दोस्तों अगर आप facebook posts पर images पर comments करना चाहते हो और आप best, stylish Facebook Comments In Hindi धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ share करिंगे (1749*) BEST Facebook Comments In Hindi | FB Comments 2023!
क्या आप सभी लोग भी Facebook comments list की तलाश कर रहे है तो आज में आपके लिए facebook comment से जुड़ा एक article ले कर आया हूँ जो आपकी facebook comment से जुड़ी सभी परेशानी दूर कर देगा।
Facebook तो आज के समय मे सभी लोग इस्तमाल करते होंगे और बच्चों बच्चों का आज facebook पर account है। कभी कभी कोई हमारा मित्र हमारी photo पर कोई ऐसा comment कर जाता है जो हमे बहुत ही पसंद आता है जैसे stylish text, Color आदि और हम भी चाहते है की हम भी ठीक उसी की तरह comment करे पर इस बारे में इतनी जानकारी ना होने के कारण ह इसमे असमर्थ रहते है। लेकिन में इस article द्वारा आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
हम और हमारी team आपके लिए कुछ comments list लेकर आई है जिस से आप अगर उन्हें किसी की photo पर comment करोगे तो लोगो पर आपका बहुत ही अच्छा impression पड़ेगा और लोग आपकी तरह ज्यादा attract होंगे।
Facebook Comments In Hindi
- कतई जहर भाई …………
- Awesome look bro……
- Looks of Fantastic bro…..
- क्या ज़बरदस्त दिख रहा है, गुरु…….
- भाई बवाल मचाएगा क्या
- Super Bro Kya Hot Dikh Rahe ho ….
- आपके ऊपर सबको गर्व है।
- आपका तो अंदाज़ ही सब से अलग है।
- आप जैसे हजारों है मगर आप नही।
- वाह गुरु मान गए आपको।
BEST FB Comments Hindi
Cuteness
Overload
Crazy Evil.
You Are So Funny!
- ♥️ Bright And
Intelligent! ♥️
So Beautiful
Always Smart
This Picture Made My Day
Smart boy
Sweet Boy
Cute Boy
Hmm. Young Boy
- ✿ Superb Pic Bro ✿
Beautiful Boy
Hi Handsome!
Superhit
You Look Amazing
- ♥️ Billion Dollar Pic Bro ♥️
looking Osm bhai
Handsome
Boy
Gentleman
Stylish Comments for FB in Hindi
- आप तो पापा की परी लग रहे हो।
- भाई तू भी किसी हीरो से कम नही है।
- तू आज बड़ी प्यारा दिख रहा है।
- आप भी किसी राजकुमारी से कम नही हो।
- आपके इसी अदा पर हम मरते है ।
- आपको देख कर डर Garden Garden सा हो गया ।
- आप सच मे Cute हो।
- अरे आपको कही ज़रूर देखा है।
- killer look bro…
- आप कही Hollywood के Hero तो नही है।
- आप कही स्वर्ग से तो नही आए है।
- आपको देखकर दिल का फूल खिल गया ।
- मार कराएगा क्या तू।
- Cool Hero………..
- Are Bas Kr Bhai.
Facebook Comments for Friends in Hindi
Facebook DP Comments in Hindi
- 😎Awesome Picture Bro👌
- 👌Handsome boy😎
- Evergreen Charming
- 👌Personality
- Cool dude😎
- Smart boy🔥
- Best on Facebook🔥🔥
- Oh! You are the best👌👌
- 👸Girls Will Impress On This Pic Bro🙄
- 👸Girls will die for you
- Upload Selfie
- Cute babz ❣️
- That’s a fantastic pic.
- Keep shining.
- Your charm is irresistible!! ❣️
- You look energetic.🔥
- Girls made for you brother
- 😘Wow Very Nice Pic👌
- 😘Cuteness overloa👌
- Smart boy😎
- ✌️Full Swag Bro😎
- You have a great smile.😊
- Innocent look
- Looking Good😊
- Excellent😊
- Superb✌️😊
- Number one❣️
- Mind-blowing pic
- You’re best and all other is bad✌️
- Lovely❣️❣️
- Attitude🔥🔥🔥
- Friendly Personality😊😊
- That’s a fantastic pic.😊✌️
- Impressive picture.💟
- Full of Filmy❤❤
- Superb Pix✌️
- fabulous😃
- Slaying❤
- Aaaaaahhhh! Teach me how i take Selfie like u
- You have a great smile.❤😃
- Handsome boy✌️
- Superb❣️
- What a pic yr
- Who is this cute boy
- Attractive❣️😊
- Friendly😊😊
- Hi bro 😊
- Nice ✌️
- Very nice😊❤😃
- Oh after long time😊
- Looking nice❤😃
- Nice picture❤
- Always Smart❤❤😃
- Cute pie boy❤😃
- Crazy Evil.💟
- Keep shining.
