इंकजेट प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं कैसे काम करता है? (Inkjet Printer in Hindi)

0

यदि आप जानते हैं कि, प्रिंटर क्या होता है, तो आपको यह भी पता होगा कि, प्रिंटर के कितने प्रकार होते हैं। प्रिंटर के जितने भी प्रकार होते हैं वह किन्हीं खासियतों की वजह से लोगों के द्वारा इस्तेमाल में लिए जाते हैं। अब जैसे कि इंकजेट प्रिंटर की ही बात ले लीजिए। इंकजेट प्रिंटर में भी कुछ ऐसे गुण होते हैं जिसकी वजह से प्रोफेशनल फोटोग्राफर इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। 

इंकजेट प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं कैसे काम करता है? (Inkjet Printer in Hindi)


इंकजेट प्रिंटर घरेलू इस्तेमाल के लिए लोगों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय है। हम आपको आज के इस आर्टिकल में इंकजेट प्रिंटर के बारे में ही पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यहां पर आपको जो जानकारी मिलेगी, वह आपको सरल हिंदी भाषा में मिलेगी, ताकि आपको इंकजेट प्रिंटर की फुल डिटेल प्राप्त हो जाए। 

आइए आगे बढ़ते हुए आर्टिकल में जानते हैं कि “इंकजेट प्रिंटर क्या है” और “इंकजेट प्रिंटर कैसे काम करता है” तथा “इंकजेट प्रिंटर का उपयोग क्या है।”

अनुक्रम

इंकजेट प्रिंटर क्या है? (What is Inkjet Printer in Hindi)

इंकजेट प्रिंटर कंप्यूटर का आउटपुट डिवाइस होने के साथ ही साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका इस्तेमाल डिजिटल प्रिंटिंग के लिए किया जाता है। इंकजेट प्रिंटर एक पेपर या दूसरे माध्यम पर फोटो या फिर शब्दों को प्रिंट करने के लिए कलरफुल इंक का इस्तेमाल करता है। इस प्रिंटर में कार्टेज में इंक मौजूद होता है। 


जब यूजर के द्वारा कंप्यूटर पर प्रिंट कमांड को दिया जाता है तो कार्टेज में मौजूद इंक नोजल के माध्यम से छोटे-छोटे बूंद के तौर पर बाहर निकलती है, जो आकर के पेपर पर गिरती है, जिसकी वजह से फोटो का निर्माण हो जाता है। सामान्य तौर पर इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल घर में और ऑफिस में किया जाता है। इंकजेट प्रिंटर अच्छी क्वालिटी में कलरफुल प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

इंकजेट प्रिंटर को वायरलेस या फिर वायर के साथ कंप्यूटर सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल प्रिंटिंग करने के अलावा स्कैनिंग करने के लिए और फोटो कॉपी करने के लिए भी किया जाता है। 

यदि इंकजेट प्रिंटर वायरलेस है तो ऐसी अवस्था में इंकजेट प्रिंटर से काम लेने के लिए वाईफाई के माध्यम से इंकजेट प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है और उसके बाद कंप्यूटर को प्रिंट करने का कमांड दिया जाता है जिसके बाद इंकजेट प्रिंटर काम करना शुरू करता है।


पहली बार हेवलेट-पैकार्ड के द्वारा साल 1976 में पहले इंकजेट प्रिंटर को प्रस्तुत किया गया था। पहला इंकजेट प्रिंटर प्रस्तुत होने के बाद विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्किल डेवलपमेंट पर काम किया गया आवर कैनन, ब्रदर तथा एप्सन जैसी कई कंपनियों के द्वारा अपने खुद के इंकजेट प्रिंटर के मॉडल को मार्केट में खरीदारी के लिए प्रस्तुत किया गया।

इंकजेट प्रिंटिंग क्या है?

