किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?

25

अगर आपका Interest Ethical Hacking, Cyber Security में है तो kali linux आपके लिए एक बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है. क्युकी इसको ज़्यादातर Penetration Testing, Security research, Computer Forensics and Reverse Engineering में ही इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ़ कंप्यूटर ही नहीं बल्कि आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी काली लिनक्स इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हो।

कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?

वैसे तो kali linux को PC में install करने के और भी बहुत से तरीके है लेकिन अगर आप बिना किसी tension के आसानी से windows के अंदर ही इसको चलना चाहते हो तो VMWare Player की help से आप आसानी से यह कर सकते हो. नीचे बताये गए steps को carefully follow करे.


सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Kali linux की ISO file or VWware player को डाउनलोड कर ले.

1. अब VMware को install करने के बाद open करे और create a new virtual machine पर क्लिक करे.

2. अब Installer disc image file (iso) को select करे और Browse button पर क्लिक करके Kali linux की ISO file को choose करे. (जो आपने ऊपर डाउनलोड की है.) अब Next पर क्लिक करे.


3. अब Guest OS में Linux को select करे और version में अपने linux iso file के version को select करे.


4. अब virtual machine नाम में Kali Linux लिखकर next पर क्लिक करे और Maximum disk size में 20gb (अपनी Harddisk में C drive के free space के according select करे. minimum 8gb) or store virtual disk as a single file को select करके next पर करे.

5. अब आपको Customize Hardware पर क्लिक करके कुछ और Setting करनी है.


6. अब memory में 1024MB (अगर आपके कंप्यूटर की RAM ज्यादा है तो आप 2048MB भी choose कर सकते हो.) choose करे और Processor में 2 cores select करे.


7. अब Network Adapter में network connection Bridge select करके close पर क्लिक करे उसके बाद Finish button पर क्लिक करे..

8. अब आपका 50% work complete हो चूका है अब automatically आपकी virtual machine start हो जाएगी फिर Boot Menu में Graphical Install पर क्लिक करे.

9. अब आपका kali linux install होना start हो जायेगा, नीचे बताये गए points को follow करे.
  1. अपनी Language में English select करे.
  2. अपनी Location में India select करे.
  3. अब configure locales में United States – en US.UTF8 को select करे.
  4. अब Keyboard में American english select कर सकते हो.
  5. अब Hostname में अपने computer का Name enter करे.
  6. Domain में अपना website URL enter करे.
  7. अब एक Root Password create करे.

10. अब यह सब करने के बाद Disk Partition में Guided – use entire disk select करे, और उसके बाद दो बार Continue Press करे.

11. Partition disks में All files in one partition select करे और Finish partition and write changes to disk पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे.

12. अब write changes to disk में Yes पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे, अब कुछ time की process होगी। (time थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है.)

13. अब network mirror में Yes select करे और HTTP Proxy info को Blank रहने दे. फिर Continue पर क्लिक करे.

14. अब Grub Boot Loader को install करले, फिर Yes पर क्लिक करे.

15. अब आपका Kali Linux successfully installed हो जायेगा. automatically restart होने के बाद Kali GNU/Linux पर क्लिक करके open कर ले.

16. अब अपना username or password type करे. (आपका username or password वही है, जो आपने ऊपर set किया है, step9 में point 5 or 7 को पढ़े.)

17. अब Sign in करने के बाद आपका Kali Linux ready है. now you can use.

तो दोस्तों इस तरह आप अपने computer में Kali Linux install कर सकते हो. और आसानी से अपने किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप में windows के साथ ही काली लिनक्स को use कर सकते हो.

अगर आपको ऊपर बताये गये स्टेप्स में कोई दिक़्क़त हो रही है तो आप यह वीडियो भी देख सकते हो;

Previous articleकोई भी गेम हैक कैसे करें? (Unlimited Coins, Money)
Next articleWi-Fi Hide कैसे करें?
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

25 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here