- Long time no see
- Cute pai baby💟💟
- Crazy Evil.🔥💪
- I’m gone mad behind you🔥
- Romance king❣️❣️
- Studious
- Dashing❣️
- Adorable❣️❣️❣️
- Always the best🔥🔥💪
FB Comments in Hindi for Boys
अच्छा हुआ जो छोड़ दिया तुमने अपना बनाकर,
भूल गई थी की और भी है चाहने वाले मेरे !!
इस जमाने की तरह तू भी मुझे पत्थर ना समझ
मैं वही मोम हूं जो तेरे अश्कों से पिघल जाता था..
खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊँगा…
वरना मुसाफिर खुद्दार हूँ, यूँ ही गुज़र जाऊँगा…!!!
आज दोनों चाँद पर शबाब होंगा,
पर मेरा चाँद ला जवाब होगा…!!!🤘😊घर की दहलीज़ पे रोशन हैं वो बुझती आँखें
मुझ को मत रोक मुझे लौट के घर जाना है…..!!
ये ऑनलाइन मोहब्बत भी बड़ी नागवार है साहब….
जरा सी नाराजगी पे एक दूसरे के दीदार ही बंद कर देते है.
जिसे पीकर वह अक्सर मारा करता है
बिन बूंद पिए उसके लिए वह प्यासी रहेगी
करवा_चौथ पर फिर वह उपासी रहेगी😢😢😢
अच्छे अच्छों के दम निकलते हैं
हम जब महफ़िल में क़दम रखते हैं
पलकों को बंद करके जरा मुझे सोचो तो सही….
मिल जाऊँगी दिल की नमी में मैं भी कही….!!
“कितनी रक़म लगेगी ऐ किराये के क़ातिलो,
मुझे इश्क़ का सर क़लम चाहिये !! ”होने दो मेरी ज़िंदगी का तमाशा आज
मेने भी मेले में तालिया बहुत बजाई है।
जरा सी बात पर लोग छोड़ कर चले जाते है।
मोहब्बत करते ही क्यों है जब निभा नही पाते
तेरी बाकी है ज़िन्दगी जी ले तू रॉब से ,
जिस दिन मिट्टी में मिलेगी रो लेना शोक से,
जगह ही बनानी है तो किसी की दुआओ मे बनाओ
दावा करते है खुदा खुद तुम्हे मिलाएगा
किस कदर खर्चों ने ओढ रखें हैं
मेरे कमाए हुए सारे पैसे
बचपन की सभी ख्वाहिशें पूरी करने वाला
ओ फरिश्ता कमाल था
हम बे-हिजाबों ने भी इश्क़ में निभाए हैं पर्दे के उसूल खूब
नज़र झुकाई है हर बार जब गुज़रे सामने से महबूब
थकान से चुर हु में अब तलक ये समझ नही आता,,
में तेंरे शहर से ऐसा भी क्या ऊठा लाया हु.
FB Comments in Hindi for Girls
किसी के पाव की आहत का इंतजार किया,
इसी उदासी खंडर के उदास टीले पर
एक मासूम सी खाता की जो तुझसे इश्क़ किया
फिर खाता की सजा को हमने हर पल जिया
दिल आए बेताब का अंदाज ऐ बयां है वरना
सुक्र में कोन की शय है जो शिक़ायत में नही
तू ने फेरी लाख नर्मी से नजर
दिल के आयने में बाल आ ही गयी।
उम्र लग जाती है अहसासों को अल्फ़ाज़ देने में
वक़्त दिल टूटने भर से कोई शायर नही बनता
इश्क़ में जो मेरा गुरूर हुआ करता था कभी,
किसी कर के इश्क़ में वो मगरूर हो गया।
जुबा तो खोल नजर तो मिल जवाब तो दे
में कितनी बार लुटा हूँ हिसाब तो देमेरा इतना सा काम कर सकती हो क्या,
अपना थोड़ा सा खयाल रख सकती हो क्या ?
वक़्त जब आंखे फेर लेता है।
शेर को कुत्ता भी घेर लेता है।
कातिल को कत्ल की हिदायद दे रही हो
कत्ल होगा पहले उसे रकम तो दो
चारागर की चारगरी का इल्म है मुझे
मर्ज करो लेकिन पहले जख्म तो दो
दादाजी कहते थे
प्यार सबसे करो पर
प्यार किसी से नही
उनके हाथों मे हिना का हमें ये फ़ायदा हुआ
कि रात भर उनके चहेरे से ज़ुल्फ़े हम हटाते रहे..
वो गिना रहा था मेरी लाख गलतियों को
न जाने क्यों उसने मोहब्बत का नाम न लिया💔
*इक नज़र देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें,
फिर भी मैं ख़ुश हूँ, मुझे गौर से देखा उसने*
किसी का खूबसूरत होना उम्र का मोहताज नहीं होता ,
जो रंग भर देता शाहजहाँ फिर ताज, ताज नहीं होता!
