दोस्तों पिछले कुछ सालों में भारतीय सरकार ने फास्टैग रिचार्ज को बहुत ही ज्यादा जरूरी बना दिया है। फास्ट टैग रिचार्ज के बिना गाड़ियों को टोल प्लाजा से होकर गुजरने में परेशानी होती है और उन्हें टोल प्लाजा में Fastag का पैसा भरने के साथ-साथ फास्टैग रिचार्ज ना कराने के लिए पेनल्टी देना पड़ता है। अगर आप भी अपना फ़ास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से मात्र 1 मिनट में अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
ऐसे में हर किसी के लिए फास्टैग रिचार्ज करना बहुत जरूरी है। पहले फास्टैग रिचार्ज सिर्फ टोल प्लाजा में गाड़ियों की लाइन लगाकर की जाती थी लेकिन समय लगने के कारण इसे और एडवांस कर दिया गया है जिसकी वजह से फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन किया जा सकता है।
अगर आप के पास कोई वाहन है और आप हाईवे में सफर करते रहते हैं जिसकी वजह से आपको टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है तो आपके लिए फास्टैग रिचार्ज करना बहुत जरूरी है पर अगर आप नहीं जानते कि फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
इस लेख में हमने आपको फास्टैग रिचार्ज करने के जितने भी तरीके होते हैं और जितने बैंक के माध्यम से fastag recharge किया जा सकता है इन सब के बारे में बताया है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।
फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे? (सभी बैंक/ऐप द्वारा)
फास्टैग रिचार्ज अनिवार्य हो जाने के कारण Fastag को कई अलग-अलग तरीकों से रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है आप अपने बैंक के वेब पोर्टल में जाकर फास्टैग रिचार्ज तो कर ही सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप किसी UPI App या फिर अपने बैंक के App का इस्तेमाल करते हैं तो आप उससे भी फास्टैग रिचार्ज बड़ी आसानी से कर सकते हैं। नीचे हमने आपको अलग-अलग सवालों के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है। ऐसे में आपको जो तरीका सबसे अच्छा लगता है आप उसे फॉलो करें।
गूगल पे से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
अधिकतर लोग bill pay करने के लिए और रिचार्ज करने के लिए Google pay का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी ट्रांजैक्शन करने के लिए इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आप Google pay से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं –
1. इसके लिए आपको सबसे पहले Google Pay App को open करना होगा, जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तब आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।
2. आपको इस पेज को थोड़ा scroll करके recharge and pay bills पर आ जाना है यहां पर आपको fastag recharge का एक विकल्प देखने को मिलेगा।
3. आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप इस पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको fastag recharge billers का नाम देखने को मिलेगा तो आप अपने biller को सिलेक्ट कर लीजिए।
4. उसके बाद आपको अपने vehicle number को दिए गए खाली जगह पर डालना है और नीचे दिखाई दे रहे Link के बटन पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपको अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा तो आप जितने का फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं आप उसे डाल दीजिए। उस अमाउंट को डाल देने के बाद आपको password डालकर रिचार्ज के process को complete कर देना हैं।
इस तरीके से आप किसी भी billers का फास्टैग रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Paytm से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
पेमेंट करने के लिए पेटीएम काफी अच्छा एप्लीकेशन है अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले आप Paytm app में जाए आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा!
2. उसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आकर Recharge & Bills के section के नीचे view more पर क्लिक कर देना हैं।
3. इस पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे आपको उस पेज को scroll कर लेना है यहां पर आपको Transit में Fastag recharge का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
4. इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको अपने fastag issuing bank को सेलेक्ट करना होगा।
5. जैसे ही आप बैंक को सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके सामने ये पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और फिर procced के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
6. इतना करने के बाद आपके सामने Amount pay करने का पेज ओपन हो जाएगा तो यहां पर आपको फास्टैग रिचार्ज का अमाउंट डाल देना है और फिर Next पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको अपना यूपीआई पासवर्ड डालना है और पेमेंट करना है।
जैसे ही आप पेमेंट पूरा करेंगे वैसे ही आप का fastag रिचार्ज पेटीएम से हो जाएगा।
PhonePe से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
PhonePe एक बहुत ही पॉपुलर UPI App है और अच्छी बात ये है कि इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज बहुत ही आसानी से करा सकते हैं। फोन पर से फास्टैग रिचार्ज कराने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन कीजिए जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
2. यहां पर आपको recharge & bill pays के section में See All के बटन पर क्लिक करना है।
3. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको fastag recharge का एक विकल्प देखने को मिलेगा ! तो आप उस ऑप्शन पर सीधे क्लिक कर दीजिए
4. उसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे! यहां पर आपको fastag Bank का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा तो आपका fastag जिस बैंक से है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
5. इसके बाद आपको यहां पर अपना vehicle नंबर डालना होगा, नंबर डाल देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे confirm बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको अपने fastag का amount डालना होगा और फिर proceed पर क्लिक करके अपना पासवर्ड डालकर आप फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
इस तरीके से फोन पर से फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही ज्यादा आसान है।
Amazon Pay से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
अधिकतर लोग Amazon से सिर्फ शॉपिंग करते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो आप Amazon pay से अपनी गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज भी कर सकते हैं! अपने वाहन का फास्टैग रिचार्ज Amazon pay से करने के लिए steps को कॉपी करना होगा –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Amazon App ओपन करना होगा और वहां दिखाई दे रहे Amazon Pay के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
2. जब आप Amazon Pay के बटन पर क्लिक करेंगे तब आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।
3. आपको उस पेज को scroll करके नीचे आ जाना हैं, यहां पर आपको recharge, pay bills जैसे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
4. तो आप को recharge के साइड में दिखाई दे रहे See more के बटन पर click कर देना हैं।
5. अब आप को यहां पर recharge fastag का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, आप उस बटन पर सीधे क्लिक कर दीजिए।
6. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आप के सामने कुछ इस तरह का पेज open होगा।
7. जब आप इस पेज को scroll करेंगे तो आप को 3 options देखने को मिलेंगे आप को उनमें से recharge your fastag के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
8. जिसके आप आप एक नए पेज में redirect हो जायेंगे, यहां पर आप को अपना गाड़ी का नंबर डालना है।
9. गाड़ी का नंबर डाल देने के बाद आप अपना fastag बैंक सिलेक्ट कर लीजिए और फिर proceed के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
10. अब आप के सामने amount डालने को कहा जायेगा। तो आप fastag amount डालकर पेमेंट कर दीजिए।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से fastag recharge Amazon pay से कर सकते हैं।
HDFC Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
अगर आप HDFC Bank के यूजर है, तो आप इस बैंक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी बड़ी ही आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक से फास्टैग रिचार्ज करने का step by step तरीका हमने आपको नीचे बताया है तो आप उसे follow करें –