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक सबस्ट्रेट ( बुनियाद ) पर इंक की बूंद को फैलाया जाता है जिससे एक इमेज का निर्माण हो जाता है और इसके पश्चात प्रिंट की जाने वाली इमेज प्रिंटर को भेज दी जाती है, जहां पर इमेज प्रिंटर की जो बफर मेमोरी होती है उसमें जाकर के स्टोर हो जाती है। 

इसके पश्चात रोलर प्रिंटर की सहायता से सबस्ट्रेट को खींचना चालू करते हैं और एक स्टैपर मोटर प्रिंटहेड को सबस्ट्रेट में आगे खींचती है और पीछे भी खींचती है। इस प्रकार से कुछ अन्य प्रक्रिया होती है जिसके पश्चात प्रिंट आउट प्राप्त हो जाता है।


इंकजेट प्रिंटर का इतिहास (History of Inkjet Printer in Hindi)

हेवलेट-पैकार्ड नाम के व्यक्ति के द्वारा 1976 में इंकजेट प्रिंटर का आविष्कार और उसका डेवलपमेंट किया गया था। इसलिए 1976 में खोजा गया इंकजेट प्रिंटर को ही पहला इंकजेट प्रिंटर कहा जाता है। हालांकि बताना चाहते हैं कि, प्रिंटर की खोज तो भले ही साल 1976 में हो गई थी परंतु 1980 तक प्रिंटर ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ था।

आगे बढ़ते हुए साल 1988 में हेवलेट-पैकार्ड के द्वारा एक इंकजेट प्रिंटर प्रस्तुत किया गया, जिसका नाम एचपी डेस्क जेट था। इसे पहला बड़े पैमाने पर प्रिंटिंग का काम करने वाला प्रिंटर माना गया। आगे चलकर के एचपी डेक्सजेट प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर की एक पॉपुलर सीरीज बन गए और आज भी इसका इस्तेमाल कई जगह पर किया जा रहा है। हालांकि अब यह पहले के मुकाबले में ज्यादा एडवांस हो गए हैं।

इंकजेट प्रिंटर के प्रकार (Types of Inkjet Printer in Hindi)

इंकजेट प्रिंटर के मुख्य तौर पर 3 प्रकार हैं, जिनके नाम और उनकी जानकारी आगे आपको दी जा रही है।


  • Single Function Inkjet Printers
  • Multifunction Inkjet Printers
  • Photo Inkjet Printers

1: Single Function Inkjet Printers

सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर ऐसा प्रिंटर है, जो सिर्फ नॉर्मल प्रिंटिंग के कामों को करने की कैपेसिटी रखता है। इसीलिए इसका इस्तेमाल अधिकतर ऐसे लोग करते हैं, जिन्हें रोजाना ज्यादा प्रिंटिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर का अधिकतर इस्तेमाल लोगों के द्वारा अपने घर में और छोटे ऑफिस में जाता है।

क्योंकि ऐसी जगह पर बड़े दस्तावेज को ठीक से प्रिंट करने की आवश्यकता होती है। सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर को ऑपरेट करना बहुत ही आसान होता है और आपको यह प्रिंटर मार्केट में बहुत ही कम कीमत में प्राप्त हो जाता है। आप इस प्रिंटर में प्रिंटिंग की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग इंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रिंटर ब्लैक एंड वाइट भी प्रिंट कर सकता है और कलरफुल प्रिंट भी कर सकता है। इसके माध्यम से जो फोटो प्रिंट किए जाते हैं, वह अच्छी क्वालिटी के होते हैं।

2: Multifunction Inkjet Printers

मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर का दूसरा नाम ऑल इन वन फंक्शन प्रिंटर भी है। मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल अधिकतर घर और ऑफिस में किया जाता है। आप मल्टीफंक्शन प्रिंटर के माध्यम से प्रिंटिंग के काम को तो अंजाम दे ही सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप स्कैनिंग करना चाहते हैं या फिर आप फोटोकॉपी निकालना चाहते हैं, तो यह काम भी मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर करने में सक्षम है। मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर के द्वारा आप ब्लैक एंड वाइट प्रिंट कर सकते हैं या फिर अगर आपकी इच्छा है, तो आप कलर प्रिंट भी कर सकते हैं।

3: Photo Inkjet Printers

फोटो इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल अधिकतर फोटोग्राफर के द्वारा किया जाता है, क्योंकि यह प्रिंटर फोटो को अलग-अलग दिखाने की कैपेसिटी रखता है। फोटो इंकजेट प्रिंटर के माध्यम से अलग-अलग प्रिंट साइज में कलरफुल प्रिंटर को तैयार किया जा सकता है। फोटो इंकजेट प्रिंटर की कीमत दूसरे इंकजेट प्रिंटर की तुलना में ज्यादा होती है‌

