फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे मोबाइल से (आसान तरीक़ा)

1

दोस्तों पिछले कुछ सालों में भारतीय सरकार ने फास्टैग रिचार्ज को बहुत ही ज्यादा जरूरी बना दिया है। फास्ट टैग रिचार्ज के बिना गाड़ियों को टोल प्लाजा से होकर गुजरने में परेशानी होती है और उन्हें टोल प्लाजा में Fastag का पैसा भरने के साथ-साथ फास्टैग रिचार्ज ना कराने के लिए पेनल्टी देना पड़ता है। अगर आप भी अपना फ़ास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से मात्र 1 मिनट में अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?

आप Paytm, GPay या PhonePe जैसे किसी भी ऐप से UPI की मदद से ऑनलाइन अपने मोबाइल से फ़ास्टैग का रिचार्ज कर सकते हो। बस आपके पास इनमें से कोई एक ऐप और उसमे UPI ID सेटअप होना चाइए।


UPI ID कैसे बनाये? (PhonePe, GPay, Paytm) की पूरी जानकारी यहाँ है।

गूगल पे (GPay) से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?

अगर आपका गूगल पे पर अकाउंट नहीं है तो Google Pay अकाउंट कैसे बनायें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1. सबसे पहले Google Pay App को ओपन करना है और फिर थोड़ा scroll करके recharge and pay bills पर आ जाना है यहां पर आपको fastag recharge का एक विकल्प देखने को मिलेगा।


2. अब इस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप इस पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको fastag recharge billers का नाम देखने को मिलेगा तो आप अपने biller को सिलेक्ट कर लीजिए।

3. उसके बाद आपको अपने vehicle number को दिए गए खाली जगह पर डालना है और नीचे दिखाई दे रहे Link के बटन पर क्लिक करना होगा।


4. अब आपको अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा तो आप जितने का फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं आप उसे डाल दीजिए। उस अमाउंट को डाल देने के बाद आपको upi pin डालकर रिचार्ज के process को complete कर देना हैं।

इस तरीके से आप किसी भी billers का फास्टैग रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Paytm से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?

अगर आपका पेटीएम पर अकाउंट नहीं है तो पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


1. सबसे पहले आप Paytm app में जाए और उसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आकर Recharge & Bills के section के नीचे view more पर क्लिक करें।

2. इस पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे आपको उस पेज को scroll कर लेना है यहां पर आपको Transit में Fastag recharge का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।


3. इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको अपने fastag issuing bank को सेलेक्ट करना होगा।

4. जैसे ही आप बैंक को सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके सामने ये पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और फिर procced के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

5. इतना करने के बाद आपके सामने Amount pay करने का पेज ओपन हो जाएगा तो यहां पर आपको फास्टैग रिचार्ज का अमाउंट डाल देना है और फिर Next पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको अपना यूपीआई पासवर्ड डालना है और पेमेंट करना है।

जैसे ही आप पेमेंट पूरा करेंगे वैसे ही आप का fastag रिचार्ज पेटीएम से हो जाएगा।

PhonePe से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे?

अगर आपका फ़ोनेपे पर अकाउंट नहीं है तो PhonePe अकाउंट कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन कीजिए अब यहां पर आपको recharge & bill pays के section में See All के बटन पर क्लिक करना है।‌

2. अब आपको यहाँ पर fastag recharge का एक विकल्प देखने को मिलेगा! उसपर क्लिक करना है।

3. उसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे! यहां पर आपको fastag Bank का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा तो आपका fastag जिस बैंक से है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

4. इसके बाद आपको यहां पर अपना vehicle नंबर डालना होगा, नंबर डाल देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे confirm बटन पर क्लिक कर देना है। 

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको अपने fastag का amount डालना होगा और फिर proceed पर क्लिक करके अपना पासवर्ड डालकर आप फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

इस तरीके से फ़ोनेपे से फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

ऊपर बताये गये तरीको में अगर आपको कोई दिक़्क़त आ रही है तो आप फ़ास्टैग रिचार्ज का यह वीडियो भी देख सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

क्या मैं किसी और का फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

जी हां, अगर आपके पास यूपीआई एप्लीकेशन है तो आप अपने एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति का भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं पर ये काम आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास दूसरे व्यक्ति का वाहन नंबर हो।

क्या मैं अपना फास्टैग दूसरों के साथ शेयर कर सकता हूं ?

नहीं, कोई भी अपना फास्टैग दूसरे के साथ शेयर नहीं कर सकता है अगर आपके Fastag का बैलेंस खत्म हो गया है तो आपको रिचार्ज करवाना होगा लेकिन आप दूसरे से उसका fastag ले नहीं सकते हैं।

फास्टैग में मिनिमम कितना बैलेंस होना चाहिए?

Fastag में minimum balance जैसा कुछ भी नहीं हैं अगर आप के fastag का बैलेंस खत्म हो जाता हैं तो आप फास्टैग में वापस रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

बिना वाहन नंबर के फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

अगर आप का वाहन आपके UPI App  से पहले से ही linked है तो आपको रिचार्ज करने के लिए वाहन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बिना वाहन नंबर के फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे।

क्या फास्टैग लगाना जरूरी है?

हां फास्टैग लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है!

फास्टैग की वैलिडिटी कितनी होती है ?

फास्टैग की वैलिडिटी 5 सालों तक रहती हैं।

फास्टैग में बैलेंस लो हो तो क्या होगा?

अगर आपके फास्टैग में बैलेंस लो है तो उसके लिए आपको जल्दी से अपने फास्टैग पर रिचार्ज कराना पड़ेगा।

हम अपने ब्लॉग में आपके लिए इस तरह के लेख पब्लिश करते रहते हैं तो इस तरह की अच्छी जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग से भी जुड़े रहे।

Previous articleJIO SIM की Call Details कैसे निकाले? (नया तरीक़ा)
Next articleमोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here