1. इसके लिए सबसे पहले हमें एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल एप्लीकेशन में जाना होगा। अब आप यहां अपना रजिस्टर पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
2. अकाउंट portal जब ओपन हो जाए तो ऊपर के बाएं तरफ ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें
3. अब यहां के डर कोर्ट में आने के बाद ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें आप पे के ऑप्शन पर जाएं
4. पे ऑप्शन में जाने के बाद बहुत सारे पेमेंट से रिलेटेड चीज़े आएंगे। पर इसमें आपको बिल पर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. यहां बिल पे से जुड़े ढेर सारे विकल्प देखेंगे जिसमें आपको fastag के ऑप्शन पर क्लिक करना है
6. अब फास्ट tag ऑप्शन आने के बाद बैंक का ऑप्शन चुने जिसका फास्टैग अकाउंट बना हुआ है। इसमें अपनी गाड़ी का नंबर दें जिस का फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं, कितना अमाउंट पे करना है आप नीचे लिख दे और उसके बाद बिलर का नाम दे दे तथा कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
7. इन सारी चीजों करने के बाद आप टर्म्स एंड कंडीशन के ऑप्शन को एक्सेप्ट कर कंफर्म करके आगे बढ़े।
8. आप मैं अपना एचडीएफसी बैंक का फास्ट टैग बिलर बना दिया है
9. एक बीलर के माध्यम से यह आप बार-बार फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं
इस तरीके से आप आसानी से HDFC Bank से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
SBI बैंक से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
SBI Bank भी आप को fastag recharge करने की सुविधा देता है तो आप एसबीआई के ऑफिशियल एप्लीकेशन से fastag recharge कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को कॉपी करना होगा –
1.एसबीआई फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई फास्टैग की ऑफिशल वेबसाइट fastag.onlinesbi.com मे जाना होगा।
2.एसबीआई फास्टैग पेज ओपन होने के बाद आपको यहां लोडिंग करने के लिए मोबाइल नंबर पासवर्ड और verification code दे कर लॉगइन करना होगा। याद रहे मोबाइल नंबर आपकी एसबीआई अकाउंट से लिंक रहनी चाहिए।
3.यहां पर आपका एसबीआई का पोर्टल खुल जाएगा। अब आप ऊपर की तरफ टैग रिचार्ज पर क्लिक करें।
4.रिचार्ज में जाने के बाद अब नीचे पेमेंट टाइप एसबीआई epay और बिल डेस्क में से कोई एक चुने। उसके बाद नीचे अपना अमाउंट लिखे जितने का आपको रिचार्ज करना है। अब नीचे दिए गए pay now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5.जिससे एक पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा। आप किसी भी payment method का इस्तेमाल कर पैसे दे सकते है जैसे आपको डेबिट कार्ड से पेमेंट करना है तो डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुने। फिर पेमेंट की सारी डिटेल्स भर देने के बाद नीचे दिया गया मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
6.पेमेंट से रिलेटेड आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा जो पेमेंट को वेरीफाई करेगा। आप इस वन टाइम पासवर्ड को यहां भर कर सबमिट कर दे।
7.आपका एसबीआई फास्टैग रिचार्ज पूरा हो गया है। इसकी पुष्टि करने के लिए वापस से इस पोर्टल में आकर अपना बैलेंस चेक कर ले।
ICICI Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
ICICI Bank से fastag recharge करने के लिए आप को इन steps को फॉलो करें –
1. फास्ट टैग रिचार्ज आई सी आई सी आई बैंक से करने के लिए सबसे पहले हाफ आईसीआईसीआई fastag की वेबसाइट fastaglogin.icicibank.com में जाए जोकि एक ऑफिशियल वेबसाइट है।
2. अब ऑफिशल पेज में आने के बाद नीचे दिया गया कस्टमर लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक होगा इंडिविजुअल लॉगइन और दूसरा कॉरपोरेट लॉगइन। आपको यहां इंडिविजुअल लॉगइन पर क्लिक करना होगा।
4. इंडिविजुअल लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आप चाहे तो अपना registered username डाले या फिर अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर ऑप्शन पर क्लिक कर के आगे पढ़े।
5. अगर आपने फोन नंबर ऑप्शन यूज किया है तब उसके बाद आपको अगले पेज में अपना फोन नंबर देना होगा। फोन नंबर देने के बाद अब इसके नीचे वेरिफिकेशन कोड लिख दें और ओटीपी रिक्वेस्ट करें। जब ओटीपी आ जाए तो उसके बाद लॉगइन कर सकते हैं।
6. लॉग इन करने के बाद अब आपका पोर्टल खुल जाएगा और कुछ इस तरह दिखेगा।
7. ऊपर की तरफ पेमेंट का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और उसके बाद रिचार्ज अमाउंट पर क्लिक करके आगे पढ़े।
8. अगले पेज में आपको अपना रिचार्ज अमाउंट लिखना है जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं।
9. नीचे बहुत सारे पेमेंट के ऑप्शंस दिए गए हैं आप इनमें से कोई सा भी चुन कर कंटिन्यू कर सकते हैं।
10. यहां पेमेंट वेरीफिकेशन का एक पेज ओपन हो जाएगा। आपको मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
