Infographics क्या हैं और Infographic कैसे बनाये

4

what is infographics in hindi? & how to create Infographic? अगर आपको नहीं पता की infographics क्या होता है? और infographic को कैसे बनाते हैं? तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Infographics क्या हैं? और आसानी से फ्री में अपने कंप्यूटर और मोबाइल से Infographic कैसे बनाये?

दोस्तों अगर आप एक Blogger या फिर Content Writer हो तो आपने Infographics का नाम तो जरूर सुना होगा, अगर नहीं सुना तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है, क्युकी आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Infographics क्या हैं और Infographic कैसे बनाये?


QR Code क्या है और QR Code कैसे बनाये? उसकी पूरी जानकारी यहां है…

Infographics क्या हैं?

Infographics, एक visual representation है जिसमे complex information, data और knowledge को आसानी से दर्शाया जाता है.


Infographics के जरिये आप Target audience को जल्दी और आसानी से जानकारी पहुंचा सकते है | इस कारण, कई companies और groups infographics में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। एक दिलचस्प और प्रभावी infographic वास्तव में एक website पर बड़ी संख्या में traffic ला सकता है।

Infographics Facts और figures को समझने में मदद करता है | ये लोगो का ध्यान आकर्षित करे में
सक्षम होते है और एक research के according 90% information जो आपके दिमाग में आती है वो visual content के द्वारा आती है,

यह भी पढ़े: रिज्यूम (Resume) कैसे बनाये – आसान तरीका


इसलिए Infographics एक प्रभावी माध्यम है रूप में online and digital marketers द्वारा उपयोग किया जा रहा है | यह आपको business improve करने में भी मदद करेगा | तो आगे हम आपको बताते है की कैसे आप मिनटों में infographics बना सकते है और अपना business बढ़ा सकते है |

Infographic कैसे बनाये?

वैसे तो online काफी tools मौजूद है infographics बनाने के लिए लेकिन सबसे आसान है CANVA
tool| इसके द्वारा infograhics बनाना बेहद आसान है | आपको बस एक Template select करना है अपनी Information add करना है और फिर एक customized infographics तैयार हो जाता है|

यह भी पढ़े: पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) कैसे बनाये?


अब हम आपको Canva की मदद से step-wise infographics बनाने के बारे में बताएँगे –

1. एक infographics template चुनें, या आप चाहे तो शुरू से design भी कर सकते है। आपके online मौजूद infographics templates के सेट में से भी चुन सकते है।
2. इसके बाद आप Canva library में से graphic elements को choose कर अपने infographics को और शानदार बना सकते है | इसके लिए आपके पास 2 मिलियन से अधिक icon, pictures और stock photos हैं या आप चाहे तो खुद भी upload कर सकते हैं |
3. Canva की मदद से colour, font, background बदल सकते है। Canva में customized
infographics बनाना बेहद आसान है |
4. अपने infographics में information, data, statistics, facts और figures जोड़े | आपका customized infographics तैयार है |
5. आप finished infographics को  download, share और print कर सकते है |


Infographics बनाते वक़्त इन बातो का विशेष ध्यान रखे:

Infographics क्या हैं और Infographic कैसे बनाये? यह अब आप जान चुके होंगे, दोस्तों Infographics बनाना आसान है पर एक प्रभावी और अच्छा infographics बनाने के लिए आपको सही information का प्रयोग करना होगा | जो आपके business, services or topics से related हो |

याद रखे अच्छे  infographics की शुरआत एक अच्छे content से होती है | पूरी तरह original और
unpublised content का ही प्रयोग करे | याद रखे, आपका main message bold and creative होना चाहिए |

यह भी पढ़े: लोगो कैसे बनाये – Logo Kaise Banaye In Hindi

ऐसा कहा गया है – “अति सर्वत्र वर्जयते”;, too much use of images, designs, colours, background infographics को जटिल और boring बनता है |  Infographics का उद्येश्य को data, statistics और information को आसान बनाना है ताकि readers, viewers आसानी से उसे समझ सके |

इसके बाद आपको जो ध्यान रखना है वो है target audience का – देखे आपके target audience कौन है? यदि आपका Target audience corporate and working people है तो आप casual and informal tone का use नहीं करना चाहिए | formal tone का ही use करना चाहिए | पर यदि आपका audience college going students है तो आप casual tone का use कर सकते है |

आप चाहे तो इसमें sharing buttons को add कर सकते है | ताकि आप social networking sites जैसे Facebook, Pinterest, Google+, emial पर share कर ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिल सकते है |

आपका infographics एक visual map की तरह होना चाहिए, जो आपके viewers की journey को interesting and entertaining बनाये |

तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से आसानी से फ्री में Infographics बना सकते हो. उम्मीद है अब जान चुके होंगे की Infographics क्या हैं और Infographic कैसे बनाये?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here