जावास्क्रिप्ट क्या है और कैसे सीखें (JavaScript in Hindi)

0

हम आपको इस आर्टिकल में जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में ही पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं, तो आइए आगे बढ़कर आर्टिकल में जानते हैं कि “जावास्क्रिप्ट क्या है” और “जावास्क्रिप्ट का इतिहास क्या है” तथा “जावास्क्रिप्ट के फायदे और नुकसान क्या है।”

जावास्क्रिप्ट क्या है और कैसे सीखें (JavaScript in Hindi)


आप इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि, एप्लीकेशन, गेम या फिर ब्राउज़र का निर्माण करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें कोडिंग लैंग्वेज भी कहा जाता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बहुत से प्रकार होते हैं। किसी प्रोग्राम को बनाने के लिए सिर्फ एक ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है तो किसी चीज का निर्माण करने के लिए दो से तीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कंबीनेशन का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हमेशा से ही शामिल होती है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि, यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बड़े पैमाने पर डेवलपर के द्वारा इस्तेमाल में ली जाती है।

अनुक्रम

जावास्क्रिप्ट क्या है? (What is JavaScript in Hindi)

वेब डेवलपमेंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और लोकप्रिय मानी जाने वाली जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग भाषा अर्थात प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे की इंटरप्रिटेड लैंग्वेज समझा जा सकता है। 


इंटरप्रिटेड लैंग्वेज का मतलब यह होता है कि जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज कंपाइल नहीं होती है, बल्कि इसे इंटरप्रेटर के माध्यम से प्रोसेस किया जाता है। जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अधिकतर इस्तेमाल वेब ब्राउज़र में इंटरएक्टिव वेब पेज का निर्माण करने के लिए किया जाता है।

यदि आप वेब पेज बना रहे हैं और वेब पेज का निर्माण करने के लिए जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल आपके द्वारा किया जा रहा है तो आप जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल करते हुए ग्राफिक, टेक्स्ट, फॉर्म, ऑडियो, वीडियो जैसे एलिमेंट अर्थात तत्व वेब पेज पर जोड़ सकते हैं।

यह सभी एलिमेंट यूजर के द्वारा किए जाने वाली प्रोसेस पर पकड़ बनाकर रखते हैं और उसी के आधार पर पेज को ऑटोमेटिक अपडेट करते हैं। जावास्क्रिप्ट को डिस्क्रिप्शन लैंग्वेज भी माना जाता है। इसीलिए जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल प्रोग्राम लिखने के लिए तो कर ही सकते हैं साथ ही लॉजिकल प्रोसेस को तय करने के लिए भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।


जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से आप इंटरएक्टिव वेब पेज तो बना ही सकते हैं, इसके माध्यम से आप वेब एप्लीकेशन को भी बना करके तैयार कर सकते हैं। जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल वेबफॉर्म की वैलिडिटी को चेक करने के लिए, डाटा को दिखाने के लिए, नए कंटेंट को डायनेमिक रूप से लोड करने के लिए तथा वेब पेज को एनिमेट करने के लिए और अन्य कई कामों के लिए किया जाता है।

वर्तमान के समय पर जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कई प्लेटफार्म जैसे कि वेब ब्राउजर, वेब सर्वर, मोबाइल एप्लीकेशन, डेस्कटॉप एप्लीकेशन, गेम डेवलपमेंट इत्यादि पर किया जा रहा है। जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज सीखने में आसान होती है। यही वजह है कि, लोगों के बीच यह लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका बहुत सारे डेवलपर के द्वारा भी यूज़ किया जाता है।

जावास्क्रिप्ट का परिचय

जावास्क्रिप्ट आज के जमाने की भाषा अर्थात मॉडर्न स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज भाषा है, जो कि दुनिया भर में डेवलपर के बीच में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। जावास्क्रिप्ट लाइट वेट के तौर पर प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका इस्तेमाल डेवलपर क्लाइंट साइड स्क्रिप्टिंग के लिए भी कर सकते हैं और चाहे तो इसका इस्तेमाल सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग के लिए भी किया जा सकता है। इस लोकप्रिय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 1995 में डिवेलप किया गया था। जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज की वजह से कोडिंग करना काफी आसान हो गया है।


जावास्क्रिप्ट का इतिहास (History of JavaScript in Hindi)

यदि जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की हिस्ट्री के बारे में चर्चा की जाए तो 1995 में नेटस्कैप नाम की कंपनी में इंजीनियर के पद पर विराजमान एक व्यक्ति के द्वारा जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का डेवलपमेंट किया गया था, उस व्यक्ति का नाम ब्रेंडन आईच था। 

