कंप्यूटर हैक कैसे होता है? जाने प्रोसेस और बचाब के टिप्स

41

सभी जानते हैं कि आजकल कंप्यूटर का Digital दुनिया में कितना ज्यादा योगदान है। कंप्यूटर पर हर तरीके का Data जैसे Bank अकाउंट्स डिटेल्स, पर्सनल इनफॉर्मेशन, जरूरी फाइल्स मोजूद होती है। लेकिन फिर भी आजकल कई सारे हैकर उस डाटा को आपके Computer से चुरा लेते हैं।

यहां तक की सामान्य व्यक्ति को हैकिंग की जानकारी भी नहीं होती है। जिसकी वजह से उसकी इनफॉर्मेशन और महत्वपूर्ण डाटा हैकर द्वारा Leak भी कर दिया जाता है। वहीं कई बार तो व्यक्ति की Information का इस्तेमाल गलत कार्य के लिए भी किया जाता है। आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की कंप्यूटर हैक कैसे होता है? और हम अपने कंप्यूटर को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं?


कंप्यूटर हैक कैसे होता है?

कंप्यूटर को हैक करने के लिए हैकर द्वारा सबसे पहले आपके कंप्यूटर की Firewall को तोड़ना होता है। जिसके बाद वह आपके System के अंदर आसानी से प्रवेश करता है। इसके बाद वह आपकी सभी Crucial Files तथा इंपोर्टेंट डाटा या Password को आसानी से देख पाएगा। अब वह इसका इस्तेमाल किसी भी तरीके से आपके खिलाफ कर सकता है।

Anydesk से कंप्यूटर कैसे हैक होता है?

1. सबसे पहले हैकर आपसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Anydesk नामक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाता है।

2. फिर Anydesk इंस्टॉल होने के बाद आपको एक Remote Address मिल जाता है। जिसको हैकर आपसे पूछ लेता है या फिर किसी भी तरह से पता कर लेता है।

3. इसके बाद हैकर अपने पास भी Anydesk नामक ऐप या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करता है।


4. अब वह आपके Anydesk Address के माध्यम से आपके PC के साथ कनेक्ट हो जाता है।

5. अब इसके बाद आप जो भी गतिवधियां अपने कंप्यूटर पर करोगे जैसे Password एंटर करना, पर्सनल इनफॉर्मेशन एक्सेस करना इत्यादि को हैकर देख पाएगा। और इसके साथ साथ वो आपके पूरे कंप्यूटर को एक्सेस भी कर सकते हो। मतलब की कोई भी फाइल, सॉफ्टवेर को ओपन, चेंज या डिलीट सब कुछ कर सकता है।

6. इस प्रकार वह आसानी से आपके PC को हैक करने में सक्षम हो जाता है।


कैसे बचाव करें?

  • अपने PC में किसी भी तरह की Remote सॉफ्टवेयर जैसे Anydesk या Teamviewer को सावधानी से प्रयोग करें।
  • इसके साथ ही अपने Remote Address को किसी के साथ शेयर न करें।
  • किसी भी तरह के थर्ड पार्टी और अनऑफिशियल सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल न करें।

Advert Hijacking से कंप्यूटर हैक कैसे होता है?

1. एडवर्ड हाईजैकिंग में आपको सबसे पहले Fake वेबसाइट पर ADs दिखाई जाती है जिसमें कोई Free Rewards का लालच दिया जाता है।

2. इसके बाद जैसे ही आप ADs पर क्लिक करोगे तो आपको Rewards Claim के लिए किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा।

3. वास्तव में यह Fake Software होते हैं जोकि कई प्रकार के मैलवेयर तथा स्पायवेयर होते हैं।


4. जैसे ही आप Software इंस्टॉल करोगे तो आपकी सभी इनफॉर्मेशन हैकर के पास चली जायेगी।

बचाव कैसे करें?

  • किसी भी तरह के Unknown Software को इंस्टॉल न करें।
  • कभी भी Unknown ADs या Popup Ads पर क्लिक करके कुछ भी डाउनलोड ना करें।
  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अच्छा एंटी वायरस का इस्तेमाल करें और इसको भी हमेशा Updated रखें।
  • किसी भी तरह के Crack Software का प्रयोग न करें। और Pirated Window का भी इस्तेमाल न करें।
  • किसी भी तरह के पब्लिक वाईफाई का प्रयोग करने से बचें।
  • अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर, विंडो तथा Services को हमेशा Updated करें।

तो इस तरह से हैकर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को हैक करते हैं और अगर आप इन सब चीज़ो को ध्यान रखते हो तो अपने कंप्यूटर को हैक होने से बचा सकते हो।

अगर आपको लगता है की किसी ने आपके कंप्यूटर को हैक कर लिया है तो आपको कंप्यूटर हैक है कैसे पता करें और हैक हो जाये तो क्या करें? का यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें:


Previous articleजिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड कैसे करें? (फ्री में)
Next articleजिओ फ़ोन में फोटो एडिट कैसे करें? (2 तरीक़े)
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

41 COMMENTS

  1. I long used the keyloggers. This makes it possible to know the necessary information. That's why I bought a keylogger here . As practice shows need to be cautious in surveillance. Although the spy can`t be detected if do not know about its existence.

  2. हिंदी में हैकिंग के ऊपर जबरदस्त पोस्ट।
    SkyNeos Keylogger शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यबाद।

  3. Sir agar hamne pc mai keylogger install kiya aur fir computer close karke ke open kiya to kya keylogger aapne aap work karega ky?

  4. Sir agar hum keylogger ko hamare pc mai install kare iske baad hum pc ko off karke fir on kare to keylogger on ho jayega ky sir?
    Maine mere pc mai keylogger install bhi kiya par jab maine apna pc close karke fir open kiya to keylogger work nhi kar raha
    Sir pls as possible as early reply me

  5. hello sir,
    sir ek chhota sa doubt hai, sir SkyNeosKeylongger ko apne computer me install krna hai ya phir victim ke computer me install krna hai please sir answer me this question

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here