Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare

12

How to know who see my facebook profile in hindi? कैसे पता करे हमारी facebook profile को कोन कोन देखता है? दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हो की आपके facebook profile को open करके किस किसने देखा है? तो आप बिलकुल सही जगह हो, क्यूकी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Hamari Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare?

Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare

दोस्तों यह तो आप जानते ही होगे की facebook आज के समय में एक बहुत ही popular social networking site है, और इसलिए facebook की daily कोई ना कोई trick आती ही रहती है, और आज इस पोस्ट में हम एक new & interesting trick के बारे में जानिंगे जिससे आप यह आसानी से पता कर सकते हो की आपके facebook profile को किसने check किया है।


अगर कोई एसा इंसान हो जो की आपकी facebook profile को daily open करके देखता हो, और आपकी profile pic को भी daily देखता हो तो आप उसका नाम तो ज़रूर जानना चाहोगे। लेकिन facebook ने अभी तक एसा कोई feature नही दिया है। 

लेकिन फिर भी अगर आप जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Aapki Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare?

यह भी पढ़े: 10 Best Facebook Tips & Tricks In Hindi


Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare?

अपने computer में google chrome browser को use करके आप आसानी से यह जान सकते हो की आपके पीछे आपके facebook profile को कोन कोन देखता है।

Step1: सबसे पहले अपने facebook account को अपने computer या laptop में google chrome browser में open करे.

Step2: अब अपनी facebook profile को open करे और right-click करके View Page Source पर click करे।


Step3: अब आपके Browser में एक new tab में page source का page open होगा, उसमें Ctrl + F दबाकर इस code को search करे।

“InitialChatFriendsList”

Step4: अब आपके सामने कुछ codes की list दिखायी देगी, जैसा की आप ऊपर image में देख सकते हो। guys यह सब codes उन profile के हैं जिन्होंने आपके profile को recent में visit किया है।


अब इन codes की profiles देखने के लिए ऊपर URL box में www.facebook.com/copied code search करे.

Step5: अब enter press करने के बाद आपके सामने उसकी profile open हो जाएगी, जिसने आपकी profile को सबसे ज़्यादा visit किया होगा।


तो अब आप इस तरह से उन सारे codes की लिस्ट को एक एक करके check कर सकते हो, और यह पता कर सकते हो की आपके facebook profile को आपके पीछे कोन कोन देखता है।

तो दोस्तों इस तरह बहुत ही आसानी से आप इस trick को use करके यह पता कर सकते हो की आपके facebook profile को कोन कोन visit करता है, और कितन बाद!

Hope की अब आप जान गये होगे की Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleकिसी की फोटो से उसकी डिटेल कैसे निकाले? (1 क्लिक में)
Next articleMobile Se Scan Kaise Kare? (Photo, Document, QR Code)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here