11. पेमेंट करने से जुड़े सारे तरीके यहां आपको दिखेंगे जैसे आप किसी कार्ड से पेमेंट करेंगे या फिर यूपीआई पेमेंट करेंगे यह सारे ऑप्शन आपको दिख जाएंगे। अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं तो यहां आप अपने क्रेडिट कार्ड्स के सारे डीटेल्स मार्केट मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
12. अब यहां पेमेंट कंफर्मेशन का पेज खुलेगा जिसमें आपको ओटीपी डालकर अपनी पेमेंट को वेरीफाई करना है। OTP fill up कर देने के बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
13. आपकी पेमेंट पूरी हो चुकी है और अब दिए गए पेमेंट रिसिप्ट के ऑप्शन पर एक करके आप अपने पेमेंट की रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Axis Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
Axis Bank भी अपने ग्राहकों को फास्टैग रिचार्ज करने की सुविधा देता है अगर आप का इस बैंक में शाखा है तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –
1. Axis bank से Fastag का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले website मे जाए। यह fastag account के लिए एक्सिस बैंक के official website है।
2. अभी यहां लॉगइन पोर्टल खुल जाएगा और इसमें आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर देना है तथा इसके बाद ओटीपी की रिक्वेस्ट करनी है। जब ओटीपी आपके मोबाइल में आ जाए तो तुरंत इसे यहां पर भरदे और लॉगिन करें
3. अब आपका एक्सिस बैंक का वॉलेट ओपन हो जाएगा। रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले अमाउंट लिख देना है फिर उसके बाद ऑप्शन चुन लें जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं फिर रिचार्ज पर क्लिक करें।
4. टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके पेमेंट का मेथड चुने। मैंने यहां यूपीआई का ऑप्शन चुना है।
5. अगर आप यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो दिए गए बॉक्स में यूपीआई नंबर लिख दे। फिर इसके नीचे वेरिफिकेशन कोड लिख आगे पढ़े।
6. आपने जिस एप्लीकेशन का यूपीआई नंबर दिया है उसका नोटिफिकेशन आपको दिखेगा और वह तुरंत आपको उस एप्लीकेशन में ले जाएगा।
7. यहा पर आप pay के बटन पर क्लिक करके पेमेंट को कन्फर्म कर दे। पेमेंट के कन्फर्मेशन हो जाने के बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।
8. इसे देखने के लिए वापस से ब्राउज़र में एक्सिस बैंक वेबसाइट में जाए। यहां भी आपको पेमेंट पूरा हो जाने का मैसेज दिख जायेगा। पर आपके एक्सिस बैंक वॉलेट में बदलाव करीब 2 या 3 मिनट में या फिर 30 मिनट के अंदर ही हो जाएगा।
9. कुछ समय बाद आप अपना Axis Bank fastag वॉलेट चेक करेंगे तो आपको बैलेंस अपडेट हो जाएगा।
Federal Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
Federal Bank से फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप नीचे बताए गए तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं –
1. अगर आप फेडरल बैंक से फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रिजर्व बैंक का ऑफिशियल एप्लीकेशन FedMobile डाउनलोड कर ले। फिर इसके बाद आप इसमें लोगिन करने गई है अपना Mpin डालें।
2. Log in करने के बाद आपको होमस्क्रीन दिखेगा। इसमें आप fastag के ऑप्शन को चुने।
3. कारपेट ओपन हो जाने के बाद अब इसमें रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. यहां अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें जो गाड़ी के साथ रजिस्टर्ड है। उसके बाद आपको कितने रुपयों का रिचार्ज करना है वो लिखें। और फिर उसके बाद proceed to recharge के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5. पमेंट बुरा करने का अपने डेबिट कार्ड का नंबर लिखे और फिर उसके बाद अपना Mpin डालकर आगे बढ़े।
6. अब आप देख सकते हैं आपका फेडरल बैंक फास्टैग रिचार्ज पूरा हो गया है।
Kotak Mahindra Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
1. फास्ट टैग रिचार्ज कोटक महिंद्रा बैंक के माध्यम से करने के लिए सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट fastag.kotak.com में जाना होगा। अब आप यहां पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर लॉगिन करें।
2. जो आपके सामने आपका पोर्टल खुल जाए तो बाएं तरफ के ऑप्शन में रिचार्ज पर क्लिक करें।
3. उसके बाद दाएं तरफ ऐड मनी का ऑप्शन दिखेगा उसमें जाए।
4. यहां पर आप अपना कोई भी अमाउंट लिख दे। ध्यान रहे आप ₹100 से नीचे की पेमेंट नहीं कर सकते। अमाउंट लिख देने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें
5. अब आपको पेमेंट करने के लिए ऑप्शन चुनने उनमें जिसमें आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या फिर कोई भी यूपीआई मेथड चुनकर पेमेंट करें।
6. पेमेंट करने के लिए अब फाइनल पेज ओपन होगा इसमें आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा यह ओटीपी सबमिट कर दे
7. जैसे ही ओटीपी सबमिट हो जाए आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा और फास्टैग पोर्टल में दिखने लगेगा।
