दोस्तों आज के समय में मुश्किल से ही कोई एसा smartphone या internet user होगा जिसने facebook का नाम ना सुना हो। लेकिन अगर आप facebook के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की फेसबुक क्या है? और किसने बनाया? फ़ायदे और नुक़सान क्या हैं? कैसे चालये? अकाउंट और ID कैसे बनाये? kaise use kare? & all about Facebook In Hindi?
दोस्तों आज इंटरनेट तेजी से लोगों तक पहुँच रहा है। विशेषकर भारत में जिससे इंटरनेट यूजर्स की संख्या पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। अब ऐसी स्थिति में इंटरनेट यूजर्स के लिए लोगों से ऑनलाइन बातचीत करने तथा उनसे जुड़े रहने के बेहतरीन माध्यम में से एक फेसबुक है।
क्योंकि फेसबुक पर न सिर्फ आप जिन लोगों जानते हैं उनसे बात कर सकते हैं बल्कि आप अनजान लोगों से भी बातचीत कर सकते हैं। दोस्तों क्या आप एक नए इंटरनेट यूजर हैं। यदि हां और जानना चाहते हैं की फेसबुक क्या है? फेसबुक को कब और किसने बनाया? फेसबुक इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं तो हम इन सभी चीजों के बारे में आज विस्तार पूर्वक इस लेख में जानेंगे।
दोस्तों यदि आप पुराने इंटरनेट user हैं और पिछले कई वर्षों से फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उम्मीद है आपको भी फेसबुक से संबंधित कुछ नई जानकारी इस लेख में अवश्य मिलेगी। अतः इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों व्हाट्सएप्प (WhatsApp) क्या है? – What Is WhatsApp In Hindi? और सोशल मीडिया क्या है और इसके फायदे – Social Media In Hindi इसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Facebook क्या है? अकाउंट कैसे बनाये? इस्तेमाल कैसे करे? आशा है आज की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी चलिए दोस्तों बिना समय गवाए सबसे पहले हम जानते हैं कि फेसबुक क्या है? What Is Facebook In Hindi
यह भी पढ़े: Best Facebook Tips & Tricks In Hindi
फेसबुक क्या है? (What is Facebook in Hindi)
फेसबुक एक अमेरिकन सोशल मीडिया तथा सोशल नेटवर्किंग सर्विस कंपनी है. आज फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है। फेसबुक का head quarter (मुख्यालय) कैलिफोर्निया, United States में है। और वर्तमान समय में फेसबुक कंपनी में 30,000 से ज्यादा लोग इस वक्त काम कर रहे हैं.
फेसबुक को सरल शब्दों में समझें तो यह एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जहां यूजर्स ऑनलाइन दोस्त बना सकते हैं, अनजान दोस्त बना सकते हैं तथा फेसबुक पर मन पसंद फोटोज पोस्ट कर सकते हैं, तथा इसके अलावा अन्य मजेदार चीजें शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक अपने यूजर्स को फ्री में अकाउंट create करने की सुविधा देता है। और आप चाहे तो फेसबुक पर एक से अधिक अकाउंट बनाकर लोगों से कनेक्टेड रह सकते हैं। फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट , कंप्यूटर या अन्य डिजिटल डिवाइस से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेसबुक पर आपके द्वारा upload अर्थात शेयर किए गए पोस्ट को पब्लिक देख सकती है। इसके अलावा आपके पास कंट्रोल होता है कि आप अपनी पोस्ट को केवल कुछ groups या फ्रेंडस, फैमिली को ही show कर सकते हैं। अब हम फेसबुक के कुछ मुख्य फीचर्स को जान लेते हैं। जिससे आप इस डिजिटल दुनिया में फेसबुक के फायदों से भली-भांति परिचित हो जाएंगे।
- Facebook Par Like Kaise Badhaye
- Facebook Par Comment Kaise Badhaye
- Facebook Par Followers Kaise Badhaye
फेसबुक के फ़ायदे – Benefits of Facebook in Hindi
