अगर आप यह जानना चाहते हैं घर बैठकर कौन सा बिजनेस करें? तो आप ऑनलाइन & ऑफ़्लाइन बिजनेस करके घर के किसी भी कोने से काम कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें? घर बैठे रोजगार के 10 तरीके।
दोस्तों जिस तरह इंटरनेट ने हमारे बातचीत करने का तरीका ही बदल दिया है। उसी तरह आज लोगों के काम करने के तरीके में भी परिवर्तन आ चुका है। पहले जहां किसी काम को करने के लिए हमें शारीरिक रूप से वहां मौजूद होना पड़ता था।
- Top 30+ Best Business Ideas In Hindi
- Top 10+ Best Agriculture Business Ideas In Hindi
- Top 20+ Manufacturing Business Ideas In Hindi
वहीं आज हम उन कार्यों को मोबाइल, कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे कर रहे हैं। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे शानदार ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। आज के समय मे लोग चाहते है कि वह घर बैठे पैसा कमा ले, अगर आप भी उन लोगो मे से है और घर बैठे बिज़नेस करने का सोच रहे है तो यह आने वाले समय मे बहुत मुनाफे का सौदा होगा, क्योकि आप कम पैसो मे भी अच्छे खासे बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हो। घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें? कम पैसों में शुरू होने वाले 20+ बिज़नेस!
वर्तमान समय मे टेक्नोलॉजी की मदद से अपने बिज़नेस को कही भी ले जाया जा सकता है क्योकी इन्टरनेट एक जादू की छड़ी की तरह है जो आम इन्सान को सभी प्रकार की जानकारी कुछ ही मिनटों मे दे देता है। आपने बहुत बड़े बिजनेसमैन को देखा होगा उन्होंने भी एक समय पर अपने काम की शुरुआत छोटे से बिज़नेस के रूप मे की थी, लेकिन लगन और समझदारी के साथ आज अपने बिज़नेस को बहुत बड़े लेवल पर पंहुचा दिया है।
आपको बिज़नेस करने के लिए किसी बड़ी शॉप या जगह की जरूरत नहीं है आप अपने काम को घर से भी शुरू कर सकते हो। आज के इस लेख की मदद से आप जान पाएंगे कि आप घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें? हम आपको सभी बिज़नेस आइडियाज देंगे जो आपके लिए मददगार साबित होंगे।
Contents
- 1 घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें?
- 1.1 घर बैठे ऑनलाइन कौन सा बिजनेस करें?
- 1.2 घर बैठे ऑफ़्लाइन कौन सा बिजनेस करें?
- 1.2.1 आचार का बिज़नेस
- 1.2.2 चायपती का बिज़नेस
- 1.2.3 टेलरिंग का बिज़नेस
- 1.2.4 पार्लर का बिज़नेस
- 1.2.5 मसालों का बिज़नेस
- 1.2.6 धूप-अगरबती का बिज़नेस
- 1.2.7 ब्रैड का बिज़नेस
- 1.2.8 मोमबती का बिज़नेस
- 1.2.9 टिफ़िन सर्विस बिज़नेस
- 1.2.10 किराने की दूकान
- 1.2.11 पापड़ का बिज़नेस
- 1.2.12 कोचिंग सेंटर
- 1.2.13 आटा सप्लाई बिज़नेस
- 1.2.14 LED बल्ब बिज़नेस
- 1.3 FAQ
घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें?
आज हर कोई चाहता है बैठे-बैठे काम करके पैसे कमाने, लेकिन उसके लिए कुछ स्किल्स इंसान के पास होनी चाहिए। अगर आप चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन काम कर कुछ कमाया जाये तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज है नॉलेज सवाल आता है किस चीज की नॉलेज? तो हम नीचे जो आपको तरीके बता रहे हैं,
घर बैठे ऑनलाइन कौन सा बिजनेस करें?
इन्हे आप बिजनेस करने से पहले इंटरनेट की मदद से फ्री में सीख सकते हैं और फिर अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन कार्यों को करने के लिए आपके पास एक PC और एक कम्प्यूटर होना चाहिए। तो आइए एक एक कर जानते हैं सभी तरीकों के बारे में!
ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए?
अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ बांटकर कमाई करने का एक अच्छा तरीका है ट्यूशन लेकिन हो सकता है आज तक आपने ऑफलाइन ट्यूशन के बारे में ही सुना होगा? जिसमें किसी कोचिंग सेंटर में या फिर घर पर बच्चे ट्यूशन पढ़ने आते हैं।
घर बैठकर पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है कि आप बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन बढ़ाएं, यदि आपके पास ट्यूशन पढ़ने के लिए स्टूडेंट काफी नहीं है, तो आप इंटरनेट के जरिए लाखों छात्रों को ट्यूशन पढ़ाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म हैं, जैसे कि Youtube जो कि दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट है।
तो आप जिस सब्जेक्ट के टीचर है उससे संबंधित ऑनलाइन वीडियोस बनाकर आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। या फिर कुछ ऐसी साइट्स भी हैं जो आपको ऑनलाइन टीचिंग कर पैसे कमाने का मौका देती है, नीचे कुछ best online teaching sites के नाम दिए गए है।
- Vedantu.com
- Myfavtutor.com
- Bharattutor.com
Photos Click करके पैसे कैसे कमाए?
अपने मोबाइल से अगर आप हाई क्वालिटी फोटोस कैप्चर कर पाते हैं, तो फिर ऑनलाइन आप अपनी स्किल को मोनेटाइज कर सकते हैं। जी हां, एक तरफ लोग अपने मोबाइल से क्लिक की की हाई क्वालिटी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरों की तारीफ पाते हैं।
वहीं एक तरफ कहीं ऐसे फोटोग्राफर हैं, जो कैमरे से क्लिक की गई हाई क्वालिटी फोटोस को सेल करके पैसे कमाते हैं। अगर आप भी शौकीन हैं फोटो खींचने के तो आप shutterstock.com, Gettyimages जैसी कई साइट्स हैं,
यहां पर आप कैमरे से खुद की खींची गई फोटो अपलोड कर सकते हैं। आपकी फोटो अपलोड करने के बाद इन साइट्स द्वारा आपकी फोटो Review कर अप्रूव कर दी जाती है। और इन साइट्स पर अच्छी फोटोस की तलाश में आने वाले विजिटर्स को अगर आपकी फोटो पसंद आती है। तो वह फोटो डाउनलोड करेगें, ऐसे में फोटो डाउनलोड करने का कुछ पैसा आपको यह Stock sites देती हैं।
- Top 10 Big Business Ideas In Hindi
- New Business Ideas In Hindi: टॉप 10 नये बिजनेस आइडिया
- Top 10+ Best Small Business Ideas In Hindi (Low Investment)
एफिलिएट मार्केटिंग
जब हम इंटरनेट के माध्यम से किसी कंपनी, फर्म के प्रोडक्ट को प्रमोट कर बेचते हैं तो बेचे गए प्रोडक्ट् पर जो हमें कमीशन मिलता है उसी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
आपने यदि कभी पहले amazon, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग की होगी तो आपने देखा होगा इन साइट्स पर ढेरों प्रोडक्ट दिखाई देते हैं। पर क्या आप जानते हैं ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को खरीदने के साथ-साथ इन प्रोडक्ट्स को प्रचार कर पैसे कमाने का मौका देती है।
जैसे कि अमेजॉन का एक Affiliate प्रोग्राम है अमेजॉन एसोसिएट जिसे ज्वाइन कर अमेजॉन पर उपलब्ध कोई भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर सकते हैं प्रमोट करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट का Affiliate लिंक बनाना होता है। फिर आप इस लिंक को WhatsApp, फेसबुक या फिर कहीं भी शेयर करते हैं और कोई भी आपके इस लिंक को देखने पर उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उस प्रोडक्ट में से कुछ % कमीशन आपको मिल जाता है।
इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर उसके प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचकर ऑनलाइन कमा सकते हैं।
Blogging
पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के बारे में आपको जरूर पता होगा, जी हां, अपने ideas अपनी नॉलेज को लोगों के साथ शेयर करना ही असल में ब्लॉगिंग कहलाता है। आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो आपको उसकी जानकारी अधिकतर समय एक ब्लॉग के माध्यम से ही मिलती है। एग्जांपल के लिए आप यह जानकारी भी आप एक Blog में ही पढ़ रहे हैं।
इसी तरह अगर आपको भी इंटरेस्ट है लोगों के साथ अपनी बातें, अपनी नॉलेज शेयर करने में तो आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं आप ब्लॉग अपना फ्री में भी बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के बाद उसमें आपको valuable जानकारियां पोस्ट करनी होती है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आ सके और फिर आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सके।
आपके Blog में जब अच्छा ट्रैफिक यानी कि ज्यादा लोग आते हैं तो आपके पास Google AdSense, Product review, Brand sponsorship जैसे ढेरों तरीके होते हैं एक ब्लॉग से पैसे कमाने के!
