Top 10 best english learning app in hindi. अगर आप इंग्लिश सिखने का एप्प धूँड रहे हो या मोबाइल app से english सिखना चाहते हो तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में हम Top 10 Best English Sikhne Ka Apps या English Sikhne Wala Apps के बारे में जानिंगे।
दोसा आज हमारी जिंदगी में अंग्रेजी को एक अत्यंत सम्माननीय भाषा माना गया है ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लिश बोलने सीखने समझने वाले व्यक्ति को प्रायः शिक्षित व्यक्ति माना जाता है।
- Top Best Paise Transfer Karne Wala Apps
- Top Best Free Photo Edit Karne Wala Apps
- Top 7 Best Photoshop Karne Wala Apps 2019
दोस्तों समाज की यह धारणा को आप गलत या सही तो नहीं ठहरा सकते भले ही आप कम पढ़े लिखे व्यक्ति हैं परंतु आप इंग्लिश बोलना जानते हैं! तो शायद ही कोई भारत में आपको अनपढ़ व्यक्ति कहे। इसके अलावा हमारी निजी जिंदगी हो या पढ़ाई के बाद नौकरी की बात हो अंग्रेजी एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने में हमारी सहायता करती है।
दोस्तों क्या आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं? हाँ बिल्कुल तभी आप इस लेख को पढ़ने जा रहे हैं क्योंकी अनेक लोगों की तरह आप भी अंग्रेजी बोल कर समाज में अपना अलग इंप्रेशन जमाना चाहते हैं!
अतः यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि इस लेख में आपको Top 10 Best English Sikhne Ka Apps के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप इन apps मैं बताई जानकारी को नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो मुझे उम्मीद है की आपकी इंग्लिश पहले से काफी बेहतर तथा आप कम समय में अच्छी इंग्लिश सीख सकते हैं।
इंग्लिश कैसे सीखे – अंग्रेजी को सुधारने के 3 टिप्स के बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको Top 10 Best English Sikhne Ka Apps या English Sikhne Wala Apps के बारे में बताऊँगा।
Contents
Top 10 Best English Sikhne Ka Apps 2020
1. Duolingo
Duolingo app का नाम शायद आपने सुना होगा ।क्योंकि Duolingo दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंग्लिश सीखने वाली app है।
यह app beginners के लिए अत्यंत लाभकारी है तथा आप रोजाना 20 मिनट का समय इस app में देकर अपनी speaking को काफ़ी अच्छी बना सकते हैं। Duolingo में किसी टॉपिक से संबंधित साथ नए words दिए जाते हैं और प्रत्येक lesson पूरा करने के बाद skill points भी इनाम के रूप में दिए जाते है।
दुनिया भर में 200 मिलियन से भी अधिक इंटरनेट यूज़र्स Duolingo app का उपयोग करते हैं। Duolingo fun, games जैसी एक्टिविटी के आधार पर स्टूडेंट, टीचर्स तथा सभी लोगो को मज़ेदार अंदाज़ में अंग्रेजी सीखने के लिए उत्साहित करता है।
2. Babbel
यादि आप अपनी इंग्लिश vocabulary को शानदार बनाना चाहते हैं तो यह आप आपके लिए ही है। babbel अपने कूल फ़ीचर्स की मदद से इंग्लिश सीखने में सहयता करता है। babbel app में साउंड पिक्चर, recognition , स्पेलिंग तथा fill in the blanksजैसे फ़ीचर्स के आधार पर users को इंग्लिश सीखाता है।
3. Hello English
यह app आपको एक फनी तथा इंटरस्टिंग अंदाज़ में इंग्लिश सीखने का मौका देती है। इस app में कई सारे lessons है तथा प्प्रत्येक lesson आपकी इंग्लिश को बेहतर बनाता है और साथ ही प्रैक्टिस फीचर के आधार पर आपको आपकी गलतियों का आभास कराता है।
इस app से आप बंगाली, तमिल समेत अनेक भाषाओ में इंग्लिश सीख सकते है। ऑफलाइन फीचर से आप कभी भी बिना इंटरनेट के सरल भाषा में इंग्लिश सीख सकते है।
4. Memrise
दोस्तो यदि आपको थ्योरी के बजाय वीडियो से इंग्लिश सीखना पसंद है तो यह app आपके लिए बेस्ट होगा। Memrise app में हॉलीवुड मूवी के शार्ट क्लिप्स, वीडियो और कार्टून वीडियो के माधयम से सरल तरीके से इंग्लिश सिखायी जाती है। और आप प्रत्येक लेवल पर अपनी इंग्लिश को बेहतर बना पाएँगे।
5. Sentence Master
जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह app सेंटेंस के आधार पर इंग्लिश सीखने की योग्यता को बढ़ाती है। यह app यूज़र्स को गेमिंग इफ़ेक्ट पर words के आधार पर सही वाक्य (sentence) बनाने के लिए नए चैलेंज देता है। यदि आपकी रीडिंग तथा राइटिंग क्षमता अच्छी है तो आप इस app से इंग्लिश को अच्छा बना सकते है।
6. Hello Pal
दोस्तो अक्सर किताबो के स्थान पर नार्मल भाषा में अंग्रेजी भाषा बोलना या सुनना अच्छा लगता है। और hello pal app में लोगो से इंग्लिश में बात करने का तरीका बताया जाता है । तथा आप इस app से भी मज़ेदार तथा सरल अंदाज़ में इंग्लिश सीख सकते हैं.
7. Cartoon – Free English
यह app cartoon पिक्चर्स के आधार पर इंग्लिश स्पीकिंग उपलब्ध करती है। इस app में रोजाना pictures के साथ अंग्रेजी सीखेंगे तो आपको तेजी से उसका फायदा मिलेगा। साथ ही यह app आपको समय-समय पर इंग्लिश सीखने की सुचना भी देता है। इस app को अब तक 50k से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है
8. English Speaking Practice
यह app beginners के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह एप्प बिगिनर्स को अंग्रेजी बोलने में साहयता करता है। साथ ही यह आपकी इंग्लिश सुनने की क्षमता को बेहतर बनाता है जिससे आप पूरे आत्मविश्वास के साथ इंग्लिश भाषा में बात कर पाएं।
9. FluentU
अंग्रेजी सीखने के लिए इस एप्प में आपको म्यूजिक, movies ट्रेलर, तथा प्रेणादायक कहानियों के साथ इंग्लिश सिखाया जाता है। तथा आप न सिर्फ इंग्लिश बल्कि फ्रेंच, चाइनीज़ तथा जर्मन भाषा भी fluentU एप्प की मदद से बोलना सीख सकते हैं।
10. Utter
utter इंडिया के टॉप rated फ्री इंग्लिश लर्निंग apps में से एक है। यदि आप चैटिंग करते हुए अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो यह app आपके लिए बेस्ट होगा। utter app की मदद से आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग स्किल को सुधार सकते हैं।
तो दोस्तों यह हैं वो Top 10 best english learning app in hindi. जिनकी मदद से आप अपनी इंग्लिश सुधार सकते हो।
- Facebook Like Badhane Wala App Download Kare
- Top Best Mobile Recharge Karne Wala Apps 2019
- Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps [मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें]
उम्मीद है आपको Top 10 Best English Sikhne Ka Apps या English Sikhne Wala Apps की यह list पसंद आयी होगी।
दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।
great list sir.
thanks & keep visit.