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि फोटो इंकजेट प्रिंटर में अलग-अलग टाइप की इंक जैसे की हाई और पिगमेंट पर आधारित इंक का इस्तेमाल होता है। यह प्रिंटर प्रिंटिंग का काम कर सकता है, स्कैनिंग कर सकता है और फोटो कॉपी निकालने का काम भी कर सकता है। इस प्रिंटर में 6 से 12 इंक कार्टेज अर्थात कारतूस का इस्तेमाल होता है।

इंकजेट प्रिंटर कैसे काम करता है?

इंकजेट प्रिंटर इंकजेट टेक्नोलॉजी के सिद्धांत पर काम करता है। यह प्रिंटर मुख्य तौर पर तीन एलिमेंट जैसे की एक पेपर फीडर, एक इंक कार्टेज और एक प्रिंटहेड से मिलकर के बना हुआ होता है। जब हम इंकजेट प्रिंटर से काम लेना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले पेपर, पेपर फीडर के अंदर डालना होता है क्योंकि इसी पर सबसे आखरी में संबंधित चीज प्रिंट होकर बाहर निकलती है।

पेपर डालने के बाद हमें कंप्यूटर से प्रिंट करने के लिए कमांड देना होता है। कमांड देने के पश्चात इंकजेट प्रिंटर काम करना चालू करता है और यह इंक कार्टेज की सहायता लेकर के प्रिंट करना शुरू करता है। इसमें कार्टेज प्रिंटर के अंदर ही लगी हुई होती है, उसी जगह से इंक निकलता है और उसकी बूंद पेपर पर आकर गिरती है। बताना चाहते हैं कि, इंक कार्टेज में कलर के अलग-अलग धातु के कंबीनेशन का टैंक होता है जो प्रिंट करने में सहायक साबित होते हैं।

अब सबसे आखरी में पेपर पर इंक की बूंद प्रिंटहेड के द्वारा छोड़ा जाता है और प्रिंटहेड उसे सही प्रकार से व्यवस्थित करता है ताकि प्रिंटिंग बिल्कुल क्लियर हो। इस प्रकार से हमने कंप्यूटर को जिस चीज को प्रिंट करने का कमांड दिया था, वह पेपर पर प्रिंट हो जाता है फिर चाहे वह चीज कोई इंफॉर्मेशन हो या फिर कोई फोटो हो।

इंकजेट प्रिंटर का उपयोग

इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कामों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। जैसे कि इसका इस्तेमाल लोग अपने घरों में और छोटे ऑफिस में अच्छी क्वालिटी में और तेजी से शब्दों को प्रिंट करने के लिए करते हैं। इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल बैंक और बिजली डिपार्टमेंट में बैंक स्टेटमेंट तथा इलेक्ट्रिकल बिल देने के लिए भी किया जाता है।

क्योंकि इंकजेट प्रिंटर बिना किसी रुकावट के ज्यादा समय तक काम करने में सक्षम होता है। इंकजेट प्रिंटर हाई क्वालिटी वाले कलरफुल प्रिंट को भी करने में सक्षम होता है। यही वजह है कि फोटोग्राफर के द्वारा तथा ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अन्य उपयोग के बारे में बात करें तो बिलबोर्ड का निर्माण करने के लिए या फिर टी शर्ट प्रिंट करने के लिए भी इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल होता है।

इंकजेट प्रिंटर का उदाहरण

इंकजेट प्रिंटर, नॉन इंपैक्ट प्रिंटर की श्रेणी में आने वाला प्रिंटर होता है, जिसका मतलब यह होता है कि इंकजेट प्रिंटर बिना रिबन से टकराए हुए प्रिंट आउट पैदा करने की कैपेसिटी रखता है। नीचे आपको अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बनाए गए कुछ इंकजेट प्रिंटर के उदाहरण दिए जा रहे हैं।

1: Canon Inkjet Printers

  • IMAGEPROGRAFIPF670
  • IMAGEPROGRAFIPF680
  • IMAGEPROGRAFIPF685
  • IMAGEPROGRAFIPF780
  • PIXMAIP4800
  • PIXMAIP4850
  • PIXMAIP4950
  • PIXMAIX6550
  • PIXMAMG5150
  • PIXMAMG5250

