जियो फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

1

गेम्स खेलने, वीडियो देखने तथा और भी कई कामों को करने के लिए अलग-अलग Apps मोबाइल में होते हैं। Android Mobile में तो ऐप्स डाउनलोड करना आसान होता है। लेकिन जियो फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग है। 

तो इसमें Apps डाउनलोड करने के लिए Jio Phone का खुद का Jio store इस्तेमाल किया जाता है। जिसके माध्यम से आप जियो स्टोर से कोई भी Apps को डाउनलोड कर पाओगे।


जियो फोन में जिओ स्टोर से ऐप डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने जियो फोन के Menu बटन को दबाएं। अब स्क्रीन पर आपको कई एप्स मिलेंगी जिनमें से Jio store के ऐप पर जाएं।open Jio store

2. अब Jio store आपको कई तरह के ऐप्स पेश करता है, आप Sports, Racing इत्यादि कैटेगरी साथ-साथ कई अन्य तरह के टॉप एप्स को अपने जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. यहां दी गई जिस भी ऐप को आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें और फिर Select बटन दबाएं।

4. इसके बाद Get के बटन पर क्लिक करें और अब कुछ समय में जैसे ही यह ऐप इंस्टॉल हो जाता है आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।


5. अब डाउनलोडिंग पूर्ण होने के बाद आप आसानी से ऐप को अपने फोन के Homepage पर देख पाओगे। वहां से ओपन करके आप इसका आनंद ले सकते हैं।

जियो फोन में एंड्राइड ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Jio Phone में आप कोई भी Android ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते है। क्योंकि जिओ फोन का KaiOS पर कार्य करता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ऐप को सपोर्ट ही नहीं करता है। हालांकि YouTube पर आपको जिओ फोन में एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया गया होगा।

लेकिन आपको बता दें की वो सब Fake है। एंड्रॉयड ऐप जिओ फोन में चलाना मुमकिन ही नहीं है। हालांकि Jio Store पहले से ही कुछ ऐप सपोर्ट जैसे फेसबुक, यूट्यूब, WhatsApp इत्यादि प्रोवाइड करवाता है। इस तरह आप सिर्फ जियो स्टोर में मोजूद ऐप को Jio Phone में डाउनलोड कर पाओगे।


यह भी पढ़ें;

Previous articleRedmi (MI) फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ें? (2 तरीक़े)
Next articleजिओ फ़ोन में कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here