Google Trends क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (पूरी जानकारी)

11

आज के लेख में हम बात करने वाले है Google Trends क्या है? और इसकी जरुरत क्यों होती है। आज का लेख ब्लॉगर्स और सभी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपयोगी साबित होने वाला है इसमें हम आपको google trends कैसे इस्तेमाल करें? से लेकर इसकी जरूरतों के बारे में बताने वाले है।

Google Trends क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (पूरी जानकारी)


आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग काफी परिचिलित होने लगी है ऐसे में हम सभी लोग गूगल का बहुत इस्तेमाल करने लगे हैं, इसीलिए हमें गूगल की तमाम फ्री चीजों के बारे में पता होना चाहिए जोकि गूगल पर उपलब्ध है। जिसमें Google ads, Google news, Google Analytics जैसे गूगल के प्रोडक्ट आते है। Google trends भी गूगल का प्रोडक्ट है जो की Free ऑफ़ Cost है।

तो आखिर Google trends काम कैसे करता है? आइए इसे समझते है, दोस्तों गूगल ट्रेंड का इस्तेमाल जानकारी या Trend में चल रही किसी भी जानकारी का पता लगाने के लिए किया जाता है अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो trending content का पता लगा सकते हैं।

यदि आप ब्लॉग्गिंग से परिचित हैं तो बता दें हम जिस तरह से ब्लॉग्गिंग में Seo (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के समय कीवर्ड रिसर्च करते है। उसी तरह हम किसी ट्रेंडिंग कीवर्ड को ढूढ़ने के लिए गूगल ट्रेंड का इस्तेमाल कर सकते है जिससे हमारे ब्लॉग पर अच्छा रिजल्ट देखने को मिले।

तो चलिए जानते है Google Trends क्या है, गूगल ट्रेंड के फायदे और कमियां क्या है? अगर आप भी गूगल ट्रेंड के बारे में विस्तार से जानने के लिए इच्छुक हैं तो हमारे इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।


Google Trends क्या है? (What is Google Trends in Hindi)

Google Trends गूगल द्वारा लांच किया गया एक ऐसा टूल या वेबसाइट है जिसका कार्य ये पता लगाना है की कोई एक कीवर्ड किसी निश्चित समय में कितना सर्च किया जा रहा है? और वह किस लोकेशन में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है? यह जानकारी हमें Google trend एक graph के जरिये देता है।

गूगल ट्रेंड हमे पिछले कई सालो या महींनों की tranding रिपोर्ट भी दे देता है या कोई विशेष कीवर्ड आने वाले समय में कितना ट्रेंड पर जायेगा इसका अंदाजा भी हमे गूगल ट्रेंड के ग्राफ के जरिये पता लग जाता है।


Trends का मतलब क्या है?

दोस्तों Trending शब्द का सरल अर्थ है चलन, कोई चीज कितनी पॉपुलर है ये हम ट्रेंड शब्द से जान सकते हैं।

आजकल ट्रेंडिंग शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा होता है जब भी कोई व्यक्ति या हस्ती जैसे फिल्म स्टार या क्रिकेटर अपने प्रदर्शन से चर्चा में आने लग जाता है और उसे गूगल या अन्य सोशल मीडिया ऐप में बहुत लोग सर्च करते हैं तो उसे ट्रेंडिंग कहा जाता है।

जब कोई कीवर्ड किसी समय में बहुत बार सर्च किया जाता है, या फिर समय के साथ-साथ लोग उस कीवर्ड को सर्च करना कम कर देते हैं तो गूगल ट्रेंड हमें सभी जानकारी एक ग्राफ के जरिए दे देता है जिसमें हम ट्रेंडिंग से लेकर लास्ट तक की रिपोर्ट देख सकते हैं


Google Trends कब आया?

गूगल ट्रेंड गूगल का ही एक बहुत पुराना टूल है जिसमें ट्रेंड्स की जानकारी दी जाती है अब बात करते हैं इस टूल को कब लांच किया गया।  Google trends की स्थापना 5 अगस्त 2008 में ही कर दी गई थी लेकिन उस समय इसे Google insight of search से जाना जाता था।

लेकिन 27 दिसंबर 2012 को गूगल ने इसका नाम बदलकर गूगल ट्रेंड रख दिया था और साथ ही इसमें कुछ मुख्य बदलाव भी किए गए थे जिससे कि ट्रेंडिंग कीवर्ड की रिपोर्ट को बारीकी से देखा जा सके। आज हम गूगल ट्रेंड में किसी दो कीवर्ड को compare भी कर सकते हैं कि किस कीवर्ड को ज्यादा सर्च किया गया है और यह हमें 2004 तक की किसी भी रिपोर्ट को दिखाने में सक्षम है।

Google Trends के फायदे?