2: HP Inkjet Printers

  • DESKJET460
  • DESKJET460CB
  • DESKJET5740
  • DESKJET6540
  • DESKJET6840
  • PHOTOSMART2610
  • PHOTOSMART2710
  • PHOTOSMART7830
  • PHOTOSMART8150
  • PHOTOSMART8450

3: Dell Inkjet Printers

A942, A944, A946, A962, A964

4: Brother Inkjet Printers

  • DCPJ4110DW
  • MFCJ4410DW
  • MFCJ4510DW
  • MFCJ4710DW
  • MFCJ6920DW
  • MFCJ6720DW
  • MFCJ6520DW
  • MFCJ650DW
  • DPCJ552D
  • DPCJ752D

इंकजेट प्रिंटर के लक्षण

अधिकतर घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले इंकजेट प्रिंटर की कीमत कम होती है और इनका आकार भी छोटा होता है तथा इनका वजन भी हल्का ही होता है। ऐसे इंकजेट प्रिंटर जिनका इस्तेमाल बिजनेस के लिए किया जाता है उनका आकार बड़ा होता है और उनकी कीमत भी ज्यादा होती है और वह बड़े पैमाने पर प्रिंटिंग के कामों को कर पाते हैं।

इंकजेट प्रिंटर की स्पीड सामान्य तौर पर इस बात से आंकी जाती है कि, इंकजेट प्रिंटर सिर्फ ब्लैक इंक में प्रति मिनट में कितने पेज को प्रिंट करने में सक्षम है और वह प्रति मिनट में कितने पेज को रंगीन प्रिंट आउट के तौर पर प्रिंट करने में सक्षम है। 

यहां पर बताना चाहते हैं कि अलग-अलग प्रकार के प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड भी अलग-अलग होती है परंतु कई मॉडल में यह देखा गया है कि वह ब्लैक इंक में 10.5 पेज प्रति मिनट और कलरफुल इंक में 5 पेज प्रति मिनट के हिसाब से प्रिंट करते हैं। ऐसे इंकजेट प्रिंटर, जो कमर्शियल कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं वह डोमेस्टिक इंकजेट प्रिंटर की तुलना में फास्ट काम करते हैं, परंतु कीमत भी उनकी ज्यादा ही होती है।

इंकजेट प्रिंटर का जो इंक कार्टेज आता है, यह भी अपेक्षा के मुताबिक अधिक कीमत वाला होता है। यह भी देखा गया है कि आप 1 साल में एक इंकजेट प्रिंटर में जितने इंक कार्टेज का इस्तेमाल करते हैं, उन सभी की कीमत को जोड़ा जाए तो 1 साल में आपके इंकजेट प्रिंटर की कीमत से ज्यादा के तो इंक कार्टेज ही हो जाते हैं। इसलिए अगर आपके द्वारा एक नए इंकजेट प्रिंटर की खरीदारी की जा रही है, तो प्रिंटर की खरीदारी करने से पहले आपको प्रिंटर के प्रति पेज कोस्ट का अनुमान अवश्य ही लगा लेना चाहिए।

जब इंकजेट प्रिंटर का आउटपुट रेखा दार हो जाए तो क्या करें?

अगर इंकजेट प्रिंटर का आउटपुट रेखा दार अर्थात धारीवाला हो गया है, तो धारी को कम करने के लिए आपको इंकजेट प्रिंटर हेड को साफ करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको अपने विंडोज में कंट्रोल पैनल को ओपन करना होता है और उसके बाद आपको हार्डवेयर और साउंड वाले ऑप्शन पर जाने के बाद डिवाइस और प्रिंटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आपको अपना डिवाइस सर्च करना होता है।

डिवाइस मिल जाने के बाद आपको डिवाइस के ऊपर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टी और उसके बाद मेंटेनेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको क्लीन हेड वाला ऑप्शन प्राप्त हो जाता है, आपको इस पर क्लिक करना होता है और ऑन स्क्रीन पर जो इंस्ट्रक्शन आपको दिए जा रहे हैं, उसका पालन आपको करना होता है। ऐसा करने से इंकजेट प्रिंटर हेड साफ हो जाता है जिसके बाद जो समस्या उत्पन्न हुई होती है, वह आगे नहीं होती है।

