GPS का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा, अगर अप GPS के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की GPS क्या है और कैसे काम करता है? कब बना और किसने बनाया? फ़ायदे और उपयोग? कैसे काम करता है? gps full form in hindi, gps history and all about gps in hindi?
आज हम लोग बात करेंगे जीपीएस सिस्टम के बारे में तो आखिरकार यह जीपीएस क्या है। तो चलिए बिना समय गवाएं इस आर्टिकल को हम लोग आगे ले चलते हैं। जाब आप कभी गारी पर किसी अनजान जगा पर जाते हैं तब आप कभी ना कभी तो GPS प्रयोग तो क्या ही होगा। तो क्या आप जानते है GPS क्या है? GPS का पूरा नाम क्या है? और इसके किसने बनाया है। और GPS कैसे काम करता है? (What Is GPS In Hindi)
दोस्तों अगर आप लोग GPS के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अब तक पर। इस आर्टिकल पर हम लोग DETAIL में बात करेंगे GPS को लेकर। अभी के टाइम पर आप लोग कभी ना कभी तो जीपीएस का प्रयोग किए होंगे आखिरकार के कैसे यह जीपीएस काम करता है और इसका पूरा नाम क्या है वही आज हम लोग जानेंगे।
अनुक्रम
- 1 GPS क्या है – What Is GPS In Hindi
- 2 Some Unknown Facts About GPS In Hindi
- 3 GPS मोबाइल में कैसे काम करता है?
- 4 Some Interesting Facts About GPS In Hindi
- 5 GPS का इतिहास – History Of GPS In Hindi
- 6 GPS के फ़ायदे – Advantages Of GPS In Hindi
- 7 GPS के नुक़सान – Disadvantages Of GPS In Hindi
- 8 GPS किसने बनाया?
- 9 GPS FAQs
GPS क्या है – What Is GPS In Hindi
GPS (Global Positioning System) एक satellite-based global navigation system है। जिसका इस्तेमाल mostly location पता करने के लिए क्या जाता है। GPS system owned by the United States government और जिसको US Air Force operate करता है।
GPS Ka Pura Naam Kya Hai?
दोस्तों आप लोग कभी ना कभी तो GPS का उपयोग किए ही होंगे। क्या आप GPS का पूरा नाम जानते हैं। अगर आप GPS का पूरा नाम नहीं जानते तो कोई बात नहीं। मैं आपको बताऊंगा कि GPS का पूरा नाम क्या है । GPS का पूरा नाम “global positioning system” है।
अभी के समय पर हम सभी जागो पर gps देखने को मिलता है like: mobile, smart watches, car, bike, cycle sabhi चिसो पर हमें अभी time gps लागा हुआ रहेता है जो कि बोहोत ही काम का है। gps मतलब कि global positioning system का और एक नामी है जो कि आपलोग नहीं जानते उसका और एक नाम है लव स्तर जो की बोहोत सारा लोग नहीं जानते ।
- कंप्यूटर क्या है और किसने बनाया – What Is Computer In Hindi
- मोबाइल क्या है और किसने बनाया – What Is Mobile In Hindi
GPS Full Form In Hindi
Global Positioning System
Some Unknown Facts About GPS In Hindi
दोस्तों बहुत कुछ ऐसा है जो कि आप लोग gps के बारे में नहीं जानते है मैं आज आप लोगों को उसी के बारे में ही बताऊंगा। GPS का जो नाम है GLOBAL POSITIONING SYSTEM पर उसका और एक नाम है लव स्तर में जनता हूं आप में से कोई ना कोई तो जानते ही थे इसका पूरा नाम।
जीपीएस डिवाइस पहले UNITED STATES OF AMERICA में ही बनाया गाया था इसको us army इस्तेमाल करता था डस्मन का location track करने के लिए। अमेरिका के मिलिट्री ने इस gps का इस्तेमाल करके बहुत दुश्मनों के जान लिए हैं ।
अमेरिका के आर्मी बहुत ही आसानी से जीपीएस का उपयोग करके उनके दुश्मनों को मार देते थे। पहले टाइम पर सिर्फ यूएस के आर्मी ही जीपीएस का उपयोग करते थे और कोई जीपीएस इस्तेमाल भी नहीं कर सकता था। अभी के टाइम पर जैसे सभी लोग GPS को इस्तेमाल करते हैं पर जब जीपीएस नया-नया आया था तब सिर्फ यूएस का मिलिट्री लोग ही जीपीएस का इस्तेमाल कर सकते थे । 1 दिन कुछ ऐसा घटना घटा जो कि पूरे जीपीएस को ही ग्लोबली इस्तेमाल करने लायक बाना दिया ।
1 दिन यूएसए मिलिट्री जीपीएस पर देखा कि ऊपर से कुछ जा रहा है उन लोगों को लगा कि वह दुश्मन का प्लेन है तब वह लोग उस प्लेन को blast कर दिया । तब जाना गया कि वह प्लेन किसी दुश्मन का नहीं वह usa का ही प्लान है । उस प्लेन पर 200 72 लोग बैठे हुए थे वह सभी लोगों के मरने के कारण यूएसए के प्रेसिडेंट ने काहा कि GPS के सिस्टम को साभि जगे पर लागा ना चाहिए तो usa ने 28 स्टतालाइट launch क्या और सभी देश में हमें उस घटना के वाजे से gps के देखने के मिले।
- याहू (Yahoo) क्या है? – What Is Yahoo In Hindi
- गूगल क्या है और किसने बनाया – What Is Google In Hindi
GPS मोबाइल में कैसे काम करता है?
