Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024 UPDATED]

2

लोग इंस्टाग्राम पर अपने ज्यादा से ज्यादा followers करना चाहते है। अगर आपके पास ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे तो आपके पास बड़े बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करवाने के लिए आएंगे और आपको उनसे ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा। इसलिए आज हम आपको दुनिया में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं और साथ ही इंडिया में सबसे ज्यादा followers किसके हैं, इसकी जानकारी देगे।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं?

यहां मैं आपको टॉप 10 इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्टार्स के बारे में जानकरी दूँगा। साथ ही यह भी बताऊंगा उन्होंने अभी तक कितनी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है।

स्थाननामइंस्टाग्राम फोल्लोवेर्सइंस्टाग्राम आईडी नामप्रोफेशन
1इंस्टाग्राम666 मिलियनinstagramसोशल मीडिया प्लेटफार्म
2Cristiano Ronaldo616 मिलियनcristianoफुटबॉलर
3Lionel Messi496 मिलियनleomessiफुटबॉलर
4Selena Gomez 429 मिलियनSelenagomezअभिनेत्री, सिंगर
5Kylie Jenner399 मिलियनkyliejennerमाडल, बिजनेस woman
6Dwayne Johnson395 मिलियनtherockअभिनेता,  wrestler
7Ariana grande380 मिलियनarianagrandeसिंगर, कलाकार
8Kim Kardashian364 मिलियनkimkardashianमाडल,  बिजनेस woman
9Beyonce319 मिलियनbeyonceसिंगर
10Khloe Kardashian311 मिलियनkhloekardashianमाडल, बिजनेस woman

1. Instagram

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की संख्या पर सबसे पहले स्थान पर इंस्टाग्राम का अपना खुद का ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट है। जहाँ पर इंस्टाग्राम के 666 मिलियन followers हैं, और इंस्ट्राग्राम अकाउंट ने 85 लोगो को फॉलो किया हुआ है।

इंस्टाग्राम ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7,575 पोस्ट की है। इन पोस्ट के माध्यम से यह अपने Apps को प्रमोट करता है। इंस्टाग्राम ने बड़े बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रटी और meta को भी फॉलो कर रखा है। इंस्टाग्राम को आप इंस्ट्राग्राम पर instagram के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile


2. Cristiano Ronaldo

इंस्टाग्राम एप पर अधिक फॉलोअर्स की संख्या में दूसरे स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अकाउंट है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो एक प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं जो पुर्तगाल से हैं।

यह पुरे विश्व में बहुत ही ज्यादा फेमस है। इनके इंस्टाग्राम पर 616 मिलियन followers हैं और इन्होंने 578 लोगो को फॉलो किया हुआ है। रोनाल्डो ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3,606 पोस्ट की है।

यह इन पोस्ट के माध्यम से ब्रांड प्रमोशन और अपनी कुछ पर्सनल फोटो शेयर करते है जिससे यह काफी ज्यादा पैसा कमाते है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के भारत देश में काफी ज्यादा फोल्लोवेर्स है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को आप इंस्टाग्राम पर cristiano के नाम से सर्च कर सकते है।


Check Profile

3. Lionel Messi

इंस्ट्राग्राम पर सबसे ज्यादा followers की संख्या में तीसरे स्थान पर लिओनेल मेस्सी का अकाउंट है। यह भी एक प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं जो अर्जेटीना से हैं। इनको भी सम्पूर्ण विश्व में सभी लोग जानते है। इंस्टाग्राम पर लिओनेल मेस्सी के 496 मिलियन followers है और इन्होने 308 लोगो को फॉलो किया हुआ है।

लिओनेल मेस्सी ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,156 पोस्ट की है जिनसे यह बब्रांड प्रमोशन करते है। इनको आप इंस्टाग्राम पर leomessi के नाम से सर्च कर सकते है।


Check Profile

4. Selena Gomez

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या पर पांचवे स्थान पर सेलेना गोमेज़ का इंस्टाग्राम अकाउंट है।

यह एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर है और साथ ही यह म्यूजिशियन और बिज़नेस वुमन भी है। यह भी अमेरिका से है , सेलेना गोमेज़ के इंस्टाग्राम पर 429 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 283 लोगो को फॉलो करती है।


सेलेना गोमेज़ ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,953 पोस्ट की है। जहाँ पर वह अपनी फैमिली और फिल्म के पोस्टर को पोस्ट करती है। इनको आप इंस्टाग्राम पर selenagomez के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

