अगर आप किसी वेबसाइट और ब्लॉग या Domain Name के बारे में पता करना चाहते हो तो आप Online आसानी से किसी भी वेबसाइट और डोमेन की डिटेल निकाल सकते हो, जैसे उसका owner name, nameserver, expiry date, email etc/ और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से किसी भी किसी भी वेबसाइट और डोमेन की डिटेल कैसे निकाले?
Guys Online किसी भी Domain और Website के बारे में पता करना बहुत ही आसान है, ऐसी बहुत साड़ी websites available है जिससे आसानी से आप ज्यादातर किसी भी डोमेन और website के बारे में पता कर सकते हो, और उसके owner name, nameserver, expiry date, email etc/ की डिटेल निकाल सकते हो.
Google Image Search Tool से किसी भी फोटो की डिटेल कैसे निकाले? और किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी वेबसाइट और डोमेन की डिटेल कैसे निकाले?
किसी भी वेबसाइट और डोमेन की डिटेल कैसे निकाले?
#1: सबसे पहले Whois की साइट पर जाये।
#2: अब search box में उस domain को search करे जिसकी डिटेल आप निकालना चाहते हो.
#3: अब आपके सामने उस domain name और website की detail आ जाएगी। जैसे मैंने ऊपर ‘onlinesbi.com’ को search किया है.
#4: अब आपको उस वेबसाइट और डोमेन की Registrar Site, Expires Date, Nameservers यह सब डिटेल आपको पता चल जाएगी।
#5: इसके साथ साथ आपको इस डोमेन के owner की डिटेल जैसे name, email, mobile number, address etc/ यह सब पता चल जायेगा। अगर उसने अपने Domain Registrar से Privacy Registraton नहीं कराया होगा तो.
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से किसी भी वेबसाइट और डोमेन नाम की डिटेल निकाल सकते हो. अगर आप नहीं किसी website और blog को run करते हो, और आपके डोमेन की information भी public है तो अपने Domain की Information को Whois Data से कैसे हटाए? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी Domain की Information कैसे पता करें? और किसी भी वेबसाइट और डोमेन की डिटेल कैसे निकाले?
- फेसबुक से नंबर कैसे निकाले – नंबर निकालने का तरीका
- Free Stock Images कैसे डाउनलोड करें [Top 5 Websites]
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Hi Sir, Alexa Rank kin-kin baton ko follow kerta hai…??? Mere website ki alexa rank din pe din badhti hihn ja rahi
hai. Sir isko kaise kam karen.? Hame apne websits ke liye kya kya karne ki awsyakta hai taki hamari Alexa Rank hoti rahe. kripa batene ka kast karen thaks.
Alexa renk site ki populrty ke hisab se ghata badta hai…