Facebook Profile Ko Page Me Convert Kaise Kare

18

how to convert facebook page to profile in hindi? Facebook Profile Ko Page Me Convert Kaise Kare? क्या आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज में convert करना चाहते हो? अगर हा! तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की फेसबुक Profile को Page में कैसे बदले? और फेसबुक प्रोफाइल को पेज में convert कैसे करें?

Profile Migration की मदद से आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज में convert कर सकते हो. जिससे आपका फेसबुक पर एक personal fan page create हो जायेगा। और आपके सारे friends आपके page likes में converts हो जयिंगे। तो अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज में convert करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की Facebook Profile Ko Page Me Convert Kaise Kare?


दोस्तों Profile Migration क्या है, ये तो अब आप समझ ही गये होंगे. अगर आप Facebook पर अपना एक Simple Page Create करना चाहते है तो आप Without Profile Migration के भी यह कर सकते है लेकिन अगर आप Facebook पर अपना Personal Fan Page Create करना चाहते है तो Profile Migration का ही use करे.

Profile Migration करने पर क्या क्या changes होंगे?

दोस्तों यह एक simple process है. इसमे आपका facebook account एक fan page में convert हो जायेगा. और आपके सारे facebook friends भी fan page के likes में convert हो जायेंगे. लेकिन इस process के बाद आपके facebook account में कोई भी changes नही होगा. अगर आप चाहे तो अपने facebook account के all data को अपने fan page में transfer कर सकते है. आपको अपने fan page में कोई भी changes करने के लिए केवल 14 दिन का समय दिया जायेगा.


Facebook Profile Ko Page Me Convert Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप अपने facebook profile को fan page में convert करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी steps को ठीक से follow करे.

#1 सबसे पहेले अपने facebook account में Login करे.
#2 अब Convert My Profile Into Page पर click करे.

#3 अब आपके सामने Profile Migration का page open होगा Get Started पर click करे.

#4 Get Started पर click करने के बाद आपका fan page successfully create हो जायेगा.


#5 Continue पर click करे.


#6 About Your Page – अपने page के बारे में कुछ detail भरें, Next पर click करें.


#7 Choose Friends to Like Your Page – आप अपने Fan Page को किस किस Friends से Like करवाना चाहते है. उन्हें Select करे. Select All ही रहेने दे.

#8 Add Photo Albums to Your Page – आप अपने Fan Page में अपने Facebook Account के कोन कोन से Pictures को Transfer करना चाहते है. उन्हें Select करे और Next पर Click करे.

#9 तो दोस्तों अब आपका Fan Page Ready है. तो एस तरह आप Profile Migration से अपने  Facebook Account को Fan Page में Convert कर सकते है.

#10 अब आपके पास सिर्फ 14 दिन है, अपना सारा Profile Data को Page में Transfer करने के लिए. उसके बाद आप अपने Data को Transfer नही कर सकिंगे.

तो दोस्तों एस तरह आप अपने Facebook Profile को Page में Convert कर सकते है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक Profile को Page में कैसे बदले? और फेसबुक प्रोफाइल को पेज में convert कैसे करें? Facebook Profile Ko Page Me Convert Kaise Kare?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

18 COMMENTS

  1. A good article and The click to tweet going to put on my sight . I hope it makes a difference and it will help to make it easier for others to share on that platform, too.

  2. Hi नमस्कार sir मै ये जानना चाहता हु की क्या मै अपने facebook fan page को किसी और के facebook id पर transfer कर सकता हु क्या , यदि facebook fanpage को transfer किया जा सकता है तो उसका प्रोसेस क्या है sir मुझे अपने एक फ्रेंड्स का facebook fanpage transfer करना please help me sir.

  3. hello sir pahle to apka bahut bahut dhanyvad.
    sir ek question hai. jo fane page ban chuka hai usmre hamre fb profile ke friends like or follow me kab tak covert honge.

  4. sir mene kar diya tha jaise aapne post me bataya hai aur 14 din bhi complite ho gaye par facebook profile page me convert nahi hua. eske bad kya kare ki page me convert ho jaye .
    Helpguideindia.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here