जब जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का डेवलपमेंट किया गया था, तब इसका नाम जावास्क्रिप्ट नहीं रखा गया था बल्कि तब इसका नाम लाइव स्क्रिप्ट रखा गया था, परंतु बाद में किन्ही कारणों की वजह से इसके नाम में बदलाव करते हुए इसे जावास्क्रिप्ट का नाम दिया गया और तब से लेकर के यह लैंग्वेज जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज के नाम से ही पॉपुलर है।

जावास्क्रिप्ट का डेवलपमेंट हो जाने के पश्चात स्टार्टिंग में इस लैंग्वेज का इस्तेमाल वेब पेज पर लोकल वैलिडेशन वेरिफिकेशन और यूजर कंटेंट कंट्रोल के लिए होता था, परंतु जैसे-जैसे समय गुजरता गया, वैसे वैसे जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज भी डिवेलप होती गई।


और वर्तमान के समय में इसका इस्तेमाल वेब डेवलपमेंट में भी बड़े पैमाने पर डेवलपर के द्वारा किया जा रहा है। जावास्क्रिप्ट का वर्जन ES6 (ECMAScript 2015 आ जाने के पश्चात इसमें और भी अधिक पावरफुल विशेषताओं को शामिल किया गया जिसकी वजह से डेवलपर को और भी आसानी कोड लिखने में हो रही है।

जावास्क्रिप्ट की विशेषताएं 

जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कुछ शानदार विशेषताओं की जानकारी निम्नानुसार है।

  • जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में कहा जाता है कि यह लाइटवेट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है।
  • आपको यह जानना अति आवश्यक है कि, जावास्क्रिप्ट एक ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसके द्वारा लगभग तमाम वेब ब्राउज़र को तो सपोर्ट किया ही जाता है। इसके अलावा यह अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है।
  • दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के विरुद्ध जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में समय और टाइम को तय करने का फंक्शन आपको मिल जाता है।
  • यह ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो क्लाइंट साइड सर्वर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सर्वर साइड में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जावास्क्रिप्ट एक्सपर्ट के अनुसार दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में इस लैंग्वेज को सीखना आसान होता है और इसे समझना भी बहुत ही सरल होता है।
  • जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा इंटरएक्टिव एलिमेंट को जोड़ सकते हैं। जैसे कि बटन, फॉर्म इत्यादि।
  • जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज वेब पेज से कम्युनिकेशन करने और उसके रिस्पांस को प्राप्त करने की सुविधा यूजर को देता है।
  • यदि आप जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बिना कंपाइल किए हुए ही किसी भी वेब ब्राउज़र में चलाना चाहते हैं तो ऐसा आप कर सकते हैं। यह जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की प्रमुख विशेषताओं में से एक है।
  • जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज होती है परंतु बताना चाहते हैं की जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज में ऑब्जेक्ट को हैंडल करने का जो तरीका है वह जावा, सी प्लस प्लस जैसी ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज से डिफरेंट होता है।
  • जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की एक शानदार क्वालिटी यह है कि डायनेमिक वेब पेज का निर्माण करने में यह आपके लिए पूरी तरह से सहायक साबित होती है।

इसे केस सेंसेटिव प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है।

जावास्क्रिप्ट का उपयोग 

जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के उपयोग की जानकारी निम्नानुसार है

  • मशीन लर्निंग

वेब डेवलपमेंट में मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ml5.js लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • मोबाइल एप्लीकेशन

non-web contexts से संबंधित एप्लीकेशन को तैयार करने के लिए जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जावास्क्रिप्ट के द्वारा जो सुविधाएं दी जाती है, उसका इस्तेमाल करके एक अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया जा सकता है।

आप जावास्क्रिप्ट के अंतर्गत react-native का इस्तेमाल करके अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अलग-अलग सिस्टम के लिए बार बार कोड लिखने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको सिर्फ एक बार ही कोड लिखना होता है, उसके बाद आप उसका इस्तेमाल किसी भी जगह पर कर सकते हैं।

  • वेब डेवलपमेंट

बताना चाहते हैं कि स्टेटिक साइड में इंटरएक्टिविटी और बिहेवियर को शामिल करने के लिए साल 1995 में जावास्क्रिप्ट की खोज की गई थी। आप जावास्क्रिप्ट को प्राप्त करने के लिए एंगुलरजेएस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • वेब एप्लीकेशन

एक स्ट्रांग वेब एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए पहले के समय में एक तगड़ी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की आवश्यकता पड़ी। यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जावास्क्रिप्ट साबित हुई। 

जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का इस्तेमाल होता है, जिसके द्वारा कोड को एक्स्ट्रा पावर प्रदान की जाती है और इससे ही एक बढ़िया वेब एप्लीकेशन बन करके तैयार हो जाता है।