फेसबुक पर आप उन लोगों को मित्र बना सकते हैं। जिन्हें आप नहीं जानते। जी हाँ Facebook is all about making new friends और शायद यही वजह है कि अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल नए मित्र बनाने के लिए करते हैं। आप फेसबुक पर किसी भी देसी या विदेशी व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं तथा फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद आप बातें करना शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक आपकी फ्रेंड लिस्ट को मेंटेन करने में सहायता करता है। आपके द्वारा शेयर की गई फोटो, वीडियो आदि पोस्ट को जिस व्यक्ति को आप show करना चाहते हैं, केवल वही व्यक्ति देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल जिसमें आप के बारे में कई निजी जानकारियां हो सकती हैं उसे भी protect कर सकते हैं।
फेसबुक इंटरनेट की मदद से कार्य करता है अतः जिससे आप ऑडियो- कॉलिंग के जरिये अपने दूर बैठे दोस्तों के साथ मुफ्त में बातें कर सकते हैं इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। फेसबुक पर आप अपने दोस्तों के द्वारा शेयर की फोटोस पर लाइक कर सकते हैं उन पर कमेंट कर सकते हैं। साथ ही उनकी पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।
फेसबुक में आप fan page, group तथा बिजनेस पेज create कर सकते हैं।दस्तों फेसबुक सोशल मीडिया मार्केटिंग में सबसे मुख्य टूल्स में से एक है। यदि आप अपने खास पलों को इंजॉय कर रहे हैं। अर्थात कहीं घूमने गए हैं इस स्थिति में आप live video call करके उस स्थान को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आप अपने मित्र या खास लोगों का जन्मदिन भूल जाते हैं तो फेसबुक आपको याद दिलाता है। फेसबुक पर आप लोगों को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं मैसेज तथा फोटोस के जरिए भेज सकते हैं।
दोस्तों इस तरह फेसबुक के फ़ीचर्स की लिस्ट लंबी होती जाएगी। दोस्तों यह थे फेसबुक का उपयोग करने के कुछ विशेष फायदे। और यदि फेसबुक की लोकप्रियता की बात की जाए तो इसके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण है इसका इंटरफ़ेस है। फेसबुक का सिंपल इंटरफेस है जिसका इस्तेमाल किसी भी लिंग, उम्र (बच्चे, युवा, बुजुर्ग) द्वारा करना सरल होता है।
और शायद यही कारण है कि वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में लगभग 2.38 बिलियन एक्टिव user हैं। एक्टिव यूजर्स से तात्पर्य उन लोगों से है जिन्होंने पिछले 30 दिनों से अपना फेसबुक अकाउंट login कर रखा है। तो दोस्तों इस प्रकार आप समझ चुके होंगे कि फेसबुक क्या है तथा इसके फायदे क्या-क्या हैं। अब हम फेसबुक के इतिहास के बारे में जान लेते हैं कि फेसबुक को कब और किसने बनाया।
फेसबुक को कब और किसने बनाया?
Facebook के खोजकर्ता मार्क ज़ुकेरबर्ग है। उन्होंने फेसबुक की शुरुआत वर्ष 2004 में की थी। दोस्तों क्या आप जानते हैं दरअसल फेसबुक का पहला नाम facebook नहीं बल्कि facemash था और इसे जुलाई 2003 में लांच किया गया। परंतु कुछ समय बाद फरवरी 2004 में फेसमैस का नाम बदलकर The facebook कर दिया गया।
फेसबुक के Co-founder मार्क ज़ुकेरबर्ग हैं तथा फेसबुक की शुरूवात उनके कक्ष साथी (roommates) तथा harvard यूनिवर्सिटी के छात्र द्वारा मिलकर की गई थी। फेसबुक को बनाने में इन सभी founders का विशेष योगदान है।
- Mark Zuckerberg
- Andrew McCollum
- Dustin Moskovitz
- Eduardo Saverin
- Chris Hughes
फेसबुक की शुरूवात वर्ष 2004 में हुई और 1 साल के बनने के भीतर ही फेसबुक में 1 मिलियन से अधिक यूज़र्स हो गए। और कुछ समय बाद फेसबुक को 800 कॉलेज केंपस के लिए एक्सपेंड कर दिया गया। और दिसंबर 2005 तक आते-आते फेसबुक पर 6 मिलियन से भी अधिक यूज़र्स हो चुके थे।
धीरे-धीरे फेसबुक नई नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा था तथा 2 वर्ष 2008 में iphone के लिए भी फेसबुक को लॉन्च कर दिया गया। और वर्ष 2010 तक 500 मिलीयन यूजर फेसबुक के थे। जबकि वर्ष 2012 में फेसबुक ने एक बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया। तथा वर्ष 2014 में फेसबुक ने whatsapp को को 19 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया ।
दोस्तों एक कमरे से शुरुआत की गई फेसबुक दुनिया की नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई। दोस्तों फेसबुक के विषय पर कई सारी जानकारियां प्राप्त करने के बाद अब सवाल आता हैं कि फेसबुक कैसे चलाते हैं?