2000 साल के बाद से ही जीपीएस नेटवर्क का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा हुआ है । 78 सेटेलाइट अभी तक महाकाश में उपलब्ध है पर सिर्फ उनमें से 33 सैटेलाइट ही अवेलेबल है और एक्टिवेट भी है। 1978 में जब सेटेलाइट यूएसए के तरफ से लांच हुआ था तब उसका नेटवर्क परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था पर 2000 साल के बाद इंप्रूवमेंट के बाद बहुत ही अच्छा हो गया हमारा यह जीपीएस network सिस्टम ।
अभी हम बात करेंगे कि कैसे GPS हमारे मोबाइल पर काम करता है। हम लोग जो भी Device या फिर जंत्र इस्तेमाल करते हैं उनमें जीपीएस रिसीवर लगा हुआ रहता है जब भी सेटेलाइट कुछ भेजता है वह वह हमारे डिवाइस पर लगा हुआ जीपीएस रिसीवर से उसको रिसीव करता है और हम accurate location दिखा पाते हैं ।
अभी के समय पर हम लोग जीपीएस का उपयोग करके कोई भी अनजान जगह पर जा सकते हैं और अगर हम लोग कोई भी अनजान जगह पर फस जाते हैं तब हम लोग जीपीएस के उपयोग से वहां से निकल सकते हैं। पृथ्वी से 22180 किलोमीटर ऊपर जीपीएस सैटेलाइट लगा हुआ रहता है अपने ऑर्बिट पर। हमारे पूरे पृथ्वी को कवर करने के लिए टोटल 24 सैटेलाइट यानी कि जीपीएस का इस्तेमाल होता है ।
जीपीएस सैटेलाइट जब रिसीवर को सिग्नल को रिसीव करता है तब वह उसका एग्जैक्ट लोकेशन तो पता करता ही है साथ में यह भी बताता है कि वहां पर पहुंचने में कितना टाइम लगेगा।
Some Interesting Facts About GPS In Hindi
दोस्तों जीपीएस के बारे में बहुत ऐसा कुछ बात है जो कि आप लोग नहीं जानते तो आज मैं उनमें से सभी बातों को तो नहीं पर कुछ बातों के बारे में बात करूंगा । जीपीएस का सेटेलाइट समय में और गणना में कोई भी भूल नहीं करता । जीपीएस सैटेलाइट हर वक्त सही गणना और सही समय बताता है । जीपीएस सेटेलाइट में जो घरी इस्तेमाल क्या जाता है वह होता है एक खास तरीके का घरी जोकि है atomic clock
एटॉमिक क्लॉक एक ऐसा घड़ी है जो कि करोड़ों साल तक सही रहता है और यह कभी भी गलत समय नहीं बताता और इसका खराब हो जाने का chances भी बहुत ही कम रहता है । यह क्लॉक एक ऐसा घर ही है जो कि कभी भी खराब नहीं होता है इसीलिए जीपीएस के सेटेलाइट में इस घड़ी का उपयोग क्या गया है । जब भी कोई जीपीएस सैटेलाइट रिसीवर को कोई फाइल प्रदान करता है या फिर लेता है उस समय को ट्राई लिटरेशन कहा जाता है । अगर आप लोगों के मन में जीपीएस को लेकर कोई प्रश्न है वह आप लोग हमें कमेंट में कर सकते हैं ।
एक चीज है जो कि आप लोग जीपीएस के बारे में सुनकर चमत्कारिक हो जाएंगे । जीपीएस सिस्टम एनालॉग सिस्टम पर बहुत ही धीरे काम करता है पर अभी के टाइम पर जो हम लोग स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं उस पर जीपीएस बहुत ही जल्दी काम करता है यह कैसे काम करता है वह भी मैं आपको बताऊंगा ।
हमारा मोबाइल पर जो जीपीएस काम करता है वह बेसिकली A-GPS होता है । ए जीपीएस क्या करता है ए जीपीएस उसका सरवर से पता लगा लेता है कि अभी वह किस लोकेशन पर है इसीलिए A-GPS यानी कि हमारा मोबाइल पर लगा हुआ जीपीएस बहुत ही अच्छा काम करता है किसी अननोन डिवाइस के मुकाबले।
- सर्वर क्या है और इसके प्रकार – What Is Server In Hindi
- नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार – What Is Network In Hindi
GPS का इतिहास – History Of GPS In Hindi
1978 में पहला जीपीएस सिस्टम लॉन्च हुआ था। तभी के टाइम पर जो जीपीएस सिस्टम लांच क्या गया था वह अभी के मुकाबले उतना अच्छा तो काम नहीं करता था पर काम ठीक ठाक करता था।
