सोशल मीडिया के इस युग में सब अपना वीडियो एडिट करना चाहते हैं। लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स जहां आसानी से अपने वीडियो को किसी ऐप के माध्यम से एडिट कर लेते हैं। लेकिन जियो फोन यूजर्स को अपना वीडियो एडिट करने में उनको समस्या होती है। तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Jio Phone में Video Edit कैसे करें? [आसान तरीका]
इसलिए आज मै आपको कई ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं और उसको सुंदर बना सकते हैं। एडिट करने के किये बस आपको मेरी बताई हुई बातों को अक्षरशः पालन करना है अन्यथा आप वीडियो एडिट करने में सक्षम नहीं हो जाएंगे।
- Jio Phone में Photo Edit कैसे करें?
- Jio Phone में Video Download कैसे करें?
- Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं?
तो चलिए जानते हैं कि ऐसे क्या-क्या मैकेनिज्म है जो हमें वीडियो एडिट करते समय मिलते हैं सर्वप्रथम हम जानेंगे कि वीडियो एडिट क्या है? और Jio Phone में Video Edit कैसे करें?
वीडियो एडिटिंग क्या है?
वीडियो एडिटिंग के माध्यम से हम वीडियो को मॉडिफाई कर वीडियो की नॉइस को कम कर सकते हैं और साथ ही साथ कौन सा भाग पहले आने वाला है कौन सा भाग बाद में आने वाला है उसे हम एडिट करके जोड़ सकते हैं।
सोशल मीडिया के इस युग में जैसे कि फेसबुक या यूट्यूब पर हम वीडियो अपलोड करते हैं, वीडियो अपलोड करने से पहले हमें किसी वेबसाइट या एप्स के माध्यम से हमें अपने वीडियो को एडिट करना होता है। एडिट करके उसमें हमें वीडियो का नाम और परपज आदि लिखना होता है ।इन सब कामों के लिए हमें वीडियो एडिट करने की आवश्यकता पड़ती है और कभी-कभी वीडियो को फिल्टर भी करने की आवश्यकता पड़ती है जिससे हमारा वीडियो क्लियर दिख सके।
Jio Phone में Video Edit कैसे करें?
Movie Maker Online वेबसाइट के माध्यम से Jio Phone में Video Edit कैसे करें?
Movie Maker Online वेबसाइट बहुत ही उत्कृष्ट वेबसाइट है। इसके माध्यम से आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। एडिट करके उसमें आप कुछ नया जोड़ सकते हैं और कुछ घटा भी सकते हैं । जैसे की Add to text music और ad to music वीडियो। आप इसके माध्यम से आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं ।
अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि हमें वीडियो वेबसाइट का यूज़ कैसे करना है ? इसका प्रोसेस क्या है? इसके प्रोसेस में आने वाली कठिनाइयां क्या है? आज इन सब समस्याओं का समाधान आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से करेंगे। आपको पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद अपने ब्राउज़र में चले जाना है।
2. अब आपको ब्राउज़र में जाने के बाद सर्च बॉक्स में “Movie Maker Online” लिख कर सर्च कर लेना है।
3. अब आपको मूवी मेकर ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट फर्स्ट रिजल्ट में दिखाई देगी। आपको उसपर क्लिक करके उसमें चले जाना है।
4. अब आपको इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद सामने ही Add Files का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करना है। उसके बाद आपको वह वीडियो गैलरी से सेलेक्ट करनी है जिसे आप एडिट करना चाहते हो।
5. अब जैसे ही आप वीडियो को चुनोगे उसके बाद थोड़ी लोडिंग होगी क्योंकि जो वीडियो आपने सेलेक्ट की है वह इस वेबसाइट के लोड होगी और तभी आप उसे एडिट कर सकते हैं।
6. अब एक बार वीडियो लोड होने के बाद अगर आप उसमें Music ऐड करना चाहते हैं तो आपको Music पर क्लिक करना है तथा गैलेरी से कोई भी म्यूजिक उठा लेना है।
7. इसके साथ ही अगर आप उस वीडियो के कोई TEXT ऐड करना चाहते हैं तो आपको उपर की तरह TEXT वाले कॉलम में टेक्स्ट डालना है और फिर प्लस आइकन पर क्लिक करना है।
8. अब आपको नीचे आना है तथा Make Video पर क्लिक करना है जिसके बाद एक लोडिंग होगी तो आपको इंतजार करना है।
9. अब आपको Download के बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है। इस प्रकार जिओ फोन में वीडियो एडिट कर सकते हैं।
Kapwing वेबसाइट का यूज करके जीयो फ़ोन में वीडियो कैसे एडिट करे?