Reselling Business
Reselling apps वे Apps होते हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करते हैं तो आपको स्क्रीन पर कुछ प्रोडक्ट्स दिखाई देते हैं। और आपका काम इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को Choose कर इन्हें बेचना है। बेचने के लिए आपको पहले उस प्रोडक्ट की फोटो सेव करनी होती है और साथ ही कुछ प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स को कॉपी करना होता है।
फिर आपको इस प्रोडक्ट को व्हाट्सएप या फेसबुक जिस प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है, वहां जाकर उस प्रोडक्ट की फोटो अपलोड करें, डिस्क्रिप्शन लिखें और नीचे लिखें जिसको यह प्रोडक्ट चाहिए वह आर्डर करें। अब जो भी यूजर इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इंटरेस्टेड रहेगा, उसे आप अपनी मर्जी से एक सही दाम बता सकते हैं।
क्योंकि Reselling Apps में आप जितना चाहे उतना बड़ा मार्जन अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हैं। एग्जांपल Meesho ऐप में कोई प्रोडक्ट ₹400 का है तो आप उसे ₹600 बता कर किसी को सेल कर सकते हैं। ऑर्डर प्लेस करने के बाद delivery address पर कंपनी प्रोडक्ट पहुंचा देती है और आपके द्वारा जितने मार्जन में प्रोडक्ट बेचा गया है इस प्रोडक्ट का मार्जन आपको मिल जाता है। इस तरह आप एक दुकानदार बन जाते हैं बिना खुद के स्टॉक, इन्वेंटरी की चिंता किए बगैर।
YouTube
अगर आप कुछ लोगों को सिखा सकते हैं, हंसा सकते हैं तो फिर यूट्यूब एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है अपने टैलेंट अपनी नॉलेज को दुनिया तक शेयर करने का यूट्यूब चैनल बनाएं उसमें अच्छी वीडियो अपलोड करें, जो लोगों को पसंद आए और अंत में चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाते.
यूट्यूब से पैसे कमाना कोई कठिन काम नहीं है अगर आप लोगों को कोई एजुकेशन या एंटरटेनमेंट दे सकते हैं। तो यूट्यूब प्लेटफॉर्म का उपयोग कर हजारों लोगों की तरह आप भी यहां से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर यूट्यूब पर चैनल को मोनेटाइज करने की पूरी प्रोसेस आपको सीखने को मिल जाएगी। जिसके आधार पर आपके लिए यूट्यूब पर काम करने और घर बैठे पैसे कमाने में आसानी होगी।
ग्राफिक डिजाइनिंग
अगर आपको फोटो एडिटिंग का बड़ा शौक है तो ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा फील्ड है जहां पर आप अट्रैक्टिव ग्राफिक्स तैयार कर सकते हैं, आप कंपनी, बिजनेस के लिए एक Logo बना सकते हैं, पोस्टर बैनर बना सकते हैं और उन्हें महंगे दामों में Sell कर सकते है।
बता दें, आज कई लोग अपनी ग्राफिक डिजाइनिंग स्किल से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। तो अगर आपको भी यूज करना आता है फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनिंग का काम बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। बात आती है कि ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने के बाद पैसे कैसे कमाए? तो बता दिन आप बतौर फ्रीलांसर अपनी सेवाएं किसी कंपनी या इंडिविजुअल को दे सकते हैं।
ज्यादातर ग्राफिक डिजाइनर्स फ्रीलांसिंग साइट्स का उपयोग करते है क्योंकि यहां पर जो कंपनियां अपने लिए लोगों, पोस्टर इत्यादि बनाना चाहती हैं वे ऐसे ही ग्राफिक डिजाइनर्स को हायर करती हैं। अगर आप इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने की शुरुवात आज ही करना चाहिए।
