[BEST] गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे (Gadi Wala Game)

0

दोस्तों अगर आपको car racing games पसंद है और आप गाड़ी चलाने वाल गेम या गाड़ी वाल गेम तलाश रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम [BEST] गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे (Gadi Wala Game) के बारे में जानिंगे।

[BEST] गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे (Gadi Wala Game)


क्या आप लोग अपने फोन में बहुत ज्यादा कार रेसिंग गेम खेलना पसंद करते हैं अगर हां तब आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल पर हम लोग आप लोगों को 10 बेहतरीन कार रेसिंग गेम्स के बारे में बताएंगे जो गेम आप लोगों को बहुत ही पसंद आएगा।

कार रेसिंग गेम मोबाइल के लिए कौन सा अच्छा है? Top 10 Best Gadi Wala Game? अभी के समय में सभी एंड्राइड यूज़र मोबाइल में गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं और फिलहाल सभी लोग कार रेसिंग गेम को एंड्राइड मोबाइल में खेलना बहुत ही ज्यादा मात्रा में पसंद कर रहे हैं इसीलिए आज हम लोग हमारे इस आर्टिकल पर Top 10 Best गाड़ी वाला गेम के बारे में बताएंगे।

10 बेस्ट गाड़ी वाला गेम

हम लोग आप लोगों को जितना भी बेस्ट car रेसिंग गेम के बारे में बताएंगे वह सभी गेम आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल ही फ्री में देखने को मिल जाएगा आप लोग वहां से Top 10 Best Gadi Wala Game गेम्स को डाउनलोड कर पाएंगे।


1. Asphalt 9: Legendsasphalt 9

अगर आप लोग कार रेस गेम के दीवाने हैं तब आप लोग जानते ही होंगे कि यह गेम आप लोगों को कंप्यूटर में भी देखने को मिलता है। दोस्तों जो गेम आप लोगों को कंप्यूटर में देखने को मिलता है वही गेम आप लोग अपने smartphone पर भी देखने को मिल जाता है।

अगर आप लोग इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप लोग गूगल प्ले स्टोर से  इस बेहतरीन कार रेसिंग गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर हम लोग इस गेम के रेटिंग के बारे में बात करें तो इस गेम का जो रेटिंग है वह 4.4 जो कि बहुत ही अच्छा rating है।

App NameAsphalt 9: Legends
File Size2.7GB
Ratings4.5
Downloads100M

Download


2. Traffic Racertraffic racer

दोस्तों क्या आप लोगों को 3डी रेसिंग गेम खेलना पसंद है अगर हां तब आप लोग ट्राफिक रेसर गेम को खेल सकते हैं क्योंकि इस top 10 best game for car racing पर आप लोगों को बहुत ही अच्छा 3D ग्रैफिक्स देखने को मिल जाता है और इस गेम को आप लोग गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल ह फ्री में डाउनलोड कर सकते।

इस गेम पर आप लोगों को 35 से भी ज्यादा रेसिंग कार देखने को मिल जाता है पर आप लोग पहले ही 35 कार को use नहीं कर सकते कार को इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को हर एक गेम का लेवल को जीतना होगा तभी आप लोग रेसिंग कार को इस्तेमाल कर पाएंगे।

App NameTraffic Racer
File Size75MB
Ratings4.2
Downloads100M

Download


3. Hill Climb Racinghill climb racing

अगर आप लोग टाइमपास के लिए एक बहुत ही अच्छा गेम ढूंढ रहे हैं तब आप लोग Hill Climb Racing गेम को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं यह गेम बहुत ही अच्छा है इस गेम पर आप लोगों को cartoon type ग्राफिक्स देखने को मिल जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम के 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड से इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह रेसिंग गेम कितनी ज्यादा पॉपुलर है यही कारण है कि हमारे लिस्ट में नंबर 3 पर आती है इसके काफी ज्यादा डाउनलोड के साथ-साथ इसके ग्राफिक में भी काफी इंप्रूवमेंट हुई है यहां तक कि इसमें कई सारे नए मैप्स भी आ गए हैं।