Kapwing वेबसाइट बहुत ही सर्वोत्तम वेबसाइट है। क्योंकि यह आपको ऐसे ऐसे टूल्स प्रोवाइड कराता है। जिसके माध्यम से आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं। बस आपको मैं जो बताता हूं आपको उसका पालन करना है।
जैसे कि Kapwing वेबसाइट को ओपन कैसे करना है? ओपन करने के बाद क्या इसमें अकाउंट क्रिएट करना है या फिर आपको डायरेक्ट वीडियो एडिट का ऑप्शन मिल जाता है। आदि प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं Kapwing से वीडियो कैसे एडिट करें?
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद अपने ब्राउज़र में चले जाना है।
2. अब आपको ब्राउज़र में जाने के बाद सर्च बॉक्स में “Kapwing.com” लिख कर सर्च कर लेना है।
3. अब आप जैसे ही सर्च करोगे उसके बाद आप Kapwing की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाओगे।
4. अब आपको Get Started पर क्लिक करना है तथा उसके बाद आप एक नए पेज पर भेज दिए जाओगे।
5. अब आपको इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद सामने ही Press to upload का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करना है। उसके बाद अपनी गैलरी से वह वीडियो सेलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
5. वीडियो चुनने के बाद थोड़ी लोडिंग होगी क्योंकि जो वीडियो आपने सेलेक्ट की है वह इस वेबसाइट पर अपलोड होगी।
6. अब एक बार वीडियो लोड होने के बाद अगर आप उसमें कुछ भी एडिट करना चाहते हैं तो आपको Edit Video पर क्लिक करना है।
7. जैसे ही आप Edit Video पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने Effect, Transition, Timing, Zoom In, Zoom Out जैसे कई सारी ऑप्शन दिखाई देंगे। आप अपने हिसाब से एडिट करें।
8. अब जैसे ही वीडियो एडिट हो जाए उसके बाद आपको उपर एक Export का बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
9. अब आपको थोड़ा नीचे आना है तथा Export As MP4 पर क्लिक करके उस एडिट हुई वीडियो को डाउनलोड कर लेना है।
Veed वेबसाइट के माध्यम से जीयो फ़ोन में वीडियो कैसे एडिट करे?
Veed वेबसाइट ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग की वर्ल्ड में सबसे भरोसेमंद वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी वीडियो को मूवी की तरह एडिट कर सकते हैं। आपको इसमें ऐसे- ऐसे टूल्स मिलेंगे जो अन्य वेबसाइट में नहीं मिलते हैं।
जैसे कि ऑनलाइन रिकॉर्डिंग करके वीडियो को एडिट करना, वीडियो की एमबी को कम करना या बढ़ाना आदि। इस तरह की सुविधा आपको वीड वेबसाइट पर मिल जाएगा। यदि एक शब्दों में कहा जाए तो इस वेबसाइट का यूज़ सभी को करना चाहिए। यह एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जिसके माध्यम से आप अपनी सारी समस्याओं का त्वरित समाधान पा सकते हैं। चलिए आइए जानते हैं कि वीड वेबसाइट पर अपना वीडियो कैसे एडिट करना है? यह सब मैं आपको बताता हूं बस आपको मेरी बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करना है।
इसके बाद आप एडिट की हुई वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।और शेयर भी कर सकते हैं। और अपने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते हैं ।चलिए आइए जानते हैं,
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद अपने ब्राउज़र में चले जाना है।
2. अब आपको ब्राउज़र में जाने के बाद सर्च बॉक्स में “veed.io” लिख कर सर्च कर लेना है।
3. अब आप जैसे ही सर्च करोगे उसके बाद आप veed की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाओगे।
4. अब आपको Edit a Video पर क्लिक करना है तथा उसके बाद आप एक नए पेज पर भेज दिए जाओगे।
5. अब आपको Add Media To This Project पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको गैलरी से वह वीडियो सेलेक्ट कर लेनी है जिसको आप एडिट करना चाहते हो।
5. वीडियो चुनने के बाद थोड़ी लोडिंग होगी क्योंकि जो वीडियो आपने सेलेक्ट की है वह इस वेबसाइट पर अपलोड होगी।
6. अब आपको सामने ही Audio, TEXT, Subtitle, Transition, Template, Filter तथा Music ऐड करने के ऑप्शन दिखाई देंगें। आप जो भी वीडियो में डालना चाहते हैं उसपर क्लिक करके डाल दें।
7. उसके बाद आपको उपर दिए Done बटन पर क्लिक करना है तथा फिर आप आसानी से एडिट हुई वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लीपचैम्प वेबसाइट के माध्यम से वीडियो कैसे एडिट करे?
