़ रुपए जीतने का मौका देता है। ऐसे लोगों को हम बता देना चाहते हैं कि जी हां dream11 वास्तव में आपको एक करोड़ जीतने का मौका देता है और अभी तक कई लोगों ने dream11 के माध्यम से एक करोड़ रूपए जीतने में सफलता भी प्राप्त कर ली है।
आईपीएल के सीजन के दरमियान तो dream11 लोगों को 2 करोड रुपए जीतने का मौका भी देता है। अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप यूट्यूब और dream11 एप्लीकेशन के विनर वाले सेक्शन में जा सकते हैं, वहां पर आपको जिन्होंने यहां से अच्छे रुपए कमाने में सफलता प्राप्त की है उनके नाम और जीती गई राशि दिखाई देती है।
Dream11 सच है या झूठ?
अक्सर Ads में कहा जाता है कि ड्रीम11 से आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और कई लोग इसी बात पर यकीन नहीं करते हैं कि घर बैठे Dream11 से करोड़ों रुपए कैसे कमाए जा सकते हैं और क्यों यह एप्लीकेशन इतना अधिक पैसा लोगों के बीच में बांट रही है।
बता दें कि Dream11 वास्तव में मामूली सा पैसा इन्वेस्ट करके तगड़ी इनकम करने का मौका देता है। दरअसल Dream11 पर करोड़ों लोग टीम बनाते हैं और उसके लिए एंट्री फीस भरते हैं जो कि कभी ₹21 तो कभी ₹39 तो कभी ₹49 होती है। इस प्रकार लाखों-करोड़ों लोग टीम बनाते हैं तो पैसा इकट्ठा होकर इनाम की राशि बना दी जाती है।
परंतु लाखों-करोड़ों लोगों में से यहां पर सभी लोग विजेता नहीं बनते हैं, उनमें से कुछ भाग्यशाली लोग ही विजेता बनते हैं और जो भाग्यशाली होते हैं वह यहां से तगड़ा पैसा कमाने में सफल होते हैं।
इस प्रकार ड्रीम11 टीम को एंट्री फीस के तौर पर अलग-अलग लोगों से जो पैसा प्राप्त होता है, उसी में से वह कुछ पैसा विजेता लोगों के बीच में बांटते है और बाकी बचा हुआ पैसा अपने पास रख लेते है, जो कि उनका प्रॉफिट होता है।
F.A.Q:
ANS: यूट्यूब के माध्यम से आप आज के लिए dream11 टीम की भविष्यवाणी देख सकते हैं।
ANS: प्लेयर एनालिसिस, लोकेशन एनालिसिस, पिच एनालिसिस, बाउंड्री एनालिसिस इत्यादि का अध्ययन करके और सही कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन करके आप dream11 में बेस्ट टीम बना सकते हैं।
ANS: इंटरनेट से आप प्रिडिक्शन वेबसाइट से dream11 टीम डाउनलोड कर सकते हैं।
ANS: टीम बनाने वाला एप dream11, एमपीएल, रियल इलेवन, विजन 11 इत्यादि है।
ANS: dream11 भारत देश में चलता है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह Dream11 पर टीम कैसे बनाये? के ऊपर यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, यदि आप Dream11 पर टीम कैसे बनाये के तरीके के बारे में नहीं जानते थे तो आप ऊपर बताएं गए सभी तरीके को फॉलो करके Dream11 पर काफी आसानी से Team बना सकते हैं।
- एंड्राइड गेम कैसे बनाये और पैसे कमाए
- मोबाइल से ऐप कैसे बनाये और पैसे कमाए?
- Fiverr क्या है? कैसे अकाउंट बनाए और पैसा कमाए
ड्रीम11 एक फैंटेसी गेम है, जिसके जरिए पैसे कमाने के लिए आपको इस गेम में खुदका टीम बनना पढ़ता है, आप इस गेम में काफी आसानी से टीम बनाकर इस गेम से अच्छा पैसे कमा सकते है। यदि इस पोस्ट को लेकर कोई सुझाव है, तो आप कमेंट करके बता सकते है।
minimum kitne paise nikaal sakte hai?
200 inr
gud post sir.
thanks & keep visit.
Hello sir namaskar
Please helap me
how can i help u?