how to install kali linux operating system in hindi? अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने का तरीक़ा ढूँढ रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की काली लिनक्स (Kali Linux) क्या है? और किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?
अगर आप अपने android मोबाइल फ़ोन में kali linux install करना चाहते हो तो Android मोबाइल में Kali Linux कैसे Install करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?
- एंड्राइड (Android) क्या है? – What Is Android In Hindi
- विंडोज क्या है? – What Is Microsoft Windows In Hindi
Kali Linux से किसी के भी कंप्यूटर को हैक कैसे करें? और Kali Linux से Android मोबाइल हैक कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है…
काली लिनक्स क्या है?
अगर आप Tech Geek हो या फिर आपका Ethical Hacking में थोड़ा सा भी interest है, तो आपने kali linux का नाम तो जरूर सुना होगा, जैसे आप अपने कंप्यूटर में window7, 8, 8.1 or 10 को use करते है, ठीक उसकी तरह आप kali linux को भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में install करके उसको use कर सकते हो.
Window की तरह kali linux भी एक operating system ही है. अगर आपका Interest Ethical Hacking, Cyber Security में है तो kali linux आपके लिए एक best operting system हो सकता है. क्युकी इसको mostly Penetration Testing, Security research, Computer Forensics and Reverse Engineering में ही use किया जाता है.
दोस्तों Kali Linux का उपयोग अच्छे कार्यों तथा बुरे कार्यों के लिए किया जाता है! जी हां कई लोग जो हैकिंग में रुचि रखते हैं वह इसका White हैकिंग के लिए उपयोग करते हैं, तो दूसरी तरफ कई लोग अपने डिवाइस में Kali Linux Window को इंस्टॉल कर black Hat Hacking करते हैं.
यह भी पढ़े: ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? – What Is Operating System In Hindi
दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की Kali Linux क्या है? अब अगर आप काली लिनक्स को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे बताये गए steps को carefully follow करे.
कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?
वैसे तो kali linux को PC में install करने के और भी बहुत से तरीके है लेकिन अगर आप बिना किसी tension के आसानी से windows के अंदर ही इसको चलना चाहते हो तो VMWare Player की help से आप आसानी से यह कर सकते हो. नीचे बताये गए steps को carefully follow करे.
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Kali linux की ISO file or VWware player को डाउनलोड कर ले.
1. अब VMware को install करने के बाद open करे और create a new virtual machine पर क्लिक करे.
2. अब Installer disc image file (iso) को select करे और Browse button पर क्लिक करके Kali linux की ISO file को choose करे. (जो आपने ऊपर डाउनलोड की है.) अब Next पर क्लिक करे.
3. अब Guest OS में Linux को select करे और version में अपने linux iso file के version को select करे.
4. अब virtual machine नाम में Kali Linux लिखकर next पर क्लिक करे और Maximum disk size में 20gb (अपनी Harddisk में C drive के free space के according select करे. minimum 8gb) or store virtual disk as a single file को select करके next पर करे.
5. अब आपको Customize Hardware पर क्लिक करके कुछ और Setting करनी है.
6. अब memory में 1024MB (अगर आपके कंप्यूटर की RAM ज्यादा है तो आप 2048MB भी choose कर सकते हो.) choose करे और Processor में 2 cores select करे.
7. अब Network Adapter में network connection Bridge select करके close पर क्लिक करे उसके बाद Finish button पर क्लिक करे..
8. अब आपका 50% work complete हो चूका है अब automatically आपकी virtual machine start हो जाएगी फिर Boot Menu में Graphical Install पर क्लिक करे.
- अपनी Language में English select करे.
- अपनी Location में India select करे.
- अब configure locales में United States – en US.UTF8 को select करे.
- अब Keyboard में American english select कर सकते हो.
- अब Hostname में अपने computer का Name enter करे.
- Domain में अपना website URL enter करे.
- अब एक Root Password create करे.
10. अब यह सब करने के बाद Disk Partition में Guided – use entire disk select करे, और उसके बाद दो बार Continue Press करे.
11. Partition disks में All files in one partition select करे और Finish partition and write changes to disk पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे.
12. अब write changes to disk में Yes पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे, अब कुछ time की process होगी। (time थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है.)
13. अब network mirror में Yes select करे और HTTP Proxy info को Blank रहने दे. फिर Continue पर क्लिक करे.
14. अब Grub Boot Loader को install करले, फिर Yes पर क्लिक करे.
15. अब आपका Kali Linux successfully installed हो जायेगा. automatically restart होने के बाद Kali GNU/Linux पर क्लिक करके open कर ले.
16. अब अपना username or password type करे. (आपका username or password वही है, जो आपने ऊपर set किया है, step9 में point 5 or 7 को पढ़े.)
17. अब Sign in करने के बाद आपका Kali Linux ready है. now you can use.
तो दोस्तों इस तरह आप अपने computer में Kali Linux install कर सकते हो. और आसानी से अपने किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप में windows के साथ ही काली लिनक्स को use कर सकते हो.
अगर आपको ऊपर बताये गये स्टेप्स में कोई दिक़्क़त हो रही है तो आप यह वीडियो भी देख सकते हो;
उम्मीद है अब आप जान चुके होंगे की काली लिनक्स क्या है? what is kali linux in hindi? & how to install kali linux operating system in hindi? किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?
यह भी पढ़े:
Hope की आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Sir kali-linux se benefit kya hai.
yeh ek OS hai. or esko mostly hacking me use kiya jata hai. agar aapka interest hacking me hai, to aapko ese install kar lena chaiye.
Very nice information thanks for sharing with us.
Sir Kya Windows aur kaali Linux Ek saath Use kar Sakte hai??
Yeh post usi ke baare me hai.
sir me kali linux me Load install cd me YES kar rahahu par FAILED Ho raha he
Steps ko theek se follow karo.
kali linux me hacking chor k aur sare bhi kam hote hoge jo windows me hote ho
almost sabhi hote hai.
very important article
thanks for sharing !!
nice Post Sir Thunks for Share This Article
2gb ram ke laptop me work karega kya
32 bit ke hp mini laptop me
ha
windows me linux install karne pr windows ka data lost to nhi hoga
nhi.
sir kali linux software ki file size kitni hain i mean ye kitne MB/GB ka file hai
3GB
bhut achi jankari aise aur jankari share karte rahiye.
nice sir ji
nice sir ji
Nice information
sir kya ise mobile me use kr sakte h
Agar processor AMD Ka ho toh