दोस्तों पिछले पोस्ट में मैंने आपको सॉफ्टवेयर के बारे में बताया था, अब अगर आप computer hardware के बारे detail से जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की हार्डवेयर क्या है? इसके प्रकार, उदाहरण एवं उनके कार्य? hardware का use & all about computer hardware in hindi?
हेलो। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में। यदि आप एक विद्यार्थी हैं या एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में कई बार परीक्षाओं में भी सवाल पूछ लिए जाते हैं।
इसके साथ ही एक कंप्यूटर यूजर को तो hardware के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि कई बारे सिस्टम में खराबी आ जाती है जिस वजह से कंप्यूटर parts की जानकारी ना होने के कारण हम छोटी से बात पर परेशान हो जाते है। परन्तु यदि हमें कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पर्याप्त जानकारी है तो हम सिस्टम में हुई खराबी का पता लगा सकते हैं। तथा थोड़ी सी सूझ-बुझ से अपने सिस्टम की छोटी-मोटी खामियों को दूर करके सिस्टम को ठीक कर सकते हैं।
क्या आप भी हार्डवेयर क्या है? कंप्यूटर हार्डवेयर के कितने प्रकार होते हैं यह जानना जानना चाहते हैं तो आज हम आपको कंप्यूटर हार्डवेयर के सभी parts की जानकारी देने जा रहे हैं। अतः इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको कंप्यूटर हार्डवेयर से संबंधित कई सारी जानकारी एक जगह पर मिल सके। दोस्तो इसके साथ ही इस लेख के अंत में हम आपके साथ शेयर करेंगें जिससे आप कंप्यूटर की कई सारी प्रॉब्लम को स्वयं solve कर सकते हैं।
कंप्यूटर क्या है और किसने बनाया – What Is Computer In Hindi और कंप्यूटर मेमोरी क्या है – Cache & Virtual Memory In Hindi इसके बारे में मैंने already detail से बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की हार्डवेयर क्या है? इसके प्रकार, उदाहरण एवं उनके कार्य? (पूरी जानकारी)
यह भी पढ़े: मोबाइल क्या है और किसने बनाया – What Is Mobile In Hindi
हार्डवेयर क्या है? (What Is Hardware In Hindi)
दोस्तों कंप्यूटर हार्डवेयर को सरल शब्दों में समझें तो यह एक कंप्यूटर का फिजिकल भाग होता है अर्थात जिसे हम देख तथा छू सकते हैं। तथा खराब होने पर जिसे रिपेयर किया जा सकता है। दोस्तो कंप्यूटर में बिना हार्डवेयर के कोई भी सॉफ्टवेयर run नहीं हो सकता। अर्थात बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर का कोई अस्तित्व नहीं होता। इसलिए सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर दोनों मिलकर कंप्यूटर को रन करने में सहायक होते हैं।
computer मुख्यतः दो तत्वों से मिलकर बना है;
पहला hardware यह सभी parts का एक कलेक्शन होता है जिन्हें आप छू सकते हैं। दूसरी ओर सॉफ्टवेयर को आप देख सकते हैं परंतु इसे छू नहीं सकते। अतः हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों मिलकर कंप्यूटर को रन करने में सहायक होते हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर में cabinet, hard disk, central processing unit, monitor, keyboard, graphics card, sound card, speakers आदि उपकरण होते हैं। यदि हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच मुख्य अंतर को समझें तो hardware शब्द hard से संबंधित है क्योंकि हार्डवेयर में बदलाव करना या modify करना कठोर होता है।
- टैली क्या है और कैसे सीखे – What Is Tally In Hindi
- कोरलड्रॉ क्या है और कैसे सीखे – What Is CorelDraw In Hindi
- फोटोशॉप क्या है और कैसे सीखे – What Is Photoshop In Hindi
हार्डवेयर के प्रकार (Types of Hardware in Hindi)
A. Input Device
1. Mouse
यदि आप डेस्कटॉप यूजर्स हैं तो आपको अपने कंप्यूटर में माउस देखने को मिलेगा परंतु दूसरी ओर यदि आप लैपटॉप यूजर्स हैं तो आपको उसमें टचपैड देखने को मिलता है.