इंकजेट प्रिंटर के फायदे 

आइए आर्टिकल में आगे जानते हैं कि इंकजेट प्रिंटर के लाभ क्या है अथवा इंकजेट प्रिंटर के एडवांटेज क्या है।

1: छोटा आकार

अधिकतर जो इंकजेट प्रिंटर आते हैं, उनका आकार ज्यादा बड़ा नहीं होता है। छोटा आकार होने की वजह से यह आपके घर में या फिर आपके छोटे ऑफिस में किसी भी छोटी सी जगह में आसानी से स्थापित हो जाते हैं। हालांकि जो all-in-one इंकजेट प्रिंटर होते हैं, उनका आकार थोड़ा सा बड़ा होता है, परंतु इसके बावजूद वह लेजर प्रिंटर और नॉर्मल ऑफिस कॉपी मशीन की तुलना में तो छोटे ही होते हैं।

2: कम कीमत 

यदि लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर की कीमत की तुलना की जाए तो लेजर प्रिंटर के मुकाबले में इंकजेट प्रिंटर की कीमत कम ही होती है। इसके अलावा जब आवश्यकता हो तब इसे बदलना भी आपके लिए सस्ता ही होता है, क्योंकि कम कीमत होने की वजह से आप इंकजेट प्रिंटर को जब चाहे तब आसानी से खरीद सकते हैं।

3: सस्ता इंक कार्ट्रिज 

जैसा कि आप जानते हैं कि, इंकजेट प्रिंटर में इंक कार्टेज का इस्तेमाल होता है, जिसकी कीमत पहले तो ज्यादा थी परंतु पिछले दो-तीन सालों से इसकी कीमत में काफी गिरावट आ गई है। इसलिए आपको इंकजेट प्रिंटर का इंक कार्टेज भी कम कीमत में मिल जाता है, जिससे आपकी जेब पर ज्यादा लोड नहीं होता है।

4: कार्ट्रिज बदलना आसान 

इंकजेट प्रिंटर में जो इंक कार्टेज लगे हुए होते हैं, उसे सरलता से बदला जा सकता है। यह प्रक्रिया सिर्फ 1 से 2 मिनट के अंदर ही पूरी हो जाती है।

5: अच्छी फोटो क्वालिटी

इंकजेट प्रिंटर के माध्यम से जो फोटो प्रिंट किया जाता है उनकी क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है। आप इस प्रिंटर के माध्यम से ब्लैक एंड वाइट प्रिंट कर सकते हैं। यदि आपको कलरफुल प्रिंट करना है तो ऐसा भी आप कर सकते हैं। अगर आप फोटो कॉपी करना चाहते हैं या फिर दस्तावेज की स्कैनिंग करना चाहते हैं तो यह काम भी इंकजेट प्रिंटर के माध्यम से किया जा सकता है। अगर आपके पास इंकजेट प्रिंटर मौजूद है तो आपको अपनी फोटो प्रिंट करवाने के लिए प्रोफेशनल फोटो प्रिंटर के पास जाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है।

इंकजेट प्रिंटर के नुकसान 

डिसएडवांटेज ऑफ़ इंकजेट प्रिंटर अथवा इंकजेट प्रिंटर की हानि की जानकारी भी आगे आपको दी जा रही है। इसे पढ़ना इसलिए आवश्यक है क्योंकि हमें इंकजेट प्रिंटर के लाभों के बारे में जानने के अलावा इसके नुकसान के बारे में भी जानना चाहिए।

1: इंक का ठीक इस्तेमाल न होना।

इंकजेट प्रिंटर की एक कमी हमने यह देखी है कि यह प्रति पेज लागत में ज्यादा मात्रा में इंक का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से आपकी इंक जल्दी खत्म हो जाती है और इंक को लेने के लिए आपको पैसा खर्च करना होता है। इंकजेट प्रिंटर की कंपैरिजन में लेजर प्रिंटर अपने टोनर के द्वारा अच्छी प्रिंटिंग करते हैं।

