गूगल ट्रेंड्स क्या है – Google Trends In Hindi? अगर आप जानना चाहते हो की गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है? या इस समय गूगल पर क्या trends चल रहा है? तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है, क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको की गूगल ट्रेंड्स क्या है – What Google Trends In Hindi और Google Search Trends कैसे Use करे?
दोस्तों दुनिया भर में रोज़ाना गूगल पर लाखो करोडो searches होते है, Hope आप भी दिन में कुछ ना कुछ रोज़ाना गूगल पर सर्च करते ही होंगे। अगर आप जानना चाहते हो की गूगल पर सबसे ज्यादा search होने वाले keywords कोन कोन से है, या फिर इस साल, पिछले साल (2018, 2019) में India में या पुरे world में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या search किया गया? तो Google Search Trend Tool आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है.
और आज इस पोस्ट में मैं आपको की गूगल ट्रेंड्स क्या है – What Google Trends In Hindi और Google Search Trends कैसे Use करे?
सर्च इंजन क्या है – What Is Search Engine In Hindi उसकी पूरी जानकारी यहां है…
गूगल ट्रेंड्स क्या है – Google Trends In Hindi?
दोस्तों Google Search Trend Google का ही एक टूल है जिसको गूगल ने 11 MAY 2006 में launch किया था. यह एक बहुत हे मज़ेदार और काम की वेबसाइट(tool) है. इसकी मदद से आप आसानी से यह पता कर सकते हो की इस समय Google पर search trend में क्या चल रहा है.
और इस साइट पर आप अपनी Country or Category के हिसाब से भी trends searches को find कर सकते हो.
अगर आप एक Blogger, SEO Expert, Digital Marketor हो तो यह आपके लिए एक काफी हेल्पफुल साइट हो सकती है. क्युकी इस Google Search Trend tool की मदद से आप आसानी से गूगल पर trends होने वाले keywords को find कर सकते हो.
दोस्तों Google Search Trend tool की मदद से आप आसानी से Keyword Comparison कर सकते हो, और अपने ब्लॉग पोस्ट और बिज़नेस के लिए एक perfect keyword का चुनाब कर सकते हो.
यह भी पढ़े: साइबर क्राइम क्या है – What Is Cyber Crime In Hindi
Hope अब आपको पता चल गया होगा की गूगल ट्रेंड्स क्या है – What Google Trends In Hindi? चलिए अब देखते है की Google Search Trends Tool कैसे Use करे?
Google Trend Tool कैसे Use करे??
Step1: सबसे पहले आपको https://trends.google.com/trends की वेबसाइट पर जाना है.
Step2: अब आपके सामने Google Trends वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- ऊपर search box में अपने keywords को type करने के बाद आपको पता चल जायेगा की वो कीवर्ड इस समय कितना सर्च हो रहा है.
- All Catagories पर क्लिक करके आप अपनी catagories के हिसाब से भी Google search trend के बारे में पता कर सकते हो.
- आप अपने Country के हिसाब से भी trends keywords पता कर सकते हो.
Step3: मैंने यहां पर Catagories or Country के हिसाब से चेक किया है..
Step4: अब आप देख सकते हो की India में Science or Technology में Search Trend में क्या चल रहा है.
Step5: आप Stories पर क्लिक करके उसके बारे में और भी बहुत से डिटेल पता कर सकते हो. जैसे: top articles, interest, top queries or more…
तो दोस्तों इस तरह से आप Google Search Trend tool का use करके आसानी से यह पता कर सकते हो की गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है? या इस समय गूगल पर क्या trends चल रहा है?
उम्मीद है अब आपको Google Search Trends के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गए होंगे की गूगल ट्रेंड्स क्या है – What Google Trends In Hindi और Google Search Trends कैसे Use करे?
- इंटरनेट बैंकिंग क्या है – Net Banking Information In Hindi
- डिजिटल सिग्नेचर क्या है – What Is Digital Signature In Hindi
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Such a great article bro…
thanks for visit.
hello brother can you give me your email subscribe widget in this article
contact me on facebook.
sirf motivation ke liye bataye aapke adsence me per day page views kitne hote hai ??
Very useful contents
Nice
Best seo tools Google trends thanks very helpful article
thankyou bhai itni achhi jankaari ke liye
Bhaut Acha SEO Tool hay bhai aur apney bhai achey sey isko Explain bhi kiya hai iski madad sey hmney kitney Post rank karye hay apni website mey.