माउस के जरिये यूजर pointer को नियंत्रित करते है जिससे आप स्क्रीन में files या किसी भी ऑब्जेक्ट पर क्लिक कर सकते हैं।
2. Keyboard
दोस्तो दूसरे नंबर पर आता है keyboard आपको कोई डाटा टाइप करना है या अपना नाम लिखना है तो आपको कीबोर्ड की आवश्यकता पड़ती है। तथा आप शॉर्टकट keys को याद रख कर अनेक task कीबोर्ड की मदद से कर सकते हैं।।
B. Output Device
1. Monitor
दोस्तो सबसे पहले बात आती है Monitor की। मॉनिटर में यूजर इंटरफेस show होता है आपके द्वारा की गई कंप्यूटर पर कोई भी गतिविधि मॉनिटर पर show होती है। उदाहरण के लिए आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम मॉनिटर में दिखाई देते हैं।
2. Printer
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है इसका कार्य कंप्यूटर पर text, इमेज आदि अन्य प्रकार के डाटा को प्रिंट करना होता है। परंतु यह आवश्यक नहीं है कि कंप्यूटर चलाने के लिए आपके पास प्रिंटर उपलब्ध हो।
यह भी पढ़े: मैक एड्रेस क्या है? – What Is MAC Address In Hindi
C. CPU
अब हम दोस्तों कंप्यूटर के मुख्य पार्ट्स की जानकारी लेते हैं जिसके अंतर्गत हम CPU (central processing unit) के विभिन्न पार्ट्स की जानकारी प्राप्त करेंगे।
cpu कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स को एक ही स्थान पर जोड़ने का कार्य करता है। आपके कंप्यूटर में लगी मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड, माउस आदि सभी कॉम्पोनेंट cpu से जुड़े होते हैं तथा एक user अपनी आवश्यकता के मुताबिक किसी उपकरण को सीपीयू में जोड़ (integrate) सकता है उदाहरण के लिए साउंड कार्ड, ग्राफिक कार्ड इत्यादि।
1. SMPS
अर्थात switch mode power supply इसका कार्य कंप्यूटर में के सभी कॉम्पोनेंट को उचित मात्रा में पावर सप्लाई करना होता है। smps सीपीयू में लगे कॉम्पोनेन्ट जैसे मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क आदि को उचित मात्रा में पावर सप्लाई करता है, अतः आप इसे पावर कंट्रोलर भी कह सकते हैं जो बिजली को नियंत्रित करने का कार्य करता है।
2. Processor
जब भी आप कंप्यूटर में कोई निर्देश देते हैं या जब आप कोई सॉफ्टवेयर/एप्लीकेशन टास्क को पूरा करने के लिए ओपन करते हैं तब यह प्रोसेसर से गुजरता है। तथा प्रोसेसर के जरिए ही उस टास्क को पूरा किया जाता है अतः एक पावरफुल प्रोसेसर किसी टास्क को पूरा करने में अत्यंत तेजी प्रदान करता है। इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है।
3. RAM
रैम (random access memory) यह बेहद जरूरी कॉम्पोनेन्ट होता है। क्योंकि जब भी आप किसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम्स को run करते हैं तो सबसे पहले डेटा hard drive में होता है। परंतु जैसे ही यूजर एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो ram अपना कार्य शुरू कर सकती है। रैम के बाद वह मेमोरी प्रोसेसर के पास जाती है जहां प्रोसेसर निर्णय करता है कि उस task को कितनी जल्दी से पूरा किया जाए।
यह भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये
4. Hard Disk
यदि आप किसी वीडियो, इमेज या फाइल्स आदि को सेव करते हैं तो यह डेटा हार्ड डिस्क में store होता है। जब भी आप वेब ब्राउजिंग करते समय किसी वीडियो को इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं तो वह डाटा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव में सेव हो जाता है।
इसे आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं जिस प्रकार मोबाइल में sd कार्ड/memory कार्ड होता है उसी प्रकार कंप्यूटर में हार्ड डिस्क होता है परंतु इसकी storage क्षमता मेमोरी कार्ड की तुलना में सैकड़ो गुना अधिक होती है। अतः कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम भी हार्ड ड्राइव में ही store होता है।
5. Opticle Device
ऑप्टिकल ड्राइव ऑप्टिकल disk को read करने का कार्य करती है जैसे कि cd, dvd आदि रीड करने में ऑप्टिकल ड्राइव सहायक होती है।
6. External Card
एक्सटर्नल कार्ड मतलब दोस्तो आप कंप्यूटर में बाहरी उपकरणों को भी जोड़ सकते हैं जैसे कि ग्राफिक कार्ड, साउंड कार्ड। ग्राफिक कार्ड का इस्तेमाल heavy सॉफ्टवेयर्स को रन करने में किया जाता है जैसे कि हाई-ग्राफिक्स गेम खेलते समय या हाई-क्वालिटी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर को run करने के लिए कर सकते हैं.
हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बीच अंतर?