5. Kylie Jenner

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या में चौथे स्थान पर kylie जेनर का अकाउंट है। kylie जेनर एक बिज़नेस वुमन है साथ ही वह एक मॉडल और टेलीविज़न पर्सनैल्टी भी है। यह kylie cosmetic को चलाती है।

वह अमेरिका से हैं, kylie जेनर के इंस्टाग्राम पर 399 मिलियन followers हैं और यह 96 लोगो को फॉलो करती हैं। Kylie जेनर ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 6,929 पोस्ट की है और इन पोस्ट में वह अपनी फैमिली और अपने कॉस्मेटिक के पोस्ट डालती हैं। इनको आप इंस्ट्राग्राम पर kyliejenner के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

6. Dwayne Johnson

यह एक एक्टर और बड़े रेसलर भी है जो की अमेरिका के फेमस टेलेविज़न सोनी नेटवर्क पर WWE में रेसलिंग करते है।

इनको the रॉक के नाम से भी जाना जाता है। ड्वेन जॉनसन के इंस्टाग्राम पर 395 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 832 लोगो को फॉलो करते है। ड्वेन जॉनसन ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 7,530 पोस्ट की है। आप इनको इंस्टाग्राम पर therock के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

7. Arina Grande

 इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवर्स की संख्या पर सातवें स्थान पर अरीना ग्रैंड का इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक एक्ट्रेस और सिंगर है जिनकी इंडिया में भी बहुत ज्यादा फैन फोल्लोविंग है। यह अमेरिका में रहती है।

अरीना ग्रैंड के इंस्टाग्राम पर 380 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं और यह 643 लोगो को फॉलो करती है। अरीना ग्रैंड ने इंस्टाग्राम पर अभी तक 138 पोस्ट की है। आप इनको इंस्टाग्राम पर arinagrande के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

8. Kim Kardashian

इंस्टाग्राम और सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या पर आठवें स्थान पर किम कार्दशियन का इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक मॉडल और बिज़नेस वुमन है जो की beauty प्रोडक्ट्स और skims जैसे ब्रांड मैनेज करती है।

किम कार्दशियन के इंस्टाग्राम पर 364 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 294 लोगो को फॉलो करती है। इन्होने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6,010 पोस्ट की है। आप इनको इंस्टाग्राम पर kimkardashian के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

9. Beyonce

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या पर नवे स्थान पर बेयोंसे का इंस्टाग्राम अकाउंट है। बेयोन्स एक मॉडल और म्यूजिशियन है।यह अमेरिका में रहती हैइनके इंस्टाग्राम पर 319 मिलियन फोल्लोवेर्स है और केवल एक अकाउंट तो फॉलो करती है। बेयोन्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक 2,247 पोस्ट की है। आप इनको इंस्टाग्राम पर beyonce के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

10 . Khloe Kardashian 

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या पर दसवें स्थान पर ख्लोए कार्दशियन का इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक मॉडल है और साथ ही बिज़नेस वुमन भी है

ख्लोए कार्दशियन के इंस्टाग्राम पर 311 मिलियन फॉलोवर्स है और यह 107 लोगो को फॉलो करती है। ख्लोए कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4,417 पोस्ट की है। आप इनको इंस्टाग्राम पर khloekardashian के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं?

में आपको भारत में टॉप 10  सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स के बारे में बताता हूँ और यह क्या करते हैं और वह कितने लोगो को फॉलो करते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दूँगा।

स्थाननामInstagram followersInstagram आईडी नामप्रफेशन
1Virat Kohli265 मिलियनvirat.kolhiक्रिकेटर
2Priyanka Chopra90.2 मिलियनpriyankachopraअभिनेत्री
3Shraddha Kapoor85.5 मिलियनshraddhakapoorअभिनेत्री
4Narendra Modi83.1 मिलियनnarendramodi 

Politicians, India prime Minister

5Alia Bhatt82 मिलियनaliaabhattअभिनेत्री
6Katrina Kaif79.2 मिलियनkatrinakaif 

अभिनेत्री

7Deepika Padukone78.1 मिलियनdeepikapadukoneअभिनेत्री
8Neha Kakkar76.7 मिलियनnehakakkarसिंगर, माडल ,गायिका 
9Urvashi Rautela70.1 मिलियनurvashirautelaअभिनेत्री, माडल
10Jacqueline Fernandez68.8 मिलियन

jacquelienefernandez

अभिनेत्री

1. Virat Kohli

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स विराट कोहली के है और यह भारत में पहले स्थान पर है। विराट कोहली एक भारतीय क्रिकटर हैं जो की पूरे विश्व जगत में काफी फेमस हैं।