अब आईये ये जानते है गूगल ट्रेंड्स, टूल के क्या फायदे हैं ये हमे किस प्रकार मदद करता है। तो दोस्तों गूगल ट्रेंड्स उन सभी के लिए एक फायदेमंद टूल है जो गूगल पर कंटेंट पब्लिश करते है या यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है।


यह टूल हमे ट्रेंडिंग टॉपिक्स की जानकारी देता है और साथ ही ये बताता की उस कीवर्ड या उस समय में कितने सर्चस किये जा रहे हैं। इस टूल की मदद से हम ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर काम कर सकते हैं, जिससे हमारी ब्लॉग पोस्ट पर काफी संख्या में लोग आएं या या वीडियो को देखें।

चलिए हम इसे थोड़ा बारीकी से समझते हैं कि गूगल ट्रेंड्स टूल के फायदे क्या क्या हैं? और इसे किसी कंटेंट राइटर को इस्तेमाल करना क्यों जरुरी है?

Google Trends की विशेषताएँ?

गूगल ट्रेंड्स में बहुत से विशेषताएं है जैसे :-

Keyword Comparison:- इसमें हम किसी दो टॉपिक्स को आपस में compare कर सकते है और अपने लिए एक अच्छा कीवर्ड Find कर सकते हैं।

Country Target:- Google Trend में हम किसी देश को सेलेक्ट करके कीवर्ड के बारे में पता लगा सकते हैं की उसे किस country में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

Filters:- जब भी हम किसी कीवर्ड पर ट्रेंडिंग रिपोर्ट जाँच रहे हो तो फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें हमे टाइम, लोकेशन और केटेगरी सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है।

Check Keyword History:- इसमें हम किसी कीवर्ड की सालो पुरानी रिपोर्ट भी चेक कर सकते है। ये हमे 2004 से लेकर पिछले १ घंटे की रिपोर्ट दिखाने में सक्षम होता है।

Related Topics:- जब आप किसी Specific कीवर्ड की ट्रेंडिंग रिपोर्ट चेक करते हैं तो related Topics भी देखने को मिल जाते है इससे हमें कंटेंट बनाने का आईडिया आ जाता है।

Google Trends काम कैसे करता है?

आईये दोस्तों अब हम समझते है गूगल ट्रेंड्स काम कैसे करता है। दोस्तों आपने कभी न कभी Google Keyword Research टूल का इस्तेमाल तो किया ही होगा जिसमे हम किसी कीवर्ड की बारीकी से जानकारी लेते हैं।

वैसे ही गूगल ट्रेंड्स भी इस्तेमाल किया जाता है ये हमें उन कीवर्ड के बारे में बताता है जिन्हें वर्तमान में सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है। या पिछले कुछ समय में सबसे अधिक सर्च किये गए कीवर्ड की जानकारी भी हमें गूगल ट्रेंड्स के जरिये पता लगती है।

अगर आप भी गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप्स के जरिये गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करना सिखाएंगे।

#स्टेप 1 सबसे पहले गूगल पर जाकर Google Trends सर्च करें।

#स्टेप 2 और अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

#स्टेप 3 अब आपको सामने दिए गए सर्च बॉक्स में किसी कीवर्ड को लिखना है जिसकी आप ट्रेंडिंग रिपोर्ट देखना चाहते है।

#स्टेप 4 अब आपको कीवर्ड दिखने के बाद explore पर क्लिक करना है।

#स्टेप 5 अब आप ट्रेंडिंग रिपोर्ट की जानकारी ले सकते है।

Keyword Compare क्या है? कैसे काम करता है?

जैसा की हमने जाना गूगल ट्रेंड्स हमें कोई भी जानकारी एक ग्राफ के जरिये देता है।ट्रेंडिंग लाइन समय के अनुसार ऊपर नीचे होती रहती है उसी तरह से जब हम किसी 2 या 2 से ज्यादा कीवर्ड को आपस में compare भी कर सकते है।

जब हम दो कीवर्ड को Compare करते हैं तो गूगल ट्रेंड्स हमे उन दोनों कीवर्ड को compare करके यह बताता है की उन दोनों कीवर्ड में से सबसे ज्यादा किस कीवर्ड को सर्च किया जा रहा है और किस लोकेशन में सर्च किया जा रहा है।

Interest Over Time क्या है?

गूगल ट्रेंड में ये एक ऐसा फीचर है जिसमे हमे कुछ घंटो पुरानी रिपोर्ट भी देखने को मिल जाती है। इस फीचर के जरिये हम ये भी पता लगा सकते हैं की पिछले घंटे किसी कीवर्ड को कितना सर्च किया जा रहा था।   

Interest by region क्या है?