  • सरवर एप्लीकेशन

Node.js की सहायता लेते हुए क्लाइंट से सरवर तक अपना रास्ता जावास्क्रिप्ट के द्वारा बनाने में सफलता प्राप्त की गई।

  • गेम

वेबसाइट का निर्माण करने में तो जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल होता ही है, इसके अलावा विभिन्न शानदार गेम को क्रिएट करने में भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल हो रहा है। जावास्क्रिप्ट और html5 जैसी लैंग्वेज के माध्यम से अच्छी गेम्स का निर्माण किया जा रहा है। जावास्क्रिप्ट और html5 के माध्यम से जो गेम बनाई जाती हैं, उनकी ग्राफिक क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है।

  • स्मार्टवॉच

विभिन्न प्रकार के डिवाइस और एप्लीकेशन में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल हो रहा है। इसका इस्तेमाल स्मार्ट वॉच में भी किया जा रहा है।

  • फ्लाइंग रोबोट

फ्लाइंग रोबोट एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जो आकाश में उड़ती है जिसे इंसानों के द्वारा रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है। इस रोबोट का निर्माण करने के लिए भी दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ ही साथ जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है। इस प्रकार के रोबोट का आकार छोटा होता है और इन्हें सरलता से कंट्रोल कर सकते हैं।

  • प्रेजेंटेशन

प्रेजेंटेशन बनाने के लिए जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे कि एनीमेटेड बुलेट लिस्ट, स्केलिंग, सिंटेक्स हाइलाइटिंग होते हैं, जिसकी सहायता से हम सरलता से प्रेजेंटेशन को क्रिएट कर सकते हैं। इसके माध्यम से एक अच्छी प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए Reveal Js और Bespoke Js लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी व्यक्ति को सही ढंग से प्रोग्रामिंग करना नहीं आता है तो भी वहीं लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकता है।

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

पिछले कुछ ही सालों में डेवलपर्स के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात कृत्रिम बुद्धिमता का फायदा उठाने वाले एप्लीकेशन और सिस्टम को तैयार करने के लिए जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया गया है। 

आप भी चाहे तो सेंटीमेंट एनालिसिस और रिकमेंडेशन सिस्टम के लिए मशीन लर्निंग मॉडल बनाने और ट्रेनिंग के लिए TensorFlow.js और Brain.js जैसी जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा हम आपको बताना चाहते हैं कि नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सिस्टम के लिए हुमेन लैंग्वेज को एनालाइज और उसका एनालिसिस करने के लिए दूसरी लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान के समय में आप यह जो चैट जीपीटी जैसे चैट बोट का नाम सुन रहे हैं, इसका निर्माण करने के लिए भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया गया है।

जावास्क्रिप्ट कैसे चालू करें?

हमारे द्वारा नीचे आपको गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर में जावा स्क्रिप्ट को कैसे चालू किया जाता है, इसकी जानकारी दी जा रही है, क्योंकि अलग-अलग वेब ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट को शुरू करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है।

गूगल क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट इनेबल करना

गूगल क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट इनेबल करने के लिए सर्वप्रथम गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद आपको मीनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

इसके बाद आपको साइट सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करके थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको कंटेंट वाले ऑप्शन के अंतर्गत जावास्क्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद आगे की प्रक्रिया में आपको अलाउड वाले बटन को ऑन कर देना है। ऐसा करता ही आपके डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट इनेबल हो जाती है।

मोज़िला फायरफॉक्स में जावास्क्रिप्ट इनेबल करना

मोज़िला फायरफॉक्स में जावास्क्रिप्ट को चालू करने के लिए आपको मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर को ओपन कर लेना है और उसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपको 

About:config टाइप करके सर्च कर देना है। अब आपको ब्राउज़र की स्क्रीन पर एक वार्निंग मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसमें बी केयरफुल वाला मैसेज होता है, आपको इसी मैसेज पर क्लिक करना है। 

इसके बाद ब्राउज़र की स्क्रीन पर सर्च बॉक्स ओपन होगा, जहां पर आपको Javascript:enabled लिख करके सर्च कर देना है। अब आपको राइट क्लिक करना है और उसके बाद आपको जो टॉगल बटन दिखाई दे रही है उसे दबा देना है। ऐसा करने से मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट इनेबल हो जाती है।

इंटरनेट एक्सप्लोरर में जावास्क्रिप्ट इनेबल करना

इंटरनेट एक्सप्लोरर में जावास्क्रिप्ट को इनेबल करने के लिए यूजर को आवश्यकता है कि वह सबसे पहले इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र को ओपन कर ले और उसके बाद मीनू में टूल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद यूजर को नीचे इंटरनेट ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आपको ऊपर सिक्योरिटी वाले ऑप्शन में जाकर के कस्टम लेबल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।

