iPhone Hack Kaise Kare [How to Hack Apple iPhone]

6

क्या आप भी ये जानने के लिए इच्छुक हैं की दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन कंपनी apple यानी IPhone को हैक कैसे किया जाता है, या आज तक IPhone को किसने हैक किया है? तो आज के इस टॉपिक में हम आपको iPhone Hack Kaise Kare? की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

iPhone Hack Kaise Kare [How to Hack Apple iPhone]

iPhone सभी स्मार्ट फोन के मुकाबले में सबसे शानदार मोबाइल है और अगर हम बात कर इसकी सिक्योरिटी की तो आईफोन जैसी सिक्योरिटी शायद की कोई स्मार्ट फोन कंपनी देती हो, अब यदि हम आईफोन को हैक करना चाहें तो किन किन methods का इस्तेमाल कर सकते है? आइए जानते हैं।


iPhone Hack Kaise Kare?

आमतौर पर जब हमे अपने किसी दोस्त या गर्लफ्रेंड के फोन की जानकारी लेनी होती है तब हम हैकिंग का इस्तेमाल करते है, IPhone हैक करनें के कई तरीके होते हैं। कई लोग आईफोन हैक करने का झूठा दावा करते है लेकिन हम आपको सिर्फ वही तरीके बताएंगे जो वाकई में काम करते हैं।

दोस्तों आपको आईफोन हैक करने वाले कई ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे लेकिन उनमें से ज्यादातर सभी एप्स फेक होते हैं, अगर हम देखे तो प्ले स्टोर पर ऐसा कोई एप्लीकेशन मौजूद ही नहीं है।


जिससे आईफोन हैक किया जा सके लेकिन मैं आपको एक थर्ड पार्टी ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप किसी के आईफोन की गैलरी, फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि को हैक कर सकते हैं।

Mspy ऐप किसी भी एंड्रॉयड या आईफोन को हैक करने का सबसे बेहतरीन एप है, जो हमें गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर तो नहीं मिलेगा। लेकिन आप mSpy लिंक पर क्लिक कर इसको डाउनलोड कर सकते हैं।

mSpy ऐप से iPhone हैक कैसे करे?

IPhone को हैक करने के लिए आपको दूसरे किसी ऐप का इस्तेमाल नही करना है क्योंकि वे सभी एप्स फ्रॉड और फेक होते हैं। अब आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है तो आइए जानते हैं


स्टेप 1:- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में mSpy की वेबसाइट पर visit कर लेना है, आप नीचे दिये गये लिंक से डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हो।

Try MSPY

NOTE: अगर चेकआउट के समय आप यह कूपन कोड (AR_13483_M10) लगाते हो तो आपको 10% का OFF मिल जाएगा।

स्टेप 2:- अब आपको try now बटन पर क्लिक कर के अकाउंट बना लेना है या आप view demo पर क्लिक करके demo भी देख सकते हैं

जरुरी सूचना:- अगर आप जानना चाहते हैं यह कैसे काम करता है तो आप view demo पर क्लिक करके भी देख सकते हैं

try now


स्टेप 3:- Try now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मेल डालने का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको साधारण तरीके से अकाउंट create कर लेना है।

स्टेप 4:- अकाउंट बनाते समय आपको प्लान लेना होगा दोस्तो इसके जबरजस्त फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपको प्लान लेना होगा।

supscription plan


स्टेप 5:- अब आपको इसे लॉगिन और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

sign in

स्टेप 6:- लॉगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको भाषा सिलेक्ट करनी है उसके बाद 2 अलग ऑप्शन दिखाई देंगे android और iOS, आपको apple पर क्लिक करना है। 

ios

स्टेप 7:– अब आपको अपने शिकार का iphone कुछ टाइम के लिए अपने हाथ में लेना है और उसमे ऐप स्टोर पर जाकर mSpy का ऐप डाउनलोड करना है। अगर आपके पास आपके शिकार के icloud id और उसका password है तो आप उसके ज़रिए भी एक्सेस कर सकते हो। उसके लिए आपको दूसरा ऑप्शन चूस करना है।

monitoring

स्टेप 8:- अब आपको mspy का ऐप ओपन करके अपना mspy अकाउंट लॉगिन कर देना है। और शिकार का फ़ोन उसको वापस दे देना है।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी का भी iphone हैक कर सकते हो।

दोस्तो आपको ये तरीका जरूर समझ आया होगा अगर आपको इस तरीके में कुछ परेशानी आ रही है तो आप कमेंट में जरूर पूछे।

सावधान:- ये जानकारी शिक्षा के उद्देश्य से दी जा रही है आप इस जानकारी का इस्तेमाल गलत कामों के लिए न करें धन्यवाद ।