App NameHill Climb Racing
Ratings4.2
Size78MN
Downloads500M

Download


4. REAL RACING 3real racing 3

best car racing game for for Android in Hindi बेस्ट गेम फॉर एंड्राइड के लिस्ट में हम लोगों ने सबसे पहले जिस best car racing game को लिया है वह है रियल रेसिंग 3। यह एक बहुत ही अच्छा रेसिंग गेम है जो कि आप लोगों को एंड्राइड सिस्टम पर देखने को मिल जाता है।

अगर आप लोग इस बेहतरीन कार रेसिंग गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप लोग गूगल प्ले स्टोर से इस best car racing game for Android को डाउनलोड कर सकते हैं।

आप सभी लोगों को Real Racing 3 best game for Android गेम पर बहुत अच्छा features देखने को मिल जाता है जो कि गेम को और भी बेहतर बनाता है अगर हम लोग इस गेम के स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस गेम पर आप सभी लोगों को बहुत सारा लग्जरियस कार देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप लोग कार रेसिंग कर सकते हैं।

App NameReal Racing 3
Ratings4.0
Size49MB
Downloads100M

Download

5. SUP Multiplayer Racingsup multiplayer games

अभी मैं आप लोगों को जो गेम के बारे में बताने जा रहा हूं वह गेम एक बहुत ही अच्छा मल्टीप्लेयर कार रेसिंग गेम है आप लोगों को इस गेम पर कस्टम ट्रैक लेवल एडिटर करके एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप लोग खुद का ही एक ट्रैक तैयार कर सकते हैं। और  इस top best car racing game in Hindi को आप लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस गेम के करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है इसके साथ ही यह गेम काफी कम साइज की है जिसकी वजह से यह हमारी लिस्ट में नंबर पांच पर आती है। अगर बात करें इसकी रेटिंग की तो इसकी रेटिंग 4.2 से भी अधिक है और अब तक इसे 500000 से अधिक लोग रिव्यू कर चुके हैं।

App NameSUP Multiplayer Racing Game
Ratings4.2
Size102MB
Downloas100M

Download

6. Asphalt 8: Car Racing Gameasphalt 8

गेमलॉफ्ट की तरफ से आने वाली रेसिंग गेम यह काफी ज्यादा पॉपुलर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम को अब तक 100 मिलियन से भी अधिक लोग खेल चुके हैं। वहीं अगर बात करें इसकी रेटिंग की तो इसे करीब 4.4 की रेटिंग मिली है जो कि काफी बढ़िया है। Asphalt कई सारी सीरीज में आती है इसमें मुख्य रूप से गेमलॉफ्ट द्वारा बनाया जाता है।

आपको यह तो पता ही होगा कि गेमलॉफ्ट मुख्य रूप से रेसिंग गेम के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से इनके द्वारा बनाई गई लगभग सभी गेम पॉपुलर है। हालांकि इस लिस्ट में हमने नंबर वन पर भी एस्फाल्ट की ही एक सीरीज है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की एस्फाल्ट की जितनी भी गेम्स है उन्हें खेलने के लिए आपके पास एक बडिया डिवाइस होना जरूरी है।

App NameAsphalt 8: Car Racing Game
Rating4.3
Size121MB
Downloads100M

Download

7. Need For Speed No Limit need for Speed no limits

क्या आप लोगों के मोबाइल में रैम कम है और आप लोग फिर भी एक बहुत ही अच्छा car racing गेम को ढूंढ रहे हैं तब आप लोग “need for speed no limit racing game for Android” कार रेसिंग गेम को डाउनलोड कर सकते हैं Google Play Store से। अगर हम लोग इस गेम के साइज के बारे में बात करें तो इस गेम का साइज है सिर्फ 122 MB जो कि किसी भी मोबाइल पर बहुत ही अच्छे से चल जाएगा।