अब आपको अगले पेज पर स्क्रिप्टिंग वाले ऑप्शन को प्राप्त करना होता है और मिल जाने पर इसे इनेबल कर देना होता है। ऐसा जब आप करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर एक वार्निंग पॉपअप विंडो ओपन होकर आती है जिसमें आपसे यह पूछा जा रहा है कि, क्या आप इस जोन के लिए इस सेटिंग को चेंज करना चाहते हैं तो आपको यहां पर यश वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

इसके बाद आपको इंटरनेट ऑप्शन को सिलेक्ट करके ओके बटन दबानी होती है और विंडो को बंद कर देना होता है और फिर आपको सबसे आखरी में रिफ्रेश बटन दबा देना होता है। ऐसा करने से इंटरनेट एक्सप्लोरर में जावास्क्रिप्ट इनेबल हो जाती है।

जावास्क्रिप्ट की सीमा

कई सारी जो ट्रेडिशनल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है उनके द्वारा जो परफॉर्मेंस दी जाती है वैसी परफॉर्मेंस जावास्क्रिप्ट के द्वारा नहीं दी जा पाती है क्योंकि जावास्क्रिप्ट में लिखा गया एक जटिल प्रोग्राम स्लो होता है परंतु जैसा कि जावास्क्रिप्ट को ब्राउज़र में आसान काम को करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है, इसीलिए जावास्क्रिप्ट को इस्तेमाल में लाने पर इसके परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है।

यदि किसी प्रोग्रामर को अगर स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज को संभालना है तो उसे सभी प्रकार के प्रोग्रामिंग कंसेप्ट, बेसिक लैंग्वेज ऑब्जेक्ट तथा क्लाइंट और सर्वर साइड ऑब्जेक्ट की काफी गहराई से स्टडी करने की आवश्यकता होती है। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके एडवांस लेवल की स्क्रिप्ट नहीं लिख सकेगा।

जावास्क्रिप्ट के फायदे 

आइए आर्टिकल में अब जानकारी पाने का प्रयास करते हैं कि आखिर जावास्क्रिप्ट के एडवांटेज क्या है अथवा जावास्क्रिप्ट के कौन-कौन से लाभ हैं।

  • क्लाइंट साइड प्रोग्रामिंग

क्लाइंट साइड प्रोग्रामिंग का मतलब ग्राहक साइड प्रोग्रामिंग अथवा कस्टमर साइड प्रोग्रामिंग होता है। बताना चाहते हैं कि, जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल क्लाइंट साइड प्रोग्रामिंग के लिए वेब ब्राउज़र पर होता है। क्योंकि जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज वेब ब्राउज़र में इंटरएक्टिव एलिमेंट को जोड़ने की सुविधा देने का काम करती है, जिसकी वजह से वेब पेज को रिएक्टिव और यूजर के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है।

  • सीखना समझना आसान

बताना चाहते हैं कि, जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सिंटेक्स बहुत ही सरल होती है, जिसकी वजह से यदि कोई व्यक्ति इस लैंग्वेज को सीखने का प्रयास करता है तो वह जल्दी से इस लैंग्वेज को सीखने में सफल हो जाता है, क्योंकि लैंग्वेज को सीखना इसलिए भी आसान है क्योंकि जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज आसानी से लोगों के समझ में आ जाती है। एक हाई लेवल लैंग्वेज होने की वजह से आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है कि, आखिर जावास्क्रिप्ट में कोड कैसे काम कर रहे हैं।

  • इफेक्टिव वेब पेज का निर्माण

डेवलपर के द्वारा जावास्क्रिप्ट के कई फायदे लिए जाते हैं। उनके द्वारा जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन वेब पेज को बना लिया जाता है, जिसकी वजह से यूजर को वेबपेज का इस्तेमाल करने के दरमियान अच्छा यूजर एक्सपीरियंस प्राप्त हो पाता है। जावास्क्रिप्ट की सहायता से डेवलपर वेब पेज में डायनेमिक वेब कंटेंट जैसे कि एक्टिव लिस्ट, कंट्रोल पैनल, चार्ट, फॉर्म इत्यादि को शामिल कर डालते हैं।

  • प्लगइन्स और एक्सटेंशन्स

जावास्क्रिप्ट के द्वारा आपको एक विस्तृत लाइब्रेरी प्रदान की जाती है। इस लाइब्रेरी में अगले जनरेशन के लिए जावास्क्रिप्ट के प्रोग्रामर के द्वारा बनाए गए प्लगइन और एक्सटेंशन मौजूद होते हैं। यह लाइब्रेरी वेब डेवलपमेंट को और भी ज्यादा स्ट्रांग और इफेक्टिव बनाने में सहायक साबित होती है।

