जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये? (गाने के साथ)

0

जिओ फ़ोन से वीडियो बनाने में क्वालिटी अगर आप देखेंगे तो बहुत खराब आती है ऐसे में अगर आप दूसरे फोन से खींचे हुए फोटो को या फिर अपने फोन में मौजूद किसी भी तरह के फोटो का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना चाहते हो तो यह बहुत आसान है।

जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो बनाने के लिए आप Clideo, Convert2video जैसे ऑनलाइन साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि जिओ फोन में किसी भी तरह का वीडियो एडिटर ऐप नहीं है। आइए थोड़ा डिटेल में समझते हैं की जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बना सकते हैं?


जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये?

1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र से Clideo Video Maker नामक साइट पर जाएं। अब इसके बाद यहां पर Get Started पर क्लिक करें।

2. अब यहां फोटो को अपलोड करने के लिए Media पर क्लिक करें। फिर उसके बाद (+) आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करें।

3. अब फोटो अपलोड होने के बाद अगर आपको उसमें Text ऐड करना है तो Text पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपने हिसाब से टेक्स्ट स्टाइल चुनें।


4. अब वीडियो में म्यूजिक लगाने के लिए Music पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपने हिसाब से कोई भी म्यूजिक को क्लिक करके सेलेक्ट करें।

5. अब जब वीडियो बन जाए तो राइट साइड में दिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद क्वालिटी चुन कर Continue पर क्लिक करें।

6. अब इसके बाद Download पर क्लिक करें और आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायेगी।


अगर यह वेबसाइट ठीक से काम ना करे तो आप नीचे बताये हुए दूसरे वेबसाइट को ट्राय कर सकते हो।

जिओ फ़ोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाये? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले आपको Convert2Video नामक वेबसाइट पर जाना है।

2. अब इसके बाद यहां Upload Image पर क्लिक करें। फिर गैलरी से फोटो को चुनें। फोटो अपलोड होने के बाद NEXT आइकन पर क्लिक करें।


3. अब Upload Audio Files पर क्लिक करें। फिर फोन से अपनी पसंद की वीडियो को सेलेक्ट करके अपलोड होने दें।

4. अब Create The Video Now पर क्लिक करें।

5. अब आपको थोड़ा वेट करना होगा। क्योंकि वीडियो बनने में थोड़ा टाइम लगेगा।


6. जैसे ही वीडियो बनकर तैयार होगी उसके बाद Download Video पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए।

इस तरह बहुत ही आसानी से आप जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो बना सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करे? (मोबाइल से)
Next articleएक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में डाटा ट्रांसफ़र कैसे करे?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here