आईफोन हैक कैसे होता है? जानें लेटेस्ट तरीका

6

iPhone जोकि उसकी सिक्योरिटी के लिए बेहद मशहूर है। लेकिन फिर भी हैकर आईफोन को हैक कर लेते हैं। आईफोन को हैक करने के लिए फिशिंग और Malware तो बहुत ज्यादा नॉर्मल है। लेकिन आज के समय में Advanced तरीका आ चुका है। जिसमें आईफोन को ब्रुट फोर्स अटैक द्वारा एक्सेस किया जाता है।

iPhone Hack Kaise Kare [How to Hack Apple iPhone]


उसके बाद हैकर्स आपके आईफोन की पूर्ण जानकारी और Data को हैकर तक पहुंचा देता है। जिसके बाद हैकर उस इंफॉर्मेशन को Public कर सकता है या फिर उसे ब्लैकमेलिंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकता हैं। इसके साथ ही आईफोन को हैक करने के लिए कुछ अन्य तरीके भी इस्तेमाल किए जाते हैं। आइए जानें –

Spyware Apps आईफोन हैक कैसे करते हैं?

1. स्पाइवेयर एप्स वो एप्स होती है जोकि आपके फोन की सभी गतिविधियों को ट्रैक करती है। हैकर इन्हीं एप्स को किसी बहाने से आपके फोन में इंस्टॉल करवाते हैं।

2. अब यह एप्स प्रीमियम ऐप होती है जोकि आपके होमपेज पर बिल्कुल भी नहीं दिखती है। जिसकी वजह से एक सामान्य आईफोन यूजर को वह नहीं दिखती है।

3. अब वह एप्स आपके सभी Password, OTP, Files, Document, Chats इत्यादि को ट्रैक करती है। 


4. इसके बाद वह यह सभी डाटा हैकर के साथ शेयर करती है और आपको इसकी तनिक भी जानकारी नहीं होती है। इस प्रकार स्पाइवेयर से आसानी से आईफोन हैक किया जाता है।

Malware Apps & Phishing से आईफोन हैक कैसे होता है?

1. हैकर सबसे पहले आपके iPhone में मैलवेयर एप्स इंस्टॉल करता है। इसके साथ या फिर फिशिंग Page जैसे कि आपके सोशल मीडिया के Fake Login Page को आपको भेजता है।

2. अब जैसे ही आप Fake Login Page पर अपनी सभी इनफॉर्मेशन एंटर करते हैं तो वह तुरंत हैकर के पास चली जाती है।


3. वहीं Malware एप्स भी आपके सभी Chats, Password इत्यादि को एक्सेस करके हैकर के पास उसे भेजता हैं

4. अब हैकर इसी इनफॉर्मेशन का प्रयोग करके आसानी से आपके आईफोन तथा सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लेता है।

ब्रूट फोर्स अटैक से आईफोन हैक कैसे करते हैं?

1. बूट फोर्स अटैक में हैकर सबसे पहले आपके पासवर्ड से संबंधित जानकारी इकट्ठा करता है।


2. अब वह आपके फोन नंबर के माध्यम से आपके सोशल मीडिया का पता लगाता है।

3. इसके बाद हैकर के पास बहुत सारे Passwords मोजूद होते हैं। जिन्हें वह एक एक करके ट्राई करके लॉगिन करने की कोशिश करता है।

4. वहीं अगर हैकर आपका पुराना पासवर्ड जानता है! तो काफी ज्यादा चांस है की वह आपका नया पासवर्ड ब्रुट फोर्स अटैक के जरिए एक्सेस कर लेगा।


5. जैसे ही वह सही पासवर्ड डालेगा तो आपका अकाउंट Login हो जाएगा। फिर वह उसके साथ कुछ भी कर सकता है।

Public Wi-Fi से आईफोन हैक कैसे होता है?

अगर आप किसी पब्लिक फ्री वाईफाई के साथ कनेक्ट करते हैं तो इसकी सहायता से हैकर आपके Device तथा Mac Address को आसानी से निकाल सकता है। इसके बाद वह इसकी सहायता से आसानी से आपके आईफोन को एक्सेस कर लेगा।

अब अगर आपके आईफोन में कोई बाडिया सिक्योरिटी नहीं हैं तो वह आपके आईफोन के सारे Data को हैक कर लेगा। इस प्रकार पब्लिक वाईफाई के साथ कभी कनेक्ट न करें। हमेशा फोन डाटा या फिर अपने Known Wi-Fi का इस्तेमाल करें।

आईफोन को हैक होने से कैसे बचाएं?

  • कोई भी आईफोन से संबंधित डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
  • अपने पासवर्ड को मजबूत बनाएं। उसमें शब्द, अंक, स्मॉल लेटर, कैपिटल लेटर इत्यादि का प्रयोग करें।
  • अपना सोशल मीडिया अकाउंट और आईफोन अकाउंट का पासवर्ड कुछ इस तरीके से रखें की उसे कोई Guess न कर सकें।
  • फिशिंग और Clone Login Page पर अपनी कोई Details न दें।
  • अगर आपको व्हाट्सएप या फिर मैसेज के जरिए कोई Unknown Link मिलता है, तो उसे क्लिक न करें।
  • कोई भी थर्ड पार्टी एप्स को अपने आईफोन में इंस्टॉल न करें।
  • हमेशा ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आप App Store का इस्तेमाल करें।
  • आईफोन जेलब्रेक जैसी गतिविधियों को न करें।
  • फ्री वाईफाई या Public Wifi का इस्तेमाल न करें।
  • आईफोन को हमेशा लेटेस्ट वर्जन के लिए अपडेट करें।
  • एप्पल आईडी पासवर्ड को मजबूत बनाएं।
  • अपने आईफोन को किसी एंटीवायरस ऐप से Scan अवश्य करें।

iPhone के हैक होने पर क्या करें?

इस प्रकार लेख में मैने आपको आईफोन के हैक होने के सभी तरीके के बारे में बताया है। इसके साथ ही आप कैसे अपने iPhone को सुरक्षित कर सकते हैं! वह भी बताया है। ऐसी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

Previous articleFree Fire Hack Kaise Kare? फ्री फायर में हैकर कैसे बने?
Next articleClash of Clans Game Hack Kaise Kare? (How to Hack COC)
Tanishq
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here