*सनम मैंने हर बार राह देखी है तुम्हारी*
*भले ही तुम जब भी आये दर्द ही लाये*
हमारी तो तासीर ही यूँ है तावीजों की तरह,
जिसके भी गले मिलते है उसकी बरक़त हो जाती है❤
मुझे क़त्ल करने का नया तरीक़ा इज़ाद करे .
मैं हिचकियाँ ले के मर जाऊँ वो मुझे इतना याद करे…
Facebook Stylish Comment Code In Hindi
यदि आप सभी किसी की photo पर अपना खुद का कोई comments stylish जैसे color, text bold , जैसे आदि करना चाहते है तो नीचे के steps को जरूर पढ़े।
- Facebook Par Like Kaise Badhaye (New Trick In Hindi)
- Facebook Se Number Kaise Nikale (New Trick In Hindi)
Change Background Text Color
<bg=b00000ff> Enter Your Text.
मेने जो code आपको ऊपर दिया है उसे आप copy कर ले और enter your text की जगह अपना Comment लिखे और जिसकी भी photo पर comment करना उसे वहाँ पर paste कर दे।
इस से आपने जो भी Comment किया होगा आपके text का background color change हो जाएगा। यदि आप और ज्यादा color में comment करना चाहते है तो नीचे के Facebook magic code को इस्तेमाल करे।
<bg=b0ffd700> Golden
<bg=b0000000> Black
<bg=b0ff7f00> Orange
<bg=b0ffff00> Yellow
<bg=b0ff00ff> Light pink
<bg=b0ff00ff> Dark pink
<bg=b0ff0000> Redish pink
<bg=b0800000> Brown
<bg=b0ffc0cb> Light purple
<bg=b06f00ff> Dark Blue
<bg=b0c0c0c0> Grey
<bg=80ffffff> Sky Blue
<bg=b000ffff> Light Blue<
<bg=b0bf00ff> Purple
<bg=b08f00ff> Dark Purple
<bg=b0808000> Mehandi Green
<bg=b0f000f0> Majenta
<bg=b00000ff> Blue
<bg=b0b08080> Steel Grey
<bg=b0000080> Movve
<bg=b0964b00> Light Brown
<bg=f0f00f0f> Red
<bg=b000ff00> Green
Change Text Color
यदि आप सभी लोग किसी भी comment के text को Color change करना चाहते है तो यह code इस्तमाल करे।
<fg=b0ff00ff>Enter Your Text
इस code से आपका comment text का color change हो जाएगा। यदि आप और ज्यादा ऐसे code चाहते है तो ऊपर मेने जो code दिया है। उनमे bg को change करके Fg लिख दी।
Facebook Bold, Iitalic, Large, Stylish Comment Code
यदी आप सभी किसी की photo पर bold text में comment करना चाहते है तो नीचे दिए code को copy कर ले।
<b>Enter Your text
Copy करने के बाद enter Your Text की जगह अपना comment लिख दी और किसी की photo पर उसे comment कर दे। और आपका comment bold हो जाएगा।
नीचे कुछ और codes भी है आप इन्हें भी जरूर देखे।
underline – <u> enter your text
tiny – <t>Enter Your text
large text – <h>Enter your text
तो मित्रो इस तरह से आप अपने किसी भी comment को stylish तरीके से किसी को भी प्रभावित कर सकते है। जिस से अपना दोस्त आपकी तरफ Attract हो जाएगा.
Facebook पर Comment कैसे करते है?
देखिए वैसे तो सभी लोगो को भली प्रकार से Facebook Comment कैसे करते है के बारे में मालूम होगा लेकिन हमारे कुछ भाई और बहन ऐसे है जिन्हें नही मालूम है। इसी लिए हमने नीचे दर्शया है की कैसे हम comment करते है।
1.सबसे पहले आपको जिस भी facebook account से Comment करना है उस account को Login कर ले।
2.अब आपके सामने facebook timeline show हो रही है। अब आपको जिस भी photo या post पर comment करनी है उस पर click कर दे।
3.अब जैसे ही आप photo पर click करोगे तो आपको नीचे footer में comment का option दिखाई देगा। वहाँ पर आप अपनी comment लिख कर Ok कर दे।
तो मित्रो आप सभी इस तरह से कोई भी किसी भी photo या post पर comment कर सकते है।
में आशा करता हु आप सभी को ये article पसंद आया होगा और आप stylish comment करना सीख गए होंगे। और आपको best, stylish Facebook Comments In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
उम्मीद है की आपको 999+ Facebook Comments In Hindi | FB Comments Hindi 2022! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
I loved reading your article. I often read new articles on your blog, which led me to learn a lot. All your articles have the full ability to understand the topic completely. You continued to give us your knowledge in the same way, thank you very much for this.
Sir
Kisi ne meri fb id se login karke Mera mobile no. Bhi hata Diya or wo id email se bhi ad nhi thi.
To sir us id ko wapas kese laye .
Please 🙏🙏 help
look: Hacked Facebook Account Ko Recover Kaise Kare
are ye kya tha |