1978 में जीपीएस सिस्टम को पब्लिकली इस्तेमाल नहीं कर सकता था । टोपी के टाइम पर जीपीएस को सिर्फ अमेरिका मिलिट्री ही इस्तेमाल करते थे । earth से 20,180 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।
GPS के फ़ायदे – Advantages Of GPS In Hindi
दोस्तों अभी हम लोग जीपीएस के कुछ सुविधा के बारे में बात करेंगे ।
1. Cheap
GPS का जो मूल्य है बहुत ही कम है अन्य डिवाइसों के मुकाबले अभी के टाइम पर हम लोगों को सस्ते फोन से लेकर बहुत महंगे फोन में भी जीपीएस देखने को मिलता है यह एक बहुत ही अच्छा बात है कि साधारण ग्राहक भी इस जीपीएस को इस्तेमाल कर पाएंगे ।
2. Easy to Use
जीपीएस को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है कोई भी जीपीएस को बिना कोई प्रॉब्लम के इस्तेमाल कर सकता है जीपीएस को इस्तेमाल करने का प्रोसेस भी बहुत ही आसान है । जीपीएस को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसको कोई बच्चा भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएगा ।
3. Safety
आप लोग जब जीपीएस को इस्तेमाल करते हैं यह आपको बहुत सारे सुरक्षा भी प्रदान करता है अगर आप लोग किसी जगह पर फस गए हो और आपके पास आपका मोबाइल है आप आपको कोई भी जीपीएस के माध्यम से आपको ढूंढ पाएगा । सिर्फ यही नहीं अगर आपका फोन कहीं भूल गया है या फिर आपका फोन चोरी हो गया है तब जीपीएस के माध्यम से आपका फोन को बहुत जल्द ही ढूंढा जा सकता है ।
4. Military Usage
ज्यादा तौर पर जीपीएस को इस्तेमाल करता है आर्मी लोग मिलिट्री में जीपीएस का बहुत उपयोग है इसको इस्तेमाल करके ही । आर्मी लोग उनका दुश्मन को लोकेशन को ट्रैक करता है। जो पहले जीपीएस लांच हुआ था तब सिर्फ मिलिट्री लोग ही इसको इस्तेमाल करते थे पर उसके बाद धीरे-धीरे यह बहुत ही प्रचलित होने लगा और सभी मोबाइल और सभी यूजर्स के लिए यह मिलना चालू हुआ ।
5. Earthquake
देश पर किसी भी जगह अगर अर्थक्वेक होता है तो जीपीएस के माध्यम से बहुत जल्द ही यह पता चल जाता है ।
यही था कुछ सुविधा जीपीएस का आशा करता हूं कि यह सुविधा आप लोगों को बहुत ही सुविधा प्रदान करेगा और अगर आप लोगों क जीपीएस से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न है तब आप लोग बेहिचक हमें कर सकते हैं ।
GPS के नुक़सान – Disadvantages Of GPS In Hindi
जैसे जीपीएस हम लोगों को बहुत सारा सुविधा देता है वैसे ही जीपीएस हम लोगों को बहुत सारा परेशानी भी देता है बहुत सारे मामलों में जैसे कि हो गया ।
1. जीपीएस हम लोगों को लोकेशन दिखाने में हेल्प तो करता है पर कभी-कभी यह हम लोगों को गलत लोकेशन भी दिखा देता है जो कि सही में एक परेशानी भी है ।
2. दूसरा जो प्रॉब्लम है वह है कि यह लोकल एरिया पर मतलब आप लोग अगर कोई छोटे से शहर में रहते हैं या फिर गांव में रहते हैं सब जीपीएस आप लोगों को सही से इंफॉर्मेशन नहीं दे पाता कि आप लोग कहां पर हैं कहां जाना जाता है यह गलत इंफॉर्मेशन देता है ।
3. जब आप लोग गाड़ी चलाते हैं तब कभी ना कभी जीपीएस आप लोगों को गलत रास्ता तो बताता ही है इस यह एक बहुत ही बड़ा इशू है ।
4. आपका प्राइवेसी को लेकर भी एक बहुत बड़ा इशू आता है बाहर जो की है बहुत सारा लोग आपका लोकेशन को भी ट्रैक कर सकता है इस जीपीएस को इस्तेमाल करके यह भी एक बहुत ही गंभीर प्रॉब्लम है ।
तो दोस्तों आशा करता हूं कि जीपीएस के बारे में जो information में आप लोगों को प्रदान क्या वह आप लोगों को अच्छा लगा है अगर आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना share करिए आपके दोस्तों के साथ।
- सैटेलाइट क्या है? – What Satellite In Hindi
- प्रोटोकॉल क्या है और इसके प्रकार – What Is Protocol In Hindi
GPS किसने बनाया?