  • ज्यादा इस्तेमाल

साल 2020 के आंकड़े के अनुसार इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट में से तकरीबन 98 पर्सेंट वेबसाइट में अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ ही साथ जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अधिकतर वेब ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है, तभी तो इसके माध्यम से ब्राउज़र, वेब एप्लीकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन, गेम एप्लीकेशन इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है तथा सर्वर साइड वेब डेवलपमेंट के लिए भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल हो रहा है।

जावास्क्रिप्ट के नुकसान 

जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की हानियां क्या-क्या हो सकती है अथवा जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के डिसएडवांटेज कौन से हो सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिया हुआ पैराग्राफ ध्यान से पढ़ें।

  • सिक्योरिटी की प्रॉब्लम

जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल भले ही बड़े पैमाने पर होता है परंतु इसका मतलब यह नहीं कि इसमें सिक्योरिटी की समस्या नहीं हो सकती है। जावास्क्रिप्ट में कई बार कोड इंजेक्शन, क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग और cross-site रिक्वेस्ट फोरगेरी जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है, जिन्हें आप को दूर करने की आवश्यकता होती है। 

यह समस्या क्या होती है इनके बारे में आप चाहे तो इंटरनेट पर सर्च करके विस्तार से जान सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि इन समस्याओं के पैदा होने पर क्या-क्या होता है। अगर यह समस्या पैदा होती है, तो यूजर का डाटा चोरी हो सकता है या फिर उसके डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हीं समस्याओं से बचने के लिए आपको उपरोक्त समस्याओं को जल्द से जल्द सही करना होता है।

  • काम की परफॉर्मेंस घटती है।

जब जावास्क्रिप्ट के कोड पर ज्यादा लोड आता है तो इसकी वजह से वेबपेज के लोडिंग में प्रॉब्लम पैदा होती है साथ ही वेबपेज के काम करने की कैपेसिटी भी घट जाती है। यह भी जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की एक बहुत बड़ी कमी है।

  • परफॉर्मेंस की प्रॉब्लम

यदि किसी वेब ब्राउज़र या फिर वेब पेज में बड़े साइज के और थोड़े टिपिकल जावास्क्रिप्ट कोड मौजूद है तो इसकी वजह से वेबपेज की परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिल सकती है। खास तौर पर ऐसा ऐसे डिवाइस में काफी अधिक होता है जिन डिवाइस के हार्डवेयर पुराने हो चुके हैं या फिर जिन डिवाइस में पुराने वेब ब्राउजर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जावास्क्रिप्ट से क्या कर सकते हैं?

जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके वेब पेज बनाया जा सकता है। वेब ब्राउज़र का निर्माण भी इसके माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा एप्लीकेशन और गेम का निर्माण भी जावास्क्रिप्ट के द्वारा किया जा सकता है। 

जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल आप एचटीएमएल कंटेंट को चेंज करने के लिए भी कर सकते हैं तथा एचटीएमएल अटरीब्यूट को बदलने के लिए जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

यही नहीं एचटीएमएल स्टाइल को बदलने के लिए तथा एचटीएमएल एलिमेंट को छुपाने के लिए या फिर एचटीएमएल एलिमेंट को दिखाने के लिए भी जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इस्तेमाल में ले सकते हैं।

जावास्क्रिप्ट कोड एडिटर क्या है?

जावास्क्रिप्ट कोड एडिटर एक ऐसा टूल होता है, जहां पर जावास्क्रिप्ट से संबंधित कोड को लिखा जाता है और उसे चलाया जाता है। जावास्क्रिप्ट की कोडिंग के लिए मुख्य तौर पर कोड एडिटर और ब्राउज़र की आवश्यकता होती है, जो कि अधिकतर सिस्टम में पहले से ही अवेलेबल होता है।

जावास्क्रिप्ट के कोड एडिटर के तौर पर नोटपैड का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर दूसरे किसी बेस्ट कोड एडिटर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इंटरनेट पर आप सर्च करेंगे, तो आपको बहुत सारे बेस्ट जावास्क्रिप्ट कोड एडिटर टूल्स प्राप्त हो जाते हैं।

इसके अलावा जावास्क्रिप्ट की जो कोडिंग आप तैयार करते हैं, उसे चलाने के लिए आपको ब्राउज़र की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए आप गूगल क्रोम, फायर फॉक्स जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जावास्क्रिप्ट कैसे सीखें?