फेसबुक क्या है? किसने बनाया और इसके फ़ायदे जानने के बाद चलिए अब देखते हैं की आख़िर फेसबुक कैसे चलाये? और फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये?
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये?
सबसे पहले यदि आप अपने स्मार्टफोन में facebook का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो facebook app को इनस्टॉल कर लीजिए।
आप इस app को डायरेक्ट दिए लिंक पर क्लिक कर इनस्टॉल कर सकते हैं। दोस्तों app इंस्टॉल होने के बाद ओपन कीजिए। तथा create new account पर tap कीजिए।
यहाँ से आप अपना फेसबुक अकाउंट create कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप फेसबुक वेबसाइट के माध्यम से अपना फेसबुक अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो आप www.facebook.com साइट ओपन कर सकते हैं। Create new account पर tap करने के बाद यहाँ कुछ बेसिक चीज हैं। जी यहाँ आपको सबसे पहले fill करनी होंगी।
सबसे पहले first name, लास्ट नेम तथा date of birth एंटर कीजिये। और अंत में पासवर्ड सेट करते ही आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। अब आप फेसबुक में कई सारे मित्र बना सकते हैं तथा लोगों के साथ जुड़े रह सकते हैं।
फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
फ़ेसबुक का इस्तेमाल कैसे करे? [VIDEO]
Facebook Features In Hindi
तो दोस्तों फेसबुक क्या है? यह जानने के बाद जब आप फेसबुक का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो शायद शुरू में आपको कई सारे फीचर्स मिलें जो आपको लगे कि इनका क्या काम होता है। अतः चलिए फेसबुक द्वारा दिए गए इन फीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं;
Timeline
फेसबुक Timeline फेसबुक टाइमलाइन आपकी प्रोफाइल का वह हिस्सा होता है। जहां पर आपको अपनी की गई सभी पोस्ट देखने को मिलती है, आप टाइम लाइन पर पर्सनल इंफॉर्मेशन, कवर फोटो इत्यादि edit कर सकते हैं ताकि आपके फेसबुक
फ्रेंड आपके बारे में जान सके। अपने फेसबुक अकाउंट से किसी दूसरे की टाइमलाइन पर पोस्ट भी कर सकते हैं जिसे कोई भी फेसबुक यूजर देख सकता है।
Notification
फेसबुक ऐप में या ब्राउज़र में आपको ऊपर नोटिफिकेशन आइकन मिलता है जहां पर आपके fb अकाउंट पर आपकी फोटो किन-किन लोगों ने लाइक, कमेंट की नया इवेंट कौन सा होने वाला है? आपको नई पोस्ट में टैग किसने किया इत्यादि सभी सूचनाएं आपको यहां पर मिलती हैं।।
News Feed
फेसबुक के होमपेज पर यहां आप जिन फ्रेंड तथा अन्य facebook पेजेस तथा ग्रुप से कनेक्टेड हैं उनके द्वारा की गई पोस्ट आपको न्यूज़ फीड में देखने को मिलती हैं। लेकिन दोस्तों यहां पर ज्यादातर आपको अपडेटेड पोस्ट ही देखने को मिलती है जो हाल ही में FB पर पोस्ट की गई।
Tag
आप टैग फीचर का इस्तेमाल फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स को शामिल करने के लिए कर सकते हैं। मान लीजिए आप कोई फोटो पोस्ट कर रहे हैं और आप अपने फ्रेंड को भी उस फोटो का एक हिस्सा मानते हैं तो आप उन्हें टैग कर सकते हैं साथ ही कमैंट्स में भी आप उन्हें tag कर सकते हैं।
1k
धीरे-धीरे जब आप फेसबुक का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1k 2k, 3k देखने को मिलेगा दरअसल 1k का अर्थ है 1000 अतः यदि किसी पोस्ट पर आपके एक हजार लाइक आते हैं तो 1000 लाइक का मतलब 1k , 3000 का मतलब है 3k और यदि 10 लाख लाइक्स आ जाते हैं तो यह 1M यानी मिलियन हो जाता है।
Like
फेसबुक का इस्तेमाल करते समय आपको किसी यूजर की कोई फोटो, वीडियो या ग्रुप में की गई कोई पोस्ट पसंद आती है तो आप उसके लिए like बटन दबा सकते हैं।