2: बड़े डॉक्यूमेंट की धीमी प्रिंटिंग 

जब आप इंकजेट प्रिंटर के द्वारा मल्टीपल पेज वाले डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने का काम करते हैं तो इंकजेट प्रिंटर ज्यादा समय लेता है, वही इसी काम को लेजर प्रिंटर बहुत ही कम समय में कर डालता है।

3: साफ करने में मुश्किल

किसी एक जगह पर रखकर इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल करने की वजह से कई बार उस पर इंक गिर जाती है या फिर धूल मिट्टी जम जाती है। ऐसे में इंकजेट प्रिंटर को साफ करना ज्यादा आसान काम नहीं होता है और यह जल्दी से ठीक प्रकार से साफ भी नहीं होता है। इसे साफ करने के दरमियान आपके कपड़े पर या फिर आपके हाथों में इंक का दाग भी लग जाता है

इंकजेट प्रिंटर को साफ कैसे करें?

इंकजेट प्रिंटर को साफ करने के लिए आपको इंकजेट प्रिंटर के प्रिंटहेड, रिबन, Ink Reservoir और स्टेबलाइजर बार को मुख्य तौर पर साफ करने की आवश्यकता होती है। ऐसे बहुत से प्रिंटर होते हैं जिसमें प्रिंटहेड इंक कार्टेज के ऊपर होता है, उसे साफ करने के लिए आपको इंक कार्टेज को प्रिंटर से हटा लेना होता है और उसके बाद आपको एक कागज को चार भागों में फाड़ लेना होता है और आपको कागज पर कुछ इसोप्रोपिल एल्कोहल लगाना होता है। 

इसके बाद आपको कागज को हल्के हाथों से इंक कार्टेज के पीछे या फिर नीचे के प्रिंटहेड पर रगड़ना होता है। ऐसा करने से वहां पर सफाई होने लगती है। इसके बाद आपको थोड़ा सा विंडो क्लीनर लेना होता है और उसे कागज पर लगाकर इंक कार्टेज ट्रे के पीछे जो रिबन लगा हुआ है उसे साफ करना होता है। यहां पर बताना चाहते हैं कि रिबन सामान्य तौर पर वाइट कलर का होता है।

अब सबसे आखरी में आपको थोड़ा सा सिलाई मशीन तेल या फिर प्रिंटर तेल लेना है और आपको स्टेबलाइजर बार के पास तेल की छोटी छोटी बूंद डालनी है। ऐसा करने से इंक कार्टेज ट्रे सही ढंग से स्लाइड करता है। जब आप तेल डालते हैं तो इसकी वजह से प्रिंटर आवाज कम करता है और अच्छे ढंग से काम करता है।

इंकजेट प्रिंटर की विशेषताएं 

नीचे आपको इंकजेट प्रिंटर की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में हिंदी भाषा में बताया गया है।

1: हाई क्वालिटी की प्रिंटिंग

इंकजेट प्रिंटर के द्वारा जो भी चीजें प्रिंट की जाती है उनकी क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है अर्थात यदि किसी व्यक्ति को अच्छी क्वालिटी में प्रिंटिंग करना है तो उसे इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बारे में एक स्पेशल बात यह है कि यह अलग-अलग रंगों में और काफी गहराई के साथ फोटो को प्रिंट कर सकता है।

2: कलरफुल प्रिंटिंग

इंकजेट प्रिंटर के द्वारा यूजर को ब्लैक एंड वाइट प्रिंट करने की सुविधा तो प्रदान की जाती है, इसके अलावा एक्स्ट्रा सुविधा के तौर पर कलरफुल प्रिंटिंग करने की सुविधा भी इंकजेट प्रिंटर देता है। इसका मतलब यह होता है कि आप एक ही पेपर पर अलग-अलग कलर में प्रिंट कर सकते हैं। इसकी वजह से अलग अलग टाइप के दस्तावेज, फोटो और फोटोग्राफ को प्रिंट किया जा सकता है।

3: साइज़ और पोर्टेबिलिटी

इंकजेट प्रिंटर के मॉडल आपको अलग-अलग आकार में मिल जाते हैं। यह प्रिंटर आपको बड़े आकार में भी मिल जाता है और छोटे आकार में भी मिल जाता है। इसका जो छोटा वाला आकार है वह पोर्टेबल होता है। यानी कि आप उसे यात्रा के दरमियान अपने साथ लेकर के एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रैवल कर सकते हैं। छोटे साइज के इंकजेट प्रिंटर को किसी एक जगह पर स्थापित करने के बाद दूसरी जगह पर ट्रांसफर करना भी आसान होता है, क्योंकि आकार छोटा होने की वजह से इनका वजन भी बहुत ही कम होता है।

