ब्लूटूथ से कोई भी मोबाइल हैक कैसे होता है! अभी जानें

23

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी Advanced हो चुकी है कि ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल हैक किए जा रहे हैं। दरअसल Super Bluetooth जैसी कुछ एडवांस्ड ऐप है जोकि आपके फो के एड्रेस को ट्रैक करके उसे हैक कर लेती है।

Bluetooth से कोई भी मोबाइल हैक कैसे करे?


जिसके बाद वह आपकी Calls, Messages, एप्स डाटा को आसानी से एक्सेस करने में मदद करती है। हालांकि यह एक JAVA ऐप है तो इसको एंड्रॉयड में सुचारू रूप से चलने के लिए हैकर आपके फोन में एम्यूलेटर का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते है –

ब्लूटूथ से कोई भी मोबाइल हैक कैसे होता है?

1. सबसे पहले हैकर अपने फोन में चुपके से Super Bluetooth App को इंस्टॉल करवाते हैं।

2. इसके बाद वह आपके फोन में किसी भी Java Emulator को इंस्टॉल करते हैं क्योंकि सुपर ब्लूटूथ ऐप एक Java ऐप है और यह एंड्रॉयड में काम नहीं करती है।

3. लेकिन Java Emulator की सहायता से वह इस ऐप को अपने फोन में चलाने में सक्षम हो जाते हैं।


4. इसके बाद वह Super Bluetooth App को रन करते हैं तथा उसका सही तरीके से Setup करते हैं।

5. अब जब भी कोई व्यक्ति हैकर के फोन के Bluetooth के साथ कनेक्ट करेगा तो उसकी सारी Information उस हैकर के पास चली जायेगी।

6. Super Bluetooth App सभी पर्सनल इनफॉर्मेशन, कॉल्स, मैसेज तथा अन्य कांटेक्ट लिस्ट को हैकर को भेज देगा।


नोट: ब्लूटूथ से मोबाइल हैक करने के लिए हैकर BlueScanner, BT Browser, BT Crawler For Smartphone को इस्तेमाल करते हैं।

ब्लूटूथ से अपना मोबाइल हैक होने से कैसे बचें?

  • किसी भी Unknown व्यक्ति के साथ Bluetooth कनेक्ट न करें।
  • किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी Bluetooth नाम की ऐप को इंस्टॉल न करें।
  • किसी भी पब्लिक वाईफाई के साथ कनेक्ट न होए।
  • अपने फोन का ब्लूटूथ एड्रेस किसी के साथ शेयर न करें। 

FAQs

क्या Bluetooth से आसानी से दूसरे का मोबाइल हैक किया जा सकता है ?

जी हां, Bluetooth से आसानी से दूसरे का मोबाइल हैक किया जा सकता है।

क्या Bluetooth से फोन हैक किया जा सकता है ?

जी हां, Bluetooth से दूसरे का फोन हैक किया जा सकता है और उनके फोन को अपने device से control किया जा सकता है।

इस लेख में ब्लूटूथ से फोन हैक होने के तरीके के बारे में बताया है। अगर अभी भी आपका कोई सुझाव या सवाल रहता है तो कमेंट करें। वहीं लेख को दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें।


Previous articleब्रूट फोर्स अटैक क्या है? कैसे होता है और कैसे बचे (Brute Force Attack Hindi)
Next articleGoogle Ko Hack Kaise Kare? (How to Hack Google)
Tanishq
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

23 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here