गूगल ट्रेंड्स में एक फीचर Interest By Region का है। कोई specific Keyword ट्रैंड तो कर रहा है लेकिन वह किस देश या देश के किस शहर में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है इसकी जानकारी देना इस फीचर का काम है।

अगर हम किसी ऐसे कीवर्ड पर काम करते हैं जो किसी एक या 1 या 2 राज्यों में सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है तब हम इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग में काम करने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते है अगर आपका कोई इंग्लिश ब्लॉग है और आप USA या UK से ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है तो इस फीचर की मदद से ये पता लगा सकते हैं की वहां पर क्या ट्रैंड कर रहा है?

जैसा कि आप इस ऊपर दी गयी फोटो में देख सकते हैं हमने एक कीवर्ड का ट्रेंड चेक किया तो हमें ये बता रहा है की इसे किन किन देशों में सबसे अधिक सर्च किया जाता है।

Year In Search क्या है? कैसे काम करता है?

दोस्तों ये गूगल ट्रेंड्स में सबसे शानदार फीचर है जो अब तक हमे सबसे ज्यादा सही लगा है। अगर हम पिछले साल के किसी भी Most Trending कीवर्ड का पता लगाना चाहते हैं.

चाहे वह किसी भी फील्ड से हो स्पोर्ट, न्यूज, एक्टिंग, near me अन्य,  जैसे एक्टिंग की फील्ड में किस एक्टर को सबसे अधिक सर्च किया गया या स्पोर्ट के फील्ड में किस खिलाड़ी को सबसे अधिक सर्च किया गया? इस तरह की जानकारी हमें ईयर इन सर्च के द्वारा पता लगती है यह हमें सिर्फ पिछले साल की ही ट्रेंडिंग जानकारियां देता है।

Daily Search Trends क्या है?

Trending Now आपको होम पेज में ही देखने को मिल जाता है इसके अंदर हमें वे जानकारी मिलती है जो हाल ही में ट्रेंडिंग पर होती है। इसका इस्तेमाल करके आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट शेयर कर सकते हैं जिससे की आपको एक अच्छा ट्रैफिक देखने को मिलेगा

trending now के अंदर Daily Search Trends में हमें पिछले कुछ दिनों की रिपोर्ट भी देखने को मिल जाती है जिससे हमें भी ब्लोगिंग में फायदा हो सकता है अगर आप ट्रेंडिंग now फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप इसे किस तरह से इस्तेमाल करेंगे।

Step1 दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल ट्रेंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।

Step2 अब आपको सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना है

Step3 अब आपको थर्ड नंबर के पेज trending now पर क्लिक करना है।

Step4 अब आप अपनी स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे आज की डेट के ट्रेंडिंग कीवर्ड दिख रहे हैं और उस पर होने वाले search भी दिखाई दे रहे होंगे।

Realtime Search Trends क्या है?

दोस्तों trending Now के अंदर ही हमे Realtime Search Trends वाला ऑप्शन देखने मिल जायेगा इसका इस्तेमाल हम Blog Post लिखने में कर सकते हैं। ये हमें पिछले 24 घंटे के वे सभी कीवर्ड की जानकारी देता है जो ट्रेंडिंग पर चल रही होती है।

Realtime Search Trends हमें ये भी बताता है की वह ट्रेंडिंग टॉपिक आगे कितना ट्रेंड करेगा या नहीं करेगा।  अगर वह ट्रेंड करता है वो आप उस टॉपिक पर काम कर सकते है और अच्छे views लेकर आ सकते हैं।

जैसे ये एक जानकारी है वह आगे चल कर Trend कर सकती है तो हम इस कीवर्ड से रिलेटेड कीवर्ड पर काम कर सकते हैं। यहां थोड़ा स्क्रॉल करने पर Related Queries भी देखने को मिलती हैं।

Blogging के लिए Google Trends कैसे इस्तेमाल करे?