4: स्पीड और परफॉर्मेंस

इंकजेट प्रिंटर के जो प्रिंट करने की जो स्पीड है, वह बहुत ही अच्छी मानी जाती है। कई लोगों ने स्पीड के मामले में इंकजेट प्रिंटर को एक अच्छा प्रिंटर माना हुआ है। बिजनेस में इस्तेमाल के लिए इंकजेट प्रिंटर को सही प्रिंटर माना जाता है। यह देर तक काम करता है और काफी ज्यादा पेज को प्रिंट करने की कैपेसिटी इसके अंदर होती है।

5: स्कैन और कॉपी की सुविधा

सभी में तो नहीं परंतु कुछ ऐसे भी इंकजेट प्रिंटर के मॉडल अवश्य ही उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप ब्लैक एंड वाइट तथा कलर प्रिंटिंग कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आपको स्कैन करना है तो यह सुविधा भी आपको प्रिंटर के कुछ मॉडल देते हैं। इसके अलावा प्रिंटर के कुछ मॉडल आपको स्कैन के साथ ही साथ कॉपी की सुविधा भी प्रदान करते हैं जिसकी वजह से आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट को पेपर पर कॉपी कर सकते हैं।

6: नेटवर्क कनेक्टिविटी

बहुत सारे इंकजेट प्रिंटर के जो मॉडल है, वह नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आपको प्राप्त होते हैं जिसका मतलब यह होता है कि ऐसे प्रिंटर के मॉडल वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से काम करते हैं। यानी कि आप अपने कंप्यूटर को इस प्रकार के इंकजेट प्रिंटर के मॉडल के साथ बिना वायर के ही जोड़ सकते हैं और प्रिंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

7: इंक की उच्च परफॉर्मेंस कैपेसिटी

अच्छी क्वालिटी के इंकजेट प्रिंटर में हाई परफॉर्मेंस की क्षमता रखने वाले इंक कार्टेज का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा पेज को प्रिंट कर सकते हैं और आपको बहुत ही कम बार इंक कार्टेज अर्थात इंक कारतूस को चेंज करने की जरूरत होती है।

8: प्रिंट क्वालिटी कंट्रोल

कुछ इंकजेट प्रिंटर की एक क्वालिटी यह भी होती है कि वह आपको प्रिंटिंग की क्वालिटी को कंट्रोल करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसके अंतर्गत आप कलर वेरिफिकेशन कर सकते हैं और अलग-अलग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा पेपर के टाइप के हिसाब से आप प्रिंटिंग सेटिंग को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

इंकजेट प्रिंटर की कीमत

यदि इंकजेट प्रिंटर की कीमत के बारे में बात की जाए तो लेजर प्रिंटर की कंपैरिजन में इंकजेट प्रिंटर आपको कम कीमत में हासिल हो जाता है और यह आसानी से हर जगह उपलब्ध भी होता है। इंकजेट की कीमतों के बारे में चर्चा की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत ₹4000 से चालू हो जाती है और यह आपको 8000 की रेंज में भी मिल जाता है या फिर ₹10000 की रेंज में भी मिल जाता है। 

वही लेजर प्रिंटर की कीमत की चर्चा की जाए तो लेजर प्रिंटर की खरीदारी करने के लिए आपको ₹10000 से लेकर ₹20000 तक खर्च करने की आवश्यकता होती है। इसलिए लोगों के द्वारा घरेलू तौर पर इस्तेमाल करने के लिए पहली पसंद के तौर पर इंकजेट प्रिंटर का ही चुनाव किया जाता है।

इंकजेट प्रिंटर कहां से खरीदें?