हार्डवेयर के अंतर्गत 4 मुख्य Component आते हैं। input, Device, output device, storage एवम् अन्य आंतरिक कंपोनेंट्स दूसरी तरफ यदि हम Software देखें तो यह System software तथा Application Software इत्यादि दो भागों में बंटा होता है।
हमारे कंप्यूटर में जहां एक Physical Component या Physical Device है। जबकि एक software codes का एक Set होता है जिसमें हमारे कंप्यूटर की Hard drive installed होती है। यदि Hardware डैमेज हो जाए तो इसे रिपेयर या Re- purchase करना पड़ता है। लेकिन यदि सॉफ्टवेयर हो जाए तो इसे दोबारा से install करना पड़ता है।
हार्डवेयर ऐसा कंपोनेंट है जिसे हम आसानी से छू सकते हैं। जबकि software वर्चुअल हो होता है। हम इसे न तो छू सकते हैं और ना ही महसूस कर सकते हैं। हार्डवेयर के अंतर्गत मुख्य कंपोनेंट माउस, मॉनिटर, प्रिंटर, ram, cpu इत्यादि होते हैं जबकि दूसरी तरफ सॉफ्टवेयर में ms excel, powerpoint जैसे सॉफ्टवेयर होते हैं।
सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर एक दूसरे के पूरक हैं। बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर काम नहीं करेगा। और बिना सॉफ्टवेयर के हार्डवेयर को यूज़र ऑपरेट नहीं कर पाएगा।
इसे हम example की मदद से समझते हैं आप कंप्यूटर चलाते समय अपने mouse से जो कुछ भी instructions देते हैं। वह आपकी मॉनिटर स्क्रीन पर दिखता है अतः यह दोनों ही एक हार्डवेयर डिवाइस हैं। लेकिन यदि आप इंटरनेट चलाते है और किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो इसके लिए आप जिस internet ब्राउजर और operating system का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में use कर रहे हैं वह एक Software होता है।
मशीन अर्थात हार्डवेयर को एक बार खरीदने के बाद दोबारा purchase करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। जबकि सॉफ्टवेयर अपडेट होते रहते हैं। संक्षेप में कहें तो हार्डवेयर मैन्युफैक्चर किए जाते हैं जबकि सॉफ्टवेयर Developer या engineered किये जाते है।
एक सॉफ्टवेयर किसी वायरस मालवेयर इत्यादि से संक्रमित होकर खराब हो सकता है। जबकि एक हार्डवेयर मैन्युफैक्चर होता है इसमें वायरस प्रवेश नहीं कर सकता। हार्डवेयर & सॉफ्टवेयर के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि इसे हम एक सॉफ्टवेयर की भांति किसी नेटवर्क जैसे इंटरनेट के माध्यम से ट्रांसफर नहीं कर सकते। वहीं दूसरी तरफ सॉफ्टवेयर को इंटरनेट या अन्य इलेक्ट्रिक नेटवर्क के जरिए ट्रांसफर किया जा सकता है।
तो दोस्तों सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर के तुलनात्मक अध्ययन के बाद अब आप भली-भांति समझ चुके होंगे कि असल में एक सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर के बीच क्या अंतर होता है अब हम आगे बढ़ते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको हार्डवेयर और कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की हार्डवेयर क्या है? इसके प्रकार, उदाहरण एवं उनके कार्य? (All about hardware in hindi)
हार्डवेयर से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब:
कंप्यूटर मशीन को चलाने हेतु कई सारे hardware parts मिलकर कार्य करते है, अतः कंप्यूटर में हार्डवेयर विभिन्न प्रकार के होते हैं। Ram, Hard disk, monitor इनके अलावा CPU, mouse keyboard, printer जैसे कंप्यूटर के महत्वपूर्ण घटक हार्डवेयर के अंतर्गत ही गिने जाते हैं।
Computer के कैबिनेट में मौजूद मदरबोर्ड कंप्यूटर के अनेक हार्डवेयर parts को अन्य पार्ट्स से जोड़ता है। मदरबोर्ड में सबसे ज्यादा सर्किट होते हैं, जिससे Ram,ROM, प्रोसेसर इत्यादि अनेक डिवाइसेज जुड़े होते हैं।
Hardware computer का एक अभिन्न अंग है। जिसके बिना हम कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं कर सकते। सोचिए हम जिन हार्डवेयर पार्ट्स माउस, कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं अगर यही हार्डवेयर पार्ट्स ना हो तो हम कंप्यूटर को कैसे ऑपरेट करेंगे?
यह कहना गलत नहीं होगा कि सॉफ्टवेयर से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कंप्यूटर के हार्ड वेयर क्योंकि एक मशीन को निर्मित करने के लिए हार्डवेयर पार्ट्स की जरूरत पड़ती है और बाद में उस मशीन को चलाने हेतु सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है।
यह कुछ ऐसा ही है जैसे किसी मशीन को चलाने के लिए और उसे सीखने के लिए पहले मशीन का होना जरूरी है। और किसी भी मशीन को बनाने के लिए physical device यानी हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है।
तो दोस्तों आज के इस लेख में आप ने जाना कि हार्डवेयर क्या है? इसके प्रकार, उदाहरण और कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है? तथा अपने सीखा कंप्यूटर हार्डवेयर के components के बारे में उम्मीद है। आज के इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। और आप जान गये होंगे की हार्डवेयर क्या है?
यह भी पढ़े:
Hope की अब आप Computer Hardware के बारे में डिटेल से जान गये होगे की हार्डवेयर क्या है? इसके प्रकार, उदाहरण एवं उनके कार्य? (पूरी जानकारी)
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.