मैंने आप लोगों को जीपीएस के बारे में बहुत कुछ बताया पर यह नहीं बताया कि जीपीएस को किसने बनाया है तो अभी मैं आपको बताऊंगा कि किसने जीपीएस को बनाया है तो जीपीएस को बनाया है –
- Ivan A. Getting
- Roger L. Easton
- Bradford Parkinson
इन तीनों ने ही बनाया है जीपीएस को । अगर यह लोग जीपीएस को नहीं बनाते तब हम लोगों को इतना सुविधा देखने को नहीं मिलता ।
अभी के टाइम पर सबसे बेहतरीन अभिस्कर है GPS । जीपीएस ऐसा आविष्कार है जो कि पूरा दुनिया को ही बदल दिया है मैं यह नहीं कहता कि सब जीपीएस ही बदल दिया हमारा दुनिया को बहुत कुछ है पर यह जीपीएस भी उस में से एक है जो कि दुनिया को बदलने में हेल्प क्या है ।
GPS FAQs
1. A. Getting
2. Roger L. Easton
3. Bradford Parkinson
20,180 km दूर पर अवस्थित है ।
ब्रह्मांड में 72 सैटेलाइट है।
दोस्तों हां जीपीएस सभी डिवाइसों पर काम करता है जैसे कि हो गया हमारा मोबाइल फोन हमारा घर हमारा गारी यहां तक कि घर पर भी काम करता है जीपीएस।
GPS एक वैश्विक नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम होता है जो हमें हमारे स्थान को जानने में मदद करता है, साथ ही यह हमें हमारी चाल और समय के बारे में भी बताता है, यह हमारी दिशा को निर्धारित करने में हमारा सहयोग करता है और यह सभी जीपीएस सेटेलाइट के जरिए करता है.
(GPS) जीपीएस का फुल फॉर्म Global Positioning System होता है।
बात करें जीपीएस के आविष्कार की तो जीपीएस सबसे पहले Russia ने 1975 में बनाया था जोकि Sputnik i Satellite था और इसका इस्तेमाल उन्होंने समरीन नेविगेशन के लिए किया था और साल 2000 के बाद इसको आम जनता की सुविधा के लिए लाया गया।
जीपीएस तीन प्रकार के होते हैं जिन्हें हॉट स्टार्ट, कोल्ड स्टार्ट, वार्म स्टार्ट के नाम से जाना जाता है चलिए इन सभी के बारे में विस्तार में जानते हैं।।
1. Hot Start – यह जीपीएस सबसे तेज जीपीएस होता है इसमें आपको सबसे जल्दी जानकारी मिल जाती है, यदि इस जीपीएस को अपनी अंतिम जगह और सेटेलाइट के साथ का UTC टाइम पता है. तो यह उस सेटेलाइट की सहायता से और उसके पास पाई जाने वाली जानकारी से एक नई जगह का पता लगाता है।
2. Warm Start – यह जीपीएस पहले सेटेलाइट सिग्नल ढूंढता है लेकिन सेटेलाइट सिग्नल मिलने में इसे इतना टाइम नहीं लगता है यह हॉट स्टार्ट से थोड़ा धीमा है परंतु यह सबसे धीमा जीपीएस नहीं है यह अपना सारा डाटा रिसेट करके एक नई जगह का पता लगाता है जिसमें इसे थोड़ा समय लगता है।
3. Cold Start – इस स्थिति में जीपीएस के पास कोई भी जानकारी नहीं होती है इसलिए इसे सभी प्रकार की जानकारी को इकट्ठा करना होगी है। जीपीएस सैटेलाइट आपकी पोजीशन और भी कुछ जानकारी जैसे टाइम आदि का पता करना होता है इसलिए इसमें बहुत समय लगता है।
वैसे तो जीपीएस अनेकों प्रकार के हैं परंतु बीते कुछ दिनों में भारत ने एक पर्सनल ट्रैकिंग डिवाइस पेश किया था जिसकी कीमत ₹6999 थी इस उपकरण के माध्यम से आप किसी भी वस्तु जानवर एवं व्यक्ति को ट्रैक कर सकते हैं।
आपको अपने मोबाइल के अंदर भी जीपीएस का एक ऑप्शन देखने को मिलता होगा इस ऑप्शन के माध्यम से हमारी सेटेलाइट के द्वारा हमारी जगह का पता चलता है और वह हमें इसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। हमारे द्वारा use किए जाने वाले एप्लीकेशन भी जीपीएस का इस्तेमाल करके हमारी जगह का पता लगाते हैं।