Freelancing करें
फ्रीलांसिंग करके आप बहुत बड़ा बिजनेस तो नहीं कर सकते लेकिन हां अगर आपकी इच्छा है महीने के लाख रुपए कमाने की तो फ्रीलांसिंग आपका यह सपना जरूर पूरा कर सकती है. फ्रीलांसिंग करने के लिए आपका किसी भी स्किल में महारथ होना जरूरी है, आपको वीडियो एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग, SEO, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया अर्थात आपको कोई भी ऐसी स्किल आती है
जिससे ऑनलाइन किसी की हेल्प हो सके तो आप अपनी इस स्किल को मोनेटाइज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको Logo बनाना आता है तो कई ऐसी फ्रीलांसिंग साइट्स हैं जहां पर अकाउंट बनाकर अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करके बतौर logo maker अपनी सेवाएं दे सकते हैं,और पैसा कमा सकते है।
- दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नेस कोन सा है? (20+ Businesses In Hindi)
- टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया (Online Business Ideas In Hindi)
- गांव में कम लागत में क्या बिज़नेस करें? (Top 10+ Businesses For Gaon)
खुद का ऐप बनाकर
इन दिनों घर घर में स्मार्टफोन आपको आसानी से देखने को मिल जाता है, जिसमें उसमें तरह-तरह की एप्लीकेशन होती है। अगर आपके पास कोई ऐप बनाने का आईडिया है, तो बता दें आपका आईडिया शानदार है और सही तरीके से आप ऐप डेवलप करते हैं तो App development में काफी पैसा है।
इसलिए जिसे देखते हुए आज कई सारे लोग खुद का ऐप डेवलप कर ऑनलाइन अर्निंग की कोशिश कर रहे हैं ! तो अगर आपके दिमाग में कोई शानदार आईडिया है तो आप App बनाकर लोगों को अपने सेवाएं दे सकते है। यदि आपको App develop करना नहीं आता तो आप अपनी ऐप बनाने के लिए एप डेवलपर हायर कर सकते हैं । App बनाने के उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए उसे शुरुआत में प्रमोट करना होगा।
धीरे-धीरे जब आपके ऐप के डाउनलोड्स की संख्या बढ़ने लगती है तो आपके पास एडवरटाइजिंग, स्पॉन्सरशिप जैसे कई तरीके होते हैं अपने ऐप से पैसे कमाने के।
ई-कॉमर्स स्टोर बनाएं
आप घर बैठे अपने सामान को अपने क्षेत्र में ही नहीं पूरे देश भर में बेच सकते हैं। जिसके लिए आप खुद का E-commerce स्टोर कुछ ही समय में ओपन कर सकते है। लेकिन उससे बड़ी चीज यह है कि आप अपने स्टोर में प्रोडक्ट कौन से रखेंगे! अगर आप वही सामान रखेंगे जो और सभी sell करते हैं, तो ऐसे में आपके लिए यह बिजनेस अधिक प्रॉफिटेबल नहीं हो सकता।
लेकिन इसके बजाय अगर आप कुछ यूनिक सोचते हैं, जैसे आप crafts घर पर तैयार कर उन्हें ऑनलाइन अपने स्टोर पर सेल करते हैं और घर-घर डिलीवर करते हैं तो काफी अच्छी इसमें कमाई की जा सकती है. तो साथियों यह थे कुछ शानदार तरीके घर बैठे कमाई करने के!इनमें से कोई भी तरीका आपको रातों रात अमीर नहीं बना सकता है इनको सीखने के लिए आपको अपना समय, मेहनत दोनों खर्च करने पड़ेंगे तब जाकर आप काफी अच्छी कमाई करने योग्य हो पाएंगे।
और अच्छी बात यह है कि ये इन व्यवसायों को सीखने और यहां तक कि पैसे कमाने कि सारा जानकारी आपको मुफ्त में गूगल और यूट्यूब पर मिल जाएगी। जरूरत है बस करने की।
घर बैठे ऑफ़्लाइन कौन सा बिजनेस करें?