क्लिपचैंप एक ऐसी वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं। साथ ही साथ memes से वीडियो बना सकते हैं और इसके साथ ही साथ फेसबुक कवर का वीडियो और फेसबुक तथा youtube के ऐड भी बना सकते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए यह उच्चतम कोटि की वेबसाइट है। जो आपको सारी सुविधाएं प्रोवाइड करती है।
- Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
- Jio Phone Me Video Kaise Banaye?
- Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
आप इस वेबसाइट पर विजिट करिये। इसके बाद आपको सारी सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगी ।बस आपको जो मैं प्रक्रिया बताऊं उसे आपको फॉलो करना है। आइए जानते हैं कि क्लिपचैंप के माध्यम से वीडियो कैसे एडिट करें इसका क्या प्रोसेस है?
- सर्वप्रथम आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करके उसमें google.com टाइप करना है।
- जब गूगल का पेज ओपन हो जाए उस पर clipchamp.com लिखना है, और इस वेबसाइट पर आना है।
- जैसे ही क्लिपचैंप का पेज ओपन होगा आपको बाईं तरफ आपको थ्री डॉट लाइन दिखेगा वर्टिकल फॉर्म में। बस उस पर क्लिक कर देना है ।क्लिक करने के बाद आपको क्रिएट अकाउंट का विकल्प चुनना है। उसके बाद इमेल id की सहायता से आपको अपने अकाउंट को क्रिएट करना है
- जब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा तब आपको लॉगिन हो जाना है। तदोपरांत आपको एडिट ए वीडियो का ऑप्शन मिलेगा एडिट वीडियो के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपलोड ए वीडियो का ऑप्शन मिलेगा।
- आप जैसे ही upload a video के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। वैसे ही आप फाइल मैनेजर में रीडायरेक्ट कर जाते हैं। उसके बाद आप जिस वीडियो को एडिट करना चाहते हैं उस वीडियो को फाइल मैनेजर से सेलेक्ट करिए।
- सिलेक्ट करने के बाद ओके का बटन दबाइए फिर आप अपने होमपेज क्लिपचैंप में रिटर्न हो जाएंगे ।फिर आप अपनी वीडियो जिस मुताबिक एडिट करना चाहते हैं उसमें यदि आप नॉइज़ ब्रेक करना चाहते हैं या आप अपने फेस को साइन करना चाहते हैं आप अपने मन मुताबिक आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
- एडिट किए वीडियो को आप अपनी जियो फोन में डाउनलोड करके उसे सेव भी कर सकते हैं सेव किया हुआ वीडियो आप फाइल मैनेजर में आसानी से देख सकते हैं ।आपको कोई समस्या नहीं होगी या एक तत्काल उपाय है आप इसका उपयोग करिए।
फास्टरील वेबसाइट का यूज करके कैसे वीडियो को एडिट करे?