Pages
आपका फेसबुक अकाउंट एक पर्सनल अकाउंट है वहीं फेसबुक पेज एक पब्लिक प्रोफाइल होती है। लेकिन यहां पर आपको फेसबुक फ्रेंड नहीं मिलते हैं बल्कि जितने लोग आपके पेज को लाइक करते हैं, सभी Fans होते हैं। इस पेज को ज्यादातर अपने बिजनेस के उद्देश्य से या ब्रांड, सेलिब्रिटी इत्यादि द्वारा बनाया जाता है और आप भी अपना खुद का एक फेसबुक पेज बना सकते हैं।
Group
आप यदि किसी भी सामाजिक मुद्दे, टॉपिक पर अपनी बात को कई सारे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप अपना एक फेसबुक ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं। आप फेसबुक पर ग्रुप बनाकर लाखों लोगों तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं। साथ ही फेसबुक ग्रुप के मेंबर सभी आपकी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
साथियों फेसबुक में आपको सामान्यतः सभी फीचर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा समय-समय पर फेसबुक अपडेट होता रहता है नए नए फीचर्स इसमें आते रहते हैं। तो आप जैसे जैसे इसका इस्तेमाल करेंगे आपको इन फीचर्स की भी जानकारी होती जाएगी।
फेसबुक का मिशन क्या है?
वर्ष 2004 में शुरू किया गया फेसबुक आज दुनिया में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल होता है दरअसल फेसबुक का उद्देश्य ही यही है कि लोगों के पास कम्युनिटी बनाने की पावर हो और लोग पहले से एक दूसरे के ज्यादा करीब आ सके।
अतः आज फेसबुक अपने दोस्तों रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित करने में तो मदद करता ही है साथ ही अनजान लोगों को भी एक दूसरे से मिलाने में फेसबुक अहम रोल निभाता है।
अतः देखा जाए तो फेसबुक का यह मिशन पूरा भी हो रहा है।
फेसबुक के कुछ खास फीचर्स – Features Of Facebook In Hindi
दोस्तों अब हम यहां फेसबुक के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक फेसबुक यूजर को जरूर बता होने चाहिए।
Create A Page
आप मुफ्त मैं अपना फेसबुक पेज क्रिएट कर सकते हैं जहां से आप अपने बिजनेस का प्रचार करने के साथ-साथ उसमें विज्ञापन भी लगा सकते हैं।
Promote Your Business
फेसबुक पर आप अपने बिजनेस का प्रचार करने के साथ ही ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। मतलब आप लोगों की उम्र, लिंग, इंटरेस्ट के आधार पर लोगों को अपना प्रोडक्ट या सर्विस दिखा सकते हैं। परंतु यदि हम ऑफलाइन मार्केटिंग की फेसबुक स तुलना करें तो उसमें ऐसा करना संभव नहीं होता।
Story
फेसबुक पर add a story का एक ऑप्शन आता है। जहां से आप story में फोटो या वीडियो ऐड कर सकते हैं। यह यह कंटेंट केवल 24 घंटे तक दिखाई देता है। उसके बाद यह ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है।
React Your Emotions
फेसबुक पर आप किसी यूजर की पोस्ट में विभिन्न तरह के reaction जैसे कि आज love, haha, sad, आदि रिएक्शन दे सकते हैं।
Facebook Group
फेसबुक ग्रुप के जरिए आप कई सारे users के साथ कनेक्टेड रहने के साथ ही whatsapp की तरह ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी फेसबुक में कर सकते है।
Facebook Marketplace
Marketplace फेसबुक द्वारा फेसबुक मार्केटप्लेस service लांच की गई है। जिसके जरिए आप फेसबुक पर प्रोडक्ट्स को buy करने के साथ ही products को sell कर सकते हैं। दोस्तों इस तरह फेसबुक के ढेर सारे फीचर्स हैं जो समय-समय पर फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है।
Facebook Messenger क्या है?