ऐसे बहुत से बिज़नेस है जो आप घर बैठकर कर सकते हो, हम आपको कुछ बिज़नेस के बारे मे जानकारी दे रहे है जो आपको आईडिया देंगे कि आपको घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें:-
आचार का बिज़नेस
भारतीय लोग चटपटे खाने के बहुत शौक़ीन होते है और खाने मे आचार न हो तो खाने का स्वाद कम ही रह जाता है। आचार बच्चो से लेकर बुढो तक को पसंद होता है और प्रत्येक रसोई की शान भी आचार है। जैसा कि आप जानते है कि गावं मे तो आचार खुद ही बनाया जाता है लेकिन शहर मे लोग आचार दुकान से खरीद कर लाते है।
आप आचार का बिज़नस कर के अच्छा पैसा कम सकते है बस इसके लिए आपको छोटी सी जगह की जरूरत होगी जहाँ पर आप आचार बनाने की प्रक्रिया को कर पाए। आचार बनाने के लिए आपको सब्जियों, मसालों और बरनी की आवश्यकता होगी। जब आप आचार बनाये तो उसके स्वाद पर जरुर ध्यान दे क्योकि स्वाद के करना ही आचार बहुत आसानी से बाज़ार मे बिकता है। आप इस बिज़नस को कर के 30 से 50 हज़ार रुपये महीने के कमा सकते हो।
चायपती का बिज़नेस
भारत के सभी घरो मे चायपती का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आप चायपती का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो। इस बिज़नेस से आप 20 से 50 हज़ार महीने के कमा सकते हो, इसके लिए आपको होलसेल मार्किट से चायपती को खरीदना होगा और उनके छोटे छोटे पैकेट्स जैसे 25 ग्राम, 50 ग्राम, 100 ग्राम, 250 ग्राम या 1 किलो के पैकेट तैयार करने होंगे। जब आप चायपती खरीदे तो उसकी क्वालिटी पर ध्यान जरुर दे। आप चायपती के पैकेट्स को छोटी दुकानों या होलसेल मार्किट मे बेच सकते है।
टेलरिंग का बिज़नेस
आप यदि सिलाई करना जानते है तो यह बिज़नेस आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा, क्योकि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बहुत सारी चीजों की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको एक सिलाई मशीन चाहिये होती है जो आप कही से पुरानी भी ले सकते हो। यह बिज़नेस आप फुल टाइम या पार्ट टाइम इनकम कमाने के लिए भी कर सकते हो। सिलाई का काम आप किसी फैक्ट्री से भी ले सकते हो या किसी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके उनके लिए कपडे सिल सकते हो। वैसे भी आज कल सिलाई के काम की बहुत डिमांड है।
पार्लर का बिज़नेस
चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता है और उसके लिए वह पार्लर जाते है और हजारो रुपये खुद पर खर्च करते है। खास कर शादी, पार्टी या किसी विशेष आयोजन के मौको पर महिलाये सज-सवर कर जाती है। अगर आप चाहे तो ब्यूटी पार्लर का कोर्स कुछ महीने सिख कर अपना पार्लर खोल सकते है और यह बात तो हम सभी जानते है कि पुरुषो और महिलाओ दोनों के ही सलून होते है।
इस बात का ध्यान जरुर रखे कि आपको ब्यूटी पार्लर के काम मे कुछ पैसा तो खर्च करना होगा उसके बाद ही आप मुनाफा कमा सकते है। पार्लर के काम को करने के लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता या डिप्लोमा की जरूरत नहीं होती है और आप चाहे तो शुरुआती समय मे अपने घर से ही इस काम को शुरू कर सकते है।
मसालों का बिज़नेस
हम सभी को मालूम है कि बिना अच्छे मसालों के भारतीय खाने का कोई स्वाद नहीं आता है और हम बिना ज्मसलो के तो भोजन की कल्पना नहीं कर सकते है, इसलिए आप चाहे तो मसालों का बिज़नेस कर सकते है। इस काम को करने के लिए किसी खास जगह की आवश्यकता भी नहीं है बस घर बैठ कर आपको मसालों की पैकिंग का काम करना होगा और इस काम मे आप अपने घर के सदस्यों की मदद भी ले सकते है।