और हमें उचित जानकारी प्राप्त करने में सहायता करते हैं। इसके माध्यम से हम एक स्थान से दूसरे स्थान के सफर के बारे में कई जानकारियाँ इकट्ठा कर सकते हैं और यह काफी लाभदायक है।
जीपीएस से अलग-अलग चीजों को ट्रैक कर सकते हैं आप अपनी जगह को भी जान सकते हैं और साथ ही में किसी वस्तु को जैसे मोबाइल कार ट्रक आदि को ट्रैक कर सकते हैं।
सभी को ट्रैक करने के अलग अलग तरीके हैं यदि आप मोबाइल ट्रैकर use कर रहे हैं तो आपको मोबाइल के एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रैकिंग सुविधाएँ उपलब्ध की जाएगी यदि आप पर्सनल जीपीएस का यूज कर रहे हैं तो आपको कंपनी के द्वारा एप्लीकेशन उपलब्ध करवाया जाएगा जहां आप ट्रैक कर पाओगे।
आशा रखता हूं आप लोगों के पास कि आप लोगों को जीपीएस के बारे में पूरा नॉलेज तो मिल ही गया होगा इस आर्टिकल से अगर आप लोगों को यह आर्टिकल (GPS क्या है? – What Is GPS In Hindi) पसंद आता है तब आप लोग इस आर्टिकल को आपके दोस्तों के साथ SHARE करिए। अगर आप लोगों को जीपीएस को लेकर कोई भी प्रश्न है तब आप लोग हमें नीचे कमेंट में कर सकते हैं हम आपका प्रश्न का उत्तर बहुत जल्द ही दे देंगे ।
यह भी पढ़े:
Hope की आपको GPS क्या है? – What Is GPS In Hindi? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bohot accha article hain sir padh ke accha laga aapka information bohot accha hain sir
बोहोत ही अच्छा आर्टिकल है । gps के बड़े में अच्छा जानकारी मिला इस आर्टिकल से । आप kon सा hosting इस्तेमाल करते हैं sir ।
Digitalocean cloud hosting.
sir aap ne kaha ki mobil nomber ka exact location nahi niklta per mera to ik ladke nikal kar di hai aur mere id per sim bhi nahi hai lekin us per mera naam bhi aaya hai suka scrrn short hai mere pa mai aap ke fesbook per bhej dunga mere fb kajal ke naam se hai kajal raw
jab maine usse link manga to usne
http://truecaller.com/r/mPsP60ashk/ha
diya hai lekin kuchh ho nahi raha hai esse plz hell me
only name show ho sakta hai truecaller se but exact location nhi jaan sakte.
sir mobile ka aur satelite ka gps alag hota hain kiya.
article ko theek se read kro, samajh jaoge.
bohot hi bahetarin article hain sir . aap kaun sa hosting istemal karte hain sir pls bataye.
Digitalocean
sirji gps kaha banatha batao mujhe
read the article carefully.
gps ke badhe mein padh kar maja hi agaya ek aur ek baat aapka article ka style mujhe accha laga ekdum simple hindi aesehi article padhna pasand ata hain mujhko. aap ka website ka nam accha hain mein bhi website banana chata hun kaise banau pls bataye mujhe janna hain.
look: वेबसाइट कैसे बनाये – वेबसाइट बनाने का तरीक़ा
article likhne ka style to mast hain adip bhai bohot accha aese hi article likhte raho aur ek baat backlink kaise banaye
Article बोहोत अच्छा है दोस्त में एक पत्रिका से हूं मुझे आपका लिखने का style पसंद आया है।
Ap bahut hi badiya post likhte hai