यदि कोई व्यक्ति आज के समय में जावा स्क्रिप्ट सीखना चाहता है, तो इसके कई तरीके हैं, जिसके द्वारा वह जावास्क्रिप्ट सीख सकता है। जावास्क्रिप्ट सीखने के ऑनलाइन तरीके भी मौजूद हैं और ऑफलाइन तरीके भी मौजूद है। 

हम आगे आपको जावास्क्रिप्ट सीखने के टोटल पांच अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं। आपको जो तरीका अपने लिए सूटेबल लगता है आप उस तरीके पर आगे बढ़ सकते हैं और जावास्क्रिप्ट जैसी बेहतरीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना शुरू कर सकते हैं।

ऑनलाइन कोर्स से जावास्क्रिप्ट कैसे सीखें

घर बैठे जावास्क्रिप्ट सीखने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स ट्राई कर सकते हैं। इस प्रकार से जावा स्क्रिप्ट सीखने के लिए ना तो आपको किसी शिक्षक के पास जाने की आवश्यकता होती है ना ही आपको किसी संस्थान में जाना होता है। 

आप सिर्फ अपने घर पर कुर्सी पर बैठकर बहुत सारी चीजें आसानी से सीख सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करके जावास्क्रिप्ट सीख सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ लोकप्रिय कोर्स के नाम दिए हुए हैं।

  • Udemy
  • Codeacademy
  • Lynda
  • EDX

ऑनलाइन वेबसाइट से जावास्क्रिप्ट सीखने का तरीका

जो लोग ऑनलाइन घर पर बैठकर ही जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले एक कंप्यूटर की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आप कंप्यूटर में प्रैक्टिकल कर सकें। घर बैठे जावास्क्रिप्ट सीखने के लिए आपको जावास्क्रिप्ट लर्निंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। 

ऐसी वेबसाइट के द्वारा आपको जावास्क्रिप्ट तो सिखाई जाती है। इसके अलावा दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी आप ऐसी वेबसाइट के द्वारा सीख सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख जावास्क्रिप्ट सिखाने वाली वेबसाइट के नाम आपको दिए हुए हैं जिन्हें आप विजिट कर सकते हैं।

  • Https://Www.learn-Js.org/
  • Https://Javascript.info/
  • Https://Www.w3schools.com/
  • Https://Www.tutorialspoint.com/Index.htm

यूट्यूब से जावास्क्रिप्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

क्या आप जावा स्क्रिप्ट सीखने के प्रति वाकई सीरियस है, परंतु जावास्क्रिप्ट सीखने के लिए किसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेने के लिए आपके पास पैसा नहीं है, तो फिकर नॉट क्योंकि आप अब घर बैठे यूट्यूब के माध्यम से जावास्क्रिप्ट सीख सकते हैं। इसके लिए करना यह है कि आपको कंप्यूटर की व्यवस्था कर लेनी है या फिर आप चाहे तो साइबरकैफे भी जाकर प्रैक्टिकल कर सकते हैं।

यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे चैनल आपको मिल जाते हैं जहां पर सीरीज के हिसाब से आपको जावास्क्रिप्ट बिल्कुल मुफ्त में सिखाई जाती है। अगर वीडियो में आपको कोई चीज खबर नहीं पड़ती है तो आप चाहे तो बार-बार वीडियो को आगे पीछे करके भी सभी चीजों को समझ सकते हैं। अच्छी बात यह है कि वीडियो में आपको हिंदी भाषा में जावा स्क्रिप्ट सिखाई जाती है। हालांकि जावास्क्रिप्ट की लैंग्वेज अंग्रेजी ही होती है।

कोचिंग इंस्टिट्यूट से जावास्क्रिप्ट सीखे

यदि आप ऑफलाइन जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं, तो आपको अपने घर के आस-पास मौजूद किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर लेना चाहिए, जहां पर जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती हो। 

हालांकि हम बताना चाहते हैं कि, कोचिंग इंस्टिट्यूट में जावास्क्रिप्ट सिखाने की फीस ज्यादा होती है। इसलिए अलग-अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट की फीस की तुलना करें और उसके पश्चात अपने लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट का चयन करें और उसमें एडमिशन लेकर जावा स्क्रिप्ट सीखना चालू कर दे।

किताबों से जावास्क्रिप्ट सीखें 

मार्केट में आपको ऐसी कई किताबें मिल जाती है जिसमें जावास्क्रिप्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई होती है। यदि आप जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं तो आप ऐसी किताबों की खरीदारी कर सकते हैं और लगातार उन पर प्रेक्टिस करके जावास्क्रिप्ट को सीख सकते हैं।

जावास्क्रिप्ट के डेवलपमेंट टूल्स

जावास्क्रिप्ट के बारे में हमें एक बात यह अच्छी लगती है कि, जावास्क्रिप्ट के लिए ज्यादा महंगे डेवलपमेंट डिवाइस को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। आप एक साधारण टेक्स्ट एडिटर जैसे कि नोटपैड के द्वारा भी अपना काम शुरू कर सकते हैं। हम आगे आपको जावास्क्रिप्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान्य टूल की जानकारी दे रहे हैं।