अगर आप मसालों का बिज़नस करना चाहे तो आपको सबसे पहले किसी होल सेल मार्किट से मसालों को खरीदना होगा और उसकी पैकिंग के लिए कुछ पैकेट्स तैयार करवाने होंगे। उसके बाद आपको उन मसालों की अलग अलग मात्र मे पैकिंग करके किसी रिटेल शॉप या होलसेलर को बेचना है। इस काम को कर के आप प्रत्येक पैकेट पर 1 रूपये से लेकर 50 रूपये तक कम सकते है, परन्तु यह पैकेट की क्वांटिटी पर निर्भर करता है।
धूप-अगरबती का बिज़नेस
भारत मे पूजा का बहुत महत्व है यह बात हम सभी अच्छे से जानते है और बिना धूप-अगरबती के पूजा होना संभव नहीं है। पूजा सामग्री मे खुशबूदार धूप-अगरबती को सभी पसंद करते है और इसके साथ ही घरो मे मच्छरो को भगाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। आप इसका व्यापार अपने घर से शुरू कर सकते है और अच्छी गुणवत्ता वाली धूप-अगरबती बनाकर उसे रिटेल या थोक सामान के दुकानदारों को बेच सकते हो। इस बिज़नेस से आप महीने के 20000 से 50000 हज़ार रूपये तक कमा सकते है।
ब्रैड का बिज़नेस
आप यदि बड़ी लागत से कोई व्यवसाय शुरू नहीं कर सकते है तब छोटी लागत से ब्रैड का बिज़नेस सबसे बेहतरीन विकल्प है। अगर आप इस बिज़नेस को करते है तो आप एक महीने के भीतर ही अच्छी खासी रकम कमा सकते है, इस बिज़नेस को भी आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो और ब्रैड बनाने मे भी अधिक समय नहीं लगता है।
आप केवल दस हज़ार रूपये से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हो और इसे बनाने के लिए आपको नमक, चीनी, गेहू का आटा या मैदा, बेकिंग पाउडर, ईस्ट आदि की जरूरत होगी। इस बिज़नस को करने के बाद आपको बस इसे किसी बेकरी या ब्रैड सप्लाई के बाज़ार मे जाकर बेचना होगा।
मोमबती का बिज़नेस
मोमबती को पहले बहुत अधिक प्रयोग मे लाया जाता था क्योकि तब बिजली जाने पर इसी का उपयोग करते थे लेकिन आजकल मोमबती को डेकोरेशन के लिए किया जाता है जैसे होटल, रेस्टोरेंट, घर या पार्टी आदि। इसलिए आज की मोमबती की डिमांड मार्किट मे बनी हुई है।
आप अलग-अलग तरह की मोमबती बना कर अच्छी कमाई कर सकते हो। बाज़ार मे आज कल खुशबु वाली मोमबती का चलन भी बहुत तेज़ हो गया है इस प्रकार की मोमबती से आप लाखो रूपये तक की कमाई कर सकते हो। मोमबती को बना कर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हो।
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस
आप यदि कोई भी काम करना नहीं जानते है लेकिन आप के भीतर खाना बनाने का गुण है तो आप इससे टिफ़िन सर्विस को शुरू कर सकते है। शुरुआती दौर मे आपको इसमे अधिक रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। जैसा कि हम देखते है कि बहुत से लोग किसी पटरी या शॉप से खाना लेकर खाते है लेकिन यदि आप उन्हें घर का खाना उचित मूल्य पर पहुचायेगे तो वह आपसे जुड़ेंगे।
इसके साथ ही आप किसी शादी या पार्टी के लिए भी कैटरिंग के काम का आर्डर ले सकते है। आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति को स्वादिष्ट भोजन चाहिए होता है और यदि कोई उन्हें खाना उनके कार्यस्थल पर पंहुचा दे तो उससे अच्छा कुछ भी नहीं। खाने का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है इसलिए यह कमाई का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
किराने की दूकान
हम सभी अपने घर के लिए राशन और अन्य चीज़े किराना दुकान से ही खरीद कर लाते है। अगर आप किसी बिज़नेस को करने के इच्छुक है तो आपके लिए किराना दुकान खोलना भी बहुत अच्छा रहेगा क्योकि इस बिज़नेस मे कभी भी मंदी नहीं आती है क्योकि प्रत्येक घर की दैनिक जरूरत यही से पूरी होती है। यदि महंगाई बढ़ भी जाती है तो भी लोग आपनी जरूरत का सामान लेते ही है। यह एक सदा बहार बिज़नेस है जो हर हाल मे आपको मुनाफा करवाएगा।