IPhone हैक करने के लिए जरूरी चीजें।

  • आप जिसका आईफोन हैक करना चाहते है आपके पास उसका आईफोन होना चाहिए।
  • सबसे पहले उस आईफोन को जेलब्रेक कर लें।
  • अब आपको उस आईफोन में mSpy ऐप को डाउनलोड कर लेना है
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • और आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

iPhone हैक करने के अन्य तरीक़े

फिशिंग

दोस्तो जैसे हम मछली पकड़ने के लिए चारा फेखते है उसी तरह फिशिंग हैकिंग का इस्तेमाल करा जाता है इसमें हैकर एक ऐसी वेबसाइट तैयार करता है जो बिल्कुल किसी फेसबुक या अमेजन वेबसाइट की तरह ऑफिशियल लगती है।

फिर हैकर अपनी उस फेक वेबसाइट का लिंक आपको ईमेल, व्हाट्सएप, या सोशल मीडिया के जरिए भेजता है जिसपर आप भरोसा करके क्लिक कर देते है और आप उसमे अपनी apple id या कोई दूसरी जरूरी सूचना डाल देते है।

उसके बाद वो सभी जानकारी हैकर के पास चली जाती है और वह आपके आईफोन को हैक कर लेता है। अगर आप इस तरह की घटना से बचना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार उसकी जरूर जांच करें।

मैलवेयर

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो इंटरनेट के जरिए हमारे आईफोन में आ जाता है जब हम कोई ऐप या मूवी किसी ऐसी जगह से डाउनलोड करते हैं जो इलीगल है तब हमारे फोन में मैलवेयर आ जाता है।

उसके बाद आपके आईफोन की सभी जानकारी हैकर्स तक पहुंचती रहती है या कई बार यही हैकर्स आप को इंस्टॉल कराने के लिए कई इनाम और लक्की मैसेज का संदेश भेजते है। 

ब्रूट फोर्स अटैक

हैकिंग करने के लिए यह तरीका सबसे आसान माना जाता है इसमें हैकर्स के पास पासवर्ड की वर्ल्ड लिस्ट होती है जिसमें लाखों या हजारों संख्या में पासवर्ड होते हैं उन सभी पासवर्ड को आपके पासवर्ड से मैच कराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अगर हैकर एक-एक करके सभी पासवर्ड को मैच कराने की कोशिश करेगा तो इसमें काफी लंबा समय लगता है इसलिए हैकर्स ब्रूट फोर्स अटैक टूल की मदद से हजारों पासवर्ड को एक साथ चेक कर सकता है जिसमे यह टूल उनकी मदद करता है।

यह एक automated software होता है जो हजारों पासवर्ड को एक ही बार में चेक करके बता सकता है जो पासवर्ड मैच हो जाता है हैकर्स उससे उस id को हैक कर लेता है।

किन तरीकों से आईफोन हैक किया जाता है?

iPhone सिक्योरिटी के मामले में सबसे बेहतरीन मोबाइल है लेकिन इसके बावजूद भी आईफोन को कई बार हैक किया जा चुका है हैकर्स आपके आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को तोड़ने की कोशिश नहीं करते क्योंकि यह बहुत मुश्किल हो सकता है।

वह आपको किसी तरह से फसाने की कोशिश करते हैं जिससे आप अपने आईफोन को खुद हैक करा लेते है आइए जानते हैं किन-किन तरीकों का इस्तेमाल करके हैकर आपके फोन को हैक करते हैं।

फ्री वाईफाई के जरिए हैकिंग:– हमने देखा है कई बार पब्लिक प्लेस रेस्टोरेंट्स या होटल वगैरह में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाती है जिससे हैकर आपके मोबाइल की जानकारी निकाल लेते हैं और जितनी बार आप उस फ्री वाईफाई के संपर्क में आते हैं उतनी जानकारियां हैकर्स के पास पहुंचती रहती है।

URL या लिंक के जरिए हैकिंग:– कई बार कुछ हैकर्स आपके आईफोन पर अलग-अलग इनाम जीतने का मैसेज भेजते हैं जिसमें वह लिंक भेजते हैं यदि आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारियां साझा करते हैं तो इससे हैकर्स का काम और भी आसान हो जाता है।

थर्ड पार्टी ऐप के जरिए हैकिंग:– दोस्तों आपने थर्ड पार्टी ऐप के बारे में तो सुना ही होगा। यह ऐसे Apps होते हैं जो एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते हम इन्हें ब्राउजर की मदद से डाउनलोड करते हैं, यह एप्स इंस्टॉल होने पर कई तरह की जरूरी परमिशन मांगते हैं जो सिक्योरिटी के नजरिए से काफी जरूरी होती है इसलिए इस तरह के एप्स का इस्तेमाल न करें।

अगर आईफोन हैक हो जाए तो क्या करें?