इनके इंस्टाग्राम पर 265 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 295 लोगो को फॉलो करते है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक टोटल 1,673 पोस्ट है। आप इनको इंस्टाग्राम पर virat.kohli के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

2. Priyanka Chopra 

भारत में दूसरे स्थान पर इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की संख्या में प्रियंका चोपड़ा शामिल है। जो कि एक बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्ट्रेस है।

प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम और 90.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 761 लोगो को फॉलो करती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3,743vपोस्ट है। आप इनको इंस्टाग्राम पर priyankachopra के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

3. Shraddha Kapoor

भारत में instagram पर followers की संख्या पर तीसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है।

श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 85.5 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 838 लोगो को फॉलो करती है। श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अभी तक 1,978 पोस्ट की है। आप इन्हे इंस्टाग्राम पर shraddhakapoor के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

4. Narendra Modi 

चौथे स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक पॉलिटिशियन है जो की बीजेपी पार्टी के सबसे चर्चित चेहरे हैं।

नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 83.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह किसी को भी फॉलो नहीं करते है। इन्होने अभी तक इंस्टाग्राम पर 695 पोस्ट की है। आप इन्हे इंस्टाग्राम पर narendramodi के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

5. Alia Bhatt

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की संख्या पर पांचवे स्थान पर आलिआ भट्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक भारतीय अभिनेत्री है।

आलिआ भट्ट के इंस्टाग्राम पर 82 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 532 लोगो को फॉलो करती है। आलिआ भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अभी तक 2,023 पोस्ट की है। आप आलिआ भट्ट को इंस्टाग्राम पर aliaabhatt के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

6. Katrina Kaif 

छठे स्थान पर कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट है। यह एक भारतीय अभिनेत्री है। कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर 79.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 545 लोगो को फॉलो करती है।

इन्होने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,104 पोस्ट की है। आप इनके अकाउंट को इंस्टाग्राम पर katrinakaif के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

7. Deepika Padukone

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की संख्या में दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम अकाउंट सातवे स्थान पर है। यह भी एक भारतीय और हॉलीवुड अभिनेत्री हैं।

दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 78.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 186 लोगो को फॉलो करती है। इनके इंस्टाग्राम पर अभी तक 507 पोस्ट है। आप इन्हे इंस्टाग्राम पर deepikapadukone के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

8. Neha Kakkar

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की संख्या में आठंवे स्थान पर नेहा कक्कर का इंस्टाग्राम अकाउंट है। नेहा कक्कर एक सिंगर और मॉडल है।

इनके इंस्टाग्राम पर 76.7 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 325 लोगो को फॉलो करती है। इन्होने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 165 पोस्ट की है। अगर आप नेहा कक्कर को इस्टाग्राम पर सर्च करना चाहते है तो उनको आप nehakakkar के नाम से सर्च कर सकते है।

Check Profile

9. Urvashi Rautela

भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या में नौंवे स्थान पर उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम आकउंट है। यह भी एक भारतीय अभिनेत्री है।

उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 70.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 74 लोगो को फॉलो करती है। इन्होने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1,296 पोस्ट की है। आप इन्हे इंस्टाग्राम पर urvashirautela के नाम से सर्च कर सकती है।

Check Profile

10. Jacqueline Fernandez 

भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की संख्या में नौंवे स्थान पर जैकलिन फर्नॅंडेज़ का इंस्टाग्राम आकउंट है। यह भी एक भारतीय अभिनेत्री है।

जैकलिन फर्नॅंडेज़ के इंस्टाग्राम पर 68.8 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 1,303 लोगो को फॉलो करती है। इन्होने अभी तक इंस्टाग्राम पर 2,587 पोस्ट की है। आप इन्हे इंस्टाग्राम पर jacquelienefernandez के नाम से सर्च कर सकती है।

Check Profile

Previous article(12 BEST) यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स
Next articleEmoji Meaning in Hindi! 😍 सभी इमोजी का मतलब एवं अर्थ
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here