आपके घर मे यदि दूकान है या कोई ऐसा कमरा है जिसमे आप दूकान खोल सकते है तो आप शुरुआती समय मे 10000 से 15000 रूपये मे दूकान खोल सकते है इस पर आप 20,000 से 40,000 हज़ार रूपये कमा सकते है जब बाद मे आपका बिज़नेस अच्छे से चलने लगे तो आप इसे बढाकर और अधिक मुनाफा कमा सकते है।
पापड़ का बिज़नेस
पापड़ उद्योग ऐसा है जिसे बहुत ही कम लागत मे घर से ही शुरू किया जा सकता है। यह पुराने समय से ही काफी सफल बिज़नेस रहा है, आपने लिज्ज़त पापड़ कंपनी के बारे मे सुना ही होगा एक समय मे कुछ महिलाओ ने छोटे से ग्रुप मे इस पापड़ के बिज़नेस को शुरू किया था और आज हर घर मे लिज्जत पापड़ की पहचान बन चुकी है। अब आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि पापड़ का बिज़नेस करके आप भविष्य मे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
इस बिज़नेस की शुरुआत आप 20000 हज़ार रूपये से कर सकते है और यह आराम से घर से ही किया जा सकता है इसके लिए बस थोड़ी जगह की जरूरत होती है जहाँ आप पापड़ तैयार कर के उन्हें सुखा सके और उसके बाद उन्हें पैक कर पाए।
कोचिंग सेंटर
कोचिंग सेंटर का काम बहुत ही अच्छा है, अगर आप ग्रेजुएट है और पढ़ाने मे रूचि रखते है तो आप अपने घर पर कोचिंग सेंटर खोल सकते है और क्लास 1 से क्लास 12 तक के बच्चो को पढ़ा सकते हो। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है बस आपको एक बार फर्नीचर का इंतजाम करना होता है उसके बाद आप बिना एक भी पैसा खर्च किये आपने कोचिंग सेंटर से अच्छी कमाई कर सकते है।
आटा सप्लाई बिज़नेस
दैनिक जीवन की जरुरतो मे आटा सबसे जरुरी है क्योकि रोटी के बिना खाना पूरा नहीं होता है। आप अगर घर से ही बिज़नेस करना चाहते हो तो आटा सप्लाई का काम भी बहुत अच्छा है बस इसके लिए आपको आटा चक्की खरीदनी होगी और अच्छी क्वालिटी का अनाज खरीद कर उसे महीन पिसना होगा जिसके बाद आपको अलग-अलग वजन के पैकेट्स तैयार करने होंगे और इसे रिटेल या थोक दुकानदारों तक सप्लाई करना होगा।
आटा सप्लाई का काम करते समय यह ध्यान मे रखे कि आप डिमांड के अनुसार ही आटा तैयार करे क्योकि यदि आप अधिक मात्रा मे आटा तैयार करते है तो उसके खराब होने की सम्भावना बहुत अधिक रहती है। अगर गलती से खराब माल ग्राहकों तक पहुच जाता है तो इससे ग्राहकों का विश्वास टूट जाता है।
LED बल्ब बिज़नेस
LED बल्ब का इस्तेमाल हम सभी के घरो मे होता है और यह बिजली की खपत कम करने मे भी सहायक है इसलिए इनकी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है। आप चाहे तो LED बल्ब का बिज़नेस कुछ पैसो से शुरू कर के अच्छा खासा मुनाफा कम सकते है। आप चाहे तो मशीन का सेटअप लगा कर इस काम को शुरू कर सकते है या फिर होलसेलर से थोक मे बल्ब उठा कर इन्हें मार्किट मे बेच सकते हो।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें? कम पैसों में शुरू होने वाले 20+ बिज़नेस ideas and tips से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
FAQ
बिज़नेस करने के लिए कम से कम 20,000 से एक लाख रूपये तक की लागत लग जाती है।
आप घर बैठे बिज़नेस कर के महीने के 25,000 से 50,000 रूपये तक की कमाई कर सकते हो।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें? कम पैसों में शुरू होने वाले 20+ बिज़नेस! इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? घर बैठे रोजगार के 20+ तरीके?
- बिज़नेस क्या है? – What Is Business In Hindi
- बिज़नेस कैसे करें? – How To Start Business In Hindi
- बिज़नेस कोन सा करें? (Low & High Investment Business Ideas In Hindi)
Hope की आपको घर बैठे कौनसा बिज़नेस शुरु करें? कम पैसों में शुरू होने वाले 20+ बिज़नेस! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.