यदि आप एक फेसबुक यूज़र है, तो जरूर आपने फेसबुक मैसेंजर के बारे में इंटरनेट पर देखा होगा। या शायद Messenger से ही आप चैटिंग भी करते हैं,परंतु नए इंटरनेट यूजर्स को इसके बारे में खास जानकारी नहीं होती।
Facebook Messenger फेसबुक का ही एक फ्री मैसेजिंग ऐप है। जिस तरह हम WhatsApp पर Contacts के साथ चैटिंग करते हैं। ठीक उसी तरह हम अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ फेसबुक मैसेंजर एप में बातें कर सकते हैं फेसबुक मैसेंजर पर हमें किसी की post की गई कोई फोटोस, वीडियोस नहीं दिखाई देती हमें सिर्फ चैटिंग इंटरफ़ेस show होता है।
संक्षेप में कहें तो अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ बातचीत करने के लिए ही officially फेसबुक द्वारा फेसबुक messaging एप को बनाया गया है। आप भी फेसबुक मैसेंजर एप को फेसबुक मैसेंजर Lite में इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ बातचीत कर सकते हैं उन्हें फोटोज वीडियोस send करने के साथ ही उनसे group वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको फेसबुक से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की फेसबुक क्या है? अकाउंट कैसे बनाये? इस्तेमाल कैसे करे? (What is Facebook in Hindi)
फ़ेसबुक से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब:
Facebook एक social networking साइट है, जहां पर लोग इंटरनेट की सहायता से एक दूसरे से बातें कर सकते हैं। photo पोस्ट कर सकते हैं, किसी की share की गई पोस्ट पर like, share comment करके प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
Facebook को साल 2004 में शुरू किया गया था इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन कम्युनिटी को विकसित करना है ताकि लोग इंटरनेट के माध्यम से पहले से ज्यादा एक दूसरे के करीब आ सके। आज दुनिया में करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अनजान लोगों से फेसबुक से connected है।
फेसबुक चलाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर& मोबाइल होना चाहिए. जिसमें इंटरनेट सपोर्ट हो इसके साथ ही आपका एक फेसबुक एकांउट होना चाहिए यह दोनों चीज़ें हैं तो आप किसी भी डिवाइस से अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करके अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर कनेक्ट हो सकते हैं।
फेसबुक पर आप किसी भी जान पहचान, अनजान व्यक्ति को रिक्वेस्ट भेज कर उसे अपना फ्रेंड बना सकते हैं। आप किसी भी बड़े सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं और उनके द्वारा की गई पोस्ट को देख सकते हैं।
फेसबुक को साल 2004 में मार्क जकरबर्ग ने लांच किया था। उन्हें फेसबुक का संस्थापक भी माना जाता है। हालांकि सार्वजनिक रूप से फेसबुक को साल 2006 में सभी के लिए लांच किया गया था, 26 सितंबर 2006 से हर कोई व्यक्ति फेसबुक चला सकता था। जिसकी उम्र कम से कम 13 वर्ष और उसके पास एक ईमेल एड्रेस होता था। हालांकि बाद में ईमेल एड्रेस के स्थान पर मोबाइल नंबर का भी ऑप्शन दिया जाने लगा।
फेसबुक एक अमेरिकी ऑनलाइन social media साइट और एप्लीकेशन है। बता दें आज से 17 साल पहले वर्ष 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले मार्क जुकरबर्ग समेत 3 छात्रों Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes ने फेसबुक की शुरुआत की थी और आज फेसबुक दुनिया के सबसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म में से एक है।
फेसबुक बायो में आप अपने बारे में कुछ भी interesting लिख सकते हैं जिससे लोग आपकी प्रोफाइल पर आकर आपके बारे में आपके विचारों को पढ़ सके। फेसबुक पर बायो लगाने के लिए इंटरनेट पर आपको कई सारे स्टेटस भी मिल जाएंगे आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में फेसबुक पर स्टेटस सेट कर सकते हैं।
वर्तमान समय में मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक और एक चीफ एक्जीक्यूटिव के पद पर स्थित है। उन्हें फेसबुक का सीईओ भी कहा जाता है।
