Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale

13

how to get email address of facebook friends in hindi? अगर आप अपने facebook friends के hidden email address or gmail id पता करना चाहते हो तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है, क्यूकी आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की facebook se email id kaise nikale? या Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale?

Guys अगर आप email marketing करते हो, तो भी यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी helpful हो सकता है। क्यूकी अगर आपको सारे facebook friends के email address मिल जायिंगे, तो आप उनको आसानी से email marketing में use करके अपने product का promotion कर सकते हो।


Facebook se number kaise nikale? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन अगर आप अपने facebook friends के email address पता करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale

Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale?

अपने facebook friends के Email Address निकालने के लिए आपको एक Yahoo account की ज़रूरत पड़ेगी, अगर आपके पास yahoo id नही है, तो Yahoo id kaise banaye? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

1. सबसे पहेले अपने Yahoo account में login करे, और right side में Mail वाले option पर click करने के बाद Contacts पर click करे।


2. Contacts में जाने के बाद Import Contacts में जाकर facebook से import कर ले।


3. अब कुछ समय की process के बाद आपके all facebook friends Yahoo contacts में import हो जायिंगे।

4. अब आप अपने किसी भी facebook friend का hidden email address देख सकते हो।


5. आपके जिस जिस friend ने भी अपने facebook account में Email Address को attach रखा होगा, आपको उन सब के email address यहाँ देखने को मिल जायिंगे।

तो Guys इस तरह से आप अपने facebook friend का hidden email निकाल सकते हो। वो भी बिलकुल फ़्री में ।


उम्मीद है की अब आप जान गये होगे की आसानी से facebook se email id kaise nikale? या Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale?

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleFacebook, Whatsapp Ki Fake Conversation Image Kaise Banaye
Next articleKali Linux Install Karne Ke Baad Kya Kare [5 Important Things]
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here