फास्टरील एक ऐसी वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने बर्थडे का वीडियो बना सकते हैं, और अपने एनिवर्सरी का भी वीडियो बना सकते हैं। साथ ही साथ किसी कार्यक्रम का भी वीडियो बना सकते हैं। वह भी उच्च गुणवत्ता के साथ इसके साथ इसकी विशेषता यह है कि यह आपको वीडियो एडिट करने का टूल भी साथ में ही प्रोवाइड कराता है।
फास्टरील का यूज़ आजकल टिक टॉक वीडियो बनाने और साथ ही साथ स्नेक वीडियो बनाने में बहुत तेजी से उपयोग हो रहा है ।क्योंकि यह बिना झंझट के आपको अच्छी गुणवत्ता वाला वीडियो प्रोवाइड कराता है। चलिए आइए जानते हैं कि फास्टरील का यूज करके अपने जियो फोन में वीडियो को कैसे एडिट करें उसका प्रोसेस क्या है ?और उस में आने वाली बाधाएं क्या है? इसीलिए आप पूरी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए आइए जानते हैं कि फास्टरील से वीडियो एडिट करने प्रोसेस क्या है?
- सर्वप्रथम आप अपने ब्राउज़र को ओपन करके उसमें google.com टाइप करना है।
- जब गूगल का पेज ओपन हो जाए आपको उसमें टाइप करना है fastreel. com उसके बाद आप इस साइट पर आएं।
- अब फास्टरील का होम पेज ओपन हो जाएगा तो आप दाईं साइड में वर्टिकल फॉर्म में थ्री डॉट लाइन देखेंगे, उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है। अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप आप गूगल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट की आईडी या फेसबुक से लॉगइन हो जाइए। इतना करने के बाद आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करिए।
- अब लॉगइन करने के बाद आपको वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपको merge वीडियो और edit वीडियो, कंप्रेस वीडियो और साथ ही साथ इमेज कन्वर्ट टू वीडियो का ऑप्शन दिखेगा।
- आपको एडिट वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको कहा जाएगा कि अपने डिवाइस से आप वीडियो अपलोड करिए। आप my device पर जैसे ही क्लिक करते हैं वैसे ही आप अपने फाइल मैनेजर के पेज में आ जाएंगे। उसमें आप अपने मनपसंद वीडियो जिसको आप एडिट करना चाहते हैं। उसको select करके okay का बटन दबा दीजिए। ओके बटन दबाते ही आप फिर से फास्टरील की वेबसाइट पर आ जाएंगे। फिर उसके बाद वीडियो अपलोड हो जाएगा ।
- अपलोड होने के बाद फास्ट रील के टूल्स जैसे की वीडियो को साफ करना और साथ ही साथ वीडियो में जो नॉइज़ हो रहा है उसको हटाना या रिमूव करना। इत्यादि वीडियो को एडिट करने के बाद आप वीडियो को डाउनलोड करिए।
- डाउनलोड करने के बाद आपका वीडियो फाइल मैनेजर में सेव हो जाएगा। इतना करने के बाद आपकी जब इच्छा हो तब अपना मनचाहा एडिट किया हुआ वीडियो आप देख सकते हैं।
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ TOP तरीक़े जिनसे आप आसानी से फ़्री में online और offline दोनो तरीक़ों से अपने जीयो फ़ोन में विडीओ एडिट कर सकते हो। उम्मीद है की अब आपको अपने जीयो फ़ोन में विडीओ एडिट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की Jio Phone में Video Edit कैसे करें [आसान तरीका]
FAQ
Ans: जी हां, जिओ फोन की सहायता से आप आसानी से किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उस वीडियो को बाद में एडिट करने के बाद अपने गैलरी में सेव भी कर पाओगे। इस प्रकार जियो फोन में आप वीडियो एडिटिंग के साथ साथ फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं।
Ans: अगर आप जियो फोन में किसी की ऑनलाइन वेबसाइट से फोटो एडिटिंग या फिर अन्य एडिटिंग करते हैं तो वह पूर्ण रुप से फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी प्रीमियम प्लान नहीं देना पड़ेगा। हालांकि कई स्थिति में आपको अपने माइक्रो सॉफ्ट या गूगल अकाउंट के साथ लॉगइन करना पड़ सकता है। लेकिन अधिकतर समय आप आसानी से बिना किसी Login के भी एडिटिंग कर सकते हैं।
- Jio Ka Number Kaise Nikale?
- Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में [5 तरीक़े]
- Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi
Hope की आपको Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? [आसान तरीका] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.