इंकजेट प्रिंटर आसानी से मिल जाने वाला प्रिंटर है, जिसे आप अपने घर के आस-पास ऑफलाइन तौर पर कंप्यूटर या फिर लैपटॉप बिक्री की दुकान से खरीद सकते हैं। कंप्यूटर और लैपटॉप बिक्री की दुकान पर आपको अलग-अलग प्रिंटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा इंकजेट प्रिंटर के विभिन्न मॉडल मिल जाते हैं।

इनके स्पेसिफिकेशन और कीमतों की तुलना करते हुए आप अपने लिए कम दाम में अच्छी क्वालिटी का इंकजेट प्रिंटर ले सकते हैं। यदि आप थोड़े से पैसे की बचत करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन प्रिंटर की खरीदारी करनी चाहिए। ऑनलाइन प्रिंटर की बिक्री करने वाली कई वेबसाइट है जैसे कि शॉपक्लूज, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि।

इन वेबसाइट पर जाकर के आप अपने पसंदीदा प्रिंटर के मॉडल को सर्च कर सकते हैं और उसकी स्पेसिफिकेशन और यूजर के रिव्यु को पढ़ते हुए अपने लिए एक अच्छे इंकजेट प्रिंटर को ले सकते हैं। ऑनलाइन आपको ईएमआई के तौर पर भी इंकजेट प्रिंटर प्राप्त हो जाता है।

इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर में अंतर

इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर की कीमत के बारे में चर्चा की जाए तो इंकजेट प्रिंटर कम दाम में आपको मिल जाते हैं। इंकजेट प्रिंटर प्रिंटिंग करने के लिए तरल फॉर्म में इंक का इस्तेमाल करता है जिसका इस्तेमाल अगर लंबे समय तक ना हो तो वह खराब हो जाती है, वही लेजर प्रिंटर प्रिंटिंग करने के लिए टोनर अर्थात पाउडर का इस्तेमाल करता है। 

इसका इस्तेमाल लंबे समय तक ना करने पर भी वह खराब नहीं होता है। इंकजेट प्रिंटर का इंक ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाता है वही लेजर प्रिंटर का इंक लंबे समय तक चल पाने में सक्षम होता है। इंकजेट प्रिंटर के मेंटेनेंस का पैसा ज्यादा होता है वही लेजर प्रिंटर के मेंटेनेंस पर ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। अधिकतर कलरफुल प्रिंटिंग करने के लिए इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल होता है, वही लेजर प्रिंटर का इस्तेमाल नॉर्मल पेज, पीडीएफ और डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए होता है।

FAQ:

इंकजेट प्रिंटर किसे कहते हैं?

ऐसे प्रिंटर जो इंकजेट टेक्नोलॉजी के सिद्धांत पर काम करते हैं, उसे ही इंकजेट प्रिंटर कहा जाता है जोकि प्रिंटिंग मशीन होता है या प्रिंटिंग डिवाइस होता है।

इंकजेट प्रिंटर कैसे प्रिंट करता है?

इंकजेट प्रिंटर कैसे प्रिंट करता है, इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल में जो इंकजेट प्रिंटर कैसे काम करते वाली हेडिंग है, उसे ध्यान से पढ़ें।

इंकजेट प्रिंटर का दूसरा नाम क्या है?

इंकजेट प्रिंटर का दूसरा नाम नोन इंपैक्ट प्रिंटर होता है।

इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर में क्या अंतर है?

इंकजेट प्रिंटर का जो कार्टेज होता है, उसमें तरल पदार्थ के तौर पर इंक होती है, जिसका इस्तेमाल अगर लंबे समय तक नहीं होता है तो वह सूख जाती है, वही लेजर प्रिंटर में पाउडर के फॉर्म में इंक होती है। अगर इसका इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं होता है तो भी यह सूखती नहीं है।

इंकजेट प्रिंटर क्या होता है?

इंकजेट प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस होता है। यह हमारे द्वारा जो कमांड दिया गया है उसी के हिसाब से दस्तावेज को प्रिंट करने का काम करता है।

यह भी पढ़े:

Hope की आपको “इंकजेट प्रिंटर क्या है” और “इंकजेट प्रिंटर कैसे काम करता है” तथा “इंकजेट प्रिंटर का उपयोग क्या है।”, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleलाइन प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं उपयोग (Line Printer in Hindi)
Next article3D प्रिंटर क्या है और कैसे काम करता है? (3D Printer in Hindi)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here