दोस्तों आप में से शायद कुछ लोग ब्लागिंग को समझते होंगे क्या आपको अंदाजा है गूगल ट्रेंड्स की मदद से आप ब्लॉग्गिंग में कितना ट्रैफिक ला सकते हो और एक अच्छा इनकम कर सकते हैं। आईये जानते है एक ब्लॉगर के लिए गूगल ट्रेंड्स किस तरह से फायदे मंद साबित हो सकता है।

  • एक अच्छा और दमदार कंटेंट लिखने के लिए आप सबसे पहले गूगल ट्रेंड्स ओपन करें।
  • गूगल ट्रेंड्स ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको उस देश को सेलेक्ट कर लेना चाहिए जिसे आप टारगेट करना चाहते हो।
  • अब दोस्तों आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Year In Search पर आ जाना है।
  • आपको पिछले साल के सभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स की लिस्ट देखने को मिल जाएगी। अगर आप चाहे तो पिछले किसी भी साल की ट्रेंडिंग रिपोर्ट देख सकते है और country भी बदल सकते है।
  • अब आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Trending Now पर आ जाना है।
  • दोस्तों यहाँ आपको लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जायेंगे जिसपर एक अच्छा ट्रैफिक आपको देखने मिल जायेगा।
  • Explore पर आ जाए अब आपको उस कीवर्ड को सर्च करना है जिसपर आप कंटेंट बनाने वाले है।
  • अब आपको फ़िल्टर लगाना है past Hour का और ये देखना है उस कीवर्ड को कितना सर्च किया जा रहा है।
  • अगर गूगल ट्रेंड्स उस कीवर्ड के सर्च ऊपर की तरफ ले जा रहा है तो आप उस कीवर्ड पर काम कर सकते है।
  • अगर दोस्तों आप किसी 2 टॉपिक्स को लेके कंफ्यूज हो रहे है तो आप उन्हें compare भी कर सकते हैं और जान सकते हैं की किस टॉपिक पर सर्च ज्यादा है।

Youtube के लिए Google Trends के फायदे?

दोस्तों यूट्यूब को किसी ट्रेंडिंग टूल इस्तेमाल करने की जरुरत तो नहीं है क्योंकि इसमें पहले ही ट्रेंडिंग वीडियो का ऑप्शन दिया गया होता है।

लेकिन हम आपको बता दें यूट्यूब की Trending से कहीं ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है गूगल ट्रेंड्स, इसका सबसे बड़ा कारण है जब कोई टॉपिक ट्रेंड करता है तो उसकी जानकारी गूगल पर सबसे पहले आ जाती है बाद में क्रिएटर उसपर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते है।

इसलिए गूगल ट्रेंड हमें trending Now वाले ऑप्शन में कुछ घंटो की जानकारी भी दे देता है। जिससे हम वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

कई टॉपिक्स दूसरे देशो में ट्रेंड कर रहे होते हैं लेकिन इंडिया में इसकी जानकारी देर से मिलती है गूगल ट्रेंड्स से हमे दूसरे देशो के टॉपिक्स का भी पता लग जाता है जो आगे चलकर ट्रेंडिंग जाने के chances होते है।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको गॉगल ट्रेंड्स और इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िर यह Google Trends क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

FAQ:-

Google Trends की स्थापना कब हुई?

गूगल ट्रेंड्स  11 मई 2006 को लांच किया गया था जब इसका नाम Google Insights for Search रखा गया था लेकिन साल 2012 में इसका नाम बदल कर गूगल ट्रेंड्स कर दिया गया।

क्या गूगल ट्रेंड्स यूट्यूब सर्च दिखाता है?

गूगल ट्रेंड्स में यूट्यूब सर्च दिखाने का कोई फीचर उपलब्ध नहीं है लेकिन ट्रेंडिंग टॉपिक्स को देखकर यूट्यूब वीडियो बना सकते है।

गूगल ट्रेंड्स में 100 का क्या मतलब है?

दोस्तों गूगल ट्रेंड्स में जब कोई ट्रेंडिंग कीवर्ड ग्राफ पर 100 का आकड़ा होता है तो इसका मतलब है वह कीवर्ड काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है?

गूगल ट्रेंड्स से हमे ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में पता लगता है और ये हमें 2004 से लेकर पिछले कुछ घंटो की ट्रेंडिंग रिपोर्ट देने में सक्षम होता है। इसमें हम किसी देश के ट्रेंडिंग टॉपिक्स का भी पता लगा सकते हैं। और शानदार फिल्टर्स का इस्तेमाल करके रिपोर्ट को काफी बारीकी से देख सकते है।

तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आज हमने सीखा Google Trends क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? Google Trends के फायदे इत्यादि! आशा करते हैं सभी जानकारी आपको आसानी से समझ आयी होगी।

आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले और दोस्तों आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आपको गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करना आना ही चाहिए।

तो दोस्तों यह आर्टिकल यहाँ पर समाप्त होता है। ऐसी ही तमाम जानकारी लेने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। और अगर गूगल ट्रेंड्स से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट जरूर करें।

Previous articleGoogle Pay का इस्तेमाल कैसे करे? (पूरी जानकारी)
Next articleमेरा Email ID क्या है? 1 सेकंड में पता करे अपना ईमेल एड्रेस
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here