फिर बात की जाए इसके टोटल डाउनलोड की तो करीब 100 मिलियन से भी अधिक है। इसके साथ ही इसकी 4.1 की रेटिंग है जो कि एक रेसिंग गेम के हिसाब से काफी बढ़िया है। अगर आप भी इस रेसिंग गेम खेलना चाहते हैं तो यह प्ले स्टोर पर से आसानी से खेली जा सकती है।

App NameNeed For Speed No Limits
Ratings4.1
Size122MB
Downloads100M

Download

8. Beach Buggy Racing beach buggy

अगर आप लोगों को फ्यूचरिस्टिक कार रेसिंग गेम खेलना  पसंद है तब आप लोग Beach Buggy Racing गेम को खेल सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा फ्यूचरिस्टिक कार रेसिंग गेम है। इस गेम पर आप लोगों को 10 से भी ज्यादा कार रेसिंग cars देखने को मिल जाता है। इस गेम पर आप लोगों को हॉट व्हील्स कार को कलेक्शन करना पड़ता है।

इसके साथ ही इस गेम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। यह एक मल्टीप्लेयर गेम के साथ साथ ऑनलाइन रेसिंग गेम भी है जहां पर आप को कंप्यूटराइज्ड लोगों को बीट करना होता है। यह काफी बढ़िया गेम है जो कि रेसिंग के साथ-साथ काफी अन्य फीचर्स के साथ आती है।

App NameBeach Buggy Racing
Ratings4.4
Size91MB
Download100M

Download

9. Top Drivestop drivers

आप लोगों को इस बेहतरीन गेम पर बहुत सारा रेसिंग कार देखने को मिल जाता है और इस गेम पर आप लोग जब कार रेसिंग करते हैं तब आप लोगों को बहुत तरीके का इफैक्ट्स देखने को मिल जाता है जो कि इस बेहतरीन टॉप 10 कर racing गेम को खास बनाता है आप लोग इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस रेसिंग गेम को अब तक 10 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं अगर बात करे इसकी रेटिंग की दवा 4.3 से भी अधिक है। यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है और यह लगभग सभी स्मार्टफोन में आसानी से भी चल जाता है। इसके लिए आपको एक हाई एंड डिवाइस की भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह कमरे में डिवाइस के साथ भी खेली जा सकती है।

App NameTop Drivers
Ratings3.9
Size729MB
Downlads10M

Download

10. Crazy For Speedcrazy for speed

Crazy For Speed गेम का साइज बहुत ही कम है सिर्फ 54 एमबी फिर भी इस गेम पर आप लोगों को बहुत तरह के फंक्शन देखने को मिल जाता है जोकि इस top 10 best car racing game for Android in Hindi को और भी बेहतर बनाता है अगर आप लोग इस गेम को download करना चाहते हैं तब आप लोग गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameCrazy For Speed
Ratings4.4
Size77MB
Downloads50M

Download

आशा करता हूं की आप सभी लोगों को हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस बेहतरीन आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को Top 10 Best गाड़ी वाला गेम के बारे मैं बताया है।

FAQ

Q: सबसे अच्छा गाड़ी वाला रेसिंग गेम कौन सा है?

Ans: Asphalt 9 Legend सबसे अच्छा और हाई ग्राफिक वाला गेम है। लेकिन यह काफी ज्यादा हैवी गेम है और इसको हर स्मार्टफोन में खेलना काफी ज्यादा मुश्किल है।

Hope की आपको [BEST] गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे (Gadi Wala Game) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous article[FREE] बस वाला गेम डाउनलोड करे (Top Bus Wala Game)
Next articleकिसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?
मेरा नाम अभिषेक सिंह है मैं बिहार के पटना का निवासी हूं। मैंने B.Sc (Physics) से ग्रेजुएशन किया है और मुझे एंड्राइड मोबाइल की काफ़ी जानकारी है। में इस ब्लॉग पर बेस्ट एंड्राइड ऐप्स से जुड़े लेख लिखता हूँ जिनको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में बेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here