फेसबुक कंपनी में वर्तमान में उनके सबसे ज्यादा shares है। और फेसबुक की पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होने के कारण आज उनकी नेटवर्थ US$ 103.7 Billion हो चुकी है जो लगातार बढ़ती ही जा रही है।
बता दें फेसबुक की कमाई का मुख्य जरिया Ads (विज्ञापन) है। आज बड़ी संख्या में व्यवसाय अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रमोशन के लिए फेसबुक एड्स का इस्तेमाल करती हैं। अतः एक तरफ जहां फेसबुक अपने यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल बिजनेस को ग्रो करने में करती है, वहीं इसी से फेसबुक को भी बड़ी मात्रा में आय प्राप्ति होती है।
फेसबुक का मुख्यालय Menlo Park, California, United States में स्थित है। दुनिया में इस समय फेसबुक के 35 से ज्यादा देशों में 85 से अधिक Offices है। बात की जाए भारत में फेसबुक के ऑफिस की तो यह मुंबई में स्थित है।
साल 2006 में सार्वजनिक रूप से फेसबुक को लॉन्च किया गया तो उसी समय से फेसबुक इंडिया में लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा।हालांकि उस समय इंटरनेट तक लोगों की पहुंच सीमित थी। लोग 2G इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे। लेकिन धीरे-धीरे इंटरनेट की गति में सुधार हुआ और लोगों के पास स्मार्टफोन पहुंचने लगा और आज फेसबुक के इंडिया में करोड़ों यूजर्स हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
2020 के आंकड़ों की मानें तो फेसबुक के पूरी दुनिया में 2.6 बिलियन एक्टिव यूजर्स है यानी कि ये वे लोग हैं जो दैनिक रूप से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं यही कारण है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म है उसके बाद बाकी अन्य प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि का नाम आता है। अकेले यदि भारत की बात की जाए तो 320 मिलियन एक्टिव यूजर्स फेसबुक के हैं इस संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
इस डिजिटल दुनिया में अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फेसबुक चलाने के निम्न फायदे आपको मिलते हैं। फेसबुक के माध्यम से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़े रहकर उनके साथ बातचीत करने के साथ साथ, दूसरों की शेयर की गई पोस्ट पर अपने विचार या प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
फेसबुक फ्री है, इस पर अकाउंट बनाने और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता बस इंटरनेट चाहिए। फेसबुक पर आप Text, फोटो, सेंड करने के साथ-साथ आप इसके जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल मुफ्त में कर सकते हैं। फेसबुक पर आप 5,000 लोगों को अपने अकाउंट से जोड़ सकते हैं।
अगर आपको इससे भी ज्यादा लोगों से जुड़ना है तो आप फेसबुक पर अपना पेज बना सकते हैं। और लाखों लोगों तक पोस्ट को पहुंचा सकते हैं।
Facebook पर ग्रुप बनाकर एक कम्युनिटी बिल्ड कर सकते हैं। अगर कोई सामाजिक मुद्दा है उस पर सवाल उठाने के लिए या लोगों को किसी एक मुद्दे से जोड़ने के लिए ग्रुप एक बेहतरीन तरीका है।
मान लीजिए आपका कोई व्यवसाय है तो आप उसको भी प्रमोट कर लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आप इसके लिए फेसबुक या बिजनेस पेज क्रिएट कर सकते हैं या फिर फेसबुक एड्स चला सकते हैं जिससे आपको अपने बिजनेस के लिए टारगेटेड कस्टमर मिल जाएंगे। तो यह थे कुछ मुख्य फायदे, इसके अलावा फेसबुक चलाने के कुछ नुकसान है जैसे की अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात की संभावना है कि आपका निजी डेटा फेसबुक के पास जा सकता है और उस डाटा का इस्तेमाल फेसबुक मनमाने तरीके से कर सकता है।
यह भी पढ़े:
उम्मीद है की अब आपको facebook से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की फेसबुक क्या है? और किसने बनाया? फ़ायदे और नुक़सान क्या हैं? कैसे चालये? अकाउंट और ID कैसे बनाये? kaise use kare? & all about Facebook In Hindi?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
sir aapne bahut hi achchi post likhi hai