दोस्तों जब भी hacking की बात आती है, तो हमें लगता है की हैकिंग करने के लिए Advance hacking tools की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की आप bluetooth से भी किसी का भी मोबाइल हैक कर सकते हैं। तो शायद आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन ऐसा सच में होता है। अगर आप को नहीं पता की Bluetooth से कोई भी मोबाइल हैक कैसे करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Bluetooth से कोई भी मोबाइल हैक कैसे करे? के बारे में बतायेंगे।
अब यहां पर ब्लूटूथ से मोबाइल हैक करने की बात हो रही है। ऐसे में ब्लूटूथ से मोबाइल हैक करने के लिए भी कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे आपके मोबाइल में Java emulator apk डाउनलोड होना चाहिए। आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है ब्लूटूथ से मोबाइल हैक कैसे करते है।
अगर आपका interest ethical hacking में है, तो हैकिंग क्या है? ओर हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है। और आजके इस पोस्ट में हम देखेंगे की Bluetooth से कोई भी मोबाइल हैक कैसे करे? Read Ethical Hacking Tutorials In Hindi
Bluetooth से मोबाइल हैक करने के लिए क्या जरूरी है?
Hacking बच्चों का खेल नहीं है, जिसे जो चाहे वो कर ले। मैं ऐसा इसीलिए बोल रहा हूं क्योंकि हैकिंग चाहे किसी भी तरीके से की जाए। Hacking करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। बिना इन चीजों के आप दूसरे का मोबाइल हैक नहीं कर सकते हैं।
उसके अलावा आपके मोबाइल में एक और एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए। ये एप्लीकेशन आप कह सकते हैं की ब्लूटूथ से मोबाइल हैक करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जी, मैं यहां पर Bluetooth hacking App की बात कर रहा हूं।
पर अगर आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जगह ब्लूटूथ से मोबाइल हैक करने के लिए Super Bluetooth hack App को डाउनलोड करते हैं तो आपके लिए इस तरीके से दूसरे का फोन हैक करना आसान हो जाएगा।
Bluetooth से मोबाइल हैक क्यों किया जाता है?
मोबाइल हैक करने के बहुत से तरीके होते हैं, ये बात तो आपको पता ही है! पर वो सारे तरीके काफी कॉम्प्लिकेटेड होते हैं। उन तरीकों से दूसरों का मोबाइल हैक करना काफी मुश्किल होता है।
आप बिना hacking के knowledge के दूसरे का फोन hack नहीं कर सकते हैं। हैकिंग करने के लिए hacking आने के साथ-साथ आपको programming भी आना चाहिए। तभी आप दूसरे का फोन हैक कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप ब्लूटूथ से किसी का मोबाइल हैक करने की कोशिश करते हैं। तो उसके लिए Bluetooth की knowledge की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस कुछ टेक्निकल बातों को ध्यान में रखना है। उसके बाद आप खुद ब खुद किसी का भी फोन hack कर सकते हैं।
Disclaimer: किसी का मोबाइल हैक करना गैरकानूनी गतिविधियों में आता है। मेरा उद्देश्य किसी को भी गुमराह करना नहीं है। ये आर्टिकल सिर्फ educational purpose की वजह से ही लिखा गया है। अगर आप आर्टिकल में बताई गई बातों का गलत इस्तेमाल करते हैं तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। क्योंकि किसी का मोबाइल हैक करने से आपको जेल भी हो सकती है।
Bluetooth से मोबाइल हैक कैसे करे?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ब्लूटूथ से दूसरे का मोबाइल हैक करने के लिए hacking Application या फिर hacking software की जरूरत पड़ती है। लेकिन जिन लोगों को हैकिंग के बारे में पता नहीं है, उनके लिए ब्लूटूथ से मोबाइल हैक करने वाला एप्लीकेशन ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
इसीलिए आपका काम आसान करने के लिए मैंने थोड़ी रिसर्च की और आपके लिए ऐसा एप्लीकेशन ढूंढा है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से दूसरे का मोबाइल हैक कर सकते हैं। Super Bluetooth App, Bluetooth से मोबाइल हैक करने वाले एप्लीकेशन में सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ दूसरे का मोबाइल हैक कर सकते हैं। बल्कि उनके मोबाइल में आने वाले Calls, Message, Apps को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और देख सकते हैं की आप का शिकार अपने फोन में आखिरकार करता क्या है?
