ऐसे हो सकता है आपका कंप्यूटर हैक! हो जाएं सावधान

2

सभी जानते हैं कि आजकल कंप्यूटर का Digital दुनिया में कितना ज्यादा योगदान है। कंप्यूटर पर हर तरीके का Data जैसे Bank अकाउंट्स डिटेल्स, पर्सनल इनफॉर्मेशन, जरूरी फाइल्स मोजूद होती है। लेकिन फिर भी आजकल कई सारे हैकर उस डाटा को आपके Computer से चुरा लेते हैं। यहां तक की सामान्य व्यक्ति को हैकिंग की जानकारी भी नहीं होती है।

जिसकी वजह से उसकी इनफॉर्मेशन और महत्वपूर्ण डाटा हैकर द्वारा Leak भी कर दिया जाता है। वहीं कई बार तो व्यक्ति की Information का इस्तेमाल गलत कार्य के लिए भी किया जाता है। लेकिन कोई हैकर कंप्यूटर को हैक कैसे करता है और आप उससे कैसे बचें! यह लेख में बताया गया है। आइए जानते हैं:


कंप्यूटर हैक कैसे होता है?

कंप्यूटर को हैक करने के लिए हैकर द्वारा सबसे पहले आपके कंप्यूटर की Firewall को तोड़ना होता है। जिसके बाद वह आपके System के अंदर आसानी से प्रवेश करता है। इसके बाद वह आपकी सभी Crucial Files तथा इंपोर्टेंट डाटा या Password को आसानी से देख पाएगा। अब वह इसका इस्तेमाल किसी भी तरीके से आपके खिलाफ कर सकता है।

फिशिंग Gmail से कंप्यूटर हैक कैसे होता है?

1. सबसे पहले हैकर आपको किसी भी तरीके से Gmail करता है।

2. इस जीमेल में आपको Free Voucher, Free Gifts इत्यादि को Claim करने के लिए कहा जाता है।

3. इन सभी चीजों को Claim करने के लिए हैकर के फिशिंग लिंक भी प्रोवाइड करवाता है जिसपर क्लिक करके आपको Rewards Claim करने के लिए हैकर प्रोत्साहित करेगा।


4. जैसे ही आप उस अनजान LINK पर क्लिक करोगे आप किसी फेक वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे।

5. अब आपसे हैकर आपके कंप्यूटर से संबंधित जानकारी पूछेगा या फिर कई बार वह वेबसाइट ऑटोमेटिक आपके PC में Malware & Spyware इंस्टॉल कर देंगे।

6. जिसके बाद आपकी कंप्यूटर की हरेक जानकारी हैकर आसानी से Monitor व देख पाएगा।


कैसे करें बचाव

  • कभी भी किसी अनजान Email को ओपन न करें।
  • अगर आपको किसी अनजान LINK पर क्लिक करने के लिए कहा जाए तो ऐसा बिल्कुल न करें।
  • अपने जीमेल में SPAM Folder में मोजूद ईमेल को ओपन के करें और उन्हें हमेशा के लिए डिलीट करें।

फेक Tech Support से कंप्यूटर हैक कैसे होता है?

1. सबसे पहले आपको कंप्यूटर Tech Support की तरफ से कोई भी कॉल या Email प्राप्त होता है।

2. अब इस ईमेल या कॉलिंग के दौरान आपको आपके PC की Window या किसी सॉफ्टवेयर में Bug बताया जाएगा।

3. फिर फेक Tech Supoort टीम आपको किसी अनजान Software को इंस्टॉल करने के लिए कहेगी। ताकि आप कंप्यूटर के अंदर Bugs को ठीक कर सको।


4. जैसे ही आप उस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करोगे आपके PC के अंदर मोजूद सभी इनफॉर्मेशन हैकर के पास होगी। अब वह आसानी से आपके कंप्यूटर को अपने हिसाब से किसी भी गैर कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

कैसे बचाव करें

  • कभी भी किसी तरह की Support टीम के साथ अपने PC से संबंधित जानकारी साझा न करें।
  • अगर आपको Support टीम किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए कहती है तो ऐसा बिल्कुल न करें।
  • किसी भी तरह के लिंक्स को ओपन न करें।
  • हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट तथा Microsoft Store से ही सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें।

Advert Hijacking से कंप्यूटर हैक कैसे होता है?

1. एडवर्ड हाईजैकिंग में आपको सबसे पहले Fake वेबसाइट पर ADs दिखाई जाती है जिसमें कोई Free Rewards का लालच दिया जाता है।

2. इसके बाद जैसे ही आप ADs पर क्लिक करोगे तो आपको Rewards Claim के लिए किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा।


3. वास्तव में यह Fake Software होते हैं जोकि कई प्रकार के मैलवेयर तथा स्पायवेयर से बनें होते हैं।

4. जैसे ही आप Software इंस्टॉल करोगे तो आपकी सभी इनफॉर्मेशन हैकर के पास चली जायेगी।

बचाव कैसे करें

  • किसी भी तरह के Unknown Software को इंस्टॉल न करें।
  • कभी भी Unknown ADs पर क्लिक न करें।
  • अपने कंप्यूटर के Firewall को अपडेट करें और साथ ही किसी अच्छे से Antivirus का इस्तेमाल करें।
  • अपने एंटी वायरस को भी हमेशा अपडेटेड रखें।
  • किसी भी तरह के Crack Software का प्रयोग न करें।
  • WhatsApp हैक कैसे हटाएं?
  • फोन हैक कैसे हटाये?
Previous articleInstagram Par Sabko Ek Sath Unfollow Kaise Kare
Next articleकैसे होता है YouTube Channel Hack? जानें बचाव के टिप्स!
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here