Union Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
1. यूनियन बैंक के माध्यम से फास्टट्रैक का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट में आ जाने के बाद आप आपको कंटिन्यू टो लॉगइन के बटन पर एक करके लॉगइन पोर्टल में जाना होगा।
Link: https://etc9sign.ventureinfotek.com/ubibnetc/
2. यहां पर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लिखकर साइन इन करें
3. के सामने यूनियन बैंक फास्टैग रिचार्ज का पोर्टल खुल जाएगा इस के बाएं तरफ में रीलोड के ऑप्शन में जाएं
4. यहां पर आपका वॉलेट में जितने पैसे हैं वह दिखेंगे और उसके नीचे आपको कितना अमाउंट और जमा करना है वह लिख दें। और उसके बाद रीलोड के बटन पर क्लिक कर दे
5. उसके बाद आपको तुरंत पेमेंट वाले पेज में ले जाया जाएगा। डेबिट कार्ड कस्टमर यूज करते हैं तो उसकी डिटेल्स लिखकर पेमेंट प्रोसेस में आगे बढ़े और पे बटन पर क्लिक करें।
6. मिनट की पुष्टि के लिए दूसरे पेज में ओटीपी सबमिट करने का ऑप्शन दिखेगा और यह ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल में आ जायेगा। जिसे आप यहां पर डालकर सबमिट कर दें।
7. वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपका पेमेंट कामयाब हो जाएगा और ऐसा dashboard दिखेगा।
Yes Bank से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
यस बैंक में और सभी बैंक के मुकाबले फर्स्ट टाइम रिचार्ज करने का तरीका बिल्कुल अलग है। इसमें सबसे पहले आपको यस बैंक के फास्ट टैग रिचार्ज यूपीआई में पैसे भेजने पढ़ते हैं। इसके लिए नीचे यह सारे तरीके फॉलो करें
1. सबसे पहले आप यस बैंक के वेबसाइट मे जाएं और लॉगिन करें।
2. आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा और इसके ऊपर की तरफ यस बैंक का यूपीआई id लिखा रहेगा जो कुछ इस प्रकार देखने में लगता है। इस यूपीआई id को पूरा कॉपी कर लें।
3. आप कोई भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल हमने यहां पर जी पे का यूज किया है। जी pay मे आने के बाद अब न्यू बटन पर क्लिक करें।
4. अब यहां पर यूपीआई आईडी और qr code के बटन पर tap करे और यूपीआई आईडी भरने का ऑप्शन को चुने।
5. अब आप इसमें यूपीआई आईडी पेस्ट कर दें जो आपने यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से कॉपी किया था। पेस्ट करने के बाद वेरीफाई के प्रोसेस पर क्लिक करें।
6. अब यहां आपका फास्टैग यूपीआई दिख जाएगा। इसे ऐड करने के लिए कंटिन्यू का बटन पर tap करें।
7. अब इस यूपीआई पर पे के बटन को क्लिक करें।
8. इसमें पेमेंट करने के लिए कोई निर्धारित रकम नहीं रहती है। आप कितना भी अमाउंट चाहे भुगतान कर सकते हैं। अब आप अपने दिन निर्धारित रकम लिखकर प्रोसीड टू पे के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
9. अब आपके येस बैंक के फास्ट टैग यूपीआई आईडी में पैसे चले गए हैं। इंफॉर्मेशन के लिए आप वापस यस बैंक फास्टेग वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको फ़ास्टैग रिचार्ज करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने मोबाइल से 1 मिनट में फ़ास्टैग (fastag) रिचार्ज कैसे करे?
FAQ
जी हां, अगर आपके पास यूपीआई एप्लीकेशन है तो आप अपने एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति का भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं पर ये काम आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास दूसरे व्यक्ति का वाहन नंबर हो।
नहीं, कोई भी अपना फास्टैग दूसरे के साथ शेयर नहीं कर सकता है अगर आपके Fastag का बैलेंस खत्म हो गया है तो आपको रिचार्ज करवाना होगा लेकिन आप दूसरे से उसका fastag ले नहीं सकते हैं।
Fastag में minimum balance जैसा कुछ भी नहीं हैं अगर आप के fastag का बैलेंस खत्म हो जाता हैं तो आप फास्टैग में वापस रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
अगर आप का वाहन आपके UPI App से पहले से ही linked है तो आपको रिचार्ज करने के लिए वाहन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बिना वाहन नंबर के फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे।
हां फास्टैग लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है!
फास्टैग की वैलिडिटी 5 सालों तक रहती हैं।
अगर आपके फास्टैग में बैलेंस लो है तो उसके लिए आपको जल्दी से अपने फास्टैग पर रिचार्ज कराना पड़ेगा।
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Fastag रिचार्ज कैसे करें? शायद आपको आर्टिकल थोड़ी बड़ी लग रही हो लेकिन हमने कोशिश किया है कि हम आपको फास्टैग रिचार्ज करने के सारे तरीके एक ही जगह पर बता सके।
ऐसे में इस आर्टिकल को पढ़कर आपको फास्ट टैग रिचार्ज करने का तरीका पता चल गया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि फास्टैग रिचार्ज करने की जरूरत हर किसी को पड़ती है।
हम अपने ब्लॉग में आपके लिए इस तरह के लेख पब्लिश करते रहते हैं तो इस तरह की अच्छी जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग से भी जुड़े रहे।