वैसे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं Super Bluetooth Hack एक Java Application हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको Java emulator apk डाउनलोड करना पड़ेगा। आप बिना java emulator के इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। java emulator आपको किसी भी जवा एप्लीकेशन को Run करने में मदद करता है।
Bluetooth से एंड्राइड फ़ोन हैक कैसे करे?
ये जानने के बाद की आप Bluetooth से Android mobile हैक कर सकते हैं, आपके मन में जरूर यही सवाल आ रहा होगा की ये काम कैसे होगा ? अगर आप भी Bluetooth से मोबाइल हैक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –
1. Bluetooth से मोबाइल हैक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर ब्राउज़र ओपन करना है और फिर Super Bluetooth Hack App लिखकर सर्च करना होगा।
2. सर्च करने पर आपको एप्लीकेशन मिल जाएगा, तो आप को सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
3. वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको यहां पर Super Bluetooth Hack के नीचे एक डाउनलोड का बटन देखने को मिलेगा।
4. आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है, उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक notification pop up आ जाएगा। जिसमें आपको डाउनलोड का एक बटन देखने को मिलेगा, आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।
5. उस बटन पर क्लिक कर देने के बाद Super Bluetooth Hack की file आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
6. File download हो जाने के बाद आपको file को ओपन कर लेना है और फिर उसमें दिखाई दे रहे Install button पर क्लिक कर देना हैं।
7. इस बटन पर क्लिक करने के बाद Super Bluetooth Hack एप्लीकेशन आपके मोबाइल में install हो जाएगा।
8. इतना हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां java Emulator Apk लिखकर सर्च करना है। सर्च करने पर जब Application आपके सामने आ जाए तो आप उसे डाउनलोड कर लीजिए। वैसे नीचे मैंने आपको इस एप्लीकेशन के लिंक भी दे दी है। ऐसे में अगर आप चाहें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी java Emulator को मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।
9. J2ME Loader जब आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाए उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
10. App open करने के बाद आपसे कुछ permission मांगे जाएंगे। तो आपको सारे परमिशन दे देने हैं।
11. इतना हो जाने के बाद आपके एप्लीकेशन का मेन पेज ओपन होगा। यहां पर आपको + का बटन देखने को मिलेगा।
12. आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं, जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कई सारे फोल्डर ओपन हो जाएंगे। उसमें से आपको Download के फोल्डर पर क्लिक कर देना हैं।
13. Download फोल्डर को ओपन करने के बाद आपको Super Bluetooth Hack File दिखाई देगा आपको उसे सिलेक्ट कर लेना है।
14. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके सामने BT INFO इंस्टॉल करने का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
15. जैसे ही इंस्टॉलेशन का process पूरा होगा। वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको START का भी एक बटन देखने को मिलेगा! आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
16. Start button पर क्लिक कर देने के बाद आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा तो आपको भाषा का चयन कर लेना है। ध्यान रहे आपको भाषा में English का ही चयन करना हैं।
17. अगर आप language selection सही से नहीं करते हैं। तो आपके सामने थोड़ा अलग तरह का interface ओपन हो जाएगा। अगर आपके सामने थोड़ा अलग तरह का इंटरफेस ओपन होता है तो आपको Pripojit सिलेक्ट करके VYBER के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
18. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आपको Zo zoznamu सिलेक्ट करके VYBER पर click करने के लिए कहा जाएगा।
19. उसके बाद आपके सामने मोबाइल डिवाइस का ऑप्शन आ जाएगा, तो आपको जिस भी व्यक्ति का मोबाइल हैक करना है आपको उस व्यक्ति के मोबाइल के Bluetooth से अपना डिवाइस का Bluetooth connect कर लेना है।
20. जैसे ही Bluetooth connect होगा वैसे ही आपके डिवाइस से आपके शिकार का मोबाइल कंट्रोल होने लगेगा।
इस तरीके से आप अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके hack कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं की इस तरह से किसी व्यक्ति का मोबाइल हैक करने से आपको उनके मोबाइल का क्या ही Access मिल जाएगा तो ऐसा नहीं है। इस तरह से मोबाइल हैक करने पर भी आपको आपके शिकार के डिवाइस का लगभग सारा कंट्रोल मिल जाता है।
Bluetooth से मोबाइल हैक करने का ऐप
अगर आप इंटरनेट पर ब्लूटूथ से फोन हैक करने वाले एप्लीकेशन को ढूंढ लेंगे तो आपको एक नहीं बल्कि 50 तरह के एप्लीकेशन के बारे में बता दिया जाएगा। लेकिन उनमें से शायद ही कोई एप्लीकेशन ऐसा होगा। जो ठीक तरीके से काम करें।
ज्यादातर एप्लीकेशन जिसे आप दूसरे का मोबाइल हैक करने के लिए डाउनलोड करेंगे। वो सही से काम नहीं करेगा। जिस वजह से आप का data और समय बर्बाद होगा। आपका समय बर्बाद ना हो इसीलिए नीचे मैंने आपको कुछ एप्लीकेशन का नाम बताया है जिसे डाउनलोड करके आप आसानी से दूसरों का मोबाइल Bluetooth से कर सकते हैं।
- Bluetooth hacker prank
- Bluescanner
- BT Browser
- BT crawler for Smartphone
Disclaimer : किसी की जानकारी के बिना उनका फोन हैक करना गैर कानूनी है। किसी को भी दूसरों का फोन हैक करने की इजाजत नहीं है। अगर कोई किसी का फोन हैक करता है और पकड़ा जाता है। तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस तरह के जो मामले होते हैं वो cyber security वाले लोग देखते हैं।
आजकल साइबर क्राइम को बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंस दिया जाता है। आप भले ही किसी के घर से चोरी कर ले आपको उतनी बड़ी सजा नहीं मिलेगी, जितनी बड़ी सजा आपको हैकिंग करने पर मिल सकती है।
FAQs
जी हां, Bluetooth से आसानी से दूसरे का मोबाइल हैक किया जा सकता है।
Bluetooth से मोबाइल हैक करने के लिए आपको Super Bluetooth hack Apk file को डाउनलोड करना होगा।
जी हां, Bluetooth से दूसरे का फोन हैक किया जा सकता है और उनके फोन को अपने device से control किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:
- कंप्यूटर हैक कैसे करे?
- मोबाइल हैक कैसे करे?
- WhatsApp हैक कैसे करे?
- फेसबुक अकाउंट कैसे हैक करे?
- इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे करे?
- बाईफाई पासवर्ड हैक कैसे करें?
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जानते होंगे कि Bluetooth से फोन हैक कैसे करें? इस आर्टिकल में मैंने आपको Bluetooth hack करने के बारे में बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश की है। मुझे लगता है की सिर्फ 10 मिनट के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई भी अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल को Bluetooth से hack कर सकता है।
इस आर्टिकल में मैंने आपको जो बातें बताई हैं। वो बाते अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकता है।
Awesome article bro😎
Great bro can I open his installed apps too ???
How can I get access to his installed apps like PAYTM and all
No. read: how to hack android?
Super Bluetooth hack of link
Java emulator kaise download kro nhi ho raha hai
Sir Kya Bluetooth hamesa chalu rahega rabbi control Hoga Mobile me
ha.
Agar yeaha kam nahi Kara to
Sir simple phone hack karna h
kya is app ko laptop downlode nhi kar sakte