दोस्तो यदि आपको लगता है आपका आईफोन हैक हो गया है तो आपको किन किन बातों का खयाल रखना चाहिए।

1. Unrecognised एप्स को डिलीट करें

सबसे पहले उन एप्स को डिलीट करे जो थर्ड पार्टी हैं, क्योंकि इस तरह के ऐप हर वक्त डाटा चोरी करते है। उसके लिए आपको Settings पर जाकर उन्हें डिलीट करना होगा।

2. IPhone को समय पर अपडेट करें।

software updates

कई बार हम new update आने पर भी अपने मोबाइल को अपडेट नही करते जिससे हैकिंग की समस्या बड़ सकती है इसलिए अपने आईफोन को हमेशा अपडेट रखे या आप सेटिंग पर जाकर automatic update को on रख दीजिए जिससे आपका मोबाइल ऑटोमैटिक अपडेट होता रहेगा।

3. Apple ID Password को अपडेट करे।

दोस्तो अगर हैकर्स ने आपके apple ID Password का पता लगा लिया है तो आप अपने आईफोन की आईडी को अपडेट करे और तुरंत एक स्ट्रॉन्ग सा पासवर्ड बनाए ताकि भविष्य में कभी दुबारा हैक न हो सके।

आप अपने पासवर्ड को 10 अक्षर का बनाए और पासवर्ड को alphanumeric बनाए जिससे पासवर्ड काफी स्ट्रॉन्ग बन सके।

4. Antivirus scan चलाए।

एप स्टोर पर कई सारे एंटीवायरस स्कैन एप्स होते हैं जो हमे ये बताते है की हमारे आईफोन में कितने गलत एप्स मोजूद है या कौनसा एप गलत तरीके से काम कर रहा है।

5. IPhone hack की सूचना apple company को दे।

जब आपको ऐसा महसूस होने लगे की आपका आईफोन हैक हो गया है या कुछ गलत हो रहा है तो आप इसकी जानकारी सीधा apple company को दे सकते हैं।

आप अपनी परेशानियां लिख कर [email protected] इसपर ईमेल भेज सकते है।

800-275-2273 या apple के इस नंबर पर कॉल करके अपनी हैकिंग की प्रॉब्लम बता सकते हैं।

6. अपने IPhone को फैक्ट्री रीसेट करें।

फोन हैक होने के बाद फैक्ट्री रीसेट करना अत्यंत आवश्यक है जिस के बाद हैकर आपके किसी भी जानकारी को प्राप्त नही कर सकेगा

तो दोस्तो ये कुछ तौर तरीके हैं जिससे हैकर्स तक आपकी जरूरी सूचना पहुंचे उससे पहले आप उसे रोक सकते हैं या सतर्क रह सकते हैं। आशा करते हैं ये सभी चीजे अपको समझ आई होंगी।

FAQs

Apple ID Password भूल गए तो क्या करें?

अगर आप अपने आईफोन एप्पल आईडी पासवर्ड भूल गए हैं सबसे पहले menu⇒system setting⇒apple id पर क्लिक करें अब आपको sign in करना है पासवर्ड याद न होने पर forget password पर क्लिक करना होगा कुछ जानकारी पूछे जाने के बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

आईफोन को किसने हैक किया था?

Chinese हैकर्स ने मात्र 15 सेकंड में iOS 15.0.2 पर चलने वाले नए iPhone 13 Pro दो बार हैक किया. हैकर ने बताया कि इस हैकिंग के लिए उन्होंने काफी लंबे समय से मेहनत की थी

क्या आईफोन हैक किया जा सकता है?

यदि आप iphone के नियम का उल्लंघन करते हैं बिना मानयता वाले एप्स को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे या फिर पब्लिक प्लेस पर अपने मोबाइल को चार्जिंग करेंगे तो आपके iphone को हैक किया जा सकता है।

iPhone को Jailbreak कैसे करें?

सबसे पहले iOS version के बारे में पता करना होगा उसके लिए setting⇒general⇒about⇒Software version ऐसे आप iOS version पता कर सकते हैं। उसके बाद आपको jailbreak.fun की साइट पर जाना होगा जिसके बाद आपको uncover एप को इंस्टाल करना है। इंस्टॉल होने के बाद सेटिंग⇒जनरल⇒डिवाइस मैनेजमेंट पर क्लिक करना होगा उसके बाद ऐप ओपन करके जेलब्रेक पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका आईफोन जेलब्रेक हो जायेगा।

यह भी पढ़े: 

दोस्तो आज हमने जाना iPhone Hack Kaise Kare? आईफोन हैक कैसे पता करें? साथियों यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से बनाया है, कृपया इसका गलत इस्तेमाल न करें।

आशा करते हैं लेख को पढ़कर सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भविष्य में अपने आईफोन को और भी सिक्योर रख सकते हैं धन्यवाद!!

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here