Microsoft FrontPage

माइक्रोसॉफ्ट फ्रंट पेज का निर्माण लोकप्रिय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट फ्रंट पेज एचटीएमएल एडिट करने वाला एडिटर है। माइक्रोसॉफ्ट फ्रंट पेज के द्वारा वेब डेवलपर को एक नंबर में जावास्क्रिप्ट डिवाइस प्रदान किया जाता है, जो इंटरएक्टिव वेबसाइट को डिवेलप करने में बहुत ही सहायक साबित होते हैं।

Macromedia Dreamweaver MX 

मैक्रोमेडिया ड्रीमविवर mx1 काफी ज्यादा पॉपुलर एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट एडिटर है, जो प्रोफेशनल डेवलपमेंट कम्युनिटी में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। मैक्रोमेडिया ड्रीमविवर एमएक्स के द्वारा बहुत से उपयोगी जावास्क्रिप्ट कंपोनेंट को अवेलेबल करवाया जाता है। यह बहुत ही अच्छी तरह से डाटा बेस के साथ मैच हो जाता है।

Macromedia HomeSite 5 

मैक्रोमेडिया होमसाइड 5 भी एक लोकप्रिय एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट एडिटर है। इसका निर्माण मैक्रोमेडिया के द्वारा किया गया है। इसका अधिकतर इस्तेमाल पर्सनल वेबसाइट को मैनेज करने के लिए किया जाता है।

सर्वर साइड जावास्क्रिप्ट क्या है?

ऐसे प्रोग्रामिंग या फिर स्क्रिप्ट जो ब्राउज़र पर नहीं चलते हैं बल्कि सर्वर पर चलते हैं अर्थात रन होते हैं उसे सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग के तौर पर जाना जाता है। बताना चाहते हैं कि, यदि कोई यूजर ब्राउज़र पर सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग के कोड को देखना चाहता है तो वह ऐसा नहीं कर सकता है। इसके पीछे वजह यह निकल करके आती है कि सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग का जो कोड होता है वह सरवर में ही अवेलेबल होता है और वही पर वही Execute होता है।

क्लाइंट साइड जावास्क्रिप्ट क्या है?

यह जो क्लाइंट साइड जावास्क्रिप्ट होती है, यह वेब डेवलपमेंट में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है। इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को वेब पेज पर वेब ब्राउज़र में जो स्क्रिप्ट एक्सीक्यूट होती है, उसे लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बताना चाहते हैं कि ब्राउज़र के द्वारा क्लाइंट साइड जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज को सपोर्ट किया जाता है। यह वेब पेज को इंटरएक्टिव बनाने का काम करती है। क्लाइंट साइड जावास्क्रिप्ट विजिबिलिटी को कंट्रोल करने के लिए डॉक्युमेंट ऑब्जेक्ट मॉडल का इस्तेमाल करता है। 

क्लाइंट साइड जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के कामों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। जैसे कि फॉर्म वैलिडेशन का काम, डाटा की लोडिंग, इवेंट हैंडलिंग, अलग-अलग वेब एप्लीकेशन चैट, फीडबैक फॉर्म, कार्ट फंक्शनैलिटी। डायरेक्ट हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज अर्थात एचटीएमएल फाइल में क्लाइंट साइड जावास्क्रिप्ट को डाल सकते हैं।

जावास्क्रिप्ट के वर्जन 

अभी तक के जावा स्क्रिप्ट के वर्जन अर्थात जावास्क्रिप्ट संस्करण की लिस्ट नीचे दी गई है।

Es1: 1997
Es2: 1998
Es3: 1999
Es4: रिलीज नहीं हुआ
Es5: 2009
Es6: 2015
Es7: 2016
Es8: 2017
Es9: 2018
Es10: 2019
Es11: 2020
Es12: 2021
Es13: 2022

वेब डेवलपमेंट में जावास्क्रिप्ट का काम

अगर कोई इंसान वेब डेवलपमेंट करना चाहता है, तो उसे जावास्क्रिप्ट की इंफॉर्मेशन तो होनी ही चाहिए। जावास्क्रिप्ट की इंफॉर्मेशन होने के साथ ही साथ वेब डेवलपमेंट करने के लिए व्यक्ति को एचटीएमएल अर्थात हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज और सीएसएस की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वेब पेज का निर्माण करने के लिए जावास्क्रिप्ट के अलावा एचटीएमएल और सीएसएस जैसी लैंग्वेज की भी आवश्यकता आपको अलग-अलग स्थानों पर पड़ सकती है।

क्योंकि यह सभी लैंग्वेज अलग-अलग प्रकार के कामों को करने की कैपेसिटी रखती हैं। यहां पर आपको बताना चाहते हैं कि वेब पेज के स्ट्रक्चर का निर्माण करने के दरमियान हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। और स्ट्रक्चर का निर्माण हो जाने के बाद जब व्यक्ति के द्वारा वेब पेज की डिजाइनिंग पर काम करना शुरू किया जाता है तो वहां पर उसके द्वारा सीएसएस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जाता है।

और इसके बाद जब वेब पेज को इंटरएक्टिव बनाने का समय आता है तो ऐसी अवस्था में वहां पर जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को यूज में लिया जाता है और जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से ही इवेंट अथवा नेवीगेशन वेब पेज में लगाए जाते हैं, तो इस प्रकार से आपने समझा कि कैसे वेब डेवलपमेंट में जावास्क्रिप्ट अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ मिलकर काम करती है।

जावास्क्रिप्ट सीखने में कितना समय लगता है?

सामान्य तौर पर देखा जाए तो जावास्क्रिप्ट की बेसिक बातों को सीखने के लिए 6 महीने से लेकर के 1 साल का समय लग सकता है। इसके अंतर्गत आपको सिंटेक्स, डाटा टाइप, ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग कंप्यूटर के बारे में समझाया जाता है। 

अगर इसके बारे में बात की जाए कि कोई व्यक्ति जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में पूरी तरह से कितने समय में जान सकेगा तो व्यक्ति तकरीबन 2 से लेकर के 4 साल के अनुभव के पश्चात जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी जानकारी रख सकेगा।

हालांकि यहां पर यह बात भी आती है कि व्यक्ति कौन से मोड के माध्यम से जावास्क्रिप्ट सीख रहा है इस पर भी इस लैंग्वेज को सीखने में लगने वाला समय डिपेंड करता है, क्योंकि कई लोग घर बैठे यूट्यूब के माध्यम से या फिर किताबों के माध्यम से अथवा ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से जावास्क्रिप्ट सीखते हैं।

और यह बात आप जानते हैं कि, हर व्यक्ति के दिमाग की क्षमता अलग-अलग होती है। इसलिए किसी व्यक्ति को एक ही बात कम समय में समझ में आ जाती है और किसी व्यक्ति को वही बात थोड़ी देर से समझ में आती है, तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, जावास्क्रिप्ट सीखने में कितना समय लगेगा, यह खुद व्यक्ति के सीखने की लगन के ऊपर डिपेंड करता है।

टॉप 10 जावास्क्रिप्ट कोर्स

नीचे हमने आपको ऐसे टॉप टेन जावास्क्रिप्ट कोर्स के नाम बताए हुए हैं जो विद्यार्थियों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय हैं। यदि आप जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दीजिएगा किसी भी कोर्स को कर सकते हैं।

  • Modern JavaScript from the Beginning by Udemy
  • The Complete JavaScript Course 2023: Build Real Projects by Udemy
  • Introduction to JavaScript by Freecodecamp
  • The Modern JavaScript Tutorial by javascript.info
  • Mozilla Developer Network JavaScript Guide by mozila
  • JavaScript Tutorial for Beginners by w3schools
  • Learn JavaScript from Scratch by Simpliearn
  • JavaScript for Beginners by Udemy
  • Advanced JavaScript Concepts by Udemy
  • JavaScript: Understanding the Weird Parts by Udemy

FAQ:

जावा स्क्रिप्ट क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

उपरोक्त आर्टिकल जावास्क्रिप्ट की पूरी जानकारी को टारगेट करके ही लिखा गया है। इसलिए जावास्क्रिप्ट की पूरी जानकारी और जावास्क्रिप्ट के उदाहरण के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए हुए आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज का दूसरा नाम क्या है?

जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज का दूसरा नाम ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज है। इसे लाइटवेट लैंग्वेज भी कह सकते हैं।

जावास्क्रिप्ट का उपयोग क्या है?

जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा वेब डिजाइनर को प्रोग्रामिंग की सुविधा उपलब्ध की जाती है। वेब डिजाइनर को वेब डिजाइनिंग के लिए जावास्क्रिप्ट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

जावास्क्रिप्ट क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है?

जावास्क्रिप्ट कोडिंग लैंग्वेज है। इसकी विशेषताओं के बारे में जानने के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता आपको है।

यह भी पढ़े:

Hope की आपको “जावास्क्रिप्ट क्या है” और “जावास्क्रिप्ट का इतिहास क्या है” तथा “जावास्क्रिप्ट के फायदे और नुकसान क्या है।”, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग क्या है (Object Oriented Programming Hindi)
Next articleडेस्कटॉप क्या है? (What is Desktop in Hindi)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here