Facebook Par Fake ID Kaise Pata Kare? (नये तरीक़े)

9

यह तो आपको पता ही होगा की आज के समय में फेसबुक पर Fake Accounts (ID) की भरमार है। अगर आपका कोई दोस्त फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर आपको बेवकूफ बना रहा है! और आप उसके नकली और फ़र्ज़ी फेसबुक अकाउंट का पता लगाना चाहते हो! तो आज इस पोस्ट में मैं आपके साथ कुछ एसे टिप्स शेयर करूँगा जिनकी मदद से आप यह जान पाओगे की यह फ़ेसबुक अकाउंट असली है या नक़ली?

Facebook Par Fake ID Kaise Pata Kare?

वैसे तो ऐसा कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है, जिससे आप 100% Sure हो सको की यह अकाउंट फेक है या रियल। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे अंतर हैं जोकि एक Real और Fake अकाउंट में होते हैं।


1. प्रोफाइल पिक्चर को ध्यान से देखें 

सबसे पहले आपको उसका Profile Photo पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपके Victim ने किसी Fake Picture का यूज किया है तो हो सकता है की वो एक Fake Profile हो।

फेसबुक की प्रोफाइल फोटो का पता लगाने के लिए आप Google Image Search Tool की हेल्प ले सकते हो।

किसी भी फोटो की डिटेल कैसे निकाले? उसकी जानकारी यहां है.

2. प्रोफाइल की टाइमलाइन देखें

प्रोफाइल पिक्चर को देखने के बाद आप उसकी टाइमलाइन को चेक करे। उसके बाद प्रोफाइल अपलोड पर ध्यान दें। क्योंकि ज्यादातर फेक अकाउंट केवल Chatting के लिए ही यूज किए जाते है। वो अपनी Timeline पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है।

अगर आपके Victim की टाइमलाइन एक्टिव और उसने लम्बे समय से किसी प्रोफाइल पिक को लाइक, कमेंट नहीं किया है, तो हो सकता है की वो एक Fake Profile हो।


3. About इनफॉर्मेशन चेक करें

अब आपको उस प्रोफाइल के About सेक्शन को चेक करना चाहिए। अगर विक्टिम ने Contact & Basic Info, Work & Education detail, Family detail Add नहीं की है, तो हो सकता है की वो एक फेक यूजर हो।

ज्यादातर फेक फेसबुक यूजर अपनी प्रोफाइल के Bio को ठीक से Fill नहीं करते, तो आपको इसको जरूर चेक करना चाहिए।

4. रीसेंट एक्टिविटी को चेक करें

फेक प्रोफाइल यूजर फेसबुक पर अपने Targated User से चैटिंग करने के इलावा और कोई काम नहीं करता है। इसलिए आपको उसकी Recent Activities को जरूर चेक करना चाहिए।


अगर आपके victim ने बहुत समय से कोई पेज लाइक, ग्रुप ज्वाइन नहीं किया है तो हो सकता है की वो एक फेक आईडी हो.

5. Profile URL को चेक करें

फेसबुक पर आपको प्रोफाइल का URL (username) जरूर चेक करना चाहिए। फेक यूजर ज्यादातर नेम चेंज करने के बाद अपना यूजरनेम चेंज करना भूल जाते है।

Facebook Profile Url Example: www.facebook.com/futuretricks.org


6. बर्थडे डेट को चेक करें

अपने विक्टिम की फेसबुक पर Birthday Date को जरूर चेक करे। अगर वो नॉर्मल ना होकर 1-01-2000, 10-10-1990 & 12-12-1995 कुछ इस तरह की तो हो सकता है की वो एक फेक आईडी हो सकती है।

क्योंकि फेक यूजर Birthday Date को याद रखने के लिए इस तरह के सिंपल Birthday Date को सेट करता है। क्योंकि फेसबुक अकाउंट लॉक होने पर डेट ऑफ बर्थ को कन्फर्म करता रहता है।

यह भी पढ़ें;


Previous articleRealme मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (ALL MODEL)
Next articleफोटोशॉप कैसे सीखें? 5 मिनट में फोटोशोप सीखें (With VIDEO)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

9 COMMENTS

  1. Koi fb pr preshan karein or uski profile pic bhi nhi pta lge or uska pta police bhi nhi nikal ske to kese pta kr payenge.. Agr koi fb ki achchi jaankari rakhta h or hack krke ya kisi bhi trike se fake id wale ko pakdne me saksham ho to reply karein. 5100 rupye meri traf se inam rhega uske liye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here