Jio Phone में Wi-Fi Connect कैसे करें?

1

अगर आपके पास इंटरनेट खत्म हो जाता है तो उस स्थिति में आप Jio Phone में Wi-Fi कनेक्ट करके आसनी से इंटरनेट की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिओ के दो फ़ोन आते हैं पहला कीपैड और दूसरा एंड्राइड! इस पोस्ट में मैं आपको दोनों Jio Phone में Wi-Fi Connect करने का तरीक़ा बताऊँगा।

Jio Keypad Phone में Wi-Fi Connect कैसे करें?

1. सर्वप्रथम आपको दूसरे फोन (जिस फ़ोन से आप जिओ फ़ोन में वाईफ़ाई कनेक्ट करना चाहते हो) के नोटिफिकेशन पैनल में जाना है। वहां से हॉटस्पॉट को ऑन करना है।


2. अब फिर अपने जियो फोन की सेटिंग में जाएं। उसके बाद वाईफाई के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ON करें।tap on wifi

3. वाईफाई ऑन करते हुए आपके सामने सारे वाईफाई अवेलेबल नेटवर्क दिखाई देंगे। अब आप जिस वाईफाई को कनेक्ट करके अपने जियो फोन में इंटरनेट यूज करना चाहते हैं उस पर टैप करें।

4. फिर अब पासवर्ड डालें और Connect करें।

नोट: अगर आपको Password पता नहीं है तो इस स्थिति में दूसरे फोन के ओनर से पासवर्ड पूछें और फिर कनेक्ट करें।


Jio NEXT (एंड्रॉयड) फोन में Wi-Fi कनेक्ट कैसे करें?

1. सबसे पहले जिस फोन के साथ वाईफाई कनेक्ट करना है उस दूसरे फोन में Hotspot को ऑन करें।

इसे आप Setting > Network &Internet > Hotspot & Tethering में जाकर भी ऑन कर सकते हैं।

2. अब फिर अपने जियो एंड्रॉयड में सेटिंग में जाएं। फिर इसके बाद Network & Internet में जाएं।


3. अब यहां Wi-Fi पर क्लिक करें और इसे इनेबल करें।

4. अब आपको थोड़ी देर में यहां पर आपको वो सभी Network दिखाई देंगे जिनका हॉटस्पॉट आपने ऑन किया होगा।

5. अब जिस भी हॉटस्पॉट के साथ आप कनेक्ट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें और Connect पर टैप करें।

नोट: अगर वह नेटवर्क Password Protected होगा तो उस स्थिति में पासवर्ड एंटर करें।

यह भी पढ़ें;


Previous articleTwitter (X) पर Followers कैसे बढ़ाये? (10 धांसू तरीके